QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-43 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 874 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 23 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-43 1 / 50 1. निम्नलिखित में से कौन-सा परजीवी नहीं है ? (a) जूं (b) मच्छर (c) किलनी (d) घरेलू मक्खी 2 / 50 2. वह अंग जो कि मानव शरीर में पित्त उत्पन्न करता है, है- (a) पित्ताशय (b) यकृत (c) गुर्दे (d) ग्रासनली 3 / 50 3. 'रिकेट्स' एक बीमारी है- (a) मांसपेशियों की (b) हड्डियों की (c) खून की (d) टिशू उत्तिकाओं की 4 / 50 4. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन यकृत में संचित किया जा सकता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन C (c) विटामिन D (d) विटामिन K 5 / 50 5. हमारे आहार का कौन-सा भाग हड्डियों और दाँतों की संरचना के लिए आवश्यक है ? (a) पोटैशियम (b) लौह (c) कैल्शियम (d) विटामिन-सी 6 / 50 6. ग्रसिका एक नली है, जो कि __________भी कहलाती है। (a) आहार नली (b) वायु नली (c) डिम्बवाही नली (d) छोटी आँत 7 / 50 7. बढ़ते हुए क्रम में, मानव शरीर में विद्यमान प्रमुख तत्व हैं- (a) कैल्सियम, लौह, सोडियम, फॉस्फोरस (b) कैल्सियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, गंधक (c) कैल्सियम, लौह, सोडियम, गंधक (d) कैल्सियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, लौह 8 / 50 8. निम्नलिखित में से किस जोड़े का गलत मिलान किया हुआ है? (a) इन्सेफेलिटिस - मस्तिष्क (b) बृहदान्त्र शोध - कोलन (c) हेपेटाइटिस - यकृत (d) पीलिया - गला 9 / 50 9. रक्ताल्पता (खून की कमी) एक दशा है, जो संबंधित है- (a) निम्न हीमोग्लोबिन से (b) कवकीय संक्रमण से (c) हॉर्मोन की अनियमितता से (d) जोड़ों (ज्वाइंट्स) में दर्द से 10 / 50 10. निम्न में से कौन-सा कथन एकमात्र सही है ? (a) पौधे अपनी पत्तियों में, भोजन मंड संगृहीत करते हैं (b) पौधे अपनी पत्तियों पर प्रकाश पड़े बिना भोजन बना सकते हैं (c) पौधे अपनी जड़ों द्वारा, मिट्टी से भोजन अवशोषित करते हैं (d) वर्षा के जल से आवश्यक खनिज पत्तियों द्वारा अवशोषित किए जाते हैं 11 / 50 11. वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं, है- (a) परासरण (b) श्वसन (c) दहन (d) प्रकाश-संश्लेषण 12 / 50 12. 'ट्रेकोमा' किस अंग से संबंन्धित बीमारी है ? (a) आँत (b) यकृत (c) गला (d) आँख 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन यकृत में संचित नहीं किया जा सकता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन K 14 / 50 14. निर्जलीकरण (Dehydration) निम्न में से किसकी कमी से होता है? (a) पोटाशियम क्लोराइड (b) सुगर (c) सोडियम क्लोराइड (d) इन सभी से 15 / 50 15. नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को क्या कहा जाता है ? (a) प्रवाल (b) शैवाल (c) फंगस (d) अमीबा 16 / 50 16. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है ? (a) विटामिन-A (b) विटामिन-B (c) विटामिन-C (d) विटामिन-D 17 / 50 17. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है- (a) ऑक्सीजन का परिवहन (b) जीवाणुओं का नाश (c) रक्ताल्पता का निवारण (d) लौह का उपयोजन 18 / 50 18. हमारे भोजन में लौह तत्त्व का प्रमुख स्रोत कौन-सा है ? (a) गाजर (b) पालक (c) चना (d) आलू 19 / 50 19. मानव शरीर में सबसे बड़ा अंग कौन-सा है ? (a) मस्तिष्क (b) हृदय (c) चमड़ा (d) यकृत 20 / 50 20. निम्न में से कौन दूषित जल जनित रोग नहीं है? (a) टायफाइड (b) हैजा (c) पीलिया (d) फ्लोराइसीस 21 / 50 21. मानव शरीर में भोजन के पाचन के लिए लाइपेज का स्राव कहाँ होता है ? (a) आमाशय (b) यकृत (c) अग्न्याशय (d) वृहदान्त्रा 22 / 50 22. निम्नलिखित में से किस अंग के बिना भी मनुष्य कार्य कर सकता है ? (a) दांत (b) टांसिल्स (c) लिवर (यकृत) (d) त्वचा 23 / 50 23. हीमोग्लोबिन में उपस्थित होता है- (a) कॉपर (b) आयरन (c) कोबाल्ट (d) निकेल 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन मनुष्यों की आँखों की स्वस्थ क्रियाशीलता बढ़ाता है ? (a) विटामिन B (b) विटामिन C (c) विटामिन K (d) विटामिन A 25 / 50 25. कौन-से ऐसे पौधे हैं जो बीज तो लाते हैं पर फल नहीं देते ? (a) कपास का पौधा (b) पीपल वृक्ष (c) यूकेलिप्ट्स (गन्ध सफेद) (d) चीड़ वृक्ष 26 / 50 26. उच्च रक्त-चाप का प्रमुख कारण है- (a) मानसिक तनाव (b) हृदय की दुर्बलता (c) खून की कमी (d) वायु प्रदूषण 27 / 50 27. 'हाइड्रोफोबिया' बीमारी होती है- (a) खसरा (b) क्षयरोग (c) रेबीज (d) मलेरिया 28 / 50 28. निम्नलिखित में से सबसे अधिक लोहा पाया जाता है- (a) केला में (b) हरी सब्जी में (c) दूध में (d) सेब में 29 / 50 29. 'पीलिया' किस अंग का रोग है? (a) आमाशय (b) यकृत (c) आँतें (d) तंत्रिकाएँ 30 / 50 30. मानव शरीर के किस अंग में पाचन क्रिया सम्पन्न होता है? (a) पैंक्रियाज (b) आमाशय (c) छोटी आंत (d) बड़ी आंत 31 / 50 31. किसमें भरपूर लौह तत्व पाया जाता है? (a) नारंगी (b) अंडे (c) हरी सब्जियाँ (d) सेब 32 / 50 32. प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत होते हैं| इन चारों में नुकीला, एक मूल वाला काट दाँत क्या कहलाता है? (a) चर्वणक (b) अग्रचर्वणक (c) रदनक (d) कृन्तक 33 / 50 33. 'विटामिन' सहायता नहीं करता है- (a) ऊतकों में एन्जाइम का निर्माण में (b) उपापचय में आवेजक के रूप में भाग लेने में (c) रोगों से रक्षा करने में (d) पाचन क्रिया में 34 / 50 34. विटामिन E की कमी के कारण होता है- (a) अन्धापन (b) रिकेट्स (c) जनन क्षमता में कमी (d) बेरी-बेरी 35 / 50 35. 'डिप्थीरिया' रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है? (a) आँख (b) गुर्दा (c) गला (d) मस्तिष्क 36 / 50 36. मानव शरीर के भीतर खून किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता- (a) हेमोग्लोबीन (b) हैपारीन (c) फाइब्रीजोन (d) इनमें से कोई नहीं 37 / 50 37. दूध में होते हैं- (a) कार्बोहाइड्रेट (b) प्रोटीन (c) वसा (d) उपरोक्त सभी 38 / 50 38. मानव शरीर के किस घटक के संदर्भ में 'A', 'B', 'AB' तथा 'O' पद प्रयोग किये जाते हैं? (a) रक्त (b) यकृत (लिवर) (c) वृक्क (किडनी) (d) नेत्र 39 / 50 39. 'बेरियम मील' ___________ के लिए प्रयुक्त होता है| (a) रक्त समूह की जाँच करने (b) पोषण नाल का X-किरण (c) मस्तिष्क का X-किरण (d) इनमें से कोई नहीं 40 / 50 40. सर्वप्रथम 'जीवाणु' का पता किसने लगाया ? (a) लुइस पाश्चर (b) ल्यूवेन हॉक (c) एडवर्ड जेनर (d) जोन्स साल्क 41 / 50 41. गो दुग्ध में पीलेपन का कारण है- (a) रिव्युलोज (b) लैक्टिक एसिड (c) कैरोटिन (d) पैक्टीन 42 / 50 42. कौन-सा रक्त समूह सार्वभौम प्राप्तकर्ता है ? (a) O (b) AB (c) A (d) B 43 / 50 43. त्वचा-संक्रमित रोग है- (a) रिंग वार्म (b) गोल कृमि (c) फीता कृमि (d) इनमें से कोई नहीं 44 / 50 44. अच्छे स्वास्थ्य के लिए निम्न में से किसकी छोटी मात्रा में आवश्यकता होती है ? (a) रेशा (b) प्रोटीन (c) खनिज (d) वसा 45 / 50 45. कौन-सी गैस उस प्रक्रिया का एक गौण उत्पादन है, जिसका प्रयोग पौधे भोजन बनाने के लिए करते हैं ? (a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) कार्बन डाईऑक्साइड 46 / 50 46. ऐमीनो अम्ल मिलते हैं- (a) स्टार्च में (b) वसा में (c) तेल में (d) प्रोटीन में 47 / 50 47. मानव रक्त में वे छोटी चक्रिकाएँ जो रक्त को आतंच करने वाला पदार्थ उत्पन्न करता है ___________ कहलाता है| (a) श्वेत रक्त कोशिका (b) लोहित रक्त कोशिका (c) बिम्बाणु (d) प्लाविका 48 / 50 48. मानव शरीर में वृक्क (किडनी) निम्नलिखित में से किस प्रणाली का भाग है? (a) बस्ति (मूत्र संबंधी) (b) पाचन (c) श्वसन (d) तंत्रिका 49 / 50 49. फलों के अध्ययन को क्या कहते हैं ? (a) हॉटीकल्चर (b) होरोलॉजी (c) पोमोलॉजी (d) फ्रेनोलॉजी 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव रक्त का घटक नहीं है? (a) DNA (b) प्लाज्मा (c) RBC (लाल रुधिर कणिका) (d) प्लेटलेट्स Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test