QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-40 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 900 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 10 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-40 1 / 50 1. निम्न में से कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील होता है ? (a) विटामिन-K (b) विटामिन-B₁ (c) विटामिन B₂ (d) विटामिन-C 2 / 50 2. निम्न में से किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग होता है ? (a) लौह (b) सोडियम (c) आयोडीन (d) सल्फर 3 / 50 3. निम्न में से कौन-सी दवा एण्टीबायोटिक है? (a) एस्परिन (b) पैरासीटामोल (c) पैनिसिलिन (d) एन्टेरो-क्विनोल 4 / 50 4. पाचित खाना निम्न द्वारा आवशोषित किया जाता है- (a) उदर (b) ग्रहणी (c) क्षुद्रांत्रा (d) मलाशय 5 / 50 5. दाँत एवं अस्थियों में विद्यमान मुख्य रासायनिक तत्व है- (a) पोटैशियम (b) कैल्सियम (c) मैग्नीशियम (d) लोहा 6 / 50 6. 'नाइट्रोजन यौगिकीकरण' (Nitrogen fixation) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया निम्न के जड़ में पाया जाता है- (a) घास (b) सिट्रस पौधे (c) शिंबी पौधे (d) नीम का पेड़ 7 / 50 7. रक्त में उच्च स्तर का यूरिक अम्ल होने का लक्षण निम्न बीमारी में होता है- (a) आर्थ्रीटिस (b) गाउट (c) रूमेटिज्म (d) रूमेटिक हर्ट 8 / 50 8. चिकित्सा के रूप में एक्स-रे का प्रयोग निम्नलिखित में से किस प्रकार की बीमारी के लिए किया जा सकता है ? (a) मनोवैज्ञानिक (b) विकृतिजन्य (c) कैंसर (d) हृदय वाहिक 9 / 50 9. कार्बोहाइड्रेट मानव शरीर में किस रूप में टूटता है ? (a) ग्लूकोज (b) ग्लाइकोजन (c) स्टार्च (d) सुक्रोज 10 / 50 10. भोजन का पाचन प्रारम्भ होता है- (a) आमाशय में (b) मुख-गुहा में (c) यकृत में (d) आँतो में 11 / 50 11. सामान्य क्रियाशील महिला के लिए प्रोटीन की उपयुक्त दैनिक मात्रा है- (a) 30 ग्राम (b) 70 ग्राम (c) 40 ग्राम (d) 50 ग्राम 12 / 50 12. डाक्टरों के द्वारा प्रयुक्त शब्द 'CAT' स्केन का अर्थ है- (a) कम्प्यूटर एनालाइसिस टेस्ट (b) कम्प्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी (c) कम्प्यूटर एनालाइज्ड टोमोग्राफी (d) कम्प्यूटराइज्ड एक्सियल टेस्ट 13 / 50 13. पौधे उत्सर्जित करते हैं- (a) रात में ऑक्सीजन और दिन में कार्बन डाईऑक्साइड (b) रात में कार्बन डाईऑक्साइड और दिन में ऑक्सीजन (c) रात में कार्बन डाईऑक्साइड और दिन में नाइट्रोजन (d) रात में नाइट्रोजन और दिन में ऑक्सीजन 14 / 50 14. प्याज क्या है ? (a) प्रकंद (राइजोम) (b) बल्ब (c) ट्यूबर (d) कॉर्न 15 / 50 15. दाँत और हड्डियों के बनने के स्रोत है- (a) कैल्सियम सल्फेट (b) मैग्नीशियम फॉस्फेट (c) कैल्सियम फॉस्फेट (d) इनमें से कोई नहीं 16 / 50 16. मानव शरीर की किस ग्रंथि को 'मास्टर ग्रंथि' कहा जाता है ? (a) अग्नाशय (b) अवटु(थॉयराइड ) (c) पीयूषिका (d) प्लीहा 17 / 50 17. कौन-सा विटामिन रक्त को जमाने में मदद करता है ? (a) विटामिन-A (b) विटामिन-B (c) विटामिन-K (d) विटामिन-C 18 / 50 