QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-12 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 393 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CHSL 2017 Biology Quiz in Hindi Part-2 1 / 55 1. एक पुष्प में स्त्रीकेसर का शीर्ष भाग जो चिपचिपा होता है , ___________है| (a) अंडाशय (b) वर्तिका (c) वर्तिकाग्र (d) पराग-कोश 2 / 55 2. निम्नलिखित में से कौन से पादप वर्ग में अप्रत्यक्ष जननांग होते हैं? (a) ब्रायोफाइटा (b) थैलोफाइटा (c) टेरिडोफाइटा (d) सभी विकल्प सही है 3 / 55 3. विश्व स्वास्थ्य संगठन से पूर्व अहर्ता प्राप्त करने वाली विश्व के सबसे पहली आंत्र ज्वर (टाइफाइड) के टीके का क्या नाम है? (a) टाइफिम VI (b) टाइफेरिक्स (c) टाइपबार टायफाइड संयुक्त (d) विवोटिफ 4 / 55 4. पेशियों में संकुचन एवं प्रसार के कारण गति करने वाले विशेष प्रकार के प्रोटीन कौन से हैं? (a) संकुचनशील प्रोटीन (b) रिसेप्टर प्रोटीन (c) संरचनात्मक प्रोटीन (d) एंजाइमी प्रोटीन 5 / 55 5. जीवों के वर्गीकरण में __________, आकृति अथवा व्यवहार का विवरण अथवा दूसरे शब्दों में विशेष स्वरूप अथवा विशेष प्रकार्य हैं| (a) जाति उद्भव (b) विकास (c) अभिलक्षण (d) दृष्टांत 6 / 55 6. रंध्रो के संरक्षण कोशिकाओं का कार्य क्या है? (a) केवल रंध्रो को खोलना (b) केवल रंध्रो को बंद करना (c) रंध्रो को खोलना तथा बंद करना दोनों (d) रंध्रो को न तो खोलना न ही बंद करना 7 / 55 7. एबिलिफाई माइसाइट संयुक्त राज्य अमेरिका में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा अनुमोदित ________ प्रणाली वाली, पहली दवा है| (a) हड्डी घनत्व मार्गन (b) रक्तदाब मार्गन (c) तंत्रिका प्रोत्तेजना मार्गन (d) डिजिटल अंतर्ग्रहण मार्गन 8 / 55 8. निम्नलिखित में से वायवीय तथा अवायवीय श्वसन के बीच में कौन-सा अंतर सही नहीं है? (a) वायवीय श्वसन ऑक्सीजन की उपस्थिति में होता है - अवायवीय श्वसन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है (b) वायवीय श्वसन में पायरुवेट इथेनॉल तथा कार्बन डाइऑक्साइड में खंडित होता है- अवायवीय श्वसन में पायरुवेट कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल में खंडित होता है (c) वायवीय श्वसन में अधिक ऊर्जा मोचित होती है - अवायवीय श्वसन में कम ऊर्जा मोचित होती है (d) वायवीय श्वसन माइटोकॉन्ड्रिया में होता है - अवायवीय श्वसन यीस्ट में होता है 9 / 55 9. ध्वनि __________ का एक रूप है जो हमारे कानों में श्रवण का संवेदन उत्पन्न करती है| (a) शक्ति (b) ऊर्जा (c) बल (d) संवेग 10 / 55 10. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम के दौरान एक घटना नहीं है? (a) पर्णहरित (क्लोरोफिल) द्वारा प्रकाश ऊर्जा का अवशोषण (b) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरण (c) जल अणुओं का हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन में अपघटन (d) कार्बन डाइऑक्साइड का कार्बोहाइड्रेट में ऑक्सीकरण 11 / 55 11. लक्षणों के वंशानुगति के नियमों के अनुसार प्रत्येक लक्षण के लिए प्रत्येक शिशु में कितने विकल्प होंगे? (a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार 12 / 55 12. कुछ प्लाज्मा, प्रोटीन तथा रुधिर कोशिकाएँ, कोशिकाओं की भित्ति में उपस्थित छिद्रों द्वारा बाहर निकलकर ऊतक के अंतर्कोशिकीय रिक्त स्थान में आ जाते हैं तथा _____________ का निर्माण करते हैं| (a) हेपारिन (b) लसीका (c) प्लेटलेट (d) प्रोटीन 13 / 55 13. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य में श्वसन रंगद्रव है? (a) मेलोनिन (b) हीमोग्लोबिन (c) रेडोप्सिन (d) बिलीरुबिन 14 / 55 14. फंजाई जगत के बहुत से जीवों की कोशिका भित्तियाँ __________ कहलाने वाली एक कठोर जटील शर्करा से बनी होती है| (a) पेक्टिन (b) सुबेरिन (c) सेलुलोज (d) काइटिन 15 / 55 15. एक पुष्प में स्त्रीकेसर के आधार पर उभरा-फूला भाग ____________ है| (a) अंडाशय (b) वर्तिका (c) वर्तिकाग्र (d) परागकोश 16 / 55 16. पौधों में प्रथम स्तर के वर्गीकरण का आधार क्या है? (a) पौधों का विभेदीत शरीर (b) विशिष्ट ऊतक (c) बीजधारण की क्षमता (d) कोई विकल्प सही नहीं है 17 / 55 17. कॉकरोच ___________ प्रजाति के अंतर्गत आता है| (a) इकाइनोडर्मेटा (b) आर्थ्रोपोडा (c) प्लेटिहेल्मिन्थेस (d) मोलस्का 18 / 55 18. चीन के वैज्ञानिकों ने किस जानवर को पहली बार सफलतापूर्वक क्लोन किया है? (a) मानव (b) कुत्ता (c) बंदर (d) भेड़ 19 / 55 19. सबसे छोटी वाहिकाएँ जो एक कोशिकीय मोटी होती है, _________ कहलाती है| (a) महाशिरा (b) धमनियाँ (c) शिराएँ (d) कोशिकाएँ 20 / 55 20. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| संयोजी ऊतक कार्य I. स्नायु 1. अस्थि को अस्थि से जोड़ता है II. कंडरा 2. उपस्थियों के जोड़ों को चिकना बनाता है III. उपस्थि 3. मांसपेशियों को अस्थियों से जोड़ता है (a) I-2, II-3, III-1 (b) I-1, II-3, III-2 (c) I-2, II-1, III-3 (d) I-3, II-1, III-2 21 / 55 21. पित्त रस द्वारा वसा की बड़ी गोलिकाओं को छोटी गोलिकाओं में खंडित किया जाना निम्नलिखित में से किसके समान है? (a) साबुन का इमल्सीकरण (b) एल्कोहल का एस्टरीकरण (c) ग्लूकोज का किण्विन (d) जल का यूट्रोफिकेशन 22 / 55 22. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| पाचन आगत निर्गत (Digestive Input) (Output) I. प्रोटीन 1. ग्लिसरोल II. कार्बोहाइड्रेट 2. अमीनो अम्ल III. वसा 3. ग्लूकोज (a) I-2, II-3, III-1 (b) I-1, II-3, III-2 (c) I-2, II-1, III-3 (d) I-3, II-2, III-1 23 / 55 23. कौन से प्रकार के स्थायी ऊतक जलीय पौधों को तैरने में सहायता प्रदान करते हैं? (a) ऐरेन्काइमा (b) कॉलेन्काइमा (c) स्कलेरेंकाइमा (d) कोई विकल्प सही नहीं है 24 / 55 24. किस प्रक्रम के द्वारा स्वपोषी बाहर से पदार्थों को लेते हैं तथा उन्हें ऊर्जा के संचित रूप में परिवर्तित कर देते हैं? (a) श्वसन (b) प्रकाश संश्लेषण (c) अंतग्रहण (d) स्वेदन 25 / 55 25. निम्नलिखित में से कौन-सा विभिन्न सरल स्थायी ऊतकों में कोशिकाओं के मध्य रिक्त स्थान का सही घटता क्रम है? (a) पैरन्काइमा > स्कलेरेंकाइमा > कॉलेन्काइमा (b) कॉलेन्काइमा > पैरन्काइमा > स्कलेरेंकाइमा (c) पैरन्काइमा > कॉलेन्काइमा > स्कलेरेंकाइमा (d) स्कलेरेंकाइमा > पैरन्काइमा > कॉलेन्काइमा 26 / 55 26. मानवों में ध्राणग्राही (olfactory receptors)_____________ का पता लगाते हैं| (a) स्वाद (b) गंध (c) स्पर्श (d) सुनना 27 / 55 27. निम्नलिखित में से कौन-सी पेशीय ऊतक बहुनाभीय (multinucleated) होती है? (a) चिकनी पेशी (b) हृदयक पेशी (c) कंकाल पेशी (d) आरेखित पेशी 28 / 55 28. निम्नलिखित में से कौन सा जनन के समान नहीं है? (a) पुनरूद्भवन (b) मुकुलन (c) कायिक प्रवर्धन (d) बीजाणु समासंघ 29 / 55 29. निम्नलिखित में से कौन-सा लगभग प्रत्येक कोशिका में पाया जाने वाला गुण नहीं है? (a) कोशिका भित्ती (b) प्लाज्मा झिल्ली (c) केंद्रक (d) कोशिका द्रव 30 / 55 30. रेयान निम्नलिखित में से किससे प्राप्त किया जाता है? (a) रेशम (b) काष्ठ लुगदी (c) ऊन (d) कपास 31 / 55 31. एक पुष्प के निषेचन में, निषेचित केंद्रीय कोशिका ___________ में विकसित होगी| (a) युग्मनज (b) भ्रूण (c) एण्डोस्पर्म (d) शुक्राणु 32 / 55 32. किस प्रकार के एपिथीलियमी ऊतक, वृक्कीय नलिकाओं तथा लार ग्रंथियों की नलिकाओं का निर्माण करते हैं जहाँ यह यांत्रिक सहारा प्रदान करते हैं? (a) सरल शल्की एपिथीलियन (b) स्तरित शल्की एपिथीलियन (c) वक्ष्माभी स्तंभाकार एपिथीलियन (d) घनाकार एपिथीलियन 33 / 55 33. कौन-सा ऐसे जीव का उदाहरण नहीं है जो खाद्य पदार्थों को पूरा ग्रहण कर लेते हैं तथा अपने शरीर के भीतर उसका विघटन करते हैं? (a) मशरूम (b) मछली (c) साँप (d) छिपकली 34 / 55 34. अवरोधिनी पेशी द्वारा अमाशय में क्या नियंत्रित किया जाता है? (a) अमाशय से भोजन का निकास (b) आमाशय में भोजन का प्रवेश (c) आमाशय में भोजन का मिश्रण (d) वृहद्रांत से भोजन का निकास 35 / 55 35. निम्नलिखित में से कौन सा वर्गीकरण में विभिन्न स्तरों पर उप समूहों की सही व्यवस्था दर्शाता है? (a) जगत -> फाइलम -> वर्ग -> गण -> कुल -> वंश -> जाति (b) जगत -> गण -> वर्ग -> कुल -> वंश -> जाति -> फाइलम (c) जगत -> फाइलम -> गण -> वंश -> जाति -> वर्ग -> कुल (d) फाइलम -> जगत -> वर्ग -> गण -> वंश -> कुल -> जाति 36 / 55 36. पैरामीशियम में, भोजन एक विशिष्ट स्थान तक __________ की गति द्वारा पहुंचता है, जो कोशिका की पूरी सतह को ढके होते हैं| (a) पक्ष्याभ (Cilia) (b) विल्ली (Villi) (c) पादाभ (Pseudopodia) (d) रित्तिका (Vacuole) 37 / 55 37. चीन के वैज्ञानिकों द्वारा क्लोन किए गए दो अभिन्न लंबी-पूँछ वाले मकैकों के नाम क्या है? (a) लॉन्ग होन्ग तथा झुआ झुआ (b) झाँन्ग - झाँन्ग तथा हुआ हुआ (c) तैलंग तथा शानुआ (d) रोंगला तथा शमौने 38 / 55 38. वृक्ष की छालों की कोशिकाओं में कौन सा रसायन उपस्थित होता है जो इन्हें गैसों तथा जल के लिए अभेद्य बनाता है? (a) सेलुलोज (b) सुबेरिन (c) पैक्टिन (d) लिग्निन 39 / 55 39. प्रकाश-संश्लेषण स्वपोषी जीवों की निम्नलिखित में से कौन-सी आवश्यकताओं को पूरा करता है? I. कार्बन II. जल III. ऊर्जा (a) केवल I (b) केवल