QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-15 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 367 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CGL 2017 Biology Quiz in Hindi Part-2 1 / 50 1. जब मेरिस्टेम स्थायी उत्तकों के बीच होता है तब उसे _____________ मेरिस्टेम कहते हैं| (a) अंतर्वेशी (b) प्राथमिक (c) पार्श्विय (d) शीर्षस्थ 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन स्त्रियों में पाया जाता है? (i) एस्ट्रोजन (ii) प्रोजेस्टेरोन (iii) टेस्टोस्टेरोन (a) (i) तथा (iii) (b) (i) तथा (ii) (c) (ii) तथा (iii) (d) Only (iii) 3 / 50 3. पादप कोशिका भित्ति मुख्यतः किससे बनी होती है? (a) लिपिड (b) विटामिन (c) सेलुलोज (d) प्रोटीन 4 / 50 4. कौन सा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है? (a) O+ (b) O- (c) AB- (d) AB+ 5 / 50 5. पुरुषों में वाक-तंतु लगभग __________ लंबे होते हैं| (a) 10 मिमी. (b) 20 मिमी. (c) 30 मिमी (d) 40 मिमी 6 / 50 6. निम्नलिखित में से मानव शरीर की किस प्रणाली से एल्वियोली संबंधित है? (a) परिसंचरण प्रणाली (b) उत्सर्जन प्रणाली (c) जनन प्रणाली (d) श्वसन प्रणाली 7 / 50 7. स्क्लेरेंकाईमी कोशिकाओं के बने होते हैं| ये प्रायः प्राथमिक फ्लोएम में नहीं पाए जाते; लेकिन ये द्वितीयक फ्लोएम में रहते हैं| (a) जाइलम तंतु (b) जाइलम पैरेन्काइमा (c) फ्लोएम पैरेन्काइमा (d) फ्लोएम तंतु 8 / 50 8. अंगूर में कौन सा एसिड पाया जाता है? (a) लैक्टिक अम्ल (b) फॉर्मिक अम्ल (c) एसिटिक अम्ल (d) टार्टरिक अम्ल 9 / 50 9. सबसे पहले बनने वाले प्राथमिक जाइलम तत्व को ____________ कहते हैं| (a) मेटाजाइलम (b) प्रोटोजाइलम (c) जाइलम तंतु (d) जाइलम पैरेन्काइमा 10 / 50 10. टीनिया (फीताकृमि), फेसियोला(पर्णकृमि) किस संध के उदाहरण है? (a) सिलेन्ट्रेटा (b) प्लेटिहैल्मिन्थिज (c) ऐनेलिडा (d) आर्थोपोडा 11 / 50 11. पट्टीकाणु(प्लेटलेट्स) का दूसरा नाम क्या है? (a) ल्युकोसाइट (b) रक्ताणु(इरिथ्रोसाइट) (c) पट्टीकाणु(प्लेटलेट्स) (d) थ्रोम्बोसाइट 12 / 50 12. मीनामाता रोग एक तंत्रिका विकार है, जो _______________ से ग्रसित मछली के सेवन से होता है| (a) लोह (b) पारा (c) सीसा (d) निकेल 13 / 50 13. तंबाकू का कौन सा घटक उसे मानव उपभोग के लिए हानिकारक बनाता है? (a) मॉर्फिन (b) निकोटीन (c) हेरोइन (d) इनमें से कोई नहीं है 14 / 50 14. शेर, चिता, और टाइगर ये सभी स्पीशीज किस वंश में आती है? (a) सोलेनम (b) पैंथरा (c) फेलिस (d) टिगरिस 15 / 50 15. निम्नलिखित में से किसको 'कोशिका का शक्तिगृह' भी कहा जाता है? (a) लवक (b) सूतरकणिका (c) गॉल्जीकाय (d) कोशिका भित्ति 16 / 50 16. आलू, टमाटर, और बैंगन तीन विभिन्न वर्ग(स्पीशीज) हैं परंतु वे किस वंश (जीनस) के अंतर्गत आते हैं? (a) सोलेनम (b) पेंथरा (c) फेलिस (d) टिगरिस 17 / 50 17. मानव वाकयंत्र में कितने वाक तंतु होते हैं? (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 18 / 50 18. अल्बर्ट साबिन को ________________ विकसित करने के लिए जाना जाता है? (a) चेचक का टीका (b) पोलियो का ड्रॉप (c) पेनिसिलिन (d) हेपेटाइटिस बी का टीका 19 / 50 19. फफूंद या कवक के अध्ययन को क्या कहते हैं? (a) शरीर क्रियाविज्ञान (b) मस्तिष्क विज्ञान (c) कवक विज्ञान (d) जीव विज्ञान 20 / 50 20. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण रतौंधी होती है? (a) विटामिन बी (b) विटामिन सी (c) विटामिन के (d) विटामिन ए 21 / 50 21. लाल रुधिर कणिकाएं (आरबीसी) ____________ में बनती हैं| (a) नीला अस्थि मज्जा (b) लाल अस्थि मज्जा (c) श्वेत अस्थि मज्जा (d) काला अस्थि मज्जा 22 / 50 22. तने में प्रोटोजाइलम केंद्र की ओर तथा मेटाजाइलम परिधि की ओर होते हैं| इस प्रकार के जाइलम को ___________कहते हैं| (a) जाइलम तंतु (b) जाइलम पैरेन्काइमा (c) बाह्य आदिदारुक (d) मध्यादिदारुक 23 / 50 23. मैंजीफेरा इंडिका (आम), टयूवीरोसम (आलू) और पेंथरा लिओ(शेर) इन नामों में इंडिका, टयूवीरोसम और पेंथरा लिओ क्या प्रतिनिधित्व करते हैं? (a) द्विपद्राम पद्धति (b) वर्गिकी पदानुक्रम (c) पहचानना (d) जाति संकेत पद 24 / 50 24. बी.ओ.डी. का असंक्षिप्त रूप क्या है? (a) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डेफिसिट (b) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिफरेंस (c) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (d) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूशन 25 / 50 25. पुरुष लिंग सहायक नलिकाओं के अंतर्गत शामिल होती है शुक्र वाहिकाएं, अधिवृषण, शुक्रवाहक और _________| (a) गर्भाशय ग्रीवा (b) वृषण जालिकाएं (c) ग्रंथियां (d) शुक्रजनक नलिकाएं 26 / 50 26. मनुष्य का मस्तिष्क कितने भागों में विभाजित है? (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन सा जीवाणु दही के गठन के लिए उत्तरदायी होता है? (a) लाइकोपोडियम (b) खमीर(यीस्ट) (c) लैक्टोबैसिलस (d) फफूद या कवक 28 / 50 28. निम्नलिखित में से अधिवृक्क रस(अड्रेनलिन) को हम किस श्रेणी में रख सकते हैं ? (a) हॉर्मोन (b) एन्जाइम (c) प्रोटीन (d) वसा 29 / 50 29. इनमें से कौन-सा संघ रज्जूकी से संबंधित जानवरों के लिए सही नहीं है? (a) पृष्ठ रज्जु उपस्थित होता है (b) ग्रसनी में क्लोम छिद्र पाए जाते हैं (c) हृदय पृष्ठ भाग में होता है (अगर उपस्थित है) (d) एक गुदा-पश्च पुच्छ उपस्थित होती है 30 / 50 30. ऐनेलिड और अर्थोपॉड, आदि में एक ही अक्ष से गुजरने वाली रेखा द्वारा शरीर दो समरूप दाएं व बाएं भाग में में बांटा जा सकता है| इसे _____________ सममिति कहते हैं| (a) सिलेन्ट्रेटा (b) अरीय(Radial) (c) टीनोफोर (d) द्विपाशर्व(Bilateral) 31 / 50 31. निम्नलिखित में से कौन सा व्यवसायिक उत्पाद जिलेडियम और ग्रेसिलेरिया से मिलता है जिसका उपयोग सूक्ष्मजीवियों के संवर्धन में तथा आइसक्रीम और जैली बनाने में किया जाता है? (a) एगार (b) क्लोरेला (c) स्पिरूलाइना (d) जिम्नोस्पर्म 32 / 50 32. मैंजीफेरा इंडिका (आम), सोलेनम टयूवीरोसम (आलू) और पेंथरा लिओ(शेर) इन नामों में इंडिका, टयूवीरोसम और पेंथरा लिओ किसे श्रेष्ठ स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हैं? (a) वर्गक (b) वर्गिकी पदानुक्रम (c) जाति संकेत पद (d) द्विपदनाम पद्धति 33 / 50 33. सिलेन्ट्रेटा, टीनोफोर और एकाइनोडर्म की शरीर सममिति किस प्रकार की होती है? (a) ऐनेलिडा (b) अरीय (c) द्विपाशर्व (d) प्लेटिहैल्मिन्थिज 34 / 50 34. ________________क्लोरोफिलयुक्त, सरल, थेलॉयड, स्वपोषी तथा मुख्यतः जलीय (अल्वणीय जल तथा समुद्री दोनों का) जीव है| (a) टैरिडोफाइट (b) ब्रायोफाइट (c) शैवाल (d) जिम्नोस्पर्म 35 / 50 35. नेरिस फेरेटिमा(केंचुआ) तथा हीरुडिनेरिया (रक्तचूषक जोंक) किस संघ के उदाहरण है? (a) सिलेन्ट्रेटा (b) ऐस्केलमिन्थीज (c) ऐनेलिडा (d) आर्थोपोडा 36 / 50 36. महिलाओं के वाक-तंतु पुरुषों के वाक-तंतुओं की तुलना में _________ होते हैं | (a) 5 मिमी. कम लंबा (b) 15 मिमी. कम लंबा (c) 5 मिमी. अधिक लंबा (d) 15 मिमी. अधिक लंबा 37 / 50 37. जलाशयों में काफी मात्रा में पोषकों की उपस्थिति के कारण _________शैवाल की अतिशय वृद्धि होती है| (a) जैव आवर्धन (b) शैवाल प्रस्फुटन (c) प्लवकीय (d) सुपोषण 38 / 50 38. निम्नलिखित में से किसमें कोशिका भित्ति नहीं होती है? (a) यूग्लिना (b) पैरामीशियम (c) गोन्युलैक्स (d) माइकोप्लाज्मा 39 / 50 39. निम्नलिखित में से किस कोशिका अंग में पाडरुविक अम्ल टूटकर कार्बन डाइऑक्साइड जल तथा ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है? (a) कोशिकाद्रव्य (b) केंद्रक (c) सूतरकणिका (d) हरितलवक 40 / 50 40. न्यूमेटोफोरस का क्या कार्य होता है? (a) पौधे को जानवरों से बचाता है (b) श्वसन के लिए ऑक्सीजन प्रदान करता है (c) पौधे को सीधा खड़े रहने में सहायता करता है (d) पौधे की परागण में सहायता करता है 41 / 50 41. बाद में (दूसरे) बनने वाले प्राथमिक जाइलम तत्व को___________कहते हैं| (a) प्रोटोजाइलम (b) मेटाजाइलम (c) जाइलम पैरेन्काइमा (d) जाइलम तंतु 42 / 50 42. एडवर्ड जेनर ने निम्नलिखित में से किस बीमारी के लिए टीके की खोज की थी? (a) पोलियो (b) क्षय रोग (c) चेचक (d) रेबीज 43 / 50 43. निम्नलिखित में से किस फाइलम को चपटे कृमि भी कहा जाता है? (a) मोलस्क (b) रज्जुकी (c) टीनोफोर (d) प्लेटिहैल्मिन्थिज 44 / 50 44. DNA का असंक्षिप्त रूप क्या है? (a) डीराइबो न्यूक्लिक अम्ल (b) डी न्यूक्लिक अम्ल (c) डुअल नाइट्रोजन अम्ल (d) डीऑक्सी राइबो न्यूक्लिक अम्ल 45 / 50 45. मानव हृदय का दाहिना भाग _____________ रक्त प्राप्त करता है| (a) शुद्ध (b) अशुद्ध (c) मिश्रित (d) इनमें से कोई नहीं 46 / 50 46. _______________दूसरा सबसे बड़ा प्राणी संघ है| (a) मोलस्क (b) रज्जुकी (c) प्रगुही (d) ऐनेलिडा 47 / 50 47. एककोशिकीय जीव कैसे प्रजनन करता है? (a) कोशिका विभाजन (b) कोशिका प्रजनन (c) कोशिका संश्लेषण (d) विखंडन 48 / 50 48. मानवों में ध्वनि ____________ द्वारा उत्पन्न होती है| (a) घुटकी (b) कंठ (c) मज्जा (d) कंठच्छद 49 / 50 49. मानव शरीर में पसलियों के कितने जोड़े हैं? (a) 13 (b) 11 (c) 12 (d) 14 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर की विशालतम ग्रंथि है? (a) गलग्रंथि (b) जिगर (c) गुर्दा (d) अग्नाशय Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test