QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-9 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 687 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 6 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-9 1 / 50 1. 'ऑल्फैक्टरी' शब्द निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (a) श्रवण (b) दृष्टि (c) स्पर्श (d) गंध 2 / 50 2. मानव शरीर में पिट्यूटरी ग्रंथि कहाँ स्थित होती है? (a) प्लीहा के पास (b) मस्तिष्क के तले पर (c) गुर्दे के शीर्ष पर (d) आंत में 3 / 50 3. सार्कोलेमा वह झिल्ली है जो _________ को कवर करती है। (a) मेरुदण्ड (b) तंत्रिका तंतु (c) मांसपेशीय तंतु (d) आंत्रीय तंतु 4 / 50 4. मानव शरीर में सबसे लंबी हड्डी कहाँ पाई जाती है? (a) भुजा में (b) भुजा के ऊपरी हिस्से में (c) पैर में (d) जांघ में 5 / 50 5. मानव शरीर में मौजूद सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा है? (a) उंगली का नाखून (b) खोपड़ी की हड्डियां (c) नी कैप (d) दांत की परत 6 / 50 6. एक न्यूरॉन के कोशिका रखना को क्या कहा जाता है? (a) पेरिकेर्यान (b) श्वान से (c) डेन्ड्रान (d) सोमा 7 / 50 7. 'परखनली शिशु (टेस्ट ट्यूब बेबी) क्या है? (a) डिंब का निषेचन गर्भाशय में होता है, लेकिन परखनली में विकसित होता है। (b) गर्भाशय में निषेचन होता है और गर्भाशय में ही भ्रूण विकसित होता है। (c) डिंब का निषेचन परखनली में होता है और परखनली में ही विकसित होता है। (d) डिंब का निषेचन परखनली में होता है, लेकिन यह गर्भाशय में विकसित होता है। 8 / 50 8. मध्य कान में मौजूद तीन हड्डियों के नाम क्या है? (a) फीमर, हैमर, टिविया (b) हैमर, एनविल, स्टिरअप (c) ह्यूमरस, हंसली, स्टिरअप (d) रेडियस, उलना, हैमर 9 / 50 9. मानव शरीर में इंसुलिन का उत्पादन कहाँ होता है? (a) यकृत (b) प्लीहा (c) अग्न्याशय (d) पित्त वाहिनी 10 / 50 10. कान का कौन-सा भाग ध्वनि कंपनों को विद्युत संकेतों में बदलता है? (a) काँक्लिया (b) कर्णपटही झिल्ली (c) श्रवण नलिका (d) कर्णपालि (Pinna) 11 / 50 11. रीढ़ को ___________ भी कहा जाता है। (a) फीमर (b) वृक्ष (c) मेरुदंड (d) रिब्स 12 / 50 12. कौन-सा खनिज हड्डियों के लिए आवश्यक है? (a) जिंक (b) आयरन (c) सल्फेट (d) कैल्शियम 13 / 50 13. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन-सी है? (a) कूल्हे की हड्डी (b) पसली (c) स्टेपीज अस्थि (d) अग्रबाहु अस्थि 14 / 50 14. मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कौन सी है? (a) टखना (b) पिंडली की हड्डी (c) मेरुदण्ड (d) जांध की हड्डी 15 / 50 15. __________ आमाशय रस में पाया जाने वाला एंजाइम है। (a) एमाइलेस (b) पेप्सिन (c) ट्रिप्सिन (d) टायलिन 16 / 50 16. मानव शरीर में द्विशिरस्क मांसपेशियां कहाँ स्थित होती हैं? (a) बांह में (b) पेट में (c) कूल्हे में (d) पिंडली में 17 / 50 17. मांसपेशियों का वह भाग, जो संकुचन उत्पन्न करने के लिए सिकुड़ता है, ____________ कहलाता है। (a) मायोसिन (b) पूलिका (c) अधिपेशिका (d) एक्टिन 18 / 50 18. इनमें से कौन-सा हार्मोन मानव रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है? (a) एस्ट्रोजेन (b) इंसुलिन (c) पैराथार्मोन (d) टेस्टोस्टेरोन 19 / 50 19. मायोसिन और एक्टिन क्या है? (a) मांसपेशीय प्रोटीन (b) मांसपेशीय कार्बोहाइड्रेट (c) मांसपेशीय बसा (d) मांसपेशीय एंजाइम 20 / 50 20. यकृत द्वारा स्रावित पित्त __________ में मदद करता है। (a) पाचन (b) रक्त की शुद्धता (c) मलत्याग (d) श्वसन 21 / 50 21. 'लैंगरहैंस के आइलेट्स' किस मानव अंग में पाये जाते हैं? (a) मस्तिष्क (b) पित्ताशय (c) यकृत (d) अग्न्याशय 22 / 50 22. अस्थि मज्जा में मौजूद कौन-सा हार्मोन RBC उत्पादन को बढ़ावा देता है? (a) सिरोटोनिन (b) सोमेटोस्टेटिन (c) एरिथ्रोपोईटिन (d) कोलेसिस्टोकाइनिन 23 / 50 23. मानव शरीर के किस भाग में सबसे छोटी हड्डी होती है? (a) घुटने (b) नाक (c) कान (d) उंगली 24 / 50 24. 