III (c) I तथा III (d) I, II तथा III सभी 40 / 55 40. सजीव _________ के जैविक घटक को बनाते हैं| (a) मध्यमंडल (b) जीवमंडल (c) तापमंडल (d) हेलियोस्फीयर 41 / 55 41. मृदा में जीवों के सड़े गले अवशेष मिले होते हैं| इन्हें __________ कहा जाता है| (a) खनिज (b) जीवमंडल (c) लवणीय मृदा (d) ह्यूमस 42 / 55 42. रॉबर्ट हुक ने कोशिकाओं के खोज उन्हें __________ में देखकर की थी| (a) प्याज की झिल्ली (b) पतली कार्क के टुकड़े (c) तालाब के जल (d) कोई विकल्प सही नहीं है 43 / 55 43. कोशिका में स्थित तरल जैविक पदार्थ को "जीवद्रव्य" का नाम किसने दिया? (a) रॉबर्ट हुक (b) रॉबर्ट ब्राउन (c) जे. ई. पुरकिंजे (d) एम. स्लीडन 44 / 55 44. रक्त के प्लाज्मा में निम्नलिखित में से कौन से घटक होते हैं? I. प्रोटीन II. नमक III. हॉर्मोन (a) केवल I तथा II (b) केवल I तथा III (c) केवल II तथा III (d) I, II तथा III सभी 45 / 55 45. त्वचा, मुँह, आहारनली, रक्त वाहिनी नली का अस्तर, फेफडों की कुपिका तथा वृक्कयी नली आदि सभी किस प्रकार के ऊतक से बने होते हैं? (a) एपिथीलियमी ऊतक (b) संयोजी ऊतक (c) पेशीय ऊतक (d) तंत्रिक ऊतक 46 / 55 46. निम्नलिखित में से मानव निर्मित रेशा कौन-सा है? (a) कपास (b) ऊन (c) रेशम (d) नाइलॉन 47 / 55 47. किस वर्ग के पौधे मुख्यतः जलीय होते हैं? (a) थैलोफाइटा (b) ब्रायोफाइटा (c) टेरिडोफाइटा (d) कोई विकल्प सही नहीं है 48 / 55 48. किस प्रक्रिया द्वारा विभज्योतक ऊतक की कोशिकाएं एक स्थायी रूप, आकार तथा विशिष्ट क्रिया ले लेती है? (b) सीमांकन (b) संगठन (c) सरलीकरण (d) विभेदीकरण 49 / 55 49. पौधे प्रकाश संश्लेषण के लिए वायुमंडल से ___________ का उपयोग करते हैं| (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) हाइड्रोजन 50 / 55 50. पुष्प का कौन सा भाग परागण बनाता है जो कि सामान्यत: पीले रंग के होते हैं? (a) बाह्यदल (b) पंखुड़ी (c) पुंकेसर (d) स्त्रीकेसर 51 / 55 51. पादप जिनके शरीर जड़ों, तने तथा पत्तियों में विभाजित होते हैं तथा जल एवं अन्य पदार्थों के संवहन के लिए विशिष्ट ऊतक होते हैं, किस वर्ग में आते हैं? (a) ब्रायोफाइटा (b) थैलोफाइटा (c) टेरिडोफाइटा (d) सभी विकल्प सही हैं 52 / 55 52. कैल्शियम के अवशोषण के लिए कौन-सा विटामिन आवश्यक है? (a) विटामिन ई (b) विटामिन ए (c) विटामिन डी (d) विटामिन सी 53 / 55 53. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य परिस्थितियों में आमाशय के आंतरिक अस्तर की हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से रक्षा करता है? (a) विल्ली (b) श्लेष्मा (c) लार (d) पाचक रस 54 / 55 54. जीवों का _________ उनके विकास के संबंधों का प्रतिबिंब है| (a) अभिलक्षण (b) अनुकूलन (c) दृष्टांत (d) वर्गीकरण 55 / 55 55. शरीर के बाहर से ऑक्सीजन को ग्रहण करना तथा उसका उपयोग कोशिकीय आवश्यकता के अनुसार खाद्य स्रोत के विघटन में करना, समान्य रूप से ____________ कहलाता है| (a) श्वसन (b) पोषण (c) पाचन (d) परिवहन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test