QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-46 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 1691 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on March 1st, 2022 at 08:52 am 92 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-46 1 / 16 1. पालक की पत्तियों में कौन-सा विटामिन पाया जाता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन D (c) विटामिन K (d) विटामिन C 2 / 16 2. पौधा स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में परिवर्तित करता है, वह है- (a) रसाकर्षण क्रिया (b) श्वसन क्रिया (c) प्रकाश-संश्लेषण क्रिया (d) पुनरोत्पादन क्रिया 3 / 16 3. मानव शरीर में क्रोमोसोम की संख्या होती है- (a) 46 (b) 48 (c) 49 (d) 50 4 / 16 4. हम एक मिनट में कितना बार साँस लेते हैं? (a) 16-18 (b) 30-32 (c) 100-110 (d) 4-8 5 / 16 5. निम्नलिखित किस अंग के द्वारा सामान्य कार्य नहीं किए जाने के कारण 'मधुमेह' रोग हो जाता है? (a) फेफड़ा (b) तिल्ली (c) वृक्क (d) अग्नाशय 6 / 16 6. किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी.सी.जी. का टीका दिया जाता है? (a) पोलियो (b) राज यक्ष्मा (टी.बी.) (c) हेपेटाइटिस-ए (d) खसरा 7 / 16 7. मशरूम में बहुतायत में मिलता है- (a) प्रोटीन (b) खनिज (c) कार्बोहाइड्रेट (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 8 / 16 8. नाड़ी स्पंदन मात्रा मापक कौन-सा है? (a) गति (b) स्थानांतरण (c) बल (d) वेग 9 / 16 9. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन जल में विलेय है? (a) विटामिन-ए (b) विटामिन-ई (c) विटामिन-सी (d) विटामिन-डी 10 / 16 10. सूक्ष्म जीवाणुओं से युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है- (a) जीवाणुओं का नाश करना (b) जीवाणुओं के विकास की गति घटाना (c) जीवाणुओं को निष्क्रिय करना (d) जीवाणुओं के जीवद्रव्य का संकुचन करना 11 / 16 11. प्रकाश-संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषन करते हैं? (a) कार्बन-डाइऑक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन 12 / 16 12. कोशिका के चार अवयवों में, उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाया जाता है, किंतु जानवर की कोशिकाओं में नहीं- (a) कोशिका द्रव्य (b) कोशिका कला (c) नाभिक (d) लवक 13 / 16 13. दालों से हमें प्राप्त होता है- (a) विटामिन (b) वसा (c) कैल्शियम (d) प्रोटीन 14 / 16 14. नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता है- (a) रक्तचाप (b) साँस गति (c) हृदय की धड़कन (d) इनमें से कोई नहीं 15 / 16 15. शरीर में __________के आधिक्य के कारण दिल का दौरा पड़ता है| (a) ब्लड यूरिया (b) कोलेस्ट्रॉल (c) ब्लड प्रोटीन (d) ब्लड सुगर 16 / 16 16. दूध से दही जमता है- (a) कवक द्वारा (b) नीले शैवाल से (c) बैक्टीरिया द्वारा (d) हरित कवक द्वारा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test