QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-4 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 606 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-4 1 / 50 1. उस प्रकार के पोषण का नाम बताएं, जिसमें जीव अपना पोषण मृत और विघटनशील पदार्थो से विलयन के रूप में प्राप्त करते हैं। (a) परपोषी पोषण (Heterotrophic nutrition) (b) स्वपोषी पोषण (Autotrophic nutrition) (c) कीटभक्षी पोषण (Insectivorous nutrition) (d) मृतजीवी पोषण (Saprophytic nutrition) 2 / 50 2. सबसे छोटी रक्त वाहिका को ______________ कहा जाता है। (a) धमनी (b) केशिका (c) महाशिरा (d) शिरा 3 / 50 3. लिचेन (Lichen) एक ऐसा जीव है, जो ____________ की चेतावनी देता है। (a) मृदा प्रदुषण (b) वायु प्रदुषण (c) गैस प्रदुषण (d) जल प्रदुषण 4 / 50 4. प्रदूषित हवा में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण हे बुखार (Hay fever) होता है? (a) कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon monoxide) (b) ओजोन (Ozone) (c) विशिष्ट कणमय पदार्थ (Particulate matter) (d) परागकण (Pollen) 5 / 50 5. फूलों के अंडाशय के अंदर छोटे मनके जैसी संरचना को क्या कहा जाता है? (a) पुष्प-केसर (b) बाह्यदल (c) बीजाणु (d) पंखुड़ियां 6 / 50 6. सेब से संबंधित रोग को ____________ के रूप में जाना जाता है। (a) फायर ब्लाइट (b) रेड रस्ट रोग (c) टिक्का रोग (d) ग्रीन इअर रोग 7 / 50 7. टैक्सोल किस पेड़ से निकाला जाता है? (a) सूचीवृक्ष (Yew) (b) चीड़ (c) देवदार (d) नीम 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन सी तंत्रिका तंत्र की मूलभूत संरचनात्मक एवं प्रकार्यात्मक इकाई है? (a) नासोपेलेटाइन (Nasopalatine) (b) नेफ्रॉन (c) न्यूरॉन (d) नेफ्रिक 9 / 50 9. इनमें से कौन सा ऊतक पौधों में जल के परिवहन के लिए जिम्मेदार होता है? (a) राइबोसोम (b) जाइलम (c) हरितलवक (d) कोशिकाद्रव्य 10 / 50 10. इनमें से कौन सा सूक्ष्म पोषक तत्व थायरॉयड ग्रंथि के सामान्य संचालन हेतु आवश्यक है? (a) आयोडीन (b) पोटैशियम (c) आयरन (d) कैल्शियम 11 / 50 11. घरेलू मक्खी का जीव वैज्ञानिक नाम क्या है? (a) म्युज्का डोमेस्टिका (Musca Domestica) (b) ट्रिटिकम ऐस्टिवियम (Triticum Aestivum) (c) फानिया (Fannia) (d) होमो सैपियंस (Homo Sapiens) 12 / 50 12. हाइपरमेट्रोपिया (Hypermetropia) या दूर-दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए, निकट-दृष्टि बिंदु, सामान्य निकट-दृष्टि बिंदु से _______________ अधिक दूर स्थित होता है। (a) 27 cm (b) 26 cm (c) 25 cm (d) 24 cm 13 / 50 13. ग्लुकोज के अणु ____________ में टूटते हैं। (a) कोशिका द्रव्य (b) पाइरुविक एसिड (c) लेक्टिक एसिड (d) माइटोकॉन्ड्रिया 14 / 50 14. निम्नलिखित में से किन पौधों से रक्तचाप का उपचार किया जा सकता है? (a) जामुन (b) तुलसी (c) सर्पगंधा (d) बबूल 15 / 50 15. पेनिसिलियम (Penicillium) एक ___________ है। (a) विषाणु (b) कवक (c) जीवाणु (d) शैवाल 16 / 50 16. निम्नलिखित में से कौन सी एक उपास्थियुक्त मछली (cartilaginous fish) है? (a) टूना (Tuna) (b) शार्क (Shark) (c) सैमन (Salmon) (d) रोहू (Rohu) 17 / 50 17. जीवों के वैज्ञानिक नामकरण की पद्धति किसके द्वारा शुरू की गई थी? (a) एंजेल कैबरेरा (Angel Cabrera) (b) जॉर्ज कैली (George Caley) (c) एलेक्सिस कैरेल (Alexis Carrel) (d) कैरोलस लिनिअस (Carolus Linnaeus) 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन सा पौधा अनावृतबीजियों (gymnosperms) से संबंधित है? (a) कारा (Chara) (b) मॉस (Moss) (c) मार्सिलिया (Marsilea) (d) देवदार (Deodar) 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन सा शरीर में ग्लाइकोजन (Glycogen) के रूप में संग्रहीत होता है? (a) कार्बोहाइड्रेट्स (b) प्रोटीन (c) लिपिड (d) विटामिन 20 / 50 20. न्यूरॉन्स की शाखा जैसी संरचना को ____________ कहा जाता है। (a) एंड बल्ब (end bulb) (b) अक्षतंतु (axon) (c) शाखिका (dendrite) (d) कोशिका 21 / 50 21. मानव शरीर में, वसा का पाचन मुख्यतः ___________ में होता है। (a) गुर्दो (b) फेफड़ों (c) छोटी आंत (d) बड़ी आंत 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कथन नहीं है? (a) यकृत और अग्नाशय का स्राव आमाशय में जाता है (b) गैस्ट्रिक ग्रंथिया, आमाशय में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और पेप्सिन एंजाइम और श्लेष्मा (Mucus) मुक्त करती है (c) श्लेष्मा (Mucus) आमाशय की अंदरूनी परत को अम्ल से बचाता है (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, पेप्सिन एंजाइम की क्रिया को आसान बनाने के लिए एक अम्लीय माध्यम का निर्माण करता है 23 / 50 23. इनमें से किसका उपयोग कैंसर के उपचार में किया जाता है? (a) कोबाल्ट के समस्थानिक का (b) आयोडीन के समस्थानिक का (c) यूरेनियम के समस्थानिक का (d) तांबे के समस्थानिक का 24 / 50 24. निम्नलिखित में से क्या परिसंचरण तंत्र का अंग नहीं है? (a) बड़ी आंत (b) हृदय (c) रक्त (d) धमनियां 25 / 50 25. वायवीय श्वसन (aerobic respiration) कब होता है? (a) कोशिका में ऊर्जा के उत्सर्जन के साथ भोजन के विघटन के दौरान (b) ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना ग्लुकोज़ के विघटन के दौरान (c) ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना भोजन के विघटन के दौरान (d) ऑक्सीजन का उपयोग करके ग्लूकोज़ के विघटन के दौरान 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीनहाउस गैस नहीं है? (a) मेथेन (b) कार्बन डाईआक्साइड (c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोफ्लोरोकार्बन 27 / 50 27. निम्नलिखित कोशिकांगों में से किसे कोशिका की आत्मघाती थैली (suicidal bags) कहा जाता है? (a) लाइसोसोम (Lysosomes) (b) क्लोरोप्लास्ट (Chloroplasts) (c) गॉल्जी काय (Golgi complex) (d) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) 28 / 50 28. कौन सा विटामिन रक्त का थक्का जमने के लिए आवश्यक प्रोटीन और कैल्शियम को सक्रिय करता है? (a) विटामिन के (Vitamin K) (b) विटामिन बी1 (Vitamin B1) (c) विटामिन डी (Vitamin D) (d) विटामिन सी (Vitamin C) 29 / 50 29. कुछ जीव कार्बन डाइऑक्साइड और पानी के रूप में अकार्बनिक स्रोतों से प्राप्त सरल खाद्य सामग्री का उपयोग करते हैं। इन जीवों को किस नाम से जाना जाता है? (a) स्वपोषी (Autotrophs) (b) मृतजीवी (Saprophytes) (c) प्राणिसमभोजी (Holozoic) (d) विषमपोषी (Heterotrophs) 30 / 50 30. मानव रक्त का सामान्य प्रकुंचन दाब (systolic pressure) कितना होता है? (a) 110 mmHg (b) 130 mmHg (c) 80 mmHg (d) 120 mmHg 31 / 50 31. इफेड्रा पौधे (ephedra plant) को किसके अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है? (a) ब्रायोफाइटा (bryophytes) (b) आवृतबीजी (angiosperm) (c) अनावृतबीजी(gymnosperm) (d) टेरिडोफाइटा (pteridophytes) 32 / 50 32. 