QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-10 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 358 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CPO 2018 Biology Quiz in Hindi 1 / 49 1. निम्नलिखित में से किसका संबंध 'डायोप्ट्रे' शब्द से है? (a) नेत्र-विज्ञान (b) कर्क-रोग विज्ञान (c) तंत्रिका-विज्ञान (d) मूत्र-विज्ञान 2 / 49 2. ____________ ग्लूकॉज और प्रोटीन, लिपिड्स या न्यूक्लिक एसिडों जैसी घुलने वाली शर्कराओं के बीच गैर-एंजाइमी प्रतिक्रिया होती है| (a) सेलुलर श्वसन (b) ग्लिकेशन (c) फॉस्फोरिलेशन (d) पाइरुवेट ऑक्सीकरण 3 / 49 3. घ्राण ग्राही (ओल्फैक्टरी रिस्पेटर्स) इनमें स्थित होते हैं: (a) नाक (b) कान (c) आँख (d) जीभ 4 / 49 4. एपीकल्चर वैज्ञानिक रूप से लकड़ी से बने बॉक्स में _______________का पालन पोषण करने की तकनीक है| (a) रेशम के कीड़े (b) मधुमक्खी (c) कीट (d) दीमक 5 / 49 5. ___________ को सैल के सुसाइड बैग कहा जाता है| (a) माइटोकॉन्ड्रिया (b) राइबोसोम (c) गोलगी ऐपरैटस (d) लाइसोसोम 6 / 49 6. निम्नलिखित में से कौन मलेरिया का कारण (वेक्टर) है? (a) एनोफेलीज मच्छर (b) पिस्सू (c) सैंड फ्लाई (d) एडीज मच्छर 7 / 49 7. निम्नलिखित में से किस फूल को वनस्पति रूप से नारसिसस (Narcissus) के नाम से जाना जाता है? (a) गुलनार (b) डैफोडिल (c) गुलाब (d) लिली 8 / 49 8. जीवों का वर्गीकरण करके इन्हें पाँच जगत में बाँटने की अवधारणा किसने विकसित की? (a) कार्ल वोयस (b) चार्ल्स डार्विन (c) विलियम पाले (d) रॉबर्ट व्हिटकर 9 / 49 9. _________ कोशिकाओं में सबसे प्रचुर मात्रा में अणु होते हैं, जो कुल कोशिका द्रव्यमान का 70% या उससे अधिक होती है| (a) न्यूक्लिक अम्ल (b) लिपिड (c) प्रोटीन (d) पानी 10 / 49 10. जीवजाति का उद्भव (ऑरीजिन ऑफ स्पीशीज) पुस्तक किसने लिखी है? (a) कैरलस लिनिअस (b) चार्ल्स डार्विन (c) इरस्मस डार्विन (d) विलियम पाले 11 / 49 11. दुनिया की पहली एंटीबायोटिक दवाओं में से एक पेनिसिलिन की खोज किसने की थी? (a) पियरे क्यूरी (b) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (c) मैरी क्यूरी (d) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग 12 / 49 12. बोस म्यूटस (Bos mutus) किसका वैज्ञानिक नाम है: (a) बैल (b) घोड़ा (c) भैंस (d) जंगली याक 13 / 49 13. मालुम पमिला (Malus pumila) ____________ के वृक्ष का वानस्पतिक नाम है| (a) तरबूज (b) केला (c) सेब (d) नारंगी 14 / 49 14. विदेशियों से भय को _____________ कहा जाता है| (a) सीटोफोबिया (b) टोक्सीफोबिया (c) जेनोफोबिया (d) थीयोफोबिया 15 / 49 15. हेटरोट्रॉप तीन प्रकार के होते हैं| निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है? (a) मांसाहारी (b) उपभोक्ता (c) सर्वाहारी (d) शाकाहारी 16 / 49 16. निक्टोफोबिया ____________ से भय होता है| (a) रोशनी (b) अंधेरा (c) जानवर (d) पक्षी 17 / 49 17. शरीर में ___________ की अत्यधिक मात्रा गठिया का कारण बनती है| (a) लैक्टिक एसिड (b) एसिटिक एसिड (c) नाइट्रिक एसिड (d) यूरिक एसिड 18 / 49 18. रक्त का थक्के बनने की प्रक्रिया को ____________ कहा जाता है| (a) थ्रोमबॉसिटोपीनिया (b) होमोफोबिया (c) कोग्यूलेशन (d) हीमोफिलिया 19 / 49 19. निम्नलिखित ग्रंथियों में से कौन-सी ग्रंथि को मानव शरीर की मास्टर ग्रंथि कहते हैं? (a) थायराइड (b) अड्रीनल (c) यकृत (d) पिटयुट्री 20 / 49 20. एंजाइम ऐसे _______________ होते हैं जो जीवित कोशिकाओं के भीतर उत्प्रेरक के रूप में कार्य करते हैं| (a) प्रोटीन (b) कार्बोहाइड्रेट (c) विटामिन (d) कैल्शियम 21 / 49 21. सूंघने वाले संकेतक निम्नलिखित में परिवर्तन दर्शाते हैं| (a) रसायन अवस्था (b) भौतिक अवस्था (c) रंग (d) गंध 22 / 49 22. मनुष्यों में, निषेचन सामान्यत: _______________ में होता है| (a) गर्भाशय (b) अंडाशय (c) योनि (d) फैलोपियन ट्यूब 23 / 49 23. _____________ क्रोकस सैटिवस एल (Crocus sativus L) का सिरा (stigma) है| (a) हाथी चक (b) अदरक (c) केसर (d) हल्दी 24 / 49 24. सूर्य के प्रकाश की मौजूदगी में हमारा शरीर कौन-सा विटामिन तैयार करता है? (a) विटामिन D (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन A 25 / 49 25. __________फफुंद (फंगी) के अध्ययन की प्रणाली