QuizSSC Biology Quiz Previous Year SSC CGL 2020 Biology Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 2303 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on July 11th, 2024 at 03:43 pm 67 Previous Year SSC CGL 2020 Biology Quiz in Hindi 1 / 37 1. निम्न में से किस प्रसिद्ध रसोई सामग्री को 'शर्करा भोजी कवक' कहा जाता है? [SSC CGL (17-8-2021) Shift-2] (a) यीस्ट (b) बेकिंग पाउडर (c) सिरका (d) चटनी (केचप) 2 / 37 2. ____________, एक पर्ण फलक में शिराओं का विन्यास है। [SSC CGL (18-8-2021) Shift-3] (a) कुसुमावली (ऐन्धोलॉजी) (b) कोशिका-विज्ञान (साइटोलॉजी) (c) आकारिकी (मॉर्फोलॉजी) (d) शिरा-रचना (वेनशन) 3 / 37 3. निम्न में से कौन-सा रोग बैक्टीरिया (जीवाणु) से होता है? [SSC CGL (18-8-2021) Shift-2] (a) जीका बुखार (b) पोलियो (c) डिप्थीरिया (d) रूबेला 4 / 37 4. जब हम एक प्याज काटते हैं, तो इससे एक गंध उत्सर्जित होती है और हमारी आँखों में आँसू आ जाते हैं। निम्न में से कौन-सा यौगिक ताजे कटे हुए प्याज से आने वाली गंध और आँसू हेतु उत्तरदायी है? [SSC CGL (18-8-2021) Shift-3] (a) एसीटिक अम्ल (b) सल्फ्यूरिक अम्ल (c) साइट्रिक अम्ल (d) एस्कॉर्बिक अम्ल 5 / 37 5. निम्न में से कौन-सा पादप के मूल तंत्र के मुख्य कार्यों में शामिल नहीं है? [SSC CGL (17-8-2021) Shift-3] (a) पौधे के भागों को एक उचित स्थापना (एंकरेज) प्रदान करना (b) पौधे के हिस्सों को भोजन की आपूर्ति करना (c) मिट्टी से खनिज का अवशोषण (d) मिट्टी से पानी का अवशोषण 6 / 37 6. निम्न में से किस तरल पदार्थ का पी.एच. (pH) मान सबसे अधिक होता है? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-1] (a) संतरे के रस (b) मिल्क ऑफ मैग्नेशिया (c) मानव रक्त (d) नींबू के रस 7 / 37 7. निम्न में से कौन-सा शरीर का अंग एक फैली हुई रबड़ शीट की तरह व्यवहार करता है? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-3] (a) कान का परदा (b) जीभ (c) आंखों के लेंस (d) नथना (नॉस्ट्रिल) 8 / 37 8. निम्न में से कौन-सा पादप हार्मोन वृद्धि को नियंत्रित करता है, विशेषकर तने में कोशिका दीर्घन को उत्तेजित करता है? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-1] (a) ऑक्सिन (b) जिबरेलिन (c) एथिलीन (d) साइटोकिनिन 9 / 37 9. कोलेजन एक प्रकार का/की _____________ है। [SSC CGL (20-8-2021) Shift-2] (a) कार्बोहाइड्रेट (b) विटामिन (c) प्रोटीन (d) वसा 10 / 37 10. ______________, एक एकल कोशिका द्वारा जननक्षम, पूर्ण व्यक्ति को पैदा करने की क्षमता को कहते हैं। [SSC CGL (17-8-2021) Shift-1] (a) उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) (b) प्रतिरूपण (क्लोनिंग) (c) बहुशक्तता (प्लूरिपोटेंसी) (d) पूर्णशक्तता (टोटिपोटेंसी) 11 / 37 11. लसीका (लिम्फ), सफेद रक्त कोशिकाओं से निर्मित एक हल्का साफ तरल पदार्थ है जो रक्त में हानिकारक ____________ पर आक्रमण करता है। [SSC CGL (13-8-2021) Shift-3] (a) कवक (फंगी) (b) विषाणु (वायरस) (c) प्रोटोजोआ (d) जीवाणु (बैक्टीरिया) 12 / 37 12. ग्लाइकोजन नामक पेप्टाइड हार्मोन, _____________ द्वारा स्रावित होता है। [SSC CGL (20-8-2021) Shift-2] (a) पीयूष ग्रन्थि (b) अधिवृक्क (c) अग्न्याशय (d) हाइपोथैलेमस 13 / 37 13. निम्न में से कौन सी बीमारी एक परजीवी के कारण होती है? [SSC CGL (16-8-2021) Shift-1] (a) प्लेग (b) मलेरिया (c) निमोनिया (d) घेघा 14 / 37 14. पोलियो का टीका निम्न में से किसने विकसित किया था? [SSC CGL (24-8-2021) Shift-2] (a) एफ.जी. हॉपकिंस (b) जोनास साल्क (c) एडवर्ड जेनर (d) रॉबर्ट कोच 15 / 37 15. गर्भनाल में कितनी धमनियां (arteries) होती हैं? [SSC CGL (13-8-2021) Shift-3] (a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार 16 / 37 16. ___________, एक स्थानबद्ध प्राणी है जो पृथ्वी पर जैविक मूल की विशालतम संरचनाओं का निर्माण करने के लिए शैवाल जैसे पादपों के साथ अपने संबंधों पर निर्भर है। [SSC CGL (24-8-2021) Shift-1] (a) पक्षी (b) स्तनपायी (c) प्रवाल (d) सरीसृप 17 / 37 17. ____________ का उपयोग किसी व्यक्ति की आंखों के अंदर दबाव को मापने के लिए किया जाता है। [SSC CGL (24-8-2021) Shift-2] (a) मैचमीटर (b) ओडोमीटर (c) विस्कोमीटर (d) टोनोमीटर 18 / 37 18. ____________, जीव विज्ञान की एक शाखा है जिसमें कवक (फंगी) का अध्ययन किया जाता है। [SSC CGL (16-8-2021) Shift-2] (a) मायकोलॉजी (b) वायरोलॉजी (c) मॉर्फोलॉजी (d) केलोलॉजी 19 / 37 19. निम्न में से कौन-सी जल में घुलनशील विटामिन है? [SSC CGL (16-8-2021) Shift-1] (a) विटामिन K (b) विटामिन D (c) विटामिन C (d) विटामिन A 20 / 37 20. एक स्वपोषी जीव की कार्बन और ऊर्जा आवश्यकताओं को ____________ द्वारा पूरा किया जाता है। [SSC CGL (13-8-2021) Shift-3] (a) ग्लाइकोजिनेशन (glycogenation) (b) प्रकाश संश्लेषण (c) गमन (locomotion) (d) श्वसन 21 / 37 21. निम्न में से कौन-सा अंग हाइड्रोक्लोरिक अम्ल स्रावित करता है जो रोगजनक बैक्टीरिया को मारने में हमारे शरीर की मदद करता है? [SSC CGL (16-8-2021) Shift-3] (a) मस्तिष्क (b) हृदय (c) अमाशय (d) वृक्क 22 / 37 22. _______________, गुर्दे (किडनी) की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई है। [SSC CGL (13-8-2021) Shift-1 (a) मूत्रवाहिनी (यूरेटर) (b) वृक्काणु (नेफ्रॉन) (c) वल्कुट (कॉर्टेक्स) (d) मज्जा (मेडुला) 23 / 37 23. निम्नलिखित में से कौन-सी संचयी जड़/मूल नहीं है? [SSC CGL (18-8-2021) Shift-1] (a) श्वसन मूल (b) फ्यूजीफॉर्म मूल (c) शंक्वाकार मूल (d) नेपिफॉर्म मूल 24 / 37 24. सपनों के वैज्ञानिक अध्ययन को _____________ कहा जाता है। [SSC CGL (24-8-2021) Shift-3] (a) मॉर्कोलॉजी (b) एंटोमोलॉजी (c) केलोलॉजी (d) ओनिरोलॉजी 25 / 37 25. आम का वानस्पतिक नाम क्या है? [SSC CGL (17-8-2021) Shift-3] (a) मोनून लोंगिफोलियम (Monoon longifolium) (b) मैंगीफेरा इंडिका (Mangifera indica) (c) कोकोस न्यूसीफेरा (Cocos nucifera) (d) कैस्यूरिना (Casuarina) 26 / 37 26. निम्न में से कौन सा एक उड़ान रहित पक्षी है? