QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-45 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 1084 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 39 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-45 1 / 50 1. मनुष्य का सामान्य तापक्रम लगभग होता है (a) 98°F (b) 98°C (c) 68°F (d) 66°F 2 / 50 2. अनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया था? (a) डार्विन (b) लेमार्क (c) मेंडल (d) राबर्ट कुक 3 / 50 3. 'रतौंधी' किस विटामिन की कमी से होता? (a) विटामिन B (b) विटामिन A (c) विटामिन C (d) विटामिन D 4 / 50 4. प्रकाश-संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है? (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) जलवाष्प (d) कार्बन डाईऑक्साइड 5 / 50 5. 'कैल्सीफेरॉल' किस विटामिन का रासायनिक नाम है? (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D 6 / 50 6. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी आवश्यकता खास होती है? (a) हवा (b) पानी (c) एंजाइम (d) खनिज 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी वायरस के कारण नहीं होती है? (a) खसरा (b) सार्स (c) चेचक (d) टाइफाइड 8 / 50 8. 'डायबिटीज' बीमारी शरीर के किस अंग को प्रभावित करती है, वह है- (a) पेंक्रियाज (b) लीवर (c) हृदय (d) फेफड़ा 9 / 50 9. मुख्य रूप से कौन-सी वाहिकायें हमारे शरीर के विभिन्न भागों से हृदय तक रक्त का वहन करती है? (a) शिरायें (b) धमनियाँ (c) कोशिकायें (d) ये सभी 10 / 50 10. तत्काल ऊर्जा प्राप्ति के लिए एक एथलीट को लेना चाहिए- (a) कार्बोहाइड्रेट (b) प्रोटीन (c) विटामिन (d) च्यूविंग गम 11 / 50 11. निम्न के द्वारा दूध खट्टा किया जाता है- (a) प्रोटोजोआ (b) बैक्टीरिया (c) वाइरस (d) नेमाटोड 12 / 50 12. मच्छर निम्नलिखित में से किस रोग का वाहक नहीं है? (a) फाइलेरिया (b) मलेरिया (c) पीत ज्वर (d) यक्ष्मा 13 / 50 13. इन्सुलिन का निर्माण शरीर के किस अंग में होता है? (a) यकृत (b) गुर्दा (c) अग्न्याशय (d) आमाशय 14 / 50 14. इंसुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है? (a) बेरी-बेरी (b) डाइबिटीज (c) कैंसर (d) एनीमिया 15 / 50 15. निम्नलिखित में से 'पॉलीमर' है- (a) विनाइल क्लोराइड (b) यूरिया (c) स्टार्च (d) स्टाइरीन 16 / 50 16. मानव के शरीर में सामान्य रक्तदाब होता है- (a) 100/70 (b) 120/80 (c) 80/120 (d) 110/70 17 / 50 17. व्यस्क मनुष्य के प्रति मिनट ह्रदय धड़कन की दर क्या है? (a) 50 से 59 (b) 60 से 80 (c) 81 से 90 (d) 91 से 110 18 / 50 18. किसके दंश के कारण 'मलेरिया' रोग होता है? (a) मादा एनोफिलीज (b) नर एनोफिलीज (c) नर एवं मादा दोनों एनोफिलीज (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 50 19. एड्स निम्नांकित संक्रमण के कारण होता है- (a) विषाणु (b) जीवाणु (c) शैवाल (d) फंगस 20 / 50 20. 'होमोसेपियन्स' किसका वैज्ञानिक नाम है? (a) बाघ (b) मेढ़क (c) मनुष्य (d) गुलाब 21 / 50 21. AIDS रोग फैलता है (a) हाथ मिलाने से (b) श्वास सम्पर्क से (c) कीटों से (d) शारीरिक सम्पर्क से 22 / 50 22. 'शीत रक्त' (Cold-blooded) जानवर निम्नलिखित में से कौन है ? (a) छिपकली (b) मेढक (c) मछली (d) उपर्युक्त सभी 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा जीवित स्तनपायी है? (a) जिराफ (b) सफेद हाथी (c) गैंडा (d) नीली ह्वेल 24 / 50 24. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है- (a) लीवर (b) थायराइड (c) पिट्यूटरी (d) लार ग्रंथि 25 / 50 25. भोजन का पाचन निम्न अंग में प्रारंभ होता है- (a) मुँह (b) यकृत (c) पेट (d) आँत 26 / 50 26. रेशम का कीड़ा अपने जीवन-चक्र (Life Cycle) के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु पैदा करता है? (a) अण्डा (Egg) (b) लार्वा (Larva) (c) प्यूपा (Pupa) (d) इमीगो (Imago) 27 / 50 27. