QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-8 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 430 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-8 1 / 50 1. __________ एक यौन संचारित जानलेवा बीमारी है। (a) मलेरिया (b) पीलिया (c) एड्स (d) टाइफाइड 2 / 50 2. विटामिन C को _________ भी कहा जाता है। (a) एसिटिक एसिड (b) एस्कॉर्बिक एसिड (c) राइबोफ्लेविन (d) फोलिक एसिड 3 / 50 3. राइबोफ्लेविन क्या है? (a) एंटीबायोटिक (b) रंजक पदार्थ (c) विटामिन (d) पौधा 4 / 50 4. B.C.G. के टीके का इस्तेमाल सामान्यतः __________ की रोकथाम के लिए किया जाता है। (a) रैबीज (b) न्यूकेमिया (c) तपेदिक (d) कैंसर 5 / 50 5. पोलियोमाइलाटिस __________ की वजह से होता है। (a) विषाणु (b) जीवाणु (c) कवक (d) कीड़ो 6 / 50 6. एंटीबायोटिक क्या है? (a) सर्जिकल ऑपरेशन के दौरान उपयोग की जाने (b) एनेस्थेटिक पदार्थ वाली विशेष दवाएं (c) फफूंद और फफूंद जैसे जीवों से तैयार की गई दवाएं (d) नींद की गोलियां 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी संक्रामक नहीं है? (a) आंत्र ज्वर (b) खसरा (c) गठिया (d) इनफ्लुएंजा 8 / 50 8. ELISA निम्नलिखित में से क्या है? (a) जिस केंद्र में पहले AIDS का पता चला था (b) AIDS का पता लगाने के लिए एक जांच (c) सबसे पहला व्यक्ति जिसका AIDS से मृत्यु हुई (d) वायरस जो AIDS का कारण बनता है। 9 / 50 9. मछली के लीवर ऑयल में __________ प्रचुर मात्रा में होता है। (a) विटामिन-A (b) दोनों विटामिन-A और विटामिन-D (c) विटामिन-E (d) विटामिन-D 10 / 50 10. मलेरिया को ___________ से प्राप्त दवा से ठीक किया जा सकता है। (a) सिनकोना वृक्ष (b) बेलाडोना वृक्ष (c) अमलतास वृक्ष (d) बलूत वृक्ष 11 / 50 11. विटामिन B1 को _________ भी कहा जाता है। (a) थायमिन (b) एस्कॉर्बिक एसिड (c) बायोटिन (d) नियासिन 12 / 50 12. नियासिन __________ का एक रूप है। (a) विटामिन B3 (b) विटामिन B4 (c) विटामिन B1 (d) विटामिन B2 13 / 50 13. पीलिया __________ की एक बीमारी है। (a) फेफड़ा (b) हृदय (c) आँख (d) यकृत 14 / 50 14. इनमें से कौन सी बीमारी सामान्यतः मच्छरों द्वारा फैलती है? (a) मलेरिया (b) गठिया (c) पीलिया (d) छोटी माता 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन सा एक जलजनित रोग है? (a) मलेरिया (b) इंफ्लुएंजा (c) हैजा (d) छोटी चेचक 16 / 50 16. विटामिन K __________ की कमी से क्या होता है? (a) रक्त का थक्का जमने में समस्या (b) कैल्सियम के उपापचय में समस्या (c) पाचन की समस्या (d) इनमें से सभी 17 / 50 17. ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट किसका उपचार करता है? (a) त्वचा का (b) हड्डियों का (c) अंगों का (d) आँखों का 18 / 50 18. विटामिन K का मुख्य कार्य __________ से संबंधित होता है। (a) प्रतिरक्षा प्रणाली (b) खून के जमने (c) कैल्शियम अवशोषण (d) त्वचा को स्वस्थ रखने 19 / 50 19. तपेदिक _____________ की एक बीमारी है। (a) फेफड़े (b) यकृत (c) हृदय (d) अग्न्याशय 20 / 50 20. कौन से जीव, संक्रामक रोगों के कारण होते हैं? (a) प्रोटोजोआ (b) इनमें से सभी (c) विषाणु (d) कृमि 21 / 50 21. हाइड्रोफोबिया किसके कारण होता है? (a) रैबीज का विषाणु (b) तीव्र विषाणु (c) वरोआ का विषाणु (d) जीवाणु 22 / 50 22. काली खांसी को _________ भी कहा जाता है। (a) पर्टुसिस (b) कण्टमाला (c) वैरियोला (d) रुबेला 23 / 50 23. मवेशियों में मुख और पैरों के रोग किसके कारण होते हैं। (a) कवक (b) पेनिसिलियम (c) विषाणु (d) जीवाणु 24 / 50 24. घेंघा __________ की वजह से उत्पन्न होने वाली बीमारी है। (a) दोषपूर्ण वृद्धि हार्मोन (b) आयोडीन की कमी (c) ज्यादा खा लेना (d) थायरोक्सिन के अत्यधिक स्राव 25 / 50 25. निम्नलिखित में से कौन-सा दाद का कारण है? (a) विषाणु (b) फफूंदी (c) लिवरवर्ट (d) जीवाणु 26 / 50 26. 'निमोनिया' ___________ की सूजन के कारण होता है। (a) यकृत (b) फेफड़ा (c) हृदय (d) मस्तिष्क 27 / 50 27. अमीबियासिस के कारण क्या होता है? (a) तेज जुकाम (b) पेचिश (c) सिरदर्द और जुकाम (d) बुखार 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन सा आयरन का सबसे प्रचुर स्रोत है? (a) हरी सब्जियां (b) फलियां (c) अंडे (d) दूध 29 / 50 29. विटामिन K, प्राकृतिक रूप से __________ में पाए जाने वाले जीवाणुओं द्वारा निर्मित होता है। (a) अग्न्याशय (b) गुर्दा (c) ह्रदय (d) आंत 30 / 50 30. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन मानवों में रक्त के थक्के जमने की सामान्य प्रक्रिया में मदद करता है? (a) विटामिन-C (b) विटामिन-A (c) विटामिन-D (d) विटामिन-K 31 / 50 31. कोबालमिन को __________ भी कहा जाता है। (a) विटामिन-D (b) विटामिन-B12 (c) विटामिन-A (d) विटामिन-C 32 / 50 32. सूखा रोग निम्न में से किसे प्रभावित करता है? (a) मांसपेशीय (Muscular) तंत्र (b) तंत्रिका (Nervous) तंत्र (c) कंकाल (Skeleton) तंत्र (d) आंखें 33 / 50 33. पेलेग्रा ____________ की कमी के कारण होता है। (a) राइबोफ्लेविन (b) एस्कॉर्बिक (c) फोलिक एसिड (d) नियासिन 34 / 50 34. AIDS का विषाणु शरीर में ___________ को नष्ट कर देता है। (a) प्रतिरक्षा तंत्र (b) परिसंचरण तंत्र (c) यकृत (d) लाल रक्त कणिकाओं 35 / 50 35. गठिया एक बीमारी है, जो ___________ को प्रभावित करती है। (a) जोड़ (b) गुर्दे (c) मस्तिष्क (d) फेफड़े 36 / 50 36. निम्नलिखित में से किस प्रकार की दवाओं का उपयोग अपच के इलाज के लिए किया जाता है? (a) एनाल्जेसिक (b) एंटीसेप्टिक (c) एंटासिड (d) एंटीबायोटिक 37 / 50 37. निम्न में से कौन-सा रोग मानव शरीर में रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है? (a) ल्यूकेमिया (b) मस्तिष्क ज्वर (c) पोलियो (d) छोटी चेचक 38 / 50 38. घावों से निकलने वाले सफेद द्रव को क्या कहा जाता है? (a) प्लाज्मा (b) लार (c) मवाद (d) पेस्ट 39 / 50 39. मलेरिया को __________ के उपयोग द्वारा ठीक किया जा सकता है। (a) स्ट्रेप्टोमाइसिन (b) पेनिसिलिन (c) पैरासिटामोल (d) कुनैन 40 / 50 40. निम्न में से कौन सा विटामिन K की कमी के कारण होता है? (a) रक्त के थक्के जमने की विफलता (b) गर्भाशय में ब्लास्टोसिस्ट का बनना (c) डिंब की अपरिपक्वता (d) तंत्रिकाशोथ 41 / 50 41. थ्रोम्बोसिस ___________ की बीमारी है। (a) नस फटने (b) रक्त (c) थाइरॉयड ग्रंथ (d) फेफड़े 42 / 50 42. इनमें से कौन सा एक संक्रामक रोग नहीं है? (a) हैजा (b) खसरा (c) मलेरिया (d) मधुमेह 43 / 50 43. बच्चों में प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारी को क्या कहा जाता है? (a) क्वाशियोर्कर (b) पेलाग्रा (c) बेरी-बेरी (d) रिकेट्स 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग ट्रिपल एंटीजन द्वारा प्रतिरक्षित नहीं है? (a) आंत्र ज्वर (टाइफॉइड) (b) डिप्थीरिया (c) टिटनेस (d) काली खांसी 45 / 50 45. इनमें से कौन सी बीमारी विषाणुजनित होती है? (a) खसरा (b) तपेदिक (c) टाइफाइड (d) डिप्थीरिया 46 / 50 46. बेरीबेरी किस वजह से उत्पन्न होता है? (a) विटामिन B1 की अधिकता (b) विटामिन BI की कमी (c) विटामिन C की अधिकता (d) विटामिन C की कमी 47 / 50 47. सामान्य जुकाम के इलाज के लिए किस विटामिन का उपयोग किया जाता है? (a) विटामिन D (b) विटामिन A (c) विटामिन C (d) विटामिन B 48 / 50 48. निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट नामक खनिज पाया जाता है? (a) विटामिन B3 (b) विटामिन B2 (c) विटामिन B12 (d) विटामिन B6 49 / 50 49. ल्यूकोडर्मा __________ की बीमारी होती है। (a) गला (b) त्वचा (c) यकृत (d) आँखों 50 / 50 50. कुत्ते के काटने से कौन सी बीमारी होती है? (a) कैंसर (b) रेबीज (c) स्कर्वी (d) इंफ्लुएंजा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test