'ऑडिटोरी' ___________ संबंधित है। (a) सुनने से (b) स्वाद से (c) सूंघने से (d) देखने से 25 / 50 25. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रजनन कोशिका है? (a) युग्मक (b) WBC (c) RBC (d) लिम्फोसाइट 26 / 50 26. नी कैप को क्या कहा जाता है? (a) टांग के अगले भाग की हड्डी (b) पलिया (c) मैलस (d) कंधे की हड्डी 27 / 50 27. इंसुलिन किसे विनियमित करता है? (a) प्रजनन (b) हृदय गति (c) शारीरिक विकास (d) रक्त शर्करा का स्तर 28 / 50 28. स्कर्वी रोग, जिसके लक्षणों में मसूड़ों से खून आना शामिल है, उसे आहार में __________ शामिल करके रोका जा सकता है। (a) विटामिन-A (b) कोलेस्ट्रॉल (c) विटामिन-C (d) प्रोटीन 29 / 50 29. ____________ में हार्मोन सामान्यतः अनुपस्थित होते हैं। (a) बंदरों (b) बिल्लियों (c) जीवाणु (d) चूहों 30 / 50 30. इयर ड्रम का दूसरा नाम क्या है? (a) पिन्ना (b) कंबुकर्णी नली (c) कर्णपटही झिल्ली (d) कॉक्लिया 31 / 50 31. खट्टे फलों को एक समृद्ध स्रोत माना जाता है। (a) विटामिन A (b) विटामिन D (c) विटामिन B (d) विटामिन C 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन बच्चे के जन्म के बाद दूध बनने की प्रक्रिया को उत्तेजित करता है? (a) एस्ट्रोजेन (b) प्रोलैक्टिन (c) एण्ड्रोजन (d) प्रोजेस्टिन 33 / 50 33. मादा प्रजनन कोशिका का नाम क्या है? (a) अंडा (b) शुक्राणु (c) बीजांड (d) अंडाशय 34 / 50 34. इंसुलिन द्वारा किस बीमारी का उपचार किया जाता है? (a) कैंसर (b) तपेदिक (टीबी) (c) रक्ताल्पता (एनीमिया) (d) मधुमेह 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव शरीर में पाई जानी वाली हड्डी नहीं है? (a) स्टिरप (b) हैमर (c) एन्विल (d) एक्स 36 / 50 36. पेप्सिन __________ में स्त्रावित होने वाला एक एंजाइम है। (a) यकृत (b) आमाशय (c) मुंह (d) गुर्दा 37 / 50 37. कौन सी ग्रंथि केवल यौवन तक सक्रिय रहती है? (a) पिनियल (b) थाइमस (c) पिट्यूटरी (d) अधश्चेतक 38 / 50 38. निम्नलिखित में से कौन अस्थिबंध (लिगामेंट) द्वारा जुड़े होते हैं? (a) मांसपेशी, हड्डी से (b) हड्डी, हड्डी से (c) त्वचा, मांसपेशी से (d) तंत्रिका, मांसपेशी से 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन वसा में विलेय नहीं है? (a) विटामिन-K (b) विटामिन-A (c) विटामिन-D (d) विटामिन-C 40 / 50 40. मांसपेशियों की थकान _________ के संचयन की वजह से होती है। (a) लैक्टिक अम्ल (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) क्रिएटिन फॉस्फेट (d) CO 41 / 50 41. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी ज्यादातर विटामिन 'C' की कमी से होती है। (a) स्कर्वी (b) गुर्दे की खराबी (c) गठियावात (d) श्वसन रोग 42 / 50 42. मानव कान के किस भाग में प्राप्त ध्वनि के अनुसार कंपन होता है? (a) हैमर (b) कर्णपालि (c) श्रवण तंत्रिका (d) कर्णपटही झिल्ली 43 / 50 43. आपातकालीन स्थिति के दौरान कौन सा हार्मोन उत्सर्जित होता है? (a) कॉर्टिकोट्रॉपिन (b) एड्रिनलीन (c) नॉरएपिनेफ्रीन (d) कॉर्टिसोल 44 / 50 44. स्कर्वी __________ की कमी के कारण होता है। (a) विटामिन-A (b) विटामिन-B1 (c) विटामिन-B2 (d) विटामिन-C 45 / 50 45. कौन-सा विटामिन शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाता है? (a) A (b) D (c) B (d) B6 46 / 50 46. थायरॉयड ग्रंथि शरीर के किस भाग में स्थित होती है? (a) छाती (b) सिर (c) गला (d) उदर 47 / 50 47. मानव शरीर की सबसे छोटी मांसपेशी कौनसी है? (a) अंसपेशी (b) स्टेपेडियस (c) टिबियालिस (d) ह्रदय 48 / 50 48. कौन-सा हार्मोन रक्त शर्करा को बहुत कम होने से बचाता है? (a) ऑक्सीटोसिन (b) ग्लूकागन (c) वैसोप्रेसिन (d) इंसुलिन 49 / 50 49. हमारे शरीर की सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथियों में से एक, पिट्यूटरी ग्रंथि कहाँ स्थित होती है? (a) छाती के अंदर (b) पेट के अंदर (c) खोपड़ी के अंदर (d) रीढ़ की हड्डी के निचले सिरे के पास 50 / 50 50. रतौंधी रोग _________ की कमी के कारण होता है। (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test