QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-42 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 641 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 7 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-42 1 / 50 1. नीम का उपयोग किसमें किया जाता है? (a) कैंसर रोधी (b) गर्भ निरोधक (c) कैंसर एवं गर्भनिरोधक दोनों में (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 50 2. भूमि के अपमार्जन में योगदान देने वाली जीव निम्नलिखित में से कौन-सा है ? (a) केंचुआ (b) कुछ प्रकार के जीवाणु (c) कवक (d) सूअर 3 / 50 3. हमारे भोजन में संरक्षात्मक खाद्य पदार्थ हैं- (a) वसा एवं विटामिन (b) कार्बोहाइड्रेट्स एवं खनिज (c) विटामिन एवं खनिज (d) प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट्स 4 / 50 4. 'एस्टिगमेटिज्म' एक बीमारी है- (a) कानों की (b) आँखों की (c) नाक की (d) गले की 5 / 50 5. कवक है- (a) जीवों की बाहरी परत (b) मोलास्का प्राणी का आवरण (c) काइटीन (d) क्रीस्टलीय आवरण 6 / 50 6. Biological Oxygen Demand (BOD) किसके लिए मानक निर्धारक है ? (a) जन्तुओं में ऑक्सीजन स्तर के मापन के लिए (b) वन्य पारिस्थितिकी तंत्र में ऑक्सीजन के स्तर की गणना के लिए (c) जलीय प्रणाली में प्रदूषण जाँच के लिए (d) रक्त में ऑक्सीजन स्तर के मापन के लिए 7 / 50 7. शरीर का कौन-सा अंग यूरिया जैसे अपशिष्ट पदार्थों तथा अधिक जल को शरीर से बाहर फिल्टर करता है? (a) गुर्दा (b) फेफड़े (c) मूत्रनलिका (d) यकृत 8 / 50 8. जलीय पौधों में सामान्यतया सुविकसित होता है- (a) मूल तंत्र (b) संवहनी तंत्र (c) स्टोमेटा (d) वायुतक 9 / 50 9. 'टायफायड' द्वारा शरीर का कौन-सा भाग सर्वाधिक प्रभावित होता है? (a) यकृत (b) फेफड़े (c) तिल्ली (d) आंत 10 / 50 10. निम्नलिखित यंत्र से सूक्ष्म वस्तुएँ देखी जाती हैं- (a) सूक्ष्मदर्शी (b) स्टेथस्कोप (c) दूरदर्शी (d) टेलीविजन 11 / 50 11. कौन-सी जाँच निम्नलिखित में से एक बच्चे के पिता का निर्धारण करती है ? (a) ब्लड ग्रुप (b) टीसू कल्चर (c) डी. एन. ए, फिंगर प्रिंटिंग (d) थ्रू जेनेटिक कोड 12 / 50 12. गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य है- (a) श्वसनी (b) सेल विभाजन प्रारंभ करना (c) पाचक रस उत्पन्न करना (d) स्त्रावी 13 / 50 13. मृदा से अवशोषित जल और खनिज का ऊपर पत्तियों की ओर संचलन ______________ द्वारा किया जाता है| (a) फ्लोएम (b) जाइलम (c) पिथ (d) कॉर्टेक्स 14 / 50 14. यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को नहीं देख पाता हो, तो वह व्यक्ति किस नेत्र-रोग से पीड़ित है? (a) मोतियाबिंद (b) ग्लूकोमा (c) नेत्र श्लेष्मता शोथ (d) मायोपिया 15 / 50 15. 'डॉल्फिन' किस वर्ग का उदाहरण है? (a) पिसेज (b) एविज (c) मैमेलिया (d) एम्फीबिया 16 / 50 16. लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ बनती हैं ? (a) यकृत में (b) अस्थि मज्जा में (c) वृक्क में (d) रक्त वाहिकाओं में 17 / 50 17. दाँत से खून गिरना किस विटामिन की कमी के कारण होता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D 18 / 50 18. वायवीय श्वसन के दौरान ग्लूकोज का एक ग्राम मोल कितनी उर्जा उत्पन्न करता है? (a) 2 ATP (b) 38 ATP (c) 85 ATP (d) 18 ATP 19 / 50 19. किस पौधा में बीज होता है, लेकिन फल नहीं होता है? (a) ईंख (b) मूँगफली (c) बादाम (d) साइकस 20 / 50 20. सामान्य मूत्र में विद्यमान ग्लूकोज का प्रतिशत कितना होता है ? (a) 0.1% (b) 2% (c) 9.5% (d) 0% 21 / 50 21. आदमी में कपाल-तंत्रिकाओं की संख्या कितनी होती है? (a) 30 जोड़े (b) 12 जोड़े (c) 31 जोड़े (d) 10 जोड़े 22 / 50 22. घास-पत्ते एवं मूत्र में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है? (a) एसीटिक अम्ल (b) साइट्रिक अम्ल (c) बेंजोइक अम्ल (d) ऑक्लेजिक अम्ल 23 / 50 23. तंत्रिका तंतु किसकी रोधी टूयूब द्वारा परिबद्ध होते हैं? (a) मायोसिन (b) एक्टिन (c) मायलिन (d) फाइब्रिन 24 / 50 24. अवशोषित भोज्य पदार्थ का प्रोटोप्लाज्म में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ? (a) एसीमिलेशन (b) इजेशन (c) एब्सॉर्पशन (d) इन्जेशन 25 / 50 25. निम्नलिखित में से प्रोटीन का संपूर्ण स्रोत कौन-सा है? (a) गेहूं (b) चावल (c) दाल (d) हरी सब्जियाँ 26 / 50 26. दाँत में निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पाया जाता है? (a) प्रोटीन (b) कार्बोहाइड्रेट (c) कैल्शियम (d) खनिज 27 / 50 27. बी.