QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-5 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 547 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-5 1 / 50 1. निम्नलिखित में से किसके कारण काला-अज़ार (kala-azar) नामक रोग होता है? (a) प्रोटोजोआ (b) जीवाणु (c) विषाणु (d) कवक 2 / 50 2. आंत्र रस भोजन में मौजूद प्रोटीन को किन अणुओं में परिवर्तित करते हैं? (a) ग्लिसरॉल (b) अमीनो अम्ल (c) ग्लूकोज (d) वसा अम्ल 3 / 50 3. निम्नलिखित में से कौन सा शाकनाशी है? (a) बीएचसी (BHC) (b) 2,4-डी (2,4-D) (c) डीडीटी (DDT) (d) एल्ड्रिन (Aldrin) 4 / 50 4. गन्ने के पौधे ____________ को रासायनिक ऊर्जा में बदलने वाले प्रभावी परिवर्तकों में से एक हैं। (a) वायु (b) सूर्य के प्रकाश (c) रस (d) जल 5 / 50 5. इनमें से कौन सा पौधों की वृद्धि मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है? (a) बोलोमीटर (bolometer) (b) क्रेस्कोग्राफ (crescograph) (c) क्रोनोमीटर (chronometer) (d) कार्डियोग्राफ (cardiograph) 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? (a) रक्त शरीर को बीमारी से बचाता है। (b) रक्त कार्बन डाईऑक्साइड को शरीर की कोशिकाओं से फेफड़ों तक ले जाता है। (c) रक्त ज्ञानेंद्रिय इनपुट में मदद करता है। (d) रक्त ऑक्सीजन को फेफड़ों से शरीर के अन्य भागों में ले जाता है। 7 / 50 7. मानव शरीर के चार अंग सूचीबद्ध किए गए हैं, इनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें। त्वचा (Skin), हड्डियां (Bones), उपास्थि (Cartilage), अस्थिबंध (Ligaments) (a) त्वचा (Skin) (b) उपास्थि (Cartilage) (c) अस्थिबंध (Ligaments) (d) हड्डियां (Bones) 8 / 50 8. पौधों में फ्लोएम का क्या कार्य है? (a) यह ऑक्सीजन को पौधे के विभिन्न भागों तक पहुँचाता है। (b) यह कार्बन डाईऑक्साइड को पौधे के विभिन्न भागों तक पहुंचाता है। (c) यह शर्करा को पौधे के विभिन्न भागों तक पहुंचाता है। (d) यह जल को पौधे के विभिन्न भागों तक पहुंचाता है। 9 / 50 9. निम्नलिखित में से क्या केवल पादप कोशिकाओं में पाया जाता है? (a) गॉल्ज़ी काय (Golgi apparatus) (b) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondrion) (c) लवक (Plastids) (d) केंद्रक (Nucleus) 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणुजनित नहीं है? (a) चेचक (b) तपेदिक (c) इंफ्लुएंजा (d) खसरा 11 / 50 11. मां के गर्भ में बच्चा ______________ के माध्यम से अपना पोषण प्राप्त करता है। (a) गर्भनली (fallopian tube) (b) गर्भाशय (uterus) (c) हार्मोन (hormones) (d) बीजाण्डासन (placenta) 12 / 50 12. बड़ी माता (small pox) के टीके का आविष्कार किसने किया था? (a) डी रदरफोर्ड (D Rutherford) (b) लुई पाश्चर (Louis Pasteur) (c) एडवर्ड जेनर (Edward Jenner) (d) जेम्स चैडविक (James Chadwick) 13 / 50 13. मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौनसी है? (a) जान्वस्थि (Patella) (b) उरोस्थि (Sternum) (c) टिबिया (Tibia) (d) जांघ की हड्डी (Femur) 14 / 50 14. राना टिगरीना (Rana Tigrina) किस जीव का वैज्ञानिक नाम है? (a) भेड़िया (b) एशियाई मेढ़क (c) बाघ (d) तेंदुआ 15 / 50 15. आयोडीन, _____________ के संश्लेषण के लिए आवश्यक है। (a) एस्ट्रोजेन (Oestrogen) (b) इंसुलिन (Insulin) (c) साइटोकाइनिन (Cytokinin) (d) थाइरॉक्सिन (Thyroxine) 16 / 50 16. लाल पांडा (Red Panda) _____________ की पत्तियां खाता है। (a) चीड़ (b) नीलगिरी (c) मैपल (d) बांस 17 / 50 17. सामान्य गेहूं का वानस्पतिक नाम (Botanical name) क्या है? (a) हिबिस्कस रोजा सिनेंसिस (Hibiscus Rosa Sinensis) (b) ट्रिटिकम