QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-11 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 486 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CHSL 2017 Biology Quiz in Hindi Part-1 1 / 55 1. आहारनाल का सबसे लंबा भाग कौन-सा है? (a) ग्रासनली (b) क्षुद्रांत (c) बृहद्रांत (d) मुख-गुद्द 2 / 55 2. वह प्रक्रिया जिसमें एक जीव अनेक टुकड़ों में काटा जा सकता है तथा प्रत्येक टुकड़ा नए जीव में विकसित हो जाता है, ___________ कहलाता है| (a) पुनरुद्भवन (b) मुकुलन (c) बीजाणु समासंघ (d) कोई विकल्प सही नहीं है | 3 / 55 3. ट्रिप्सिन निम्नलिखित में से किसमें उपस्थित होता है? (a) पित्त रस (b) अमाशय (c) लार (d) अग्न्याशयिक रस 4 / 55 4. मेंढक, छिपकली, पक्षी तथा मानव के पाद __________ अंग के उदाहरण है| (a) समधर्मी (b) विषमरूप (c) समरूप (d) समजात 5 / 55 5. आहार नाल एक लंबी नली है, जो ____________ विस्तरित है| (a) मुंह से अमाशय तक (b) आमाशय से बड़ी आंत तक (c) छोटी आंत से गुदा तक (d) मुंह से गुदा तक 6 / 55 6. मानवों में कार्यकग्राही _____________ का पता लगाते हैं| (a) स्वाद (b) गंध (c) स्पर्श (d) सुनने 7 / 55 7. स्तम्भ (क) के पदों को स्तम्भ (ख) के पदों से मिलान कीजिए| स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख) I. सिरका 1. टार्टरिक अम्ल II. संतरा 2. लैक्टिक अम्ल III. इमली 3. एसीटिक अम्ल IV. खट्टा दूध 4. साइट्रिक अम्ल (a) I-3, II-4, III-1, IV-2 (b) I-4, II-3, III-1, IV-2 (c) I-3, II-4, III-2, IV-1 (d) I-3, II-2, III-1, IV-4 8 / 55 8. जल की अणुओं की प्लाज्मा झिल्ली से चाल ____________ कहलाती है| (a) परासरण (b) अवसादन (c) अवक्षेपण (d) स्वेदन 9 / 55 9. यूनानी विचारक अरस्तु ने जीवों को सबसे पहली बार किस आधार पर वर्गीकृत किया था? (a) आवास (b) आकार (c) चाल (d) भोजन 10 / 55 10. प्रकाश संश्लेषण के लिए गैसों का आदान-प्रदान सूक्ष्म छिद्रों से होता है| यह छिद्र क्या है? (a) हरितलवक (क्लोरोप्लास्ट) (b) रंध्र (c) पर्णहरित (क्लोरोफिल) (d) रिक्तिका 11 / 55 11. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ने किस समुदाय के सम्मान में नामित परजीवी फूलदार पौधे गलीडोविया कोंयाकियानोरम के एक नई प्रजाति की खोज की है? (a) तोडा (b) कैड्डो (c) नागा (d) तोबु 12 / 55 12. भोजन को नली से होते हुए धकेलने के लिए नाल की मांसपेशीय के अस्तर के लयबद्ध संकुचन को ___________ कहते हैं| (a) क्रमाकुंचन (b) सरलीकरण (c) बिंदुस्त्राव (d) कोई विकल्प सही नहीं है| 13 / 55 13. स्वंय को गर्म रखने के लिए पोलर बियर की त्वचा के नीचे __________ के परतें होती है| (a) मांसपेशियों (b) वसा (c) उपास्थि (d) बाल 14 / 55 14. निम्नलिखित में से कौन-सा जाइलम का एक घटक नहीं है? (a) वाहिनिका (b) साथी कोशिकाएं (c) वाहिका (d) जाइलम पैरेन्काइमा 15 / 55 15. पोषण प्रक्रम का पहला चरण ग्लूकोज का एक तीन कार्बन वाले अणु, _________ में खंडन है| (a) पायरुवेट (b) प्रोपेनॉल (c) प्रोपेन (d) मेथेनॉल 16 / 55 16. वृषण द्वारा निर्मित शुक्राणु ______________ द्वारा मोचित होते हैं जो मूत्राशय से आने वाली नली से जुड़ जाती है| (a) मूत्र नलिका (b) शुक्राशय (c) शुक्रवाहिनी (d) मूत्र मार्ग 17 / 55 17. अचानक किसी गतिविधि के दौरान किस अम्ल के निर्माण के कारण हमारी पेशियों में ऐठन होना होता है? (a) लैक्टिक अम्ल (b) पायरूविक अम्ल (c) कार्बोनिक अम्ल (d) ऑक्सेलिक अम्ल 18 / 55 18. यह किसने प्रस्तुत किया कि सभी पौधे एवं जंतु, कोशिकाओं से बने हैं तथा कोशिका जीवन की मूलभूत इकाई है? (a) एम. स्लीडन तथा टी. स्वान (b) वीरशॉ (c) जे. ई. पुरकिंजे (d) ल्यूवेनहॉक 19 / 55 19. निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्कों में रुधिर से निकाला जाने वाला अपशिष्ट पदार्थ नहीं है? (a) अमोनिया (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) यूरिया (d) यूरिक अम्ल 20 / 55 20. जीवाणु, नील-रहित शैवाल अथवा सायनोबैक्टीरिया तथा माइकोप्लाज्मा किस जगत के जीवों के उदाहरण हैं? (a) प्लांटी (b) मोनेरा (c) प्रोटिस्टा (d) एनिमेलिया 21 / 55 21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शाकाहारी तथा एक मांसाहारी के क्षुद्रांतों की लंबाई का सही संबंध है? (a) शाकाहारी = मांसाहारी (b) शाकाहारी < मांसाहारी (c) शाकाहारी > मांसाहारी (d) कोई विकल्प सही नहीं है 22 / 55 22. जीव जैव-उत्प्रेरक का उपयोग जटिल पदार्थ को सरल पदार्थों में खंडित करने के लिए करते हैं| इन जैव-उत्प्रेरको को ______________ कहा जाता है| (a) एंजाइम (b) हार्मोन (c) विटामिन (d) कोई विकल्प सही नहीं है 23 / 55 23. स्थलीय जीवों को जीवित रहने के लिए _________ जल की आवश्यकता होती है| (a) शुद्ध (b) खारा (c) नमकीन (d) खट्टा 24 / 55 24. निम्नलिखित में से किस औषधि का उपयोग अपच का उपचार करने के लिए होता है? (a) प्रतिजैविक (b) पीड़ाहारी (c) एन्टैसिड (d) प्रतिरोधी 25 / 55 25. किस देश के वैज्ञानिक ने पहली बार प्रयोगशाला में मूल (स्टेम) कोशिकाओं से कार्यशील मानव कंकाल की मांसपेशी विकसित की है? (a) चीन (b) जापान (c) भारत (d) संयुक्त राज्य अमेरिका 26 / 55 26. __________जीवमंडल के जैविक घटक को बनाते हैं| (a) निर्जीव तथा सजीव वस्तुएँ (b) सजीव वस्तुएँ (c) खनिज (d) वायुमंडल 27 / 55 27. मनुष्यों में ऊर्जा तथा पदार्थों का स्रोत __________ है| (a) जल (b) सूर्यप्रकाश (c) भोजन (d) गैस 28 / 55 28. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पूर्व अहर्ता प्राप्त, भारत की ओर से देश में ही विकसित प्रथम टीका है? (a) रोटावेक (b) हीमोफाईल (c) पेंटावेक (d) न्यूमोकोका 29 / 55 29. निम्नलिखित का मिलान कीजिए | पेशीय उत्तक का प्रकार कोशिका का आकार I. रेखित 1. लंबी, बेलनाकार तथा शाखा रहित II. चिकनी 2. लंबी के साथ-साथ अंतिम सिरा नुकीला III. ह्रदयक 3. बेलनाकार तथा शाखाओं वाली (a) I-2, II-3, III-1 (b) I-1, II-3, III-2 (c) I-1, II-2, III-3 (d) I-3, II-1, III-2 30 / 55 30. नवंबर 2017 में, वैज्ञानिकों ने __________के क्षतिपूर्ति को स्वस्थ करने के लिए एक पूर्ण कार्यात्मक कृत्रिम पेशी को प्रस्तावित किया| (a) ह्रदय (b) फेफड़ों (c) वृक्क (d) यकृत 31 / 55 31. जब अल्कोहल को पेट्रोल के साथ मिलाकर ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है तो कौन से पदार्थ का उत्पादन होता है? (a) केवल ऑक्सीजन (b) केवल कार्बन डाई-ऑक्साइड (c) केवल जल (d) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल दोनों 32 / 55 32. शुक्रवाहिनी के मार्ग से होते हुए शुक्राणुओं में कौन सी ग्रंथियाँ स्राव डालती है? I. प्रोस्टेट II. शुक्राशय III. वृषण कोश (a) केवल I तथा III (b) केवल I तथा II (c) केवल II तथा III (d) I, II तथा III सभी 33 / 55 33. वे सभी गुण तथा लक्षण जो जंतुओं को उनके परिवेश से अनुकूलन में सहायक होते हैं _______की प्रक्रिया का परिणाम है| (a) परिपक्वन (b) उद्विकास (c) अनुक्रम (d) नवीनीकरण 34 / 55 34. कौन-सा विभज्योतक तनों तथा जड़ों की लंबाई में वृद्धि करता है? (a) शीर्षस्थ विभज्योतक (b) पार्श्वीय विभज्योतक (c) अंतर्विष्ट विभज्योतक (d) आसंधि विभज्योतक 35 / 55 35. जब प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की आवश्यकता नहीं होती है तब पौधा रंध्र को बंद क्यों कर देता है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड को संग्रहित करने के लिए (b) पानी के नुकसान को रोकने के लिए (c) संग्रहित ऑक्सीजन को त्यागने के लिए (d) कोई विकल्प सही नहीं है 36 / 55 36. निम्नलिखित में से कौन-सा/से वर्ग फैनरोगम्स कहलाते हैं? I. थैलोफाइटा II. ब्रायोफाइटा III. टेरिडोफाइटा (a) केवल I (b) केवल II (c) I, II तथा III सभी (d) कोई विकल्प सही नहीं है| 37 / 55 37. लसीका ___________ से पचा हुआ तथा अवशोषित वसा का वहन करती है| (a) फेफड़ों (b) आँत (c) अमाशय (d) वृक्क 38 / 55 38. कोशिका का कौन-सा गुण कुछ पदार्थ को कोशिका के भीतर तथा बाहर आने-जाने की अनुमति देता है? (a) कोशिका द्रव (b) जीव-द्रव (c) कोशिका भित्ति (d) प्लाज्मा झिल्ली 39 / 55 39. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| जीव विखंडन की विशेषता I. अमीबा 1. बहुखंडन द्वारा अनेक संतति कोशिकाएं II. लेस्मानिया 2. विखंडन एक निर्धारित तल पर होता है III. प्लाज्मोडियम 3. विखंडन किसी भी तल पर हो सकता है (a) I-2, II-3, III-1 (b) I-1, II-3, III-2 (c) I-2, II-1, III-3 (d) I-3, II-2, III-1 40 / 55 40. अंग जिनकी संरचना तथा घटक भिन्न होते हैं परंतु समान कार्य करते हैं _____________ कहलाते हैं (a) समरूप अंग (b) समजात अंग (c) विषमरूप अंग (d) समधर्मी अंग 41 / 55 41. किस प्रकार के एपीथिलियन ऊतक आहारनली के अस्तर अथवा फेफड़ों की कूपिका में वरणात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा पदार्थों के संवहन की अनुमति देते हैं? (a) सरल शल्की एपिथीलियम (b) स्तरित शल्की एपिथीलियम (c) वक्ष्माभी स्तंभाकार एपिथीलियम (d) घनाकार एपिथीलियम 42 / 55 42. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? I. भोजन में असंतृप्त वसायुक्त अम्ल वाले तेलों का उपयोग करना चाहिए II. जंतु वसा में संतृप्त कार्बन श्रृंखलाएँ होती है III. संतृप्त वसायुक्त अम्ल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते है (a) केवल I तथा II (b) केवल I तथा III (c) केवल II तथा III (d) सभी I, II तथा III 43 / 55 43. पौधे के कौन से भाग की एपीडर्मल कोशिकाएँ प्राय: एक मोम जैसी जल प्रतिरोधी परत छोड़ते हैं? (a) केवल बाह्य सतह (b) केवल जड़ें (c) बाह्य भाग तथा जड़ें दोनों (d) न तो बाह्य भाग न ही जड़ें 44 / 55 44. प्रकाश-संश्लेषण के विलेय उत्पादों का वहन __________ कहलाता है| (a) वाष्पोत्सर्जन (b) स्थानांतर (c) परिवहन (d) सांद्रण 45 / 55 45. निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध शिशु में माता एवं पिता द्वारा योगदान किए गए अनुवांशिक पदार्थ की मात्रा के विषय में सही है? (a) पिता >> माता (b) पिता << माता (c) पिता = माता (d) कोई संबंध नहीं ज्ञात किया जा सकता 46 / 55 46. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरुषों में लिंग गुणसूत्रों के जोड़े को दर्शाता है? (a) XY (b) XX (c) YY (d) कोई विकल्प सही नहीं है 47 / 55 47. पौधों द्वारा नाइट्रोजन किस प्रकार लिया जाता है? I. अकार्बनिक नाइट्रेट अथवा नाइट्राइट के रूप में II. कार्बनिक पदार्थों के रूप में III. सीधे वायुमंडल से लिया जाता है (a) केवल I तथा II (b) केवल I तथा III (c) केवल II तथा III (d) I, II तथा III सभी 48 / 55 48. कूपिका ___________ के भीतर गुब्बारे जैसी संरचनाएँ हैं| (a) फेफड़ो (b) वृक्क (c) यकृत (d) ह्रदय 49 / 55 49. मरुद्भिद पौधे प्रकाश-संश्लेषण के लिए रात्रि में कार्बन डाइऑक्साइड क्यों लेते हैं? (a) जल का नुकसान रोकने के लिए (b) कार्बन अवशोषण को बढ़ाने के लिए (c) अधिक ऑक्सीजन को निकालने के लिए (d) कोई विकल्प सही नहीं है 50 / 55 50. किस देश ने एक लाख लोगों के अनुवांशिक बनावट को संलेखित करने के लिए विश्व के सबसे बड़े मानव संजीन (जीनोम) अनुसंधान का लोकार्पण किया है? (a) जापान (b) दक्षिण अफ्रीका (c) चीन (d) भारत 51 / 55 51. निम्नलिखित में से किनमें लिंग गुणसूत्रों का एक पूर्ण युग्म होता है? (a) केवल पुरुष (b) केवल स्त्री (c) पुरुष तथा स्त्री दोनों (d) न तो पुरुष तथा न ही स्त्री 52 / 55 52. विभिन्न पादप ऊतको को किस आधार पर विभज्योतक ऊतक तथा स्थायी ऊतक में वर्गीकृत किया जाता है? (a) आकार (b) विभाजन क्षमता (c) स्थिति (d) कोई विकल्प सही नहीं है 53 / 55 53. सिनेप्स में सूचना _____________ रूप में संवहित होती है| (a) जैविक (b) रसायनिक (c) विद्युतीय (d) कोई विकल्प सही नहीं है 54 / 55 54. जाइलम के निम्नलिखित घटकों में से कौन-सी/से नलीदार संरचना होती/होते हैं? I. वाहिनिका II. वाहिका III. जाइलम रेशे (a) केवल I (b) केवल II (c) केवल I तथा II (d) I, II तथा III सभी 55 / 55 55. ल्यूवेनहॉक ने सबसे पहले स्वतंत्र जीवित कोशिकाओं की खोज _________ में की थी| (a) तालाब के जल (b) सागर के जल (c) मिट्टी (d) मानव शरीर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test