'द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज़ (The Origin of Species)' के लेखक कौन थे? (a) कन्फ्यूशियस (Confucius) (b) अरस्तू (Aristotle) (c) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin) (d) प्लेटो (Plato) 33 / 50 33. सामान्य परिस्थितियों में, अम्ल की अभिक्रिया से पेट की अंदरूनी परत को बचाने का कार्य कौन करता है? (a) बलगम (Mucus) (b) जठर-ग्रंथि (Gastric Glands) (c) एंजाइम्स (Enzymes) (d) विल्ली (Villi) 34 / 50 34. प्रकाश संश्लेषण, प्रकाश की उपस्थिति में होता है। किस रंग के प्रकाश की रेंज प्रकाश संश्लेषण की दर को सबसे कम प्रभावित करती है? (a) नीला (b) लाल (c) हरा (d) पीला 35 / 50 35. हेपेटाइटिस A किसके कारण होता है? (a) जीवाणु (b) मच्छर के काटने से (c) प्रोटोजोआ (d) विषाणु 36 / 50 36. मानव शरीर में कौन सा अंग पित्त रस का उत्पादन करता है? (a) यकृत (b) अग्न्याशय (c) आमाशय (d) छोटी आंत 37 / 50 37. केंद्रक और कोशिका झिल्ली के बीच भरे हुए जेली जैसे पदार्थ को क्या कहा जाता है? (a) प्रोटोप्लाज्म (b) क्लोरोप्लास्ट (c) न्यूक्लियोलस (d) साइटोप्लाज्म 38 / 50 38. छोटी आंत की आतंरिक सतह पर हजारों अंगुलीनुमा आकृतियां निकली हुई होती हैं, उन्हें क्या कहा जाता है? (a) लंप्स (lumps) (b) ब्रोंकाई (bronchi) (c) विल्ली (villi) (d) म्योमास (myomas) 39 / 50 39. मानव शरीर में आरबीसी (RBC) का क्या कार्य है? (a) शरीर की कोशिकाओं को ऑक्सीजन प्रदान करना (b) शरीर की कोशिकाओं से कार्बन डाईऑक्साइड निष्कर्षित करना (c) नाइट्रोजनी अपशिष्ट को घुलित (dissolved) रूप में उत्सर्जित करना (d) शरीर की कोशिकाओं को पचा हुआ भोजन प्रदान करना 40 / 50 40. एचआईवी (HIV) का इलाज़ नहीं होने पर ______________ हो सकता है। (a) हेपेटाइटिस (b) कैंसर (c) प्लेग (d) एड्स (AIDS) 41 / 50 41. स्वतंत्र अस्तित्व के सक्षम जीव की सबसे छोटी ईकाई क्या होती है? (a) कोशिका (b) कोशिकद्रव्य (c) रिक्तियां (d) जीवद्रव्य 42 / 50 42. ट्रैकिआ (Trachea) मानव शरीर के किस तंत्र का भाग है? (a) हृदय तंत्र (b) श्वसन तंत्र (c) उत्सर्जन तंत्र (d) पाचन तंत्र 43 / 50 43. इनमें से किस पौधे को 'ग्रीन गोल्ड' कहा गया है? (a) नीम (b) तुलसी (c) बांस (d) अदरक 44 / 50 44. मानव शरीर में पाई जानी वाली सबसे बड़ी संधि कौन सी है? (a) स्कंध संधि (Shoulder Joint) (b) जानु संधि (Knee Joint) (c) ग्रीवा संधि (Neck Joint) (d) श्रोणि संधि (Pelvic Joint) 45 / 50 45. कौन सा हार्मोन शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है? (a) थाइरॉइड (b) एड्रेनालीन (c) इंसुलिन (d) टेस्टोस्टेरोन 46 / 50 46. मानव शरीर में कितनी मेरु-तंत्रिकाएं (Spinal Nerves) होती हैं? (a) 31 जोड़ी (b) 30 जोड़ी (c) 33 जोड़ी (d) 32 जोड़ी 47 / 50 47. हमारे शरीर में वसा-संचायक ऊतक कौन सा है? (a) एपिथिलियल ऊतक (Epithelial tissue) (b) वस्कुलर ऊतक (Vascular tissue) (c) एरोलर ऊतक (Areolar tissue) (d) एडिपोज ऊतक (Adipose tissue) 48 / 50 48. पौधों द्वारा प्रोटीन और अन्य यौगिकों के संश्लेषण में किस आवश्यक तत्व का उपयोग किया जाता है? (a) पोटैशियम (b) फास्फोरस (c) मैग्नीशियम (d) नाइट्रोजन 49 / 50 49. निम्नलिखित में से कौन से विटामिन में यीस्ट (yeast) प्रचुर मात्रा में पाया जाता है? (a) विटामिन B (b) विटामिन C (c) विटामिन K (d) विटामिन A 50 / 50 50. मानव शरीर की pH रेंज कितनी होती है? (a) 8.35 - 9.45 (b) 2.35 - 4.45 (c) 5.35 - 6.45 (d) 7.35 - 7.45 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin