QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-10 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 393 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CPO 2018 Biology Quiz in Hindi 1 / 49 1. एंजाइम ऐसे _______________ होते हैं जो जीवित कोशिकाओं के भीतर उत्प्रेरक के रूप में कार्य करते हैं| (a) प्रोटीन (b) कार्बोहाइड्रेट (c) विटामिन (d) कैल्शियम 2 / 49 2. निम्नलिखित में से कौन मलेरिया का कारण (वेक्टर) है? (a) एनोफेलीज मच्छर (b) पिस्सू (c) सैंड फ्लाई (d) एडीज मच्छर 3 / 49 3. सिट्रूलस लैनाटस (Citrullus lanatus) ____________ का वानस्पतिक नाम है| (a) केला (b) तरबूज (c) सेब (d) नारंगी 4 / 49 4. ___________चिकित्सा और शल्य विज्ञान का प्राचीन संस्कृत ग्रंथ है| (a) अभिज्ञान शकुंतलम (b) अर्थशास्त्र (c) रघुवंश (d) सुश्रुत संहिता 5 / 49 5. विदेशियों से भय को _____________ कहा जाता है| (a) सीटोफोबिया (b) टोक्सीफोबिया (c) जेनोफोबिया (d) थीयोफोबिया 6 / 49 6. बोस म्यूटस (Bos mutus) किसका वैज्ञानिक नाम है: (a) बैल (b) घोड़ा (c) भैंस (d) जंगली याक 7 / 49 7. हेटरोट्रॉप तीन प्रकार के होते हैं| निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है? (a) मांसाहारी (b) उपभोक्ता (c) सर्वाहारी (d) शाकाहारी 8 / 49 8. घ्राण ग्राही (ओल्फैक्टरी रिस्पेटर्स) इनमें स्थित होते हैं: (a) नाक (b) कान (c) आँख (d) जीभ 9 / 49 9. शरीर में ___________ की अत्यधिक मात्रा गठिया का कारण बनती है| (a) लैक्टिक एसिड (b) एसिटिक एसिड (c) नाइट्रिक एसिड (d) यूरिक एसिड 10 / 49 10. फोटोफोबिया का अर्थ है: (a) प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता (b) तस्वीरें खीचनें की लत (c) प्रकाश की लत (d) फोटो लेने की नापसंदगी 11 / 49 11. निम्नलिखित में से किस फूल को वनस्पति रूप से डायन्थस के नाम से जाना जाता है? (a) डैफोडिल (b) गुलनार (c) गुलाब (d) लिली 12 / 49 12. निम्नलिखित से मेंढकों में रूपांतरण को नियंत्रित किया जाता है: (a) एड्रेनलिन (b) मेलाटोनिन (c) इंसुलिन (d) थाइरॉक्सीन 13 / 49 13. मनुष्यों में, निषेचन सामान्यत: _______________ में होता है| (a) गर्भाशय (b) अंडाशय (c) योनि (d) फैलोपियन ट्यूब 14 / 49 14. जीवों का वर्गीकरण करके इन्हें पाँच जगत में बाँटने की अवधारणा किसने विकसित की? (a) कार्ल वोयस (b) चार्ल्स डार्विन (c) विलियम पाले (d) रॉबर्ट व्हिटकर 15 / 49 15. सूर्य के प्रकाश की मौजूदगी में हमारा शरीर कौन-सा विटामिन तैयार करता है? (a) विटामिन D (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन A 16 / 49 16. रक्त का थक्के बनने की प्रक्रिया को ____________ कहा जाता है| (a) थ्रोमबॉसिटोपीनिया (b) होमोफोबिया (c) कोग्यूलेशन (d) हीमोफिलिया 17 / 49 17. मानव शरीर धूप से विटामिन ____________ बनता है| (a) ए (b) बी (c) सी (d) डी 18 / 49 18. निम्नलिखित में से किसका संबंध 'डायोप्ट्रे' शब्द से है? (a) नेत्र-विज्ञान (b) कर्क-रोग विज्ञान (c) तंत्रिका-विज्ञान (d) मूत्र-विज्ञान 19 / 49 19. _________ कोशिकाओं में सबसे प्रचुर मात्रा में अणु होते हैं, जो कुल कोशिका द्रव्यमान का 70% या उससे अधिक होती है| (a) न्यूक्लिक अम्ल (b) लिपिड (c) प्रोटीन (d) पानी 20 / 49 20. म्यूकोसा, सबम्यूकोसा, मस्क्युलरिस और एडवेनटिटिआ __________ की दीवार की चार परते हैं| (a) नाक (b) पेट (c) गैस्ट्रोइन्टेस्टनल (d) गला 21 / 49 21. विटामिन B1 की कमी से होने वाले रोग की पहचान करें| (a) रिकेट्स (b) अरिबोफ्लाविनोसिस (c) बेरीबेरी (d) ग्लोस्सिटिस 22 / 49 22. 'कैप्रा एगैग्रस हिरकस' को आमतौर पर _________ के रूप में जाना जाता है| (a) कुत्ता (b) बकरा (c) गाय (d) मुर्गी 23 / 49 23. __________फफुंद (फंगी) के अध्ययन की प्रणाली है| (a) जियोबायोलॉजी (b) मायकोलोजी (c) क्रोनोबायोलॉजी (d) जरनोटोलॉजी 24 / 49 24. निम्नलिखित ग्रंथियों में से कौन-सी ग्रंथि को मानव शरीर की मास्टर ग्रंथि कहते हैं? (a) थायराइड (b) अड्रीनल (c) यकृत (d) पिटयुट्री 25 / 49 25. 