है| (a) जियोबायोलॉजी (b) मायकोलोजी (c) क्रोनोबायोलॉजी (d) जरनोटोलॉजी 26 / 49 26. मानव शरीर धूप से विटामिन ____________ बनता है| (a) ए (b) बी (c) सी (d) डी 27 / 49 27. मानव शरीर में ________________ द्वारा प्रत्येक गतिविधि को नियंत्रित किया जाता है| (a) स्नायु तंत्र (b) पाचन तंत्र (c) प्रजनन प्रणाली (d) श्वसन प्रणाली 28 / 49 28. मधुमेह एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति के रक्त में __________ का स्तर बहुत अधिक हो जाता है| (a) माल्टोज (b) गैलेक्टोज (c) शर्करा (d) सुक्रोज 29 / 49 29. ____________ को 'भारतीय पक्षी विज्ञान के जनक' के रूप में जाना जाता है| (a) जॉन जेम्स ऑडबोन (b) एलन ऑक्टेवियन ह्यूम (c) कोनराड लोरेंज (d) सलीम अली 30 / 49 30. मानव शरीर में सबसे बड़ी मांसपेशी कौन सी है? (a) सार्टोरियस (b) इलियोप्सोस (c) लाटिस्सिमुस डोरसी (d) ग्लूटस मेक्सीमस 31 / 49 31. 'कैनिस ल्यूपस' को आमतौर पर ___________ के रूप में जाना जाता है| (a) गाय (b) ग्रे वॉल्फ (c) मुर्गी (d) बकरा 32 / 49 32. निम्नलिखित में से कौन जीवविज्ञान के महान प्रतिमानों में से एक नहीं है? (a) आर्किमिडीज का सिद्धांत (b) मेंडल की विरासत के नियम (c) तुलनात्मक जैव-रसायन की स्थापना (d) डार्विन के विकासवाद का सिद्धांत 33 / 49 33. फोटोफोबिया का अर्थ है: (a) प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता (b) तस्वीरें खीचनें की लत (c) प्रकाश की लत (d) फोटो लेने की नापसंदगी 34 / 49 34. सिट्रूलस लैनाटस (Citrullus lanatus) ____________ का वानस्पतिक नाम है| (a) केला (b) तरबूज (c) सेब (d) नारंगी 35 / 49 35. ______________ आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली वह दवा है जो दर्द का इलाज करने और शरीर के उच्च तापमान को कम करने में मदद कर सकती है| (a) डेक्सट्रोमेथोरफन (b) बिसमथ (c) गुआइफेनेसिन (d) पैरासिटामोल 36 / 49 36. ओक्सालिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है? (a) आंवला (b) इमली (c) नींबू (d) पालक 37 / 49 37. ___________चिकित्सा और शल्य विज्ञान का प्राचीन संस्कृत ग्रंथ है| (a) अभिज्ञान शकुंतलम (b) अर्थशास्त्र (c) रघुवंश (d) सुश्रुत संहिता 38 / 49 38. दंत इनेमल निम्नलिखित से बनता है: (a) कैल्शियम सल्फेट (b) कैल्शियम सिलीकेट (c) कैल्शियम फास्फेट (d) कैल्शियम कार्बोनेट 39 / 49 39. मनुष्य में कमजोर दृष्टि का कारण_______________की कमी हो सकता है| (a) आयोडीन (b) विटामिन D (c) आयरन (d) विटामिन A 40 / 49 40. 'कैप्रा एगैग्रस हिरकस' को आमतौर पर _________ के रूप में जाना जाता है| (a) कुत्ता (b) बकरा (c) गाय (d) मुर्गी 41 / 49 41. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव अपने शिकार को पकड़ने के लिए अल्ट्रासोनिक ध्वनि का उपयोग करता हैं? (a) चमगादड़ (b) बाज (c) कुत्ता (d) बिल्ली 42 / 49 42. नीचे दिए गए मानव अंगों में से कौन-सा क्षति के बाद फिर से विकसित हो सकता है? (a) फेफड़ा (b) यकृत/जिगर (c) पित्ताशय (d) गुर्दा 43 / 49 43. विटामिन B1 की कमी से होने वाले रोग की पहचान करें| (a) रिकेट्स (b) अरिबोफ्लाविनोसिस (c) बेरीबेरी (d) ग्लोस्सिटिस 44 / 49 44. म्यूकोसा, सबम्यूकोसा, मस्क्युलरिस और एडवेनटिटिआ __________ की दीवार की चार परते हैं| (a) नाक (b) पेट (c) गैस्ट्रोइन्टेस्टनल (d) गला 45 / 49 45. रक्त में ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन का स्तर कई कारकों से प्रभावित होता है| निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है? (a) रक्त की कमी (b) आयरन की कमी (c) यादाश्त जाना (d) गर्भावस्था 46 / 49 46. निम्नलिखित में से किस फूल को वनस्पति रूप से डायन्थस के नाम से जाना जाता है? (a) डैफोडिल (b) गुलनार (c) गुलाब (d) लिली 47 / 49 47. मनुष्यों में, प्रत्येक कोशिका में आमतौर पर ____________ जोड़े गुणसूत्र होते हैं| (a) 22 (b) 24 (c) 23 (d) 21 48 / 49 48. निम्नलिखित में से कौन सा रक्त समूह सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता रक्त समूह है? (a) AB (b) B (c) A (d) O 49 / 49 49. निम्नलिखित से मेंढकों में रूपांतरण को नियंत्रित किया जाता है: (a) एड्रेनलिन (b) मेलाटोनिन (c) इंसुलिन (d) थाइरॉक्सीन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test