QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-41 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 620 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 9 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-41 1 / 50 1. 'बी.सी.जी.' के टीके किस रोग से रक्षा के लिए लगाये जाते हैं? (a) मीजल्स (b) ट्यूबरक्यूलोसिस (c) पोलियो (d) हेपेटाइटिस-A 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अश्रुस्त्रावित करती है? (a) लैरिमैल (b) पीयूष (c) अवटु (d) अग्न्याशय 3 / 50 3. निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हॉर्मोन तैयार करता है ? (a) ऑक्सीटोसिन (b) प्रोलैक्टिन (c) प्रोजेस्टेरॉन (d) थायरोट्रॉपिन 4 / 50 4. पिट्यूटरी ग्रंथि के हार्मोन हैं- (a) सभी प्रोटीन (b) सभी स्टेरॉयड (c) कुछ स्टेरॉयड, कुछ प्रोटीन (d) प्रोटीन, स्टेरॉयड्स एवं कार्बोहाइड्रेट से निर्मित मिश्रित पदार्थ 5 / 50 5. हार्मोन, शरीर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर कैसे जाते हैं? (a) तंत्रिकाओं के द्वारा (b) लाल रक्त कोशिकाओं में (c) श्वेत रक्त कोशिकाओं में (d) प्लाज्मा में 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन रक्त को थक्का जमने में मदद करता है? (a) विटामिन B1 (b) विटामिन B2 (c) विटामिन D (d) विटामिन K 7 / 50 7. सेब का कौन-सा भाग खाने योग्य है ? (a) बीजपत्र (b) भ्रूणपोष व भ्रूण (c) मांसल पुष्पासन (d) रसदार रोम 8 / 50 8. ऊँचाई वाले स्थानों पर, मानव शरीर के लाल रक्त कणों का/की- (a) आकार बड़ा हो जाता है (b) आकार छोटा हो जाता है (c) संख्या बढ़ जाती है (d) संख्या घट जाती है 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त समूह यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है? (a) O (b) AB (c) A (d) B 10 / 50 10. विटामिन C का रासायनिक नाम है- (a) साइट्रिक अम्ल (b) ऐस्कॉर्बिक अम्ल (c) ऑक्जैलिक अम्ल (d) नाइट्रिक अम्ल 11 / 50 11. मानव शरीर में ऑक्सीजन को लाने और ले जाने वाले वाहक होते हैं- (a) कैल्शियम (b) फॉस्फोरस (c) लोहा (d) हीमोग्लोबिन 12 / 50 12. विश्व में सबसे बड़ा और सबसे भारी स्तनधारी कौन-सा है? (a) नीली व्हेल (b) बाघ (c) शेर (d) हाथी 13 / 50 13. अफीम पौधे के किस भाग से बनाया जाता है? (a) जड़ (b) तना (c) पत्ती (d) फूल 14 / 50 14. 'एवियन इन्फ्लोएन्जा' (बर्ड फ्लू) सूचित होता है- (a) HN51 से (b) NH51 से (c) N1H5 से (d) H5N1 से 15 / 50 15. लिपिड एक ___________ है| (a) हार्मोन (b) वसीय अम्ल (c) एंजाइम (d) इसमें से कोई नहीं 16 / 50 16. निम्नलिखित में से किसे कीट कहते हैं? (a) चींटी (b) तिलचट्टा (c) खटमल (d) मक्खी 17 / 50 17. स्तनधारियों में भ्रूण विकास कहाँ होता है? (a) डिम्बग्रंथि (b) गर्भाशय (c) मूत्रमार्ग (d) अपरा 18 / 50 18. रक्त श्वेताणु का प्रधान कार्य क्या है? (a) पोषण पदार्थों का वहन (b) संक्रमण रोकना (c) ऑक्सीजन का वहन (d) बल प्रदान करना 19 / 50 19. मानव शरीर में सबसे लंबी कोशिका है- (a) तंत्रिका कोशिका (b) मांसपेशी कोशिका (c) यकृत कोशिका (d) वृक्क कोशिका 20 / 50 20. पौधों में जल की ऊपर की ओर गति निम्न कहलाती है- (a) जल स्त्राव (b) वाष्पन (c) वाष्पोत्सर्जन (d) रसारोहण 21 / 50 21. दही का जमना किन परिस्थितियों में जल्दी हो जाती है? (a) बैक्टीरियल एक्टीविटी (b) गर्मी (c) अवायवीय (एनएरोबिक) स्थितियाँ (d) उपरोक्त सभी 22 / 50 22. अम्बीलिकल कॉर्ड है- (a) म्यूकस संयोजक ऊतक (b) धारीदार ऊतक (c) एक वयस्क संयोजक ऊतक (d) एक भ्रूणीय संयोजक ऊतक 23 / 50 23. एरी सिल्क 'फिलोसेमिया रिसीना' सिल्क वर्म द्वारा पैदा किया जाता है,किस पौधे में इसको पालते हैं ? (a) कास्टर (b) ओक (c) पपीता (d) सिल्क कॉटन 24 / 50 24. एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिलता है? (a) सोयाबीन (b) मछली (c) चावल (d) दूध 25 / 50 25. किसी पौधे में कार्बनिक पदार्थ की अधिकतम द्रव्यमान मात्रा किससे आती है ? (a) जल (b) नाइट्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) मृदा खनिज (साइल मिनरल्स) 26 / 50 26. एथलीट को