Biology Quiz For SSC Exam Part-16 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi

0
468
Share this Post On:
1

Previous Year SSC CGL 2017 Biology Quiz in Hindi Part-3

1 / 47

1. प्राइमेटा गण जिसमें बंदर, गोरिल्ला और गिब्बोन आते हैं उन्हें मैमेलिया वर्ग में कारनीवोरा गण के साथ रखा गया है जिसमें क्या शामिल है?

2 / 47

2. पुरुष जनन तंत्र के प्रत्येक वृषण में लगभग __________ कक्ष होते हैं जिन्हें वृषण पालिका कहते हैं।

3 / 47

3. एडमसिया (समुद्र ऐनीमोन), पेनेट्युला (समुद्री पिच्छ) किस संघ के उदाहरण है?

4 / 47

4. जीवन चक्र की प्रभावी अवस्था युग्मकोदभिद होती है, जिसकी दो अवस्थाएं होती है। पहली अवस्था __________ है|

5 / 47

5. एक समान गुणों जैसे पृष्ठरज्जु (नोटोकॉर्ड) तथा पृष्ठीय खोकला तंत्रिका तंत्र के आधार पर प्राणियों जैसे मछली, उभयचर, सरीसृप, पक्षी और स्तनधारी को किस संघ में रखा गया है?

6 / 47

6. इनमे से कौन सा मॉलुस्क संघ का एकमात्र उदाहरण है?

7 / 47

7. जिन प्राणियों में कोशिकाएं दो भ्रूणीय स्तरों में व्यवस्थित होती हैं, उन्हें ____________ कहते हैं|

8 / 47

8. एक स्वस्थ व्यक्ति में, लगभग ____________ (मिलियन मि.मी-3 में ) रक्त होती है|

9 / 47

9. पेनिसिलिन की खोज किसने की?

10 / 47

10. इनमें से किस रेशे (फाइबर) को कृत्रिम रेशम कहा जाता है?

11 / 47

11. मूल में प्रोटोजाइलम परिधि की ओर होते हैं और मेटाजाइलम केंद्र की ओर होते हैं| इस प्रकार के जाइलम को _____________कहते हैं|

12 / 47

12. बहुत से अलवण जल प्राणी समुद्र के पानी में और समुद्री प्राणी अलवण जल में लम्बे समय तक नहीं रह सकते; क्योंकि उन्हें ____________ समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

13 / 47

13. ____________ प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ है, जिसमें कीट भी सम्मिलित हैं।

14 / 47

14. फीयोफाइसी के सदस्यों को प्राय:_________________शैवाल कहते हैं|

15 / 47

15. महिलाओ में, उदर के निचले भाग के दोनों ओर ___________ अंडाशय स्थित होता है।

16 / 47

16. प्राणी में जैसे एनेलिड, मोलस्क, के अंग मिलकर तंत्र के रूप में शारीरिक कार्य करते हैं| प्रत्येक तंत्र एक विशिष्ट कार्य करता है|इस तरह की संरचना ______________ के स्तर का संगठन कहा जाता है|

17 / 47

17. पुरुष जनन तंत्र के शरीर में वृषण उदर गुहा के बाहर एक थैली में स्थित होते हैं जिसे __________ कहते हैं|

18 / 47

18. दो विभिन्न माप वाले युग्मकों के संगलन से शैवाल में होने वाले लैंगिक जनन को क्या कहते हैं?

19 / 47

19. एस्टेरियस (तारा मीन), एकाइनस (समुद्री-अर्चिन), एंटीडोन (समुद्री लिली) सभी किस संधि के उदाहरण हैं?

20 / 47

20. महिलाओं में, गर्भाशय ___________ होता है|

21 / 47

21. कान के बाहरी भाग की आकृति ___________ जैसी होती है|

22 / 47

22. प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कुल स्थिरीकृत कार्बनडाइऑक्साइड का लगभग आधा भाग पृथ्वी पर कौन स्थिरीकृत करता है?

23 / 47

23. _____________ स्त्री के प्राथमिक लैंगिक अंग हैं जो स्त्री युग्मक (अंडाणु/ओवम) और कई स्टेरॉयड हॉर्मोन (अंडाशयी हॉर्मोन) का उत्पन्न करते हैं।

24 / 47

24. पौधों में तीन विभिन्न वंश सोलेनम, पिटूनिआ और धतूरा को किस कुल में रखा गया है?

25 / 47

25. ______________एक हल्के पीले रंग का गाढा तरल पदार्थ है, जो रक्त के आयतन का लगभग 55 प्रतिशत होता है|

26 / 47

26. जिन प्राणियों में शरीर गुहा नहीं पाई जाती है उन्हें________________कहते हैं|

27 / 47

27. दो समान माप वाले युग्मकों के संगलन से शैवाल में होने वाले लैंगिक जनन को क्या कहते हैं?

28 / 47

28. क्लोरोफाइसी के सदस्यों को प्राय: _____________ शैवाल कहते हैं।

29 / 47

29. ___________ जीव का कोई एक ऐसा गुण (आकारिकीय, कारयिकीय, व्यवहारिक) है जो उसे अपने आवास में जीवित बने रहने और जनन करने के योग्य बनाता है।

30 / 47

30. प्राणी जगत के वर्गीकरण में निम्नलिखित में से कौन संघ नहीं है?

31 / 47

31. पुष्प में मादा लैंगिक अंग____________________हैं|

32 / 47

32. ओरेलिया (मेडुसा) और एडमसिया (पालिप) किस संध के उदाहरण हैं?

33 / 47

33. मीसोडर्म (मध्य त्वचा) से आच्छादित शरीर गुहा को ____________ कहते हैं|

34 / 47

34. बहुकोशिक जीव_____________________द्वारा वृद्धि करते हैं|

35 / 47

35. टिड्डी, तितली, बिच्छू और झींगा सभी किस संघ के उदाहरण है?

36 / 47

36. _________________में उच्चतर वर्ग होने के कारण कुलों के समूह होते हैं जिनके कुल लक्षण एक समान होते हैं|

37 / 47

37. ब्रायोफाइट को पादप जगत के __________ भी कहते हैं।

38 / 47

38. जिन प्राणियों में कोशिकाएं तीन भ्रूणीय स्तरों में व्यवस्थित होती हैं, उन्हें _____________ कहते हैं|

39 / 47

39. जीवन चक्र की प्रभावी अवस्था युग्मकोदभिद होती है, जिसकी दो अवस्थाएं होती है। दूसरी अवस्था ______________ हैं|

40 / 47

40. निम्नलिखित में से कौन सा शैवाल के तीन प्रमुख वर्गों में से नहीं है?

41 / 47

41. वर्ग जिसमें जंतु जैसे मछली, उभयचर, सरीसृप, पक्षी और स्तनधारी आते हैं, किस श्रेणी को निर्मित करते हैं?

42 / 47

42. पुष्प में नर लैंगिक अंग_________________ है|

43 / 47

43. रोडोफाइसी के सदस्यों को प्राय: ________________ शैवाल कहते हैं|

44 / 47

44. साइकन (साइफा), स्पांजिला (स्वच्छ जलीय स्पंज) और यूस्पंजिया (बाथ स्पंज) किस संध के उदाहरण हैं?

45 / 47

45. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

46 / 47

46. जैविक नाम प्रायः किस भाषा से प्राप्त होते हैं?

47 / 47

47. ___________ संघ के प्राणियों में तीन मूलभूत लक्षण - पृष्ठ रज्जु, पृष्ठ खोखली तंत्रिका-रज्जु तथा युग्मित ग्रसनी क्लोम छिद्र पाए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here