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-3] (a) मोर (b) सारस (c) मुर्गी (d) कीवी 27 / 37 27. निम्न में से कौन-सा, 'सफेद चींटी (व्हाइट ऐट)' का दूसरा नाम है? [SSC CGL (17-8-2021) Shift-1] (a) दीमक (टरमाइट) (b) ततैया (वास्प) (c) मक्खी (हाउसफ्लाई) (d) मच्छर (मॉस्किटो) 28 / 37 28. काला-अजार रोग ___________ के कारण होता है। [SSC CGL (20-8-2021) Shift-2] (a) जीवाणु (बैक्टीरिया) (b) कवक (फंगी) (c) वायरस (विषाणु) (d) प्रोटोजोआ 29 / 37 29. वाह्य वातावरण के साथ जीवों के स्व-विनियमन और साम्य स्थिति बनाए रखने की प्रवृत्ति क्या कहलाती है? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-1] (a) अतिसंवेदनशीलता (Irritability) (b) चेतनाशीलता (Consciousness) (c) उपापचय (Metabolism) (d) समस्थापन (Homeostasis) 30 / 37 30. शरीर के किस अंग का संबंध सूखा रोग (रिकेट्स) से है? [SSC CGL (16-8-2021) Shift-1] (a) हृदय (b) त्वचा (c) नेत्र (d) हड्डियाँ 31 / 37 31. चिकित्सा क्षेत्र में, _______________ एक छोटे धातु-प्लेट या सुई के समान एक ऐसी डिवाइस है जो उपचार या सर्जरी के लिए एक उपकरण से रोगी तक विद्युत-शक्ति पहुंचाता है। [SSC CGL (23-8-2021) Shift-1] (a) इलेक्ट्रोलाइट (b) इलेक्ट्रोड (c) वेंटूरीमीटर (d) मैचमीटर 32 / 37 32. यकृत प्रभावित होता है; और पित्त रंजकों के जमाव के कारण त्वचा और आँखें पीली हो जाती हैं। निम्न में से कौन-सा पाचन विकार यहाँ वर्णित है? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-3] (a) पीलिया (b) उल्टी (c) कब्ज (d) दस्त 33 / 37 33. मेलाटोनिन, _____________ के प्रवेश को रोकने हेतु कोशिकाओं में प्रोटीन को एनकोड करता है। [SSC CGL (17-8-2021) Shift-2] (a) प्रोटोजोआ (b) फंगस (c) बैक्टीरियम (d) वायरस 34 / 37 34. निम्न में से किस स्थान पर उगने वाले पौधे रात में कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं? [SSC CGL (18-8-2021) Shift-1] (a) पहाड़ी इलाके (b) महासागरीय तल (c) छत का ऊपरी भाग (d) रेगिस्तान 35 / 37 35. _____________ पौधों में जल संवहनी ऊतक है। [SSC CGL (20-8-2021) Shift-3] (a) दारु (जाइलम) (b) वल्कुट (कॉर्टेक्स) (c) वल्कल (फ्लोएम) (d) रंभ (स्टेल) 36 / 37 36. मकड़ी के जाले _______________ के बने होते है, जो प्रोटीन से बने प्राकृतिक फाइबर हैं। [SSC CGL (20-8-2021) Shift-3] (a) बाल (b) रेशा (सिल्क) (c) ऊन (d) रोआं 37 / 37 37. कशेरुका, मानव शरीर के किस शारीरिक तंत्र का एक हिस्सा है? [SSC CGL (17-8-2021) Shift-2] (a) मेरुदण्ड (b) हृदय (c) फेफड़ा (d) वृक्क Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test