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ? (a) हॉपिन्स (b) रोएन्टजन (c) मार्कोनी (d) मोर्स 28 / 50 28. निम्नलिखित में से किसके तना का मुख्य कार्य खाद्य-संश्लेषण है? (a) प्याज (b) अदरक (c) आलू (d) नागफनी 29 / 50 29. सूर्य की रोशनी से हमें क्या प्राप्त होता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D 30 / 50 30. चेचक के टीके की खोज किसने की थी- (a) एडवर्ड जेनर (b) लुईस पाश्चर (c) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग (d) इनमें से कोई नहीं 31 / 50 31. 'एन्थ्रैस' निम्नांकित में पाया जाता है- (a) कुत्ता (b) घोड़ा (c) भैंस, भेड़ (d) मुर्गा 32 / 50 32. चार रक्त समुदाय A, AB, B तथा O में से कौन-सा रक्त समुदाय दाता वैश्विक कहलाता है? (a) AB (b) A (c) O (d) B 33 / 50 33. 'पाइरिया' मानव के किस अंग का रोग है? (a) मसूढ़े (b) गला (c) जीभ (d) जबड़ा 34 / 50 34. 'एलिसा' परीक्षण किसके लिए निर्देशित है? (a) AIDS (b) टाइफाइड (c) पोलियो (d) कैंसर 35 / 50 35. आधुनिक एंटीसेप्टिक सर्जरी का जनक कौन है? (a) जोसेफ लिस्टर (b) एडवर्ड जेनर (c) लुईस पाश्चर (d) विलियम हार्वे 36 / 50 36. पित्त स्त्रावित होता है- (a) पाचक ग्रंथि में (b) छोटी अंतड़ी में (c) उदर से (d) लीवर से 37 / 50 37. लाल रुधिर कणिकाएँ को बनाती है- (a) वृक्क (b) अस्थि मज्जा (c) क्षुद्रांत (d) यकृत 38 / 50 38. मानव के हृदय में कुल कितने चेंबर होते हैं? (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 1 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग बैक्टीरिया से होता है? (a) तपेदिक (b) पीलिया (c) चेचक (d) मम्प्स 40 / 50 40. _____________का अपघटन, मानव में अल्जहेमर रोग का अभिलक्षण है। (a) वृक्क कोशिका (b) तंत्रिका कोशिका (c) मस्तिष्क कोशिका (d) यकृत कोशिका 41 / 50 41. रतौंधी का मुख्य कारण _________ की कमी है| (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D 42 / 50 42. एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है ? (a) दूध (b) सोयाबीन (c) चावल (d) मछली 43 / 50 43. मानव शरीर में क्रोमोसोम्स की संख्या कितनी होती है? (a) 42 (b) 44 (c) 46 (d) 48 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन कार्बोहाइड्रेट नहीं देता है ? (a) पालक (b) मक्खन (c) चीज (d) मछली 45 / 50 45. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी? (a) विलियम हार्वे (b) रदरफोर्ड (c) प्रीस्टले (d) मेंडलीफ 46 / 50 46. शरीर में 'कैल्शियम' नामक खनिज की कमी से कौन-सा रोग होता है? (a) अस्थि एवं दंतविकार (b) उपापचय असंतुलन (c) रक्तहीनता (d) चर्म रोग 47 / 50 47. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं? (a) कैलोरी (b) केल्विन (c) जूल (d) अर्ग 48 / 50 48. निम्नलिखित का मिलान करें- सूची-I सूची-II (A) मोतियाबिंद 1. जीभ (B) पीलिया 2. आँख (C) मधुमेह 3. यकृत (D) स्टोमेटाइटिस 4. पाचन प्रथि कूट : (a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-2, B-3, C-4, D-1 (c) A-3, B-4, C-1, D-2 (d) A-4, B-1, C-2, D-3 49 / 50 49. निम्नांकित में से कौन-सी बीमारी जीवाणु के कारण होती है? (a) श्लीपद (b) मम्प्स (c) कुष्ठ रोग (d) दमा 50 / 50 50. लौह आवश्यक है- (a) हीमोग्लोबिन व RBC के निर्माण के लिए (b) सामान्य स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए (c) शरीर के ऊतकों तथा ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए (d) उपर्युक्त सभी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test