QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-46 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 1589 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on March 1st, 2022 at 08:52 am 83 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-46 1 / 16 1. कोशिका के चार अवयवों में, उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाया जाता है, किंतु जानवर की कोशिकाओं में नहीं- (a) कोशिका द्रव्य (b) कोशिका कला (c) नाभिक (d) लवक 2 / 16 2. मशरूम में बहुतायत में मिलता है- (a) प्रोटीन (b) खनिज (c) कार्बोहाइड्रेट (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 3 / 16 3. नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता है- (a) रक्तचाप (b) साँस गति (c) हृदय की धड़कन (d) इनमें से कोई नहीं 4 / 16 4. शरीर में __________के आधिक्य के कारण दिल का दौरा पड़ता है| (a) ब्लड यूरिया (b) कोलेस्ट्रॉल (c) ब्लड प्रोटीन (d) ब्लड सुगर 5 / 16 5. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन जल में विलेय है? (a) विटामिन-ए (b) विटामिन-ई (c) विटामिन-सी (d) विटामिन-डी 6 / 16 6. किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी.सी.जी. का टीका दिया जाता है? (a) पोलियो (b) राज यक्ष्मा (टी.बी.) (c) हेपेटाइटिस-ए (d) खसरा 7 / 16 7. हम एक मिनट में कितना बार साँस लेते हैं? (a) 16-18 (b) 30-32 (c) 100-110 (d) 4-8 8 / 16 8. दूध से दही जमता है- (a) कवक द्वारा (b) नीले शैवाल से (c) बैक्टीरिया द्वारा (d) हरित कवक द्वारा 9 / 16 9. पौधा स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में परिवर्तित करता है, वह है- (a) रसाकर्षण क्रिया (b) श्वसन क्रिया (c) प्रकाश-संश्लेषण क्रिया (d) पुनरोत्पादन क्रिया 10 / 16 10. मानव शरीर में क्रोमोसोम की संख्या होती है- (a) 46 (b) 48 (c) 49 (d) 50 11 / 16 11. प्रकाश-संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषन करते हैं? (a) कार्बन-डाइऑक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन 12 / 16 12. पालक की पत्तियों में कौन-सा विटामिन पाया जाता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन D (c) विटामिन K (d) विटामिन C 13 / 16 13. नाड़ी स्पंदन मात्रा मापक कौन-सा है? (a) गति (b) स्थानांतरण (c) बल (d) वेग 14 / 16 14. दालों से हमें प्राप्त होता है- (a) विटामिन (b) वसा (c) कैल्शियम (d) प्रोटीन 15 / 16 15. सूक्ष्म जीवाणुओं से युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है- (a) जीवाणुओं का नाश करना (b) जीवाणुओं के विकास की गति घटाना (c) जीवाणुओं को निष्क्रिय करना (d) जीवाणुओं के जीवद्रव्य का संकुचन करना 16 / 16 16. निम्नलिखित किस अंग के द्वारा सामान्य कार्य नहीं किए जाने के कारण 'मधुमेह' रोग हो जाता है? (a) फेफड़ा (b) तिल्ली (c) वृक्क (d) अग्नाशय Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test