सी.जी. का टीका निम्नलिखित रोग से प्रतिरक्षण के लिए लगाया जाता है- (a) कैंसर (b) पोलियो (c) यक्ष्मा (d) टाइफाइड 28 / 50 28. शरीर का कौन-सा अंग मलेरिया से प्रभावित होता है? (a) यकृत (b) आंत (c) फेफड़े (d) तिल्ली 29 / 50 29. मानव शरीर में उरोस्थि कहाँ पाया जाता है? (a) जाँघ में (b) नितम्ब में (c) कपाल में (d) छाती में 30 / 50 30. लाल रुधिर कणिकाएँ- (a) आकार में अनियमित होती हैं (b) शरीर को संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करती है (c) संख्या में बहुत कम होती है (d) वृत्ताकार होती है 31 / 50 31. पौधे नाइट्रोजन की प्राप्ति किस रूप में करते हैं? (a) उपाचयन (b) अभिवृद्धि (c) पाचन (d) ऊर्जा 32 / 50 32. मानव शरीर का कौन-सा अंग रक्त का शुद्धिकरण करता है? (a) फेफड़ा (b) हृदय (c) गुर्दा (d) अग्न्याशय 33 / 50 33. मानव-मलेरिया-परजीवी के जीवन चक्र को एनाफिलिज में सर्वप्रथम खोजा था- (a) रोनाल्ड रॉस ने (b) लूई पाश्चर ने (c) गैलीलियो ने (d) जोन्स साल्क ने 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन-सा हृदय रोग है? (a) मोतियाबिंद (b) मिरगी (c) एन्जिना पेक्टोरिस (d) ट्यूमर 35 / 50 35. शरीर में इंसुलिन स्त्रावित करने के लिए कौन-सी ग्रंथि उत्तरदायी है? (a) पिट्यूट्री (b) पिनियल (c) थाइमस (d) पैन्क्रियाज 36 / 50 36. पशुओं के पैरों तथा मुँह की बीमारी के क्या कारण हैं? (a) विषाणु (b) प्रोटोजोआ (c) बैक्टीरिया (d) इनमें से कोई नहीं 37 / 50 37. 'फेबुला' शरीर के किस अंग का हड्डी है ? (a) पैर (b) हाथ (c) जाँघ (d) मस्तिष्क 38 / 50 38. भ्रूण वृद्धि को किसके द्वारा उत्तम मॉनीटर किया जा सकता है? (a) सोनोग्राफी (b) पी. ई. टी. (c) ई. सी. जी. (d) इलेक्ट्रॉऐनसेफेलोग्राफी 39 / 50 39. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है? (a) फेफड़ा में (b) हृदय में (c) किडनी में (d) यकृत में 40 / 50 40. 'पायोरिया' रोग मानव शरीर के किस भाग लगता है ? (a) दाँत और मसूड़ा (b) फुप्फुस (c) क्षुद्रांत्र (d) बृहदांत्र 41 / 50 41. स्वस्थ दांतो को पाने के लिए निम्नलिखित में किस प्रकार का भोजन नहीं खाना चाहिए? (a) वसायुक्त भोजन (b) मीठा भोजन (c) नमकीन भोजन (d) खट्टा भोजन 42 / 50 42. किस उत्प्रेरक की उपस्थिति में प्रकाश-संश्लेषण होता है? (a) सूर्य से प्रकाश ऊर्जा (b) मृदा से जल (c) हरे पौधों की पत्ती में उपस्थित क्लोरोफिल (d) कार्बन डाइऑक्साइड 43 / 50 43. पुष्पी पौधों में नर प्रजनन अंग है- (a) दल-पुंज (b) अंडाशय (c) अंडप (d) पुंकेसर 44 / 50 44. प्रकाश-संश्लेषण का प्रथम स्थिर यौगिक है- (a) फॉस्फोग्लिसरिक अम्ल (b) स्टार्च (c) ग्लूकोज (d) डाइफॉस्फोग्लिसरिक अम्ल 45 / 50 45. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि शरीर के थर्मोस्टेट (ताप स्थिरांक) का कार्य करती है ? (a) एड्रिनल (b) पिट्यूटरी (c) थायरॉयड (d) हाइपोथैलेमस 46 / 50 46. अधिक मात्रा में एथील अल्कोहल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव पड़ता है- (a) किडनी पर (b) लीवर पर (c) हृदय पर (d) आँत पर 47 / 50 47. रतौंधी की रोकथाम के लिए कौन-सा विटामिन प्रयोग किया जाता है? (a) डी (b) सी (c) बी (d) ए 48 / 50 48. 'नीलगाय' किस जंतु परिवार की सदस्य है? (a) गाय परिवार (b) अश्व परिवार (c) ऐन्टीलोप परिवार (d) जेब्रा परिवार 49 / 50 49. किस रक्त समूह के व्यक्तियों को सार्वभौमिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) कहा जाता है ? (a) O ग्रुप (b) B ग्रुप (c) AB ग्रुप (d) A ग्रुप 50 / 50 50. 'वनस्पति में जीव होते हैं', किसने कहा था? (a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (b) जे. सी. बोस (c) होमी जहाँगीर भाभा (d) रॉबर्ट कोच Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test