QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-16 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 468 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CGL 2017 Biology Quiz in Hindi Part-3 1 / 47 1. प्राइमेटा गण जिसमें बंदर, गोरिल्ला और गिब्बोन आते हैं उन्हें मैमेलिया वर्ग में कारनीवोरा गण के साथ रखा गया है जिसमें क्या शामिल है? (a) जिराफ, ऊंट और हाथी (b) मगरमच्छ, छिपकली और सांप (c) शेर, चीता और टाइगर (d) बाघ, बिल्ली और कुत्ता 2 / 47 2. पुरुष जनन तंत्र के प्रत्येक वृषण में लगभग __________ कक्ष होते हैं जिन्हें वृषण पालिका कहते हैं। (a) 150 (b) 200 (c) 250 (d) 300 3 / 47 3. एडमसिया (समुद्र ऐनीमोन), पेनेट्युला (समुद्री पिच्छ) किस संघ के उदाहरण है? (a) सिलेन्ट्रेटा (b) ऐस्केलमिन्थीज (c) ऐनेलिडा (d) आर्थोपोडा 4 / 47 4. जीवन चक्र की प्रभावी अवस्था युग्मकोदभिद होती है, जिसकी दो अवस्थाएं होती है। पहली अवस्था __________ है| (a) एगार (b) पत्ती (c) क्लोरैला (d) प्रथम तंतु 5 / 47 5. एक समान गुणों जैसे पृष्ठरज्जु (नोटोकॉर्ड) तथा पृष्ठीय खोकला तंत्रिका तंत्र के आधार पर प्राणियों जैसे मछली, उभयचर, सरीसृप, पक्षी और स्तनधारी को किस संघ में रखा गया है? (a) मेमेलिया (b) कॉर्डेटा (c) प्राइमेट (d) इन्सेंक्टा 6 / 47 6. इनमे से कौन सा मॉलुस्क संघ का एकमात्र उदाहरण है? (a) टिड्डी (b) तितली (c) बिच्छू (d) ऑक्टोपस 7 / 47 7. जिन प्राणियों में कोशिकाएं दो भ्रूणीय स्तरों में व्यवस्थित होती हैं, उन्हें ____________ कहते हैं| (a) द्विकोरिक (b) बाह्य त्वचा (c) त्रिकोरकी (d) अंत:त्वचा 8 / 47 8. एक स्वस्थ व्यक्ति में, लगभग ____________ (मिलियन मि.मी-3 में ) रक्त होती है| (a) 5 - 5.5 (b) 4 - 4.5 (c) 3 - 3.5 (d) 6 - 6.5 9 / 47 9. पेनिसिलिन की खोज किसने की? (a) एडवार्ड जेनर (b) नील्स बोर (c) सर अलेक्ज़ांडर फ्लेमिग (d) हेनरिच हर्ट्ज़ 10 / 47 10. इनमें से किस रेशे (फाइबर) को कृत्रिम रेशम कहा जाता है? (a) नाइलॉन (b) रेयॉन (c) पॉलिएस्टर (d) एक्रिलिक 11 / 47 11. मूल में प्रोटोजाइलम परिधि की ओर होते हैं और मेटाजाइलम केंद्र की ओर होते हैं| इस प्रकार के जाइलम को _____________कहते हैं| (a) जाइलम तंतु (b) जाइलम पैरेन्काइमा (c) बाह्य आदिदारूक (d) मध्यादिदारूक 12 / 47 12. बहुत से अलवण जल प्राणी समुद्र के पानी में और समुद्री प्राणी अलवण जल में लम्बे समय तक नहीं रह सकते; क्योंकि उन्हें ____________ समस्याओं का सामना करना पड़ता है। (a) परासरणी (b) पृथुताजापी (c) तनुतापी (d) उष्णजलीय 13 / 47 13. ____________ प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ है, जिसमें कीट भी सम्मिलित हैं। (a) ऐनेलिडा (b) कोर्डेटा (c) आर्थोपोडा (d) प्लेटिहैल्मिन्थिज 14 / 47 14. फीयोफाइसी के सदस्यों को प्राय:_________________शैवाल कहते हैं| (a) हरा (b) भूरा (c) लाल (d) पीला 15 / 47 15. महिलाओ में, उदर के निचले भाग के दोनों ओर ___________ अंडाशय स्थित