18. प्रकाश संश्लेषण में प्रकाश- (a) गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है (b) रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है (c) CO₂और जल पर सीधे क्रियाशील नहीं होता है (d) उत्प्रेरक के रूप में काम करता है 19 / 50 19. संक्रमणीय बीमारी जैसे "कॉलरा" को फैलाने से रोकने के लिए क्या जरूरी है- (a) मच्छरों की संख्या को नियंत्रित की जाए (b) पड़ोस में सभी तालाबों को सूखा दिया जाए (c) लोगों को शिक्षित करें कि उबला हुआ पानी पीयें और खुला खाना ना खाएँ (d) रोगी व्यक्ति के सम्पर्क में आने से दूसरों को बचाएँ 20 / 50 20. सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन-से हैं, जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है ? (a) प्रतिजन (b) प्रतिजैविक (c) रोग प्रतिकारक (d) रोगाणुरोधक 21 / 50 21. 'क्लोनिंग' पद किससे संबंधित होता है ? (a) पर्यावरण (b) जनन-विज्ञान (c) अंतरिक्ष-प्रौद्योगिकी (d) व्यापार 22 / 50 22. कार्बन डाईऑक्साइड चक्र यह सूचित करता है कि- (a) वायु में कार्बन डाईऑक्साइड एक चक्र में गमन करता है (b) कार्बन डाईऑक्साइड की संरचना चक्रीय होती है (c) कार्बन डाईऑक्साइड, ऑक्सीजन की खपत करता है (d) मानव-श्वसन के द्वारा ऑक्सीजन को कार्बन डाईऑक्साइड में बदला जाता है और फिर हरे पौधों के द्वारा ऑक्सीजन और कार्बन में 23 / 50 23. मानव अंग में, विटामिन ____________ नहीं करता है । (a) पाचन में सहायता (b) औषधी के उपापचयन में सहायता (c) वृद्धि (विकास) में सहायता (d) कार्यशक्ति की आपूर्ति 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन उभयचर है? (a) कछुआ (b) मेंढक (c) बत्तख (d) ह्वेल 25 / 50 25. 'टेटनेस रोग' किस जीवाणु से होता है ? (a) ट्राइक्रो टीनैक्स (b) ट्राइक्रोमोनेस होमिनिस (c) क्लोस्ट्रीडियम टिटैनी (d) जियारडिया लैम्बलिपा 26 / 50 26. 'रिसर्पिन' प्रयुक्त होता है- (a) उच्च रक्त-दाब को कम करने के लिए (b) रक्त को बढ़ाने के लिए जब वह कम हो (c) दर्द को कम करने के लिए (d) आर्थ्रीटिस की चिकित्सा के लिए 27 / 50 27. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए एवं कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-I (बीमारी) सूची-II (फसल) (a) ब्लैक रस्ट 1. चावल (b) स्टेम रॉट 2. सरसों (c) व्हाइट रस्ट 3. आलू (d) अर्ली ब्लाईट 4. गेहूँ कूट: (a) A-1, B-3, C-4, D-2 (b) A-4, B-1, C-2, D-3 (c) A-4, B-3, C-2, D-1 (d) A-2, B-1, C-4, D-3 28 / 50 28. विषाणुओं द्वारा मनुष्यों में कौन-सी बीमारी पैदा होती है ? (a) इन्फ्लुएन्जा (b) मलेरिया (c) कॉलरा (d) दस्त 29 / 50 29. ओ. आर. टी. (मौखिक पुनःजलयोजन चिकित्सा) किसके रोगोपचार से संबद्ध है ? (a) अरक्तता (b) बेरीबेरी (c) कैंसर (d) अतिसार 30 / 50 30. केल्विन स्केल में मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? (a) 290 (b) 310 (c) 300 (d) 305 31 / 50 31. पौधे किस विधि से भोजन का निर्माण करते हैं? (a) परासरण (b) प्रकाश संश्लेषण (c) अवशोषण (d) संचरण 32 / 50 32. एक मलेरियारोधी (Anti malariya) औषधि की तरह उपयोगी यौगिक है- (a) ऐस्पीरन (b) क्लोरोक्वीन (c) पेन्सिलिन (d) हाइड्रोक्बीन 33 / 50 33. उच्च रक्त-दाब का अर्थ होता है- (a) सामान्य की अपेक्षा अधिक तेजी से रक्त का बहना (b) सामान्य गति से हृदय की गति तेज होना (c) कोलेस्टरोल में वृद्धि होना (d) श्वास लेने में परेशानी 34 / 50 34. 'स्कर्वी' किस विटामिन की कमी से होता है ? (a) विटामिन-A (b) विटामिन-B (c) विटामिन-C (d) विटामिन-D 35 / 50 35. मानव रक्त का pH लगभग कितना है ? (a) 3 (b) 7.5 (c) 12 (d) 6 36 / 50 36. पसीना निकलने की प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है- (a) शरीर से व्यर्थ की चीजों को बाहर निकालना (b) शरीर के ताप का नियमन करना (c) शरीर में जल का नियमन करना (d) स्नेहन 37 / 50 37. मानव शरीर में, सबसे प्रचुर तत्व कौन-सा है? (a) कार्बन (b) कैल्शियम (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन 38 / 50 38. निम्न में से किस गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है ? (a) क्लोरीन (b) नाइट्रोजन (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) इनमें से कोई नहीं 39 / 50 39. निम्न में से किसकी कमी के कारण अरक्तता (Anaemia) होता है ? (a) आयोडीन (b) कैल्शियम (c) पोटैशियम (d) आयरन 40 / 50 40. सर्वदाता रुधिर वर्ग है- (a) A (b) B (c) AB (d) O 41 / 50 41. मनुष्य का सामान्य रक्तचाप होता है- (a) 150/90 (b) 120/80 (c) 160/50 (d) 90/80 42 / 50 42. आनुवंशिक विकार हीमाफीलिया का निम्नलिखित प्रभाव होता है- (a) अंधता (b) वातरोग (c) हीमोग्लोबिन की कमी (d) रुधिर के थक्के नहीं जमना 43 / 50 43. मलेरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? (a) ह्रदय (b) आँत (c) स्प्लीन (d) यकृत 44 / 50 44. मलेरिया होता है- (a) मादा ऐनोफेलीज द्वारा (b) नर ऐनाफेलीज द्वारा (c) एड्स इजिप्टी द्वारा (d) क्यूलेक्स द्वारा 45 / 50 45. किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है? (a) विसरण (b) अवशोषण (c) परासरण (d) इलेक्ट्रोफोरेसिस 46 / 50 46. निम्नलिखित पादप अंगों में से कौन-सा अंग श्वसन अंग है ? (a) फूल (b) पत्ती (c) जड़ (d) इनमें से कोई नहीं 47 / 50 47. अम्लता कम करने के लिए उपयोग की जाने वाली एल्लूजेल गोली (Allugel tablets) में क्या होता है ? (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (c) अमोनिया (d) एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड 48 / 50 48. किस अम्ल से दूध में खट्टापन पैदा होता है ? (a) टार्टरिक अम्ल (b) लैक्टिक अम्ल (c) ब्यूटीरिक अम्ल (d) ऐसीटिक अम्ल 49 / 50 49. आलू उदाहरण है- (a) रूपान्तरित जड़ का (b) रूपान्तरित पत्ती का (c) रूपान्तरित तने का (d) इनमें से कोई नहीं 50 / 50 50. उस खनिज का नाम बताइए जो मानव शरीर में हड्डी एवं दाँतों की संरचना के लिए आवश्यक होता है- (a) कैल्शियम और फॉस्फोरस (b) मैग्नेशियम और पोटैशियम (c) सोडियम और आयरन (d) आयोडिन और सल्फर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test