ऐस्टिवम (Triticum Aestivum) (c) ज़िया मेज़ (Zea Mays) (d) ब्रेसिका कैंपेस्ट्रिस (Brassica Campestris) 18 / 50 18. मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? (a) 98.6°C (b) 98.6 °F (c) 37 °F (d) 40 °C 19 / 50 19. इनमें से कौन सी अधिकांश कोशिकीय प्रक्रियाओं के लिए ऊर्जा मापन की इकाई (Energy Currency) है? (a) एटीपी (ATP) (b) पाइरुवेट (Pyruvate) (c) ग्लूकोज़ (Glucose) (d) एडीपी (ADP) 20 / 50 20. निम्न में से कौनसा एककोशिकीय जीव काला-अजार यानी काला ज्वर नामक रोग का कारण है? (a) एस्केरिस (Ascaris) (b) लैशमैनिया (Leishmania) (c) यकृत पर्णाभ (Liver fluke) (d) फीताकृमि (Tapeworm) 21 / 50 21. मनुष्यों में बौनेपन के लिए निम्नलिखित में से क्या उत्तरदायी है? (a) थायरॉक्सिन (Thyroxin) (b) पीयूष ग्रंथि (Pituitary) (c) एड्रेनेलिन (Adrenaline) (d) अग्न्याशय (Pancreas) 22 / 50 22. जिन पौधों में संवहन तंत्र नहीं होता है, उन्हें ___________ के तौर पर जाना जाता है। (a) टेरिडोफाइटा (pteridophytes) (b) ब्रायोफाइटा (bryophytes) (c) ट्रैकियोफाइटा (tracheophytes) (d) गैमेटोफाइटा (gametophytes) 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द पशु व्यवहार के जैविक अध्ययन का सबसे अच्छा वर्णन करता है? (a) इटियोलॉजी (Etiology) (b) इथनोलॉजी (Ethnology) (c) इंटोमोलॉजी (Entomology) (d) इथोलॉजी (Ethology) 24 / 50 24. रक्त में _____________ नामक एक तरल मैट्रिक्स होता है, जिसमें लाल रक्त कणिकाएं (RBCs), श्वेत रक्त कणिकाएं (WBCs) और प्लेटलेट्स तैरते रहते हैं। (a) लार (Saliva) (b) प्लाज़्मा (Plasma) (c) लसीका (Lymph) (d) सेरिब्रोस्पाइनल द्रव (Cerebrospinal fluid) 25 / 50 25. कौन सा विटामिन रक्त का थक्का जमने के लिए आवश्यक प्रोटीन और कैल्शियम को सक्रिय करता है? (a) विटामिन B1 (b) विटामिन K (c) विटामिन D (d) विटामिन C 26 / 50 26. बैंगन का एक आनुवंशिक संशोधित प्रारूप विकसित किया गया था। इसका उद्देश्य क्या था? (a) सूखा-रोधी बनाना (b) इसकी भंडारण अवधि में सुधार करना (c) कीट प्रतिरोधी बनाना (d) इसके स्वाद को बेहतर बनाना 27 / 50 27. एडीज (Aedes) मच्छर इनमें से किसका वाहक है? (a) हैज़ा (b) डेंगू (c) मलेरिया (d) आंत्र ज्वर 28 / 50 28. पेशी-तंत्र का कौनसा भाग हड्डी को हड्डी से जोड़ता है? (a) स्नायु (Tendon) (b) उपास्थि (Cartilage) (c) पेशी (Muscle) (d) अस्थिबंध (Ligament) 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन सा एक जैविक उत्प्रेरक है? (a) एंजाइम (b) खनिज (c) हार्मोन (d) विकिरण 30 / 50 30. एकल-कोशिका वाले निषेचित अंडे को ______________ कहा जाता है। (a) अपरिपक्व भ्रूण (embryo) (b) कोरकाणु (blastocyte) (c) परिपक्व भ्रूण (foetus) (d) युग्मनज (zygote) 31 / 50 31. छोटी आंत की आंतरिक परत में कई उँगलियों के समान प्रक्षेपण (projections) होते हैं जिन्हें कहा जाता है- (a) सेल (b) विली (c) एंजाइम (d) ऊतक 32 / 50 32. 'होमो सेपियन्स' (homo sapiens) शब्द किसके द्वारा दिया गया था? (a) सी लिनियस (C. Linnaeus) (b) डार्विन (Darwin) (c) मिलर (Miller) (d) जी.जे. मेंडल (G. J. Mendal) 33 / 50 33. पक्षियों के अध्ययन को क्या कहा जाता है? (a) हर्पेटोलॉजी (Herpetology) (b) ऑप्थेल्मोलॉजी (Ophthalmology) (c) एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology) (d) ऑर्निथोलॉजी (Ornithology) 34 / 50 34. पौधे में, बीज में भ्रूण होता है, जो उचित परिस्थितियों में अंकुरित हो जाता है। इस प्रक्रिया को इनमें से किसके रूप में जाना जाता है? (a) अंकुरण (germination) (b) पर-परागण (cross-pollination) (c) परागण (pollination) (d) वाष्पोत्सर्जन (transpiration) 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन सहजीवी संबंध को दर्शाता है? (a) काई (b) युलोथ्रिक्स (c) जल तिपतिया (d) फ्यूनेरिया 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन-सी वनस्पतियों में 'प्रच्छन्न प्रजनन अंग' (hiden reproductive organs) होते हैं? (a) कलमा (Ipomoea) (b) देवदार (Deodar) (c) पाइनस (Pinus) (d) जल तिपतिया (Marsilea) 37 / 50 37. भेड़ की त्वचा की एक पतली परत के साथ ऊन निकालने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (a) बेल्लन (Rolling) (b) कर्तन (Shearing) (c) रेचन (Scouring) (d) छंटाई (Sorting) 38 / 50 38. निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख महिला सेक्स हार्मोन है? (a) क्रोमेटिन (Chromatin) (b) न्यूक्लिओसोम (Nucleosome) (c) एस्ट्रोजेन (Estrogen) (d) टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) 39 / 50 39. फलों में मीठेपन के लिए कौन सी शर्करा उत्तरदायी है? (a) फ्रक्टोज (Fructose) (b) माल्टोज (Maltose) (c) सुक्रोज (Sucrose) (d) लैक्टोज (Lactose) 40 / 50 40. पाचन तंत्र के चरणों का निम्नलिखित में से कौन सा अनुक्रम सही है? (a) उत्सर्जन, अंतर्ग्रहण, अवशोषण, पाचन (b) अवशोषण, उत्सर्जन, पाचन, अंतर्ग्रहण (c) अंतर्ग्रहण, अवशोषण, उत्सर्जन, पाचन (d) अंतर्ग्रहण, पाचन, अवशोषण, उत्सर्जन 41 / 50 41. हरे पौधे और कुछ जीवाणु अपने भोजन का निर्माण स्वयं करते हैं। वे निम्नलिखित में से कौन सी पोषण प्रक्रिया अपनाते हैं? (a) परजीवी पोषण (b) स्वपोषी पोषण (c) मृतपोषी पोषण (d) होलोजॉइक पोषण 42 / 50 42. _____________ एक पौधा है जो जंगल में उगता है और इसकी पत्तियों पर नुकीले रोम होते हैं जो गलती से छू जाने पर दर्द का कारण बनते हैं। (a) बिच्छू बूटी (Nettle) (b) चौलाई (Pigweed) (c) तिपतिया घास (Clovers) (d) माइनर लेटस (Miner's Lettuce) 43 / 50 43. पुटिकाओं (vesicles) में प्रोटीन और लिपिड के परिवहन, संशोधन और पैकेजिंग के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कोशिकांग उत्तरदायी है? (a) खुरदरी अंतःप्रद्रव्यी जालिका (Rough endoplasmic reticulum) (b) चिकनी अंतःप्रद्रव्यी जालिका (Smooth endoplasmic reticulum) (c) राइबोसोम (Ribosome) (d) गॉल्जी अपर्टस (Golgi apparatus) 44 / 50 44. निम्नलिखित में से किस समूह के पादपों के बीज आवरण रहित होते हैं? (a) अनावृतबीजी (Gymnosperms) (b) आवृतबीजी (Angiosperms) (c) टेरिडोफाइटा (Pteridophytes) (d) थैलोफाइटा (Thallophytes) 45 / 50 45. रक्त ____________ ऊतक का एक प्रकार है। (a) मांसपेशीय (b) स्नायु संबंधी (c) संयोजी (d) उपकला 46 / 50 46. ब्रेसिका कम्पेस्ट्रिस (Brassica Campestris) किस पौधे का वानस्पतिक नाम है? (a) मक्का (Corn) (b) सामान्य गेहूं (Common wheat) (c) कुट्टू (Buckwheat) (d) सरसों (Field mustard) 47 / 50 47. निम्नलिखित में से कौन सा पशु हॉर्मोन है? (a) साइटोकाइनिन (Cytokinins) (b) जिब्रेलिन (Gibberellins) (c) ऑक्सिन (Auxin) (d) इंसुलिन (Insulin) 48 / 50 48. तिलचट्टों (cockroaches) में, श्वसन ________________ के माध्यम से होता है। (a) फेफड़ों (b) गलफड़ों (c) त्वचा (d) श्वास रंध्रों 49 / 50 49. हमारे शरीर में प्रोटीन की कमी से कौनसा रोग होता है? (a) स्कर्वी (Scurvy) (b) बेरी बेरी (Beri Beri) (c) रिकेट्स (Rickets) (d) क्वाशियोरकॉर (Kwashiorkor) 50 / 50 50. थियोफ्रेस्टस (Theophrastus) को निम्न में से किसका जनक कहा जाता है? (a) रसायन विज्ञान (b) वनस्पति विज्ञान (c) भौतिक विज्ञान (d) जंतु विज्ञान Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin