QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-14 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 447 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Previous Year SSC CGL 2017 Biology Quiz in Hindi Part-1 1 / 50 1. निम्नलिखित में से कौन से सूक्ष्मजीवी पोलियो तथा चेचक (चिकन पॉक्स) जैसे गंभीर बीमारियों के कारण है? (a) बैक्टीरिया (b) प्रोटोजोआ (c) शैवाल (d) विषाणु 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन मानव त्वचा को रंग प्रदान करने के लिए उत्तरदायी है? (a) लूसिफ़ेरिन (b) हीमोग्लोबिन (c) फ्लावोनोइड्स (d) मेलेनिन 3 / 50 3. निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण एनीमिया होती है? (a) कोबाल्ट (b) लोहा (c) सोडियम (d) कैल्शियम 4 / 50 4. जाइलम, निम्नलिखित में से किसके परिवहन में सहायता करता है? (a) भोजन (b) पानी (c) पोषक तत्व (d) भोजन तथा पानी दोनों 5 / 50 5. बीजांडद्वारी सिरे के ठीक विपरीत_____________________ होता है, जो बीजांड के आधारी भाग का प्रतिनिधित्व करता है| (a) नाभिका (b) बीजांडवृंत (c) निभाग (d) बीजांडकाय 6 / 50 6. कौन से अंग पर उंगली के समान उभरी हुई संरचनाएं होती है, जिन्हें दीर्घरोम अथवा रसांकुर कहते हैं? (a) बड़ी आंत (b) मूत्राशय (c) छोटी आंत (d) पेट 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन से अंग से 'पेसमेकर' संबंधित हैं? (a) लीवर (b) मस्तिष्क (c) हृदय (d) फेफड़े 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी मादा एनाफिलीज मच्छर के कारण होती है? (a) चेचक (b) मलेरिया (c) काला ज्वर (d) हैजा 9 / 50 9. मवेशी घास निगलने के उपरांत उसे ___________ में संग्रहित करते हैं| (a) प्रथम आमाशय (b) भोजन-नलिका (c) छोटी आंत (d) लार ग्रंथियां 10 / 50 10. निम्नलिखित में किसके मध्य सिनेप्स अंतराल स्थित होता है? (a) दो तंत्रिका कोशिका (b) मस्तिष्क तथा मेरूरज्जु (c) दो गुर्दे (d) इनमें से कोई नहीं 11 / 50 11. निम्नलिखित में कौन-सा एक पायस या इमल्शन का उदाहरण नहीं है? (a) चॉकलेट-दूध (b) मक्खन (c) फेंटी हुई मलाई (d) दही 12 / 50 12. मनुष्य के शरीर में सबसे लंबी हड्डी कौन-सी है? (a) फेबुला (b) टिबीया (c) स्टेपिस (d) फीमर/फेमूर 13 / 50 13. पौधे का कौन-सा भाग केसर देता है? (a) जड़ें (b) पंखुड़ियां (c) तना (d) रंध्र(Stigma) 14 / 50 14. आर. एन. ए. का असंक्षिप्त रूप क्या है? (a) राइबो न्यूक्लिक एसिड (b) राइबो नाइट्रिक एसिड (c) राइबो नूट्रीअन्ट एसिड (d) रिवर्स न्यूक्लिक एसिड 15 / 50 15. मानव शरीर के गुर्दे इनमे से कौन-सा कार्य करते हैं? (a) उत्सर्जन (b) श्वसन (c) पाचन (d) परिवहन 16 / 50 16. लाल सरांध (red rot)बीमारी निम्नलिखित में से किस पौधे को होती है? (a) धान (b) गन्ना (c) सरसों (d) गेहूं 17 / 50 17. एक विशेष कार्य करने वाले समान कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं? (a) ऊतक (b) अंग (c) अंग तंत्र (d) कोशिकीय संरचना 18 / 50 18. गेहूं एक ___________ है| (a) बेल (b) औषधि (c) झाड़ी (d) वृक्ष 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन-सी मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिकाएं हैं? (a) अग्नाशय कोशिकाएं (b) उपकला कोशिकाएं (c) तंत्रिका कोशिकाएं (d) अधिचर्मिक कोशिकाएं 20 / 50 20. पांच जगत वर्गीकरण का प्रस्ताव किसने दिया था? (a) अर्नस्ट मेयर (b) आर.एच. व्हिटेकर (c) एम.डब्लू.बेजेरिनक (d) डी.आई.इवानोवस्की 21 / 50 21. मलेरिया फैलाने वाले रोगाणुओं की खोज किसने की थी? (a) क्रिस्टियन बर्नार्ड (b) चार्ल्स लुइस अल्फोंस लावेरन (c) दिमित्री इवानोवस्की (d) मार्टिनस विलियम बेइजरिंक 22 / 50 22. हिमोग्लोबिन ______________ का मुख्य घटक है| (a) श्वेत रक्त कोशिकाएं (b) लाल रक्त कोशिकाएं (c) प्लाज्मा (d) सभी विकल्प सही हैं 23 / 50 23. पौधे के ऊतक कितने प्रकार के होते हैं ? (a) 3 (b) 2 (c) 5 (d) 6 24 / 50 24. प्रकाश संश्लेषण क्लोरोफिल तथा _____________ की उपस्थिति में होता है| (a) पानी (b) पोषक तत्व (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) सूर्य का प्रकाश 25 / 50 25. निम्नलिखित में से किसने आईवीएफ (इन व्रिटो फर्टिलाइजेशन इन व्रिटो गर्भाधान) तकनीक की खोज की थी? (a) सर फ्रैंक व्हिटल (b) रॉबर्ट एडवर्ड्स (c) एडवर्ड जेनर (d) डॉ. मार्टिन कपूर 26 / 50 26. सभी जटिल प्राणियों का शरीर केवल___________________ प्रकार के आधारभूत ऊतकों का बना हुआ है| (a) 4000 (b) 400 (c) 40 (d) 4 27 / 50 27. जीवाणु की खोज किसने की थी ? (a) एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक (b) रॉबर्ट ब्राउन (c) रॉबर्ट हुक (d) रॉबर्ट कोच 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर के विभिन्न अंगों का ऑक्सीजन वाहक है? (a) लाल रक्त कोशिकाएं (b) श्वेत रक्त कोशिकाएं (c) प्लाज्मा (d) तंत्रिकाएं 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन-सा वनस्पतिजगत का हार्मोन नहीं है? (a) जिब्रेलिक (b) ऑक्सिन (c) साइटोकाइनिन (d) थायरोक्सिन 30 / 50 30. दूध के पी.एच. की प्रकृति क्या है? (a) थोड़ा अम्लीय (b) थोड़ा क्षारीय (c) अत्यधिक अम्लीय (d) अत्यधिक क्षारीय 31 / 50 31. निम्नलिखित में से कौन-सा स्तनपायी विशालतम है? (a) व्हेल (b) गैंडा (c) हाथी (d) मानव 32 / 50 32. निम्नलिखित में से किसका शरीर सिर से पूँछ तक खंडित होता है? (a) मोलस्का(पूर्णप्रावार)जाति (b) सन्धिपाद जाति (c) वलयिन जाति (d) आंतरगुही(निडेरिया)जाति 33 / 50 33. हैजा के रोगाणु की खोज किसने की थी? (a) फिलिप्पो पकिनी (b) रॉबर्ट कोच (c) एम. लवेरान (d) फेलिक्स हॉफमैन 34 / 50 34. अधिकांश पुष्पी पादपों में चार गुरुबीजाणुओं में से, कार्यशील और अपविकसित गुरुबीजाणुओं का अनुपात क्या होता है? (a) 2:2 (b) 1:3 (c) 3:1 (d) 4:0 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी ऊतक नहीं है? (a) रक्त (b) अस्थि (c) त्वचा (d) स्नायु (अस्थि बंधान तंतु) 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन मानव हृदय तक अशुद्ध रक्त पहुंचाता है? (a) महाधमनी (b) फेफड़े की नस (c) फेफड़े की धमनियां (d) महाशिरा 37 / 50 37. सूर्य के किरणों से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है? (a) विटामिन ए (b) विटामिन सी (c) विटामिन के (d) विटामिन डी 38 / 50 38. निम्नलिखित में से कौन पौधे की जड़ों से उसकी पत्तियों तक जल पहुंचाता है? (a) जाइलम (b) फ्लोएम (c) जाइलम तथा फ्लोएम दोनों (d) तने अथवा जड़ का आवरण 39 / 50 39. सूर्य से आने वाली किरणों से मुख्यतः कौन सा कर्करोग(cancer) होता है? (a) फेफड़े का कर्करोग (b) लीवर का कर्करोग (c) मुंह का कर्क रोग (d) त्वचा का कर्करोग 40 / 50 40. सांप, कछुआ, छिपकली तथा मगरमच्छ जंतुओं की किस श्रेणी में आते हैं? (a) मत्स्य (b) जल-स्थलचर (c) सरीसृप (d) पक्षी 41 / 50 41. एकल कोशिकीय प्राणियों में जीवन की समस्त जैविक क्रियाएं जैसे-पाचन, श्वसन, और जनन कितनी कोशिकाओं द्वारा किए जाते हैं? (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 42 / 50 42. मनुष्य के खून का PH____________होता है| (a) कम अम्लीय (b) अधिक अम्लीय (c) कम क्षारीय (d) अधिक क्षारीय 43 / 50 43. मानव का वैज्ञानिक नाम क्या है? (a) होमो नाइग्रिम (b) मेलांजेना सेपियंस (c) होमो सेपियंस (d) टिगरिस सोलेनम 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी असंक्रामक प्रवृत्ति की है? (a) हैजा (b) चेचक (c) क्षय रोग (d) कर्करोग 45 / 50 45. पौधे के किस भाग से दालचीनी प्राप्त किया जाता है? (a) तना (b) छाल (c) जड़ (d) फल 46 / 50 46. कौन सा रक्तसमूह सार्वभौमिक स्वीकर्ता है? (a) O+ (b) O- (c) AB- (d) AB+ 47 / 50 47. थायमस ग्रंथि द्वारा निर्मित हार्मोन का क्या नाम है? (a) थायरॉक्सिन (b) ऑक्सिन्स (c) साइटोकिनिन्स (d) थायमोसिन 48 / 50 48. इंसुलिन एक प्रकार का ____________ है| (a) हार्मोन (b) प्रोटीन (c) एंजाइम (d) विटामिन 49 / 50 49. निम्नलिखित में से पौधे के किस भाग में कक्षीय कली विकसित होती है? (a) फल (b) पत्ती (c) शाखा (d) जड़ें 50 / 50 50. निम्नलिखित में से मानव शरीर की किस प्रणाली से नेफ्रॉन संबंधित है? (a) परिसंचरण प्रणाली (b) उत्सर्जन प्रणाली (c) जनन प्रणाली (d) श्वसन प्रणाली Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test