निम्नलिखित में से किससे जल्दी ज्यादा उर्जा प्राप्त होता है? (a) वसा (b) विटामिन (c) प्रोटीन (d) कार्बोहाइड्रेट 27 / 50 27. सामान्यत: वायरस निम्न को छोड़कर समस्त पौधे को संक्रमित करता है- (a) फ्लोएम (b) मज्जा (c) कार्टेक्स (d) तनाग्र 28 / 50 28. निम्न में से किसमें कार्बोहाइड्रेट नहीं रहता है ? (a) आलू (b) मकई (c) केला (d) मटर 29 / 50 29. किसके अभाव से 'मधुमेह' रोग होता है? (a) शक्कर (b) इंसुलिन (c) कैल्शियम (d) विटामिन 30 / 50 30. ह्रदय रोग किससे होता है? (a) वसा (b) कोलेस्ट्रॉल (c) कार्बोहाइड्रेट (d) खनिज-लवण 31 / 50 31. निम्न में से कौन सत्य है- (a) घेघा इसकी कमी के कारण होता है- विटामिन D (b) मधुमेह इसकी कमी के कारण होता है- इन्सुलिन (c) सूखा रोग इसकी कमी के कारण होता है- विटामिन A (d) नेत्रोत्सेध रोग इसकी कमी के कारण होता है- आयोडीन 32 / 50 32. ताजा फूल एवं फल को शीतलन की स्थिति (Refrigration) में रखने पर उसका गंध या उनकी खुशबू नहीं जाती- (a) ऑक्सीजन न होने के कारण (b) श्वसन की क्रिया बंद होने के कारण (c) CO₂ के संचयन के कारण (d) इनमें से कोई नहीं 33 / 50 33. मलेरिया से ग्रसित व्यक्ति के रक्त में किस रक्त-कणिका की कमी हो जाती है ? (a) प्लेटलेट्स (b) श्वेत रक्त कणिकाएँ (c) लाल रक्त कणिकाएँ (d) रक्त प्लाज्मा 34 / 50 34. तंबाकू में पाया जाने वाला रसायन है- (a) मार्फिन (b) निकोटीन (c) हेरोइन (d) क्वीनीन 35 / 50 35. महिला की आवाज तीक्ष्ण क्यों होती है ? (a) महिला की पिच अधिक होती है (b) महिला की पिच कम होता है (c) पुरुष का पिच अधिक होता है (d) इनमें से कोई नहीं 36 / 50 36. मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है ? (a) अंगुलियाँ (b) मस्तिष्क (c) छाती (d) कशेरुकाएँ 37 / 50 37. 'धनुकबाई' जो मुँह खोलने की कठिनाई है, किस रोग का लक्षण है? (a) प्लेग (b) टेटनस (c) हैजा (d) इनमें से कोई नहीं 38 / 50 38. जीवन रक्षक हॉर्मोन्स किस ग्रंथि से स्रावित होते हैं? (a) एड्रीनल (b) पिट्यूटरी (c) थायरॉइड (d) उपर्युक्त सभी 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन-सा लाल रक्त कोशिका के विरचन के लिए अत्यावश्यक है? (a) विटामिन C (b) फॉलिक अम्ल (c) कैल्शियम (d) विटामिन A 40 / 50 40. लाल रक्त का आकार होता है- (a) गोलाकार (b) उत्तलाकार (c) अनियमिताकार (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 50 41. श्वसन में कार्बोहाइड्रेट किसमें विखंडित हो जाता है- (a) ग्लाइकोजन (b) कार्बन डाईऑक्साइड और जल (c) ऑक्सीजन और कार्बन डाईऑक्साइड (d) ग्लूकोज 42 / 50 42. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा स्तनधारी जीव कौन-सा है? (a) ब्लू व्हेल (b) जिराफ (c) व्हाइट एलिफैंट (d) गैडा 43 / 50 43. मानव मस्तिष्क कितने ग्राम का होता है ? (a) 1350 (b) 1230 (c) 1100 (d) 1500 44 / 50 44. कवक होते हैं- (a) स्वयं पोषी (b) सहजीवी पौधो (c) मृतोपजीवी केवल (d) परजीवी एवं मृतोपजीवी दोनों 45 / 50 45. 'पीडियाट्रिक्स' निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से सम्बन्धित है ? (a) अस्थि रोग (b) हृदय रोग (c) शिशु रोग (d) नेत्र रोग 46 / 50 46. पके हुए आम में विटामिन होता है- (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन E 47 / 50 47. डॉ.हरगोविन्द खुराना को________________ के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ | (a) जेनेटिक कोड का लेख पढ़ने (b) जीन्स का लेख पढ़ने (c) DNA संरचना की खोज (d) इनमें से कोई नहीं 48 / 50 48. DNA किससे संबंधित है? (a) RNA से (b) WBC से (c) RBC से (d) इनमें से कोई नहीं 49 / 50 49. 'ELISA' परीक्षण किसके निदान के लिए किया जाता है? (a) पोलियो वायरस (b) एड्स प्रतिरक्षी (c) ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया (d) कैंसर 50 / 50 50. मनुष्य को रोटी चबाने पर मीठा क्यों लगता है ? (a) कार्बोहाइड्रेट,शक्कर में परिवर्तित हो जाता है (b) वसा,शक्कर में बदल जाता है (c) प्रोटीन,शक्कर में बदल जाता है (d) इनमें से कोई नहीं Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test