QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-44 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 791 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 20 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-44 1 / 50 1. विश्व का सबसे बड़ा जहरीला साँप किसे माना जाता है ? (a) पायथन (b) अनाकोंडा (c) रसल्स वाइपर (d) किंग कोबरा 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ? (a) रक्तस्राव (b) रक्तमेह (c) हीमोफीलिया (d) अरक्त 3 / 50 3. शरीर में किसकी अधिकता के कारण दिल का दौरा पड़ता है? (a) ब्लड यूरिया (b) कोलेस्ट्रोल (c) ब्लड प्रोटीन (d) ब्लड सुगर 4 / 50 4. मानव शरीर में रक्त का निर्माण कहाँ होता है- (a) हृदय में (b) स्प्लीन में (c) यकृत में (d) अस्थि-मज्जा में 5 / 50 5. 'लाइकेन' एक प्रकार का द्वैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गों के पौधों के सहजीवी साहचर्य से बनता है, ये किन दो वर्गों के पौधे होते हैं- (a) कवक और माँस (b) कवक और बैक्टीरिया (c) शैवाल और कवक (d) शैवाल और मॉस 6 / 50 6. पानीजनित रोग निम्नांकित में से कौन है ? (a) मलेरिया (b) टी० बी० (c) प्लेग (d) टायफाइड 7 / 50 7. रक्त का pH मान है (a) 6 से कम (b) 7 से अधिक तथा 8 से कम (c) 2 से ज्यादा लेकिन 3 से कम (d) 1 से कम तथा शून्य से अधिक 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन विषाणु के द्वारा होने वाली बीमारी है? (a) हैजा (b) टिटनेस (c) पोलियो (d) गोनोरिया 9 / 50 9. 'एपीडर्मिक' रोग संबंधित है- (a) गला से (b) कान से (c) स्कीन से (d) नाक से 10 / 50 10. 'आत्म-हत्या की थैली' किसे कहा जाता है- (a) गॉल्जीवॉडी (b) माइट्रोकॉण्ड्रिया (c) लाइसोसोम (d) इनमें से कोई नही 11 / 50 11. मानव-शरीर में कार्बोहाइड्रेट के रूप में पुनः संग्रह होता है- (a) शूगर (b) स्टार्च (c) ग्लूकोज (d) ग्लाइकोजेन 12 / 50 12. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में कौन-सी गैस बाहर निकलती है ? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) हाइड्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन 13 / 50 13. 'गुणसूत्र' (Chromosomes) है- (a) मानव मस्तिष्क के भाग (b) न्यूक्लाइड में पाई जाने वाली धागे के समान रचना जो आनुवंशिक कूट को ले जाती है (c) रक्त का वह घटक जो शरीर को गर्म रखता है (d) इनमें से कोई नहीं 14 / 50 14. 'ट्रेड मिल टेस्ट' कौन-सी चिकित्सा से संबंधित है? (a) हृदय (b) फेफड़ा (c) गुर्दा (d) पैर 15 / 50 15. डॉ. हरगोविन्द खुराना को किसके लिए नोबेल पुरस्कार मिला था ? (a) जेनेटिक कोड की खोज के लिए (b) रक्त के समूहन के लिए (c) डी. एन. ए. की खोज के लिए (d) एड्स के विषाणु की पहचान के लिए 16 / 50 16. मानव गुर्दा (Kidney) में होने वाली 'अश्मरी' (Stones) में ज्यादातर होते हैं- (a) कैल्शियम ऑक्जैलेट (b) मैग्नीशियम सल्फेट (c) सोडियम क्लोराइड (d) सोडियम फॉस्फेट 17 / 50 17. निम्नलिखित में से शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन है? (a) स्टेप (b) फीमर (c) कशेरुक (d) कपाल हड्डी 18 / 50 18. 'पायरीडॉक्सीन' किस विटामिन का रासायनिक नाम है? (a) विटामिन B₆ (b) विटामिन B₁₂ (c) विटामिन C (d) विटामिन D 19 / 50 19. मानव शरीर के रक्त में से अशुद्धियों को छानकर अलग करता है- (a) हृदय (b) फेफड़े (c) गुर्दा (d) आंत 20 / 50 20. विटामिन 'ए' का एक सबसे अच्छा स्रोत है- (a) आलू (b) गाजर (c) टमाटर (d) प्याज 21 / 50 21. कैंसर अस्थि मज्जा के कौन-से भाग को प्रभावित करता है ? (a) ट्यूकोमिया (b) ल्यूकेमिया (c) फियूकोमिया (d) ग्लूकोमिया 22 / 50 22. HIV संबंधित है- (a) कैंसर से (b) प्लेग से (c) हेपेटाइटिस से (d) एड्स से 23 / 50 23. विवृत्त-स्थान-भीत्ति (एगोराफोबिया) किसे कहते हैं ? (a) अधिक ऊँचाई का डर (b) अँधेरे का डर (c) खुले स्थान का डर (d) मकड़ी का डर 24 / 50 24. MMR का टीका दिया जाता है- (a) Small-pox, Mumps, Rabies (b) इनमें से कोई नहीं (c) Measles, Mumps, Aids (d) Mumps, Measles, Rabies 25 / 50 25. अन्य जन्तुओं के माँस खाने की तुलना में मछली खाना अधिक स्वास्थ्यकर माना जाता है, क्योंकि मछली में होता है- (a) बहु-असांद्रित वसा (b) सांद्रित वसा अम्ल (c) अनिवार्य विटामिन (d) अधिक कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन 26 / 50 26. 'टिबिया' अस्थि किसमें होती है? (a) कपाल (b) भुजा (c) पैर (d) जांघ 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता है? (a) चेचक (b) यक्ष्मा (c) मलेरिया (d) हैजा 28 / 50 28. विटामिन 'A' की कमी से कौन-सी बीमारी होती है? (a) कमजोरी (b) रतौंधी (c) दस्त (d) बालों का झड़ना 29 / 50 29. मानव कोशिका में ______________ निहित है| (a) 44 गुणसूत्र (b) 48 गुणसूत्र (c) 46 गुणसूत्र (d) 23 गुणसूत्र 30 / 50 30. कौन-सा रक्त ग्रुप सर्वग्राहक होता है ? (a) O (b) AB (c) B (d) A 31 / 50 31. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेंग हीमोग्लोबिन का मुख्य काम क्या है? (a) ऑक्सीजन का अवशोषण (b) जीवाणुओं का पोषण (c) जड़ों का लाल रखना (d) प्रकाश का अवशोषण 32 / 50 32. अबिन्दुकता (एस्टीगमेटिज्म) मानव शरीर के किस भाग और क्षमता को प्रतिकूलतः प्रभावित करती है ? (a) जीभ और वाणी (b) यकृत और प्लीहा (c) घुटने और जोड़ (d) आँखें और दृष्टि 33 / 50 33. 'सेलेब्रम' संबंधित है- (a) यकृत से (b) हृदय से (c) मस्तिष्क से (d) नाड़ी से 34 / 50 34. R.N.A. का मुख्य कार्य है- (a) पाचन क्रिया में सहायता करना (b) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना (c) उपरोक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 35 / 50 35. चींटी के कितने पैर होते हैं ? (a) 6 (b) 4 (c) 8 (d) 2 36 / 50 36. 'पेस मेकर' (Pace maker) का संबंध है- (a) किडनी से (b) मस्तिष्क से (c) फेफड़ा से (d) दिल से 37 / 50 37. लाल रुधिर कणिका कहाँ बनती है? (a) यकृत (b) अस्थि मज्जा (c) वृक्क (d) ह्रदय 38 / 50 38. प्रतिजन एक पदार्थ है, जो- (a) विष का विषहर के रूप में उपयोग किया जाता है (b) हानिकारक जीवाणुओं को मार डालता है (c) शरीर से तापमान को कम करता है (d) प्रतिरक्षा संवेग को प्रेरित करता है 39 / 50 39. 'इंसुलीन' मनुष्य के किस अंग से निकलता है ? (a) पैंक्रियाज (b) पीट्यूटरी ग्लैण्ड (c) गॉल ब्लाडर (d) लीवर 40 / 50 40. निम्नलिखित में से किस अम्ल की उपस्थिति हमारे पेट में होती है ? (a) सल्फ्यूरिक अम्ल (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (c) नाइट्रिक अम्ल (d) पिकरिक अम्ल 41 / 50 41. प्रकाश-संश्लेषण में पर्णहरित (Chlorophyll) की भूमिका है- (a) जल का अवशोषण (b) प्रकाश का अवशोषण (c) CO₂ का अवशोषण (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 50 42. नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए निम्नांकित कौन-सी फसल सहायक है? (a) चावल (b) गेहूँ (c) बीन्स (d) मकई 43 / 50 43. 'डिप्थेरिया' रोग से प्रभावित होती है- (a) आँखें (b) गला (c) यकृत (d) अग्न्याशय 44 / 50 44. शरीर में 'Blood Bank' (ब्लड बैंक) किसे कहा जाता है? (a) स्प्लीन/प्लीहा (b) यकृत (c) हृदय (d) इनमें से कोई नहीं 45 / 50 45. 'जीवूति परीक्षा' (Biopsy) क्या है ? (a) कृत्रिम वातावरण में जीवन का एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन (b) वातावरण में जीवन के प्रकारों का मूल्यांकन करना (c) मृत्यु के कारण जानने के लिए मृत्यु के बाद शरीर की परीक्षा करना (d) एक डॉक्टरी परीक्षण की तकनीकी, जिसमें कोष तथा तन्तुओं की सहायता ली जाती है 46 / 50 46. कौन-सा प्राणी निम्नलिखित में से स्तनधारी नहीं है ? (a) मछली (b) चमगादड़ (c) ह्वेल (d) इनमें से कोई नहीं 47 / 50 47. पेनिसिलिन (Penicillin) की खोज निम्नलिखित द्वारा किया गया- (a) सेलमन वाक्समैन (b) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (c) रॉबर्ट कोच (d) पाल जॉन 48 / 50 48. नाशपाती का कौन-सा भाग खाया जाता है- (a) गुद्देदार पुष्पासन (b) बीजाणु (c) उपरोक्त दोनों (d) कली 49 / 50 49. 'टीबिया' नामक हड्डी किस अंग में पाई जाती है? (a) खोपड़ी (b) टाँग (c) भुजा (d) मुँह 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन आँखों को स्वस्थ रखने के लिए सहायक है ? (a) विटामिन E (b) विटामिन C (c) विटामिन D (d) विटामिन A Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test