QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-19 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 407 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CHSL 2016 Biology Quiz in Hindi Part-2 1 / 65 1. पुनेट स्क्वायर में क्रॉस AaBb x AaBb के साथ, कितने Aabb जीनोटाइप बनेंगे? (a) 1 (b) 8 (c) 2 (d) 3 2 / 65 2. इनमें से कौन रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न अंगों तक ले जाती है? (a) धमनियाँ (b) तंत्रिकाएँ (c) कोशिकाएँ (d) नसें 3 / 65 3. प्रोटीनों का निर्माण _______________ से होता है| (a) एमिनो अम्ल (b) वसायुक्त अम्ल (c) ग्लूकोज (d) न्यूक्लियोटाइड्स 4 / 65 4. समानांतर वेनैशन _____________ में पाया जाता है| (a) पौधे जो एक बीजपत्री हैं (b) वे पौधे जिनका तना द्विदलीय होता है (c) वे पौधे जिनकी पत्तियां तुलसी की पत्तियों के समान होती है (d) टेप रूट वाले पौधे 5 / 65 5. किस प्रकार का रोगजनक जल जनित रोग ईकोलाई संक्रमण का कारण बनता है? (a) प्रोटोजुआ (b) परजीवी (c) बैक्टीरियल (d) वायरल 6 / 65 6. कौन-सी ग्रंथि पित्त, एवं पाचन तरल पदार्थ स्रावित करती है? (a) अग्न्याशय (b) यकृत (c) थायरॉइड (d) टेस्टिस 7 / 65 7. निम्न में से कौन-सा हिमोग्लोबिन का एक प्राथमिक कार्य है? (a) ऊर्जा का उपयोग करना (b) रक्ताल्पता होने से रोकना (c) बैक्टीरिया का विनाश करना (d) ऑक्सीजन का वहन करना 8 / 65 8. किस प्रकार का रोगजनक जल जनित रोग टाइफाइड बुखार का कारण बनता है? (a) शैवालीय (b) परजीवी (c) प्रोटोजोआ (d) बैक्टीरियल 9 / 65 9. निम्न में से कौन-सी बात ब्रायोफाईट के बारे में सच नहीं है? (a) प्रमुख चरण गेमिटोफाइट्स होता है (b) पौधे का मुख्य शरीर अगुणित होता है (c) बीजाणु होमोस्पोरस होते हैं (d) फूल मौजूद होते हैं 10 / 65 10. निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण रक्त का थक्का नहीं जमता ? (a) विटामिन C (b) विटामिन K (c) विटामिन E (d) विटामिन B12 11 / 65 11. प्रक्रियाओं की श्रृंखला जिसके द्वारा नाइट्रोजन और उसके यौगिक पर्यावरण में और रहने वाले जीवों में अदला-बदली करते हैं, उसे ___________ कहा जाता है| (a) नाइट्रोजन का अवशोषण (b) अमोनिफिकेशन (c) नाइट्रोजन स्थिरीकरण (d) नाइट्रोजन चक्र 12 / 65 12. एक _______________ एक लंबा इंटरनोड है, जो निचला हिस्सा या संपूर्ण डंठल बनाता है| (a) प्रकंद (b) मेरुदण्ड (c) पुष्प अक्ष (d) भगदड़ 13 / 65 13. आँख का बाहरी सफेद हिस्सा जो आंतरिक संरचनाओं की रक्षा करता है, वह ____________ है| (a) आयरिश (b) स्क्लेरा (c) रेटिना (d) कॉर्निया 14 / 65 14. किस प्रकार का रोगाणु जल जनित बीमारी सलमोनेलोसिज का कारक है? (a) शैवालीय (b) परजीवी (c) बैक्टीरियल (d) वायरल 15 / 65 15. एक मानव कोशिका में कितने गुणसूत्र होते हैं? (a) 6 (b) 26 (c) 46 (d) 66 16 / 65 16. भेड़ की प्रथम स्तनपायी प्रतिरूप (क्लोन) का नाम है- (a) नूरी (b) डॉली (c) लूसी (d) दुर्गा 17 / 65 17. किस प्रकार का रोगजनक जल जनित रोग पोलियोमायेलिटिस (पोलियो) का कारण बनता है? (a) परजीवी (b) शैवालीय (c) वायरल (d) बैक्टीरियल 18 / 65 18. मानवों में सबसे बड़ा अंग कौन-सा होता है? (a) त्वचा (b) बड़ी आंत (c) छोटी आंत (d) यकृत 19 / 65 19. शरीर का सबसे कठोर भाग _______________ है| (a) हड्डियाँ (b) दांत का इनेमल (c) खोपड़ी (d) मेरुरज्जु 20 / 65 20. निम्नलिखित रोगों में कौन-सा रोग पानी के प्रदूषण द्वारा नहीं होता? (a) हैजा (b) टाइफाइड (c) दमा (d) दस्त 21 / 65 21. माइग्रेन के इलाज के लिए किस दवा का प्रयोग किया जाता है? (a) फेक्सोफेनाडाइन (b) ट्रेमेडॉल (c) सुमैथ्रिप्टिन (d) लिवोथायरोक्सिन 22 / 65 22. अबाँरियल एटेलिस ____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) गिलहरी (b) गौरैया (c) छिपकली (d) मकड़ी बंदर 23 / 65 23. अमीबा _____________ प्रजाति के अंतर्गत आता है| (a) प्रोटोजोआ (b) एनिलिडा (c) पोरीफेरा (d) प्लेटिहेल्मिन्थेस 24 / 65 24. संवहनी बंडल ____________ में अनुपस्थित रहते हैं| (a) ब्रायोफाइटा (b) टेरिडोफाइटा (c) जिम्नोस्पर्म (d) एंजियोस्पर्म 25 / 65 25. कोशिका के किस हिस्से में प्रोटीन बनाया जाता है? (a) रेटिकुलम (b) गोल्जी एपेरेट्स (c) राइबोसोम (d) लाइसोसोम 26 / 65 26. किस प्रकार का रोगजनक जल जनित रोग हैजा का कारण बनता है? (a) शैवालीय (b) बैक्टीरियल (c) प्रोटोजोआ (d) वायरल 27 / 65 27. जिगर से निकलकर हृदय की तरफ जाने वाले रक्त में ___________ की उच्च सांद्रता होती है| (a) लिपिड्स (b) यूरिया (c) पित्त के रंगकण (d) कार्बन डाइऑक्साइड 28 / 65 28. निम्नलिखित में से पोलियो की बीमारी होने का कारण क्या है? (a) बैक्टीरिया (b) मच्छर (c) वायरस (d) तिलचट्टे 29 / 65 29. ऑक्सीजन युक्त रक्त ______________ के माध्यम से ह्रदय के बाहर बहता है| (a) महाधमनी (b) फेफड़े के धमनी (c) वेना कावा (d) चौक (Atrium) 30 / 65 30. डेलोनिक्स रजिया रफिन (Delonix regia Rafin) __________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) बरगद (b) गुलमोहर (c) इमली (d) चीकू 31 / 65 31. जो जीव प्रकाश का उपयोग कर भोजन तैयार करते हैं, उन्हें _________ के रूप में जाना जाता है| (a) स्वपोषी (b) विषमपोषज (c) सर्वाहारी (d) विघटन करने वाला 32 / 65 32. मायोपिया निम्नलिखित अंगों में से किसे प्रभावित करता है? (a) ह्रदय (b) त्वचा (c) आंखें (d) मुंह 33 / 65 33. ओशिमम टैयुईफ्लोरम इसका वैज्ञानिक नाम ______________ है| (a) नीम (b) आम (c) बबूल (d) तुलसी 34 / 65 34. मोरिंगा ओलीफेरा _______________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) बरगद (b) गुलमोहर (c) आंवला (d) ड्रमस्टिक 35 / 65 35. निम्नलिखित में से कौन फूल धारण करते हैं? (a) ब्रायोफाइटा (b) टेरिडोफाइटा (c) जिम्नोस्पर्म (d) एन्जियोस्पर्म 36 / 65 36. 70 कि.ग्रा. वाले एक व्यस्क पुरुष में 1 मिनट में दोनों गुर्दे के द्वारा एक साथ छानी गई रक्त की मात्रा होती है- (a) 1100 मि. ली. (b) 100 मि. ली. (c) 1500 मि. ली. (d) 500 मि. ली. 37 / 65 37. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ऊष्माग्राही अभिक्रिया है? (a) श्वसन (b) ज्वलन (c) पसीना निकलना (d) प्राकृतिक गैसों का जलना 38 / 65 38. असंयम (Incontinence)के इलाज के लिए किस दवा का प्रयोग किया जाता है? (a) ऑक्सीब्यूटीनिन (b) रेनीटाईडीन (c) एजिथ्रोमायसीन (d) लिवोथाइरोक्सिन 39 / 65 39. फ्लोरीन की कमी के कारण निम्नलिखित में से क्या होता है? (a) डेंटल कैरीज (b) स्कर्वी (c) रक्ताल्पता (d) गठिया 40 / 65 40. कौन-सा अंग इंसुलिन पैदा करता हैं? (a) यकृत (b) थायराइड ग्रंथि (c) प्लीहा (d) अग्न्याशय 41 / 65 41. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग लायपेज एंजाइम उत्पन्न करता है? (a) अग्न्याशय (b) बड़ी आंत (c) जिगर (d) छोटी आंत 42 / 65 42. चींटी के काटने पर कौन-सा रासायनिक पदार्थ व्यक्ति के शरीर के भीतर जाता है? (a) फोर्मिक अम्ल (b) एसिटिक अम्ल (c) टार्टरिक अम्ल (d) साइट्रिक अम्ल 43 / 65 43. किस जलीय जानवर में पीछे चलने वाले टेंटेकल्स होते हैं? (a) समुद्री घोड़ा (b) मूँगा (c) जेली मछली (d) तारा मछली 44 / 65 44. निम्न में से कौन सी बात अनावृतबीजी के बारे में सच नहीं है? (a) प्रमुख चरण सेप्रोफाईट्स होता है (b) संवहनी बंडल अनुपस्थित होते हैं (c) बीजाणु हेटेरोस्पोरस होते हैं (d) फूल अनुपस्थित होते हैं 45 / 65 45. निम्नलिखित में से किसमें प्रमुख चरण युग्मकोद्विद है? (a) ब्रायोफाइटा (b) टेरिडोफाइटा (c) जिम्नोस्पर्म (d) एंजियोस्पर्म्स 46 / 65 46. ___________ एक स्थिति है, जिसमें रक्त में लाल कोशिकाओं की या हीमोग्लोबिन की कमी होती है| (a) एल्बिनिज्म (b) प्रोपीरिया (c) एनीमिया (d) केलॉइड डिसऑर्डर 47 / 65 47. निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केंद्र कौन है? (a) केंद्र (b) प्लाज्मा (c) लाइसोसोम (d) क्रोमोसोम 48 / 65 48. ___________ एक दवा है, जो हृदय के कार्य को धीमे करती है और उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाती है| (a) कॉन्ट्रासेप्टिव (b) बीटा-ब्लॉकर (c) डिप्रेसेंट (d) एनिमा 49 / 65 49. अनानास कोमोसस ______________का वैज्ञानिक नाम है| (a) सीताफल (b) पाइनएप्पल (c) बांस (d) अनार 50 / 65 50. उत्परिवर्तन का सिद्धांत _____________ के द्वारा प्रतिपादित किया गया था| (a) चार्ल्स लियेल (b) विलियम स्मिथ (c) ह्यूगो डी राईस (d) हैरिसन श्मिट 51 / 65 51. बल्ब एक पौधे के किस हिस्से का एक रूपांतरण होता है? (a) जड़ (b) तना (c) मूलांकुर (d) फल 52 / 65 52. निम्नलिखित में से किसे अवायवीय श्वसन कहा जाता है? (a) ऑक्सीजन के बिना श्वसन (b) ऑक्सीजन के साथ श्वसन (c) कार्बन डाइ-ऑक्साइड के बिना श्वसन (d) कार्बन डाइ-ऑक्साइड के साथ श्वसन 53 / 65 53. कोशिका सिद्धांत का प्रस्ताव देने वाले वैज्ञानिक का नाम बताइए (a) शिल्डन और श्वान (b) लेमार्क (c) ट्रेवायरेनस (d) व्हिटकर और स्टेनले 54 / 65 54. पौधे की वह कौन-सी विशेषता है, जो एक द्विदलीय पौधे को एक एकदलीय पौधे से भेद करने में मदद करती है? (a) परागण (b) वेनैशन (c) वर्नेशन (d) एस्टिवेशन 55 / 65 55. सौरिया लेसरटाईडी _____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) मगरमच्छ (b) हिप्पोपोटेमस (c) छिपकली (d) घरेलू मक्खी 56 / 65 56. पेड़ों में उर्जा उत्पन्न करने की प्रक्रिया को ____________ के नाम से जाना जाता है | (a) अवशोषण (b) अवकरण (c) प्रकाश संश्लेषण (d) वाष्पीकरण 57 / 65 57. पुनेट स्क्वायर में क्रॉस AaBb x Aabb के साथ, कितने AaBb जीनोटाइप बनेंगे? (a) 4 (b) 1 (c) 7 (d) 6 58 / 65 58. किस प्रकार का रोगजनक जल जनित बीमारी सार्स (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) का कारण बनता है? (a) वायरल (b) परजीवी (c) प्रोटोजोआ (d) बैक्टीरियल 59 / 65 59. निम्नलिखित में से कौन-से जीवाणुओं को जीवित और अजीवित दोनों माना जाता है? (a) बैक्टीरिया (b) कवक (c) शैवाल (d) वायरस 60 / 65 60. बीसीजी का टीका निम्नलिखित में से किसके बचाव के लिए दिया जाता है? (a) पीलिया (b) रक्ताल्पता (c) क्षय रोग (d) पोलियो 61 / 65 61. किस वायरस के कारण चेचक होती है? (a) रूबेला वायरस (b) हर्पिस जोस्टर वायरस (c) रेबीज (d) वेरीओला वायरस 62 / 65 62. किस प्रकार का रोगजनक जल जनित रोग हेपेटाइटिस-ए का कारण बनता है? (a) परजीवी (b) वायरल (c) प्रोटोजोआ (d) बैक्टीरियल 63 / 65 63. सल्फर डाइऑक्साइड का प्रदूषण निम्नलिखित में से किसके अत्यधिक वृद्धि होने का सूचक है? (a) शैवाल (b) लाईकेन्स (c) ब्रायोफाइट (d) प्रोटोजोआ 64 / 65 64. हे फीवर निम्नलिखित में से किसका एक संकेत है? (a) वृद्धावस्था (b) कुपोषण (c) एलर्जी (d) अत्यधिक कार्य करना 65 / 65 65. ऑक्सीरिडकटेस, ट्रांसफरेजेस, हाइड्रोलेसेस किस वर्ग में आते हैं? (a) होर्मोंस (b) एंजाइम्स (c) प्रोटीन्स (d) विटामिंस Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test