होता है। (a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार 16 / 47 16. प्राणी में जैसे एनेलिड, मोलस्क, के अंग मिलकर तंत्र के रूप में शारीरिक कार्य करते हैं| प्रत्येक तंत्र एक विशिष्ट कार्य करता है|इस तरह की संरचना ______________ के स्तर का संगठन कहा जाता है| (a) अंग तंत्र (b) खुले (c) बंद (d) प्रगुहा 17 / 47 17. पुरुष जनन तंत्र के शरीर में वृषण उदर गुहा के बाहर एक थैली में स्थित होते हैं जिसे __________ कहते हैं| (a) ग्रंथियां (b) वृषणकोष (c) वृषण पालिका (d) शुक्रजनक नलिकाएं 18 / 47 18. दो विभिन्न माप वाले युग्मकों के संगलन से शैवाल में होने वाले लैंगिक जनन को क्या कहते हैं? (a) जूस्पोर (b) असमयुग्मकी (c) समयुग्मकी (d) नरयुग्मक 19 / 47 19. एस्टेरियस (तारा मीन), एकाइनस (समुद्री-अर्चिन), एंटीडोन (समुद्री लिली) सभी किस संधि के उदाहरण हैं? (a) एकाइनोडरमेटा (b) ऐनेलिडा (c) प्लेटिहैल्मिन्थिज (d) आर्थोपोडा 20 / 47 20. महिलाओं में, गर्भाशय ___________ होता है| (a) एक (b) दुगुना (c) तिगुना (d) चार 21 / 47 21. कान के बाहरी भाग की आकृति ___________ जैसी होती है| (a) कीप (b) प्लेट (c) ड्रम (d) डिस्क 22 / 47 22. प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कुल स्थिरीकृत कार्बनडाइऑक्साइड का लगभग आधा भाग पृथ्वी पर कौन स्थिरीकृत करता है? (a) टैरिडोफाइट (b) ब्रायोफाइट (c) शैवाल (d) जिम्नोस्पर्म 23 / 47 23. _____________ स्त्री के प्राथमिक लैंगिक अंग हैं जो स्त्री युग्मक (अंडाणु/ओवम) और कई स्टेरॉयड हॉर्मोन (अंडाशयी हॉर्मोन) का उत्पन्न करते हैं। (a) गर्भाशय ग्रीवा (b) गर्भाशय (c) अंडाशय (d) भगशेफ 24 / 47 24. पौधों में तीन विभिन्न वंश सोलेनम, पिटूनिआ और धतूरा को किस कुल में रखा गया है? (a) कैनसीडी (b) सोलेनेसी (c) फेलिस (d) फेलिडी 25 / 47 25. ______________एक हल्के पीले रंग का गाढा तरल पदार्थ है, जो रक्त के आयतन का लगभग 55 प्रतिशत होता है| (a) प्रद्रव्य (b) संगठित संरचनाएं (c) रक्त समूह (d) रक्त-स्कंदन 26 / 47 26. जिन प्राणियों में शरीर गुहा नहीं पाई जाती है उन्हें________________कहते हैं| (a) प्रगुही (b) जंगली (c) कूटगुहिक (d) अगुहीय 27 / 47 27. दो समान माप वाले युग्मकों के संगलन से शैवाल में होने वाले लैंगिक जनन को क्या कहते हैं? (a) जूस्पोर (b) असमयुग्मकी (c) समयुग्मकी (d) नरयुग्मक 28 / 47 28. क्लोरोफाइसी के सदस्यों को प्राय: _____________ शैवाल कहते हैं। (a) हरा (b) भूरा (c) लाल (d) पीला 29 / 47 29. ___________ जीव का कोई एक ऐसा गुण (आकारिकीय, कारयिकीय, व्यवहारिक) है जो उसे अपने आवास में जीवित बने रहने और जनन करने के योग्य बनाता है। (a) अनुकूलन (b) प्रवास (c) संरुपण (d) नियमन 30 / 47 30. प्राणी जगत के वर्गीकरण में निम्नलिखित में से कौन संघ नहीं है? (a) मोलस्क (b) रज्जुकी (c) प्रगुही (d) ऐनेलिडा 31 / 47 31. पुष्प में मादा लैंगिक अंग____________________हैं| (a) जूस्पोर (b) पुंकेसर (c) स्त्रीकेसर (d) क्लोरोफाइसी 32 / 47 32. ओरेलिया (मेडुसा) और एडमसिया (पालिप) किस संध के उदाहरण हैं? (a) टीनोफोर (b) ऐनेलिडा (c) सिलेन्ट्रेटा (d) एस्केलमिन्थीज 33 / 47 33. मीसोडर्म (मध्य त्वचा) से आच्छादित शरीर गुहा को ____________ कहते हैं| (a) प्रगुहा (b) कोर्डेटा (c) आर्थोपोडा (d) प्लेटिहैल्मिन्थिज 34 / 47 34. बहुकोशिक जीव_____________________द्वारा वृद्धि करते हैं| (a) कोशिका अधिकता (b) कोशिका विस्फोट (c) कोशिका अन्त:स्फोट (d) कोशिका विभाजन 35 / 47 35. टिड्डी, तितली, बिच्छू और झींगा सभी किस संघ के उदाहरण है? (a) ऐनेलिडा (b) रज्जुकी (c) आर्थोपोडा (d) प्लेटिहैल्मिन्थिज 36 / 47 36. _________________में उच्चतर वर्ग होने के कारण कुलों के समूह होते हैं जिनके कुल लक्षण एक समान होते हैं| (a) गण(आर्डर) (b) जाति(स्पीशीज) (c) वंश(जीनस) (d) वर्ग(क्लास) 37 / 47 37. ब्रायोफाइट को पादप जगत के __________ भी कहते हैं। (a) स्तनपायी (b) जलस्थलचर (c) रेंगनेवाला जन्तु (d) इन्सेंक्टा 38 / 47 38. जिन प्राणियों में कोशिकाएं तीन भ्रूणीय स्तरों में व्यवस्थित होती हैं, उन्हें _____________ कहते हैं| (a) द्विकोरिक (b) बाह्य त्वचा (c) त्रिकोरकी (d) अंत:त्वचा 39 / 47 39. जीवन चक्र की प्रभावी अवस्था युग्मकोदभिद होती है, जिसकी दो अवस्थाएं होती है। दूसरी अवस्था ______________ हैं| (a) एगार (b) पत्ती (c) क्लोरैला (d) प्रथम तंतु 40 / 47 40. निम्नलिखित में से कौन सा शैवाल के तीन प्रमुख वर्गों में से नहीं है? (a) क्लोरोफाइसी (b) रोडोफाइसी (c) फीयोफाइसी (d) जिम्नोस्पर्म 41 / 47 41. वर्ग जिसमें जंतु जैसे मछली, उभयचर, सरीसृप, पक्षी और स्तनधारी आते हैं, किस श्रेणी को निर्मित करते हैं? (a) जाति (स्पीशीज) (b) वंश (जीनस) (c) जगत (किंगडम) (d) संघ (फाइलम) 42 / 47 42. पुष्प में नर लैंगिक अंग_________________ है| (a) जूस्पोर (b) पुंकेसर (c) स्त्रीकेसर (d) क्लोरोफाइसी 43 / 47 43. रोडोफाइसी के सदस्यों को प्राय: ________________ शैवाल कहते हैं| (a) हरा (b) भूरा (c) लाल (d) पीला 44 / 47 44. साइकन (साइफा), स्पांजिला (स्वच्छ जलीय स्पंज) और यूस्पंजिया (बाथ स्पंज) किस संध के उदाहरण हैं? (a) सिलेन्ट्रेटा (b) प्लेटिहैल्मिन्थिज (c) टीनोफोर (d) पोरिफेरा 45 / 47 45. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है? (a) क्लोरोफाइसी के सदस्यों को हरा शैवाल कहते हैं। (b) फीयोफाइसी के सदस्यों को लाल शैवाल कहते हैं| (c) रोडोफाइसी के सदस्यों को लाल शैवाल कहते हैं। (d) फीयोफाइसी के सदस्यों को भूरा शैवाल कहते हैं। 46 / 47 46. जैविक नाम प्रायः किस भाषा से प्राप्त होते हैं? (a) फ़्रांसीसी (b) लैटिन (c) मेक्सिकैन (d) जर्मन 47 / 47 47. ___________ संघ के प्राणियों में तीन मूलभूत लक्षण - पृष्ठ रज्जु, पृष्ठ खोखली तंत्रिका-रज्जु तथा युग्मित ग्रसनी क्लोम छिद्र पाए जाते हैं। (a) ऐनेलिडा (b) कोर्डेटा (c) आर्थोपोडा (d) प्लेटिहैल्मिन्थिज Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test