'कैनिस ल्यूपस' को आमतौर पर ___________ के रूप में जाना जाता है| (a) गाय (b) ग्रे वॉल्फ (c) मुर्गी (d) बकरा 26 / 49 26. निम्नलिखित में से कौन सा रक्त समूह सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता रक्त समूह है? (a) AB (b) B (c) A (d) O 27 / 49 27. जीवजाति का उद्भव (ऑरीजिन ऑफ स्पीशीज) पुस्तक किसने लिखी है? (a) कैरलस लिनिअस (b) चार्ल्स डार्विन (c) इरस्मस डार्विन (d) विलियम पाले 28 / 49 28. मालुम पमिला (Malus pumila) ____________ के वृक्ष का वानस्पतिक नाम है| (a) तरबूज (b) केला (c) सेब (d) नारंगी 29 / 49 29. रक्त में ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन का स्तर कई कारकों से प्रभावित होता है| निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है? (a) रक्त की कमी (b) आयरन की कमी (c) यादाश्त जाना (d) गर्भावस्था 30 / 49 30. मनुष्यों में, प्रत्येक कोशिका में आमतौर पर ____________ जोड़े गुणसूत्र होते हैं| (a) 22 (b) 24 (c) 23 (d) 21 31 / 49 31. दंत इनेमल निम्नलिखित से बनता है: (a) कैल्शियम सल्फेट (b) कैल्शियम सिलीकेट (c) कैल्शियम फास्फेट (d) कैल्शियम कार्बोनेट 32 / 49 32. ____________ ग्लूकॉज और प्रोटीन, लिपिड्स या न्यूक्लिक एसिडों जैसी घुलने वाली शर्कराओं के बीच गैर-एंजाइमी प्रतिक्रिया होती है| (a) सेलुलर श्वसन (b) ग्लिकेशन (c) फॉस्फोरिलेशन (d) पाइरुवेट ऑक्सीकरण 33 / 49 33. ओक्सालिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है? (a) आंवला (b) इमली (c) नींबू (d) पालक 34 / 49 34. मधुमेह एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति के रक्त में __________ का स्तर बहुत अधिक हो जाता है| (a) माल्टोज (b) गैलेक्टोज (c) शर्करा (d) सुक्रोज 35 / 49 35. एपीकल्चर वैज्ञानिक रूप से लकड़ी से बने बॉक्स में _______________का पालन पोषण करने की तकनीक है| (a) रेशम के कीड़े (b) मधुमक्खी (c) कीट (d) दीमक 36 / 49 36. _____________ क्रोकस सैटिवस एल (Crocus sativus L) का सिरा (stigma) है| (a) हाथी चक (b) अदरक (c) केसर (d) हल्दी 37 / 49 37. निम्नलिखित में से कौन जीवविज्ञान के महान प्रतिमानों में से एक नहीं है? (a) आर्किमिडीज का सिद्धांत (b) मेंडल की विरासत के नियम (c) तुलनात्मक जैव-रसायन की स्थापना (d) डार्विन के विकासवाद का सिद्धांत 38 / 49 38. नीचे दिए गए मानव अंगों में से कौन-सा क्षति के बाद फिर से विकसित हो सकता है? (a) फेफड़ा (b) यकृत/जिगर (c) पित्ताशय (d) गुर्दा 39 / 49 39. मानव शरीर में सबसे बड़ी मांसपेशी कौन सी है? (a) सार्टोरियस (b) इलियोप्सोस (c) लाटिस्सिमुस डोरसी (d) ग्लूटस मेक्सीमस 40 / 49 40. मनुष्य में कमजोर दृष्टि का कारण_______________की कमी हो सकता है| (a) आयोडीन (b) विटामिन D (c) आयरन (d) विटामिन A 41 / 49 41. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव अपने शिकार को पकड़ने के लिए अल्ट्रासोनिक ध्वनि का उपयोग करता हैं? (a) चमगादड़ (b) बाज (c) कुत्ता (d) बिल्ली 42 / 49 42. ______________ आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली वह दवा है जो दर्द का इलाज करने और शरीर के उच्च तापमान को कम करने में मदद कर सकती है| (a) डेक्सट्रोमेथोरफन (b) बिसमथ (c) गुआइफेनेसिन (d) पैरासिटामोल 43 / 49 43. दुनिया की पहली एंटीबायोटिक दवाओं में से एक पेनिसिलिन की खोज किसने की थी? (a) पियरे क्यूरी (b) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (c) मैरी क्यूरी (d) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग 44 / 49 44. ____________ को 'भारतीय पक्षी विज्ञान के जनक' के रूप में जाना जाता है| (a) जॉन जेम्स ऑडबोन (b) एलन ऑक्टेवियन ह्यूम (c) कोनराड लोरेंज (d) सलीम अली 45 / 49 45. निक्टोफोबिया ____________ से भय होता है| (a) रोशनी (b) अंधेरा (c) जानवर (d) पक्षी 46 / 49 46. सूंघने वाले संकेतक निम्नलिखित में परिवर्तन दर्शाते हैं| (a) रसायन अवस्था (b) भौतिक अवस्था (c) रंग (d) गंध 47 / 49 47. ___________ को सैल के सुसाइड बैग कहा जाता है| (a) माइटोकॉन्ड्रिया (b) राइबोसोम (c) गोलगी ऐपरैटस (d) लाइसोसोम 48 / 49 48. मानव शरीर में ________________ द्वारा प्रत्येक गतिविधि को नियंत्रित किया जाता है| (a) स्नायु तंत्र (b) पाचन तंत्र (c) प्रजनन प्रणाली (d) श्वसन प्रणाली 49 / 49 49. निम्नलिखित में से किस फूल को वनस्पति रूप से नारसिसस (Narcissus) के नाम से जाना जाता है? (a) गुलनार (b) डैफोडिल (c) गुलाब (d) लिली Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin