QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-39 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 663 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 12 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-39 1 / 50 1. मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है- (a) मस्तिष्कांत (b) अनुमस्तिष्क (c) प्रमस्तिष्क (d) मध्य मस्तिष्क 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग मच्छरों से नहीं फैलता ? (a) मलेरिया (b) फाइलेरिया (c) डेंगू ज्वर (d) अनिद्रा रोग 3 / 50 3. शहद के निर्माण में निम्नलिखित परिवर्तन होता है- (a) सुक्रोस का डेक्ट्रोस में (b) शक्कर का लवण में (c) लेवूलोस का ऐल्कोहॉल में (d) इनमें से कोई नहीं 4 / 50 4. मानव शरीर में वृहत्तम कोशिका है- (a) स्नायु कोशिका (b) मांसपेशी कोशिका (c) यकृत कोशिका (लीवर) (d) वृक्क कोशिका 5 / 50 5. प्याज परिवर्तित रूप है- (a) तने का (b) जड़ का (c) पत्तियों का (d) फल का 6 / 50 6. 'अनाटॉमी' विज्ञान की वह शाखा है जिसका संबंध है- (a) प्राणी एवं पौधों की रचना से (b) शरीर के विभिन्न अंगों की रचना से (c) प्राणियों के आचरण से (d) कोशिका एवं उत्तकों से 7 / 50 7. निम्न में से कौन-सा जीवाणु नहीं है? (a) पॉरफीरा (b) स्पिरिला (c) कोकाई (d) बाइब्रियो 8 / 50 8. जिस पौधे की वृद्धि में सबसे कम जल की आवश्यकता होती है, वह है- (a) बबूल (b) यूकैलिप्टस (c) आम (d) अमरूद 9 / 50 9. निम्न में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है? (a) विटामिन डी (b) विटामिन ए (c) विटामिन ई (d) विटामिन सी 10 / 50 10. मानव शरीर का कौन-सा भाग 'सन्धि-शोध (गठिया)' से प्रभावित होता है? (a) जोड़ (b) गला (c) आँखों (d) फेफड़े 11 / 50 11. जीवधारियों द्वारा उत्पादित तथा जीवधारियों की उत्प्रेरण प्रतिक्रियाओं के प्रति असाधारण क्षमता रखने वाले प्रोटीन कहलाते हैं- (a) कैटेलिस्ट (b) ईस्टर (c) एंजाइम (d) एक्टिवेयर 12 / 50 12. 'मिरगी' एक बीमारी है- (a) त्वचा की (b) स्नायु प्रणाली की (c) ह्रदय की (d) श्वसन प्रणाली की 13 / 50 13. निम्न में से किस प्राणी का जीवनकाल महत्तम होता है? (a) कछुआ (b) हाथी (c) ह्वेल (d) डाइनासोर 14 / 50 14. यूरिया खाद से पौधों को निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मिलता है? (a) नाइट्रोजन (b) पोटेशियम (c) फॉस्फोरस (d) कैल्शियम 15 / 50 15. भारत में मधुमेह रोगियों की वृद्धि के लिए कारणभूत निम्नलिखित कौन-सा कारक है? (a) दैनिक जीवन में आयास और तनाव (b) गलत भोजन रीति (c) आसान जीवन शैली (d) उपरोक्त तीनों 16 / 50 16. आलू का अंकुर उपयोगी है- (a) पोषण के लिए (b) श्वसन के लिए (c) जनन के लिए (d) कायिक वर्धन के लिए 17 / 50 17. अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं- (a) बड़ी आँत से (b) मुँह से (c) छोटी आँत से (d) पेट से 18 / 50 18. शरीर में ___________की कमी से घेंघा रोग होता है| (a) विटामिन A (b) आयोडीन (c) सल्फर (d) कैल्शियम 19 / 50 19. निम्नलिखित में से किस रोगाणु से 'निमोनिया' होता है? (a) वायरस (b) बैक्टीरिया (c) प्रोटोजोआ (d) कवक 20 / 50 20. कीट-पतंगों के अध्ययन के विज्ञान को कहते हैं- (a) इथोलॉजी (b) एन्टोमोलॉजी (c) न्यूमेरोलॉजी (d) माइकोलॉजी 21 / 50 21. मानव कोशिका में कितने क्रोमोजोम पाये जाते हैं? (a) 18 जोड़े (b) 23 जोड़े (c) 26 जोड़े (d) 32 जोड़े 22 / 50 22. क्षय रोग मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है? (a) वृक्क (b) यकृत (c) फेफड़े (d) अमाशय 23 / 50 23. पशुओं की अस्थियों एवं दाँतों में मुख्यत: निम्नलिखित रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहते हैं- (a) सोडियम क्लोराइड (b) शर्करा (c) कैल्सियम फॉस्फेट (d) कैल्सियम सल्फेट 24 / 50 24. मलेरिया रोग प्रभावित करता है- (a) ह्रदय को (b) फेफडों को (c) प्लीहा को (d) वृक्क को 25 / 50 25. टीकाकरण की खोज की- (a) एडवर्ड जेनर ने (b) लुई पाश्चर ने (c) बेंटिक ने (d) इनमें से कोई नहीं 26 / 50 26. गन्ने के रस के किण्वन का प्रमुख उत्पाद क्या है? (a) मिथाइल एल्कोहॉल (b) इथाइल एल्कोहॉल (c) प्रोपाइल एल्कोहॉल (d) ब्यूटाइल एल्कोहॉल 27 / 50 27. यदि कोई व्यक्ति दोषपूर्ण द्विकपर्दी वाल्व से पीडित है, तो उसके शरीर का कौन-सा अंग रोगग्रस्त है ? (a) आमाशय (b) फुफ्फुस (c) क्षुद्रांत (d) हृदय 28 / 50 28. किस रंग के प्रकाश में प्रकाश-संश्लेषण की दर सर्वाधिक होती है? (a) नीला (b) हरा (c) पीला (d) बैंगनी 29 / 50 29. 'स्फैग्मोमैनोