QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-18 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 357 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CHSL 2016 Biology Quiz in Hindi Part-1 1 / 65 1. दुनिया का सबसे बड़ा खिलने वाला फूल ____________ है| (a) पांडो (b) पोसिडोनिया (c) रिफ्लेशिया अर्नोल्डी (d) हेलिएन्थस एन्युअस 2 / 65 2. हृदय के संकुचन को __________ भी कहते हैं| (a) सिस्टोल (b) अरस्तु (c) डायस्टोल (d) ल्यूब 3 / 65 3. एंटीबायोटिक के रूप में किस दवा का प्रयोग किया जाता है? (a) मेटफॉर्मिन (b) रेनीटाईडीन (c) एजिथ्रोमायसिन (d) इबुप्रोफेन 4 / 65 4. वसा का पाचन करने वाला एंजाइम लाइपेज निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्रावित होता है? (a) गुर्दे (b) अग्नाशय (c) बड़ी आंत (d) जिगर 5 / 65 5. कौन-सा अंग विषहरण (detoxification) करता है, और पाचन के लिए आवश्यक रसायनों को पैदा करता पैदा करता है? (a) लार ग्रंथियाँ (b) अग्न्याशय (c) थायराइड ग्रंथि (d) यकृत 6 / 65 6. किस दवा को एक चिंतारोधी (Anti-Anxiety) दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है? (a) वार्फरिन (b) डायजेपैम (c) लेटेनोप्रोस्ट (b) हायड्रालेजिन 7 / 65 7. आयोडीन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है? (a) रिकेट्स (b) स्कर्वी (c) गंडमाला (Goitre) (d) विकास का रुकना 8 / 65 8. सिडियम गुआजावा ____________का वैज्ञानिक नाम है| (a) अमरूद (b) आम (c) बांस (d) कटहल 9 / 65 9. एक बाघ और बंदर के बीच निम्नलिखित में से कौन-सी बात अलग है? (a) राज्य (b) जाति (c) क्रम (d) वर्ग 10 / 65 10. कोशिकाओं के अध्ययन को ____________ भी कहा जाता है| (a) साइटोलॉजी (b) फिजियोलॉजी (c) न्युक्लियोलॉजी (d) सेलोलॉजी 11 / 65 11. एलीपीडी नाजा ____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) कोबरा (b) हाथी (c) गरुड़ (d) उल्लू 12 / 65 12. यूकेरियोटिक कोशिकाओं में आर. एन. ए. का संश्लेषण _____________ में होता है| (a) माइटोकॉन्ड्रिया (b) सेंट्रीयोल्स (c) रिबोसोम्स (d) न्यूक्लियस 13 / 65 13. आर्टोकार्पस इंटीग्रा ___________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) अमरूद (b) अन्ननास (c) सिल्वर ओक (d) कटहल 14 / 65 14. ______________ एक तेज दवा है जिसे डॉक्टर मरीजों को शांत करने या सोने में मदद करने के लिए देते हैं| (a) बार्बीच्युरेट (b) एंटीडिप्रेसेंट (c) एंटीहिस्टेमाइन (d) बीटा-ब्लॉकर 15 / 65 15. निम्न में से किसे अजैविक पर्यावरण के एक भाग के रूप में नहीं माना जाता है? (a) पौधें (b) वायु (c) पानी (d) मिट्टी 16 / 65 16. मानव प्रजाति इको प्रणाली की किस श्रेणी में आती है? (a) सर्वाहारी (b) मांसाहारी (c) शाकाहारी (d) प्राणीमंदप्लवक (जुप्लेंकटन) 17 / 65 17. मनुष्यों में कितने प्रकार के दांत होते हैं? (a) 4 (b) 5 (c) 2 (d) 3 18 / 65 18. टैमेरिन्डस इंडिका _______________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) नीम (b) अनन्नास (c) इमली (d) चीकू 19 / 65 19. निम्नलिखित ग्रंथियों में से enzyme Ptyalin का स्रोत क्या है? (a) अग्नाशय (b) थायराइड ग्रंथि (c) पीयूष ग्रंथि (d) लार ग्रंथियाँ 20 / 65 20. कोशिकाओं में चयापचय की क्रिया कहाँ होती है? (a) रिक्तिकाएँ (b) माइटोकॉन्ड्रिया (c) न्यूक्लियस (d) सेंट्रीओलस 21 / 65 21. एसिनोनिक्स ज्यूबेटस _____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) भालू (b) घोड़ा (c) चीता (d) जबरा 22 / 65 22. एक अक्ष या तने पर पत्तियों की व्यवस्था को क्या कहा जाता है? (a) फाइलोटेक्सी (b) वर्नेशन (c) वेनैशन (d) फाईटोटैक्सी 23 / 65 23. पुनिका ग्रेनेटम ____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) सीताफल (b) गुलमोहर (c) सिल्वर ओक (d) अनार 24 / 65 24. फलों और सब्जियों में स्थित केरोटिन उन्हें कौन-सा रंग प्रदान करता है? (a) हरा (b) गुलाबी (c) नारंगी (d) नीला 25 / 65 25. ______________एक दवा या पदार्थ है, जिससे आपको आराम महसूस होता है और वह आपके शरीर के कार्य और प्रतिक्रिया को धीमी करती है| (a) एंटीडोट (b) एनल्जेसिक (c) एंटीहिस्टेमाइन (d) डिप्रेसेंट 26 / 65 26. निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर अन्य सभी प्राणियों द्वारा उत्सर्जित (अवशिष्ट) पदार्थ है| (a) यूरिक एसिड (b) अमोनिया (c) कार्बोहाइड्रेट (d) यूरिया 27 / 65 27. कार्सिनोजेन रसायनों से होता है (a) हृदय रोग (b) मधुमेह (c) कैंसर (d) दमा 28 / 65 28. हौस्टोरिया या चूसने वाली जड़ें निम्न में से किसमें पाई जाती है? (a) गेहूं (b) आम (c) चेस्टनट (d) कसक्यूटा 29 / 65 29. निम्नलिखित में से कौन-सी चीज एक "जीन" का गठन करती है? (a) पॉलिन्यूक्लियोटाइड्स (b) हाइड्रोकार्बन्स (c) लाइपोप्रोटीन्स (d) लिपिड्स 30 / 65 30. ____________ एक पत्ती है, जहां पत्रकों की रचना केंद्रीय शिरा के आसपास होती है| (a) पिनेटली संयुक्त पत्ती (b) पामेटली संयुक्त पत्ती (c) संयुक्त पत्ती (d) साधारण पत्ती 31 / 65 31. एक्वस कैबेलस _______________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) घोड़ा (b) जेब्रा (c) गधा (d) भैंस 32 / 65 32. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक को "जीव विज्ञान के जनक" के नाम से भी जाना जाता है? (a) हर्बर्ट स्पेंसर (b) अरस्तू (c) लेमार्क (d) डार्विन 33 / 65 33. ग्रेविलिया रोबस्टा ______________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) पीपल (b) सागौन (c) सिल्वर ओक (d) कटहल 34 / 65 34. अज़ादिराचता इंडिका निम्नलिखित में से किसका वानस्पतिक नाम है? (a) गुलाब का पौधा (b) सेब का पेड़ (c) नीम (d) आम 35 / 65 35. निम्न में से कौन-सी बात आवृत्तबीजी के बारे में सच नहीं है? (a) प्रमुख चरण गेमिटोफाइट्स होता है (b) संवहनी बंडल मौजूद होती है (c) बीजाणु हेटेरोस्पोरस होते हैं (d) बीज ढकें होते हैं 36 / 65 36. गुर्दे की पथरी _____________ से बनी होती है| (a) कैल्शियम ऑक्जेलेट (b) सोडियम क्लोराइड (c) मैग्निशियम नाइट्रेट (d) कैल्शियम बाइकार्बोनेट 37 / 65 37. एक्वस बर्चेली _____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) घोड़ा (b) जेब्रा (c) भैंस (d) गधा 38 / 65 38. एक्वस एसिनस ____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) गधा (b) गाय (c) हिरण (d) कंगारू 39 / 65 39. लौह की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है? (a) बेरीबेरी (b) टेटनी (c) क्वाशियोरकर (d) रक्ताल्पता 40 / 65 40. एक नोनस्टेरॉइडल एंटीइन्फ्लेमेटरी दवा के रूप में कौन-सी दवा प्रयोग की जाती है? (a) राइसड्रोनेट (b) डायाजेपम (c) फ़ॉलिक एसिड (d) आईब्यूप्रोफेन 41 / 65 41. प्रोटीन की कमी के कारण निम्नलिखित में से कौन-सा रोग होता है? (a) गठिया (b) क्वाशियोरकर (c) गॉइटर (d) रतौंधी 42 / 65 42. _____________ पौधे की एक ऐसी प्रजाति है, जिसने कम पानी वाले वातावरण में जीवित रहने के लिए अनुकूलन किया है| (a) मरुद्धिद (Xerophyte) (b) जलीय पादप (Hydrophyte) (c) समोद्धिद (Mesophyte) (d) थैलोफाइटा(Thallophyte) 43 / 65 43. रुधिर को पतला करने के रूप में किस दवा का प्रयोग किया जाता है? (a) वाफ्रैन (b) ट्रेमाडोल (c) एजिथ्रोमायसिन (d) हाइड्रालेजिन 44 / 65 44. रीढ़ की हड्डीवाले प्राणी (वर्टिब्रेट) _____________ प्रजाति के अंतर्गत आते हैं | (a) आर्थ्रोपोड़ा (b) एनिलिडा (c) निड़ेरिया (d) कॉर्डेटा 45 / 65 45. एक थायराइड हार्मोन के रूप में किस दवा का प्रयोग किया जाता है? (a) मेटफॉर्मिन (b) कीटोकोनाजोल (c) प्रोमेथेजाईन (d) लेवोथायरोक्सिन 46 / 65 46. ऑईस्टर ____________ प्रजाति के अंतर्गत आता है| (a) आर्थ्रोपोड़ा (b) अनेलिडा (c) प्लेटिहेल्मिन्थेस (d) मोलस्का 47 / 65 47. मनुष्य का नाइट्रोजन उत्सर्ग है| (a) अमोनिया (b) यूरिया (c) अमोनियम नाइट्रेट (d) यूरिक अम्ल 48 / 65 48. गैर-हरित वनस्पति में निम्नलिखित में से किसकी कमी होती है? (a) क्लोरोफिल (b) लायकोफिल (c) सायनोफिल (d) फोटोट्रोपिज्म 49 / 65 49. मूत्र का फीका पीला रंग किस रंगद्रव्य की उपस्थिति के कारण होता है? (a) यूरोक्रोम (b) यूरोफिल (c) क्लोरोफिल (d) क्लोरोप्लास्ट 50 / 65 50. किस दवा का एक एंटी-हिस्टामाइन के रूप में प्रयोग किया जाता है? (a) फैक्सोफेनाडाइन (b) रेनीटाईडीन (c) प्रोमेथाजाइन (d) आइब्यूप्रोफेन 51 / 65 51. निम्न में से कौन-सी बात टेरिडोफाईट (pteridophyta) के बारे में सच नहीं है? (a) प्रमुख चरण सेप्रोफाईट्स होता है (b) पौधे का मुख्य शरीर द्विगुणित होता है (c) बीज मौजूद होते हैं (d) फूल अनुपस्थित होते हैं 52 / 65 52. किस दवा का एलर्जी के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है? (a) फैक्सोफेनाडाइन (b) कीटोकोनाजोल (c) एजिथ्रोमायसिन (d) ब्युप्रोपियन 53 / 65 53. जब एक कटलफिश को एक मोलस्क के रूप में वर्णित किया जाता है, तब यह वर्गीकरण के किस स्तर पर स्थित है? (a) वर्ग (b) क्रम (c) परिवार (d) संघ 54 / 65 54. कौन-सा अंग वसा में घुलनशील विटामिनों का भंडारण करता है? (a) रक्त (b) त्वचा (c) यकृत (d) अग्न्याशय 55 / 65 55. फाईकस बेंगेलेंसिस ______________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) बरगद (b) अनानास (c) बबूल (d) तुलसी 56 / 65 56. कैरिका पपाया _____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) पीपल (b) पपीता (c) इमली (d) ढोल का छड़ी 57 / 65 57. किस विटामिन की कमी के कारण रतौंधी होता है? (a) विटामिन K (b) विटामिन C (c) विटामिन B1 (d) विटामिन A 58 / 65 58. रोडेशिया म्यूरीडी _________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) चूहा (b) गिलहरी (c) बंदर (d) छिपकली 59 / 65 59. जब ___________ की कमी होती है, तब पेशियाँ थक जाती है| (a) लैक्टिक अम्ल (b) Na+ आयन (c) एटीपी (d) सल्फेट्स 60 / 65 60. प्लाजमोडियम जाति के परजीवी ___________ के कारण हैं| (a) पेचिश (b) मलेरिया (c) चेचक (d) हर्पिस 61 / 65 61. बाम्बुसा डेंड्रोकामस __________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) बरगद (b) पपीता (c) बांस (d) अनार 62 / 65 62. डॉल्फिन की सबसे बड़ी प्रजाति का नाम ऑर्का है, जिसे _________ भी कहते हैं | (a) बॉटल नोज (b) बैजी (c) किलर व्हेल (d) टुकुक्सी 63 / 65 63. निम्नलिखित में कौन-सा कार्बोहाइड्रेट के पाचन का प्रमुख अंत उत्पाद होता है? (a) वसा (b) लिपिड्स (c) ग्लूकोज (d) सेल्युलोज 64 / 65 64. आर. एन. ए. एक बहुलक अणु है| इसका पूर्ण रूप क्या है? (a) राडो न्यूक्लियर एसिड (b) राइबो न्यूक्लिक एसिड (c) राइनो न्यूक्लियर एसिड (d) रेस्टो न्यूक्लियस एसिड 65 / 65 65. कौन-सी कोशिकाएं पौधे के विभिन्न अंगों को जन्म देती है, और पौधे को बढ़ने में मदद करती है? (a) स्थायी (b) त्वचीय (c) मेरिस्टेमेटिक (d) प्रौढ़ Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test