QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-17 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 581 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CPO 2017 Biology Quiz in Hindi 1 / 84 1. मनुष्यों में रक्तचाप समान्यत: कितना होता है? (a) 120/90 (b) 120/80 (c) 140/90 (d) 140/100 2 / 84 2. निम्नलिखित में से कौन प्रोटीन का सबसे उच्चतम स्त्रोत है? (a) सूरजमुखी (b) सोयाबीन (c) चना (d) गेहूं 3 / 84 3. निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी उत्तक नहीं है? (a) वसामय उत्तक(Adipose Bone) (b) संहत अस्थि(Compact Bone) (c) हृदय मांसपेशी(Cardiac Muscle) (d) एरिओलर उत्तक(Areolar Tissue) 4 / 84 4. निम्नलिखित में से कौन सी कोशिका अंगक वनस्पति तथा पशु कोशिका दोनों में उपस्थित होता है? (a) कोशिका भित्ति (b) लयनकाय (c) हरितलवक (d) सूत्रकणिका 5 / 84 5. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| प्रजनन का प्रकार जीव 1. विखंडन a. प्लेनेरिया 2. पुनर्जनन b. अमीबा 3. नवोदित c. हाइड्रा (a) 1-b, 2-a, 3-c (b) 1-a, 2-c, 3-b (c) 1-c, 2-a, 3-b (d) 1-a, 2-b, 3-c 6 / 84 6. मादा युग्मक को क्या कहते हैं? (a) युग्मनज (b) अंडाणु (c) शुक्राणु (d) भ्रूण 7 / 84 7. निम्नलिखित में से कौन मानव की त्वचा को रंग प्रदान करता है? (a) एडेनोसाइन (b) थायमिन (c) मेलानिन (d) गुआनिन 8 / 84 8. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटीन बाल में पाया जाता है? (a) हिस्टोन (b) केरेटिन (c) इलास्टिन (d) एक्टिन 9 / 84 9. निम्नलिखित में से कौन सी एक हरितगृह गैस है? (I) मिथेन (II) कार्बन डाइऑक्साइड (III) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (a) I तथा II (b) I तथा III (c) II तथा III (d) सभी विकल्प सही हैं| 10 / 84 10. निम्नलिखित में से किसने 'क्रमिक विकासवाद का सिद्धांत दिया था? (a) मेंडल (b) रदरफोर्ड (c) डार्विन (d) हुक 11 / 84 11. अन्तर्द्रव्यी (Endoplasmic)की सतह पर_____________________की उपस्थिति के कारण वह खुरदरी होती है? (a) गॉल्जी बॉडी (b) लवक (c) लयनकाय (d) राइबोसोम 12 / 84 12. निम्नलिखित में से किसके लिए एक बी.टी. बीज भी विकसित किया गया है? (a) गेहूं (b) मक्का (c) कपास (d) दालें 13 / 84 13. श्वेत रक्त कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्या है? (a) ऑक्सीजन पहुंचाना (b) संक्रमण से लड़ना (c) रक्त का थक्का जमना (d) रक्त को लाल रंग प्रदान करना 14 / 84 14. आलू ________________का एक उदाहरण है| (a) कंद (b) बल्ब (c) घनकन्द (d) प्रकंद 15 / 84 15. निम्नलिखित में से कौन सा एक संक्रामक रोग है? (I) मलेरिया (II) क्षय रोग (III) चेचक (a) केवल II (b) I तथा III दोनों (c) II तथा III दोनों (d) केवल III 16 / 84 16. निम्नलिखित में से किसमें वाहिकीय परिसंचरण प्रणाली होती है? (I) तिलचट्टा (II) मनुष्य (III) झींगा (a) I तथा II (b) I तथा III (c) II तथा III (d) केवल III 17 / 84 17. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि इंसुलिन बनाती है? (a) तिल्ली (b) यकृत (c) अग्नाशय (d) पीयूष ग्रंथि 18 / 84 18. एक व्यस्क मनुष्य में कितने श्वदन्त होते हैं? (a) 2 (b) 8 (c) 6 (d) 4 19 / 84 19. निम्नलिखित में से कौन सा मानव शरीर का एक विशिष्ट अंग है? (a) अकल की दाढ़ (b) तिल्ली (c) गलग्रंथि (d) पित्ताशय 20 / 84 20. निम्नलिखित में से किसे 'औषधि विज्ञान का जनक' माना जाता है? (a) डार्विन (b) हिपोक्रेटस (c) हेकेल (d) एडवर्ड जेनर 21 / 84 21. निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीजन रहित रक्त मानव शरीर के विभिन्न भागों से हृदय में लाता है? (a) नसें (b) धमनियां (c) तंत्रिकाएं (d) फेफड़े 22 / 84 22. निम्नलिखित में से कौन एक द्विबीजपत्री का उदाहरण है? (a) धान (b) गेहूं (c) दालें (d) मक्का 23 / 84 23. मुख-गुहिका किस अंग तंत्र का एक घटक है? (a) पाचन तंत्र (b) श्वसन तंत्र (c) परिसंचरण तंत्र (d) जनन तंत्र 24 / 84 24. एक कोशिका के केंद्रक में कौन सा द्रव्य होता है? (a) कोशिका द्रव्य (b) जीवद्रव्य (c) न्यूक्लियोप्लाज्म (d) न्यूक्लियोसोम 25 / 84 25. कॉफी पाउडर में मिलाया जाने वाला चिकोरी पाउडर पेड़ के किस हिस्से से प्राप्त होता है? (a) तना (b) फल (c) फूल (d) जड़ 26 / 84 26. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि वृद्धि हार्मोन का रिसाव करती है? (a) अधिवृक्क (b) पीयूष ग्रंथि (c) जननग्रंथि (d) अग्नाशय 27 / 84 27. निम्नलिखित में से किसे 'जीव विज्ञान का जनक' कहा जाता है? (a) डार्विन (b) अरस्तु (c) हेकेल (d) एडवर्ड जेनर 28 / 84 28. मांसपेशियों में थकान_______________के इकठ्ठा होने से होती है| (a) ए.टी.पी. (b) ए.डी.पी. (c) लैक्टिक अम्ल (d) कार्बनिक अम्ल 29 / 84 29. अगेती झुलसा(Early blight)निम्नलिखित में से किसका एक सामान्य रोग है? (a) आलू (b) अदरक (c) बंदगोभी (d) फूलगोभी 30 / 84 30. शीतनिद्रा के दौरान, मेंढक निम्नलिखित में से किससे श्वसन करता है? (a) केवल हृदय (b) केवल फेफड़ों (c) केवल त्वचा (d) फेफड़ों तथा त्वचा दोनों से 31 / 84 31. किस जीवनकाल की अवधि में शरीर में ऐसे परिवर्तन होते हैं जिसके परिणामस्वरूप जनन परिपक्वता आती है? (a) व्यस्कता (b) किशोरावस्था (c) एड्रीनेलिन (d) नियोजित अवस्था 32 / 84 32. निम्नलिखित में से किसमें विटामिन सी की मात्रा सबसे अधिक होती है? (a) शिमला मिर्च (b) टमाटर (c) अंगूर (d) नींबू 33 / 84 33. निम्नलिखित में से कौन सी कोशिका अंगक केवल वनस्पति कोशिका में उपस्थित होती है? (a) सूत्रकणिका (b) कोशिका भित्ति (c) कोशिका झिल्ली (d) रिक्तिका 34 / 84 34. सेलुलोज किस प्रकार के पोषक का उदाहरण है? (a) वसा (b) कार्बोहाइड्रेट (c) प्रोटीन (d) विटामिन 35 / 84 35. निम्नलिखित में से कौन सी एक जलजनित बीमारी है? (a) मलेरिया (b) टाइफाइड (c) खसरा (d) चिकनपॉक्स 36 / 84 36. रोग उत्पन्न करने वाले सूक्ष्मजीवों को ___________ कहते हैं| (a) प्रतिरक्षी (b) रोग-वाहक (c) रोगाणु (d) प्रतिजन 37 / 84 37. छोटी चेचक (चिकन-पॉक्स) किस सूक्ष्मजीव के द्वारा होती है? (a) जीवाणु (b) कवक (c) प्रोटोजोआ (d) विषाणु (वायरस) 38 / 84 38. नर युग्मक को क्या कहते हैं? (a) युग्मनज (b) अंडाणु (c) शुक्राणु (d) भ्रूण 39 / 84 39. निम्नलिखित में से कौन सी मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी है? (a) बांह की कलाई की हड्डी (b) छाती की हड्डी (c) जांघ की हड्डी (d) कंधे की हड्डी 40 / 84 40. निम्न में से किस ग्रंथि में पित्त उत्पादित होता है? (a) यकृत (b) गुर्दा (c) पित्ताशय (d) तिल्ली 41 / 84 41. समय-समय पर गुदा द्वारा मल बाहर निकाल दिया जाता है जिसे ___________ कहते हैं| (a) अवशोषण (b) निष्कासन (c) अंतर्ग्रहण (d) स्वांगीकरण 42 / 84 42. निम्नलिखित में से यूरिक अम्ल किसका एक मुख्य नाइट्रोजिनस अपशिष्ट है? (a) मानव (b) मेंढक (c) मछली (d) पक्षी 43 / 84 43. कोशिका झिल्ली की प्रवृत्ति क्या है? (a) पारगम्य (b) अर्ध पारगम्य (c) गैर पारगम्य (d) स्वतंत्र पारगम्य 44 / 84 44. तंत्रिका कोशिका मानव शरीर के किस तंत्र का हिस्सा है? (a) परिसंचरण तंत्र (b) उत्सर्जन तंत्र (c) जनन तंत्र (d) तंत्रिका तंत्र 45 / 84 45. निम्नलिखित में से कौन-सा एंजाइम रक्त का थक्का बनाने के लिए आवश्यक है? (a) एमाइलेज (b) थ्रोम्बिन (c) पेप्सिन (d) रेनिन 46 / 84 46. निम्नलिखित में से किसे 'जंतु विज्ञान का जनक' माना जाता है? (a) डार्विन (b) अरस्तु (c) हेकेल (d) एडवर्ड जेनर 47 / 84 47. निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिकांग केवल पादप कोशिका में स्थित होता है? (a) लाइसोसोम (b) प्लास्टिड (c) कोशिका झिल्ली (d) माइटोकॉन्ड्रिया 48 / 84 48. पोषकों के अलावा हमारे शरीर को ______________ तथा जल की आवश्यकता होती है| (a) कार्बोहाइड्रेट (b) वसा (c) प्रोटीन (d) आहारी रेशे 49 / 84 49. द्वारकोशिकाएं ____________ को घेरते हैं| (a) केंद्रक (b) रंध्र (c) गैल्जी उपकरण (d) माइटोकांड्रिया 50 / 84 50. मनुष्य के शरीर में मूत्र कहां एकत्रित होता है? (a) गुर्दे (b) मूत्राशय (c) यकृत (d) नेफ्रॉन 51 / 84 51. निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी उत्तक नहीं है? (a) वसामय उत्तक (Adipose Tissue) (b) संहत अस्थि (Compact Bone) (c) हृदय मांसपेशी (Cardiac Muscle) (d) एरिओलर उत्तक (Areolar Tissue) 52 / 84 52. निम्नलिखित में से किस कोशिका अंग को 'कोशिका की आत्मघाती थैली' कहा जाता है? (a) सूत्रकणिका(Mitochondria) (b) केंद्रक (Nucleus) (c) केन्द्रिका(Nucleolus) (d) लयनकाय(Lysosomes) 53 / 84 53. निम्नलिखित में से कौन सी दवा मांसपेशियों में दर्द से राहत दिलाने के लिए उपयोग की जाती है? (a) पीड़ानाशक (b) प्रतिजैविक (c) रोगाणु रोधक (d) विषनाशक औषधि 54 / 84 54. निम्नलिखित में से कौन मानव में रक्त का थक्का बनाने के लिए अनिवार्य है? (a) विटामिन ए (b) विटामिन के (c) विटामिन सी (d) विटामिन इ 55 / 84 55. बांस एक तरह की_______________है| (a) जड़ी (b) वृक्ष (c) झाड़ी (d) घास 56 / 84 56. निम्नलिखित में से कौन सी कोशिका अंगक कोशीय श्वसन के लिए उत्तरदायी है? (a) गाँल्जी बॉडी (b) सूत्रकणिका (c) केंद्रक (d) लयनकाय 57 / 84 57. रकाब (Stapes) हड्डी मानव शरीर में कहां पाई जाती है? (a) उँगलियाँ (b) नाक (c) कान (d) अंगूठा 58 / 84 58. प्याज एक गांठ (बल्ब) का उदाहरण है, जो कि एक परिवर्तित______________है| (a) तना (b) जड़ (c) पत्ती (d) फूल 59 / 84 59. निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिकांग केवल पादप कोशिका में स्थित होता है? (a) कोशिका झिल्ली (b) कोशिका भित्ति (c) माइटोकॉन्ड्रिया (d) लाइसोसोम 60 / 84 60. निम्नलिखित में से कौन सा मानव में एक बॉल तथा सॉकेट जॉइंट का एक उदाहरण है? (a) कलाई का जोड़ (b) कमर का जोड़ (c) उंगली का जोड़ (d) गर्दन का जोड़ 61 / 84 61. दो अस्थियां आपस में एक दूसरे से एक संयोजी उत्तक से जुडी होती है, जिसे __________ कहते हैं| (a) कंडरा(Tendon) (b) स्नायु (Ligament) (c) न्यूरॉन(Neuron) (d) वसामय(Adipose) 62 / 84 62. निम्नलिखित में से जीव विज्ञान की कौन सी शाखा अनुवंशिकता तथा विविधताओं के अध्ययन से संबंधित है? (a) सूक्ष्मजीव-विज्ञान (b) प्रतिरक्षा विज्ञान (c) अनुवंशिकी (d) कीटविज्ञान 63 / 84 63. अस्थियों से मांसपेशियों को जोड़ने वाला संयोजी उत्तक _________ कहलाता है| (a) कंडरा (b) स्नायु (c) न्यूरॉन (d) वसामय 64 / 84 64. निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं से इंसुलिन का रिसाव होता है? (a) 𝛼 कोशिकायें (b) 𝛽 कोशिकायें (c) 𝛾 कोशिकायें (d) तंत्रिका कोशिकायें 65 / 84 65. हल्दी एक उपांतरित________________है| (a) तना (b) जड़ (c) पत्तियां (d) फल 66 / 84 66. पीयूष ग्रंथि कहां स्थित होती है? (a) आमाशय के निकट (b) फेफड़ों के निकट (c) वृक्क के निकट (d) मस्तिष्क के निकट 67 / 84 67. अमीबा अपना भोजन कहां पचता है? (a) पादाभ (Pseudopodia) (b) केंद्रक (c) खाद्य घानी (Food vacuole) (d) कोशिका झिल्ली 68 / 84 68. निम्नलिखित में से किसे जीवन का भौतिक आधार माना जाता है? (a) कोशिका भित्ति (b) कोशिका झिल्ली (c) सूत्रकणिका (d) जीवद्रव्य 69 / 84 69. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटीन नाखूनों में पाया जाता है? (a) हिस्टोन (b) केरेटिन (c) इलास्टिन (d) एक्टिन 70 / 84 70. पौधे की पत्तियों की व्यवस्था को_______________कहा जाता है| (a) फाइलोटैक्सी (b) फोटोटैक्सी (c) फाइटोटैक्सी (d) लिआनाटैक्सी 71 / 84 71. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुवांशिक विकार है? (a) डाउन सिंड्रोम (b) हाथी पांव (c) दमा (d) रतौंधी 72 / 84 72. निम्नलिखित में से कौन एक उभयचर का उदाहरण नहीं है? (a) मेंढक (b) अश्वमीन (c) घड़ियाल (d) दादुर 73 / 84 73. निम्नलिखित में से कौन-सा / से पादप-रोग हैं: I. निंबू (सिट्रस) कैंकर II. गेहूं की रस्ट III. भिंडी की पीत (a) केवल I (b) केवल II (c) केवल I तथा III (d) सभी सही हैं 74 / 84 74. एक मिनट में मनुष्य का हृदय सामान्यतः कितनी बार धड़कता है? (a) 82 (b) 75 (c) 72 (d) 85 75 / 84 75. निम्नलिखित में से किसने 'प्राकृतिक चयन का सिद्धांत' दिया था? (a) रिक्टर (b) लेमार्क (c) डार्विन (d) रेडी 76 / 84 76. निम्नलिखित में से कौन एक गर्म रक्त वाला जानवर है? (a) कछुआ (b) सांप (c) छिपकली (d) बंदर 77 / 84 77. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव शरीर का एक अवशेषी है? (a) दुमची (Tailbone) (b) तिल्ली (Spleen) (c) गलग्रंथि (Thyroid) (d) पित्ताशय (Gall bladder) 78 / 84 78. निम्नलिखित में से कौन सा मानव शरीर का एक विशिष्ट अंग नहीं है? (a) थाइमस ग्रंथि (b) अकल की दांत (c) ग्रसनी (d) गलग्रंथि 79 / 84 79. डॉली एक प्रतिरूपी ____________ का उदाहरण थी| (a) कुत्ता (b) गाय (c) भेड़ (d) मुर्गी 80 / 84 80. पित्त कहां संग्रहित होता है ? (a) यकृत (b) गुर्दा (c) पित्ताशय (d) तिल्ली 81 / 84 81. निम्नलिखित में से कौन शीत रक्त वाला जानवर है? (a) बंदर (b) चूहा (c) सांप (d) भेड़िया 82 / 84 82. निम्नलिखित में से कौन सा /से पादप-रोग है: I. नींबू (सिट्स) कैंकर II. हेपेटाइटिस-बी III. हैजा (a) केवल I (b) केवल II (c) केवल I तथा III (d) I तथा II दोनों 83 / 84 83. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है? (I) मगरमच्छ - सरीसृप (II) मेंढक - उभयचर (III) बाघ - सरीसृप (a) I तथा II (b) I तथा III (c) केवल III (d) केवल II 84 / 84 84. निम्नलिखित में से किसे 'आनुवांशिकी का जनक' कहा जाता है? (a) डार्विन (b) मेंडेल (c) लैमार्क (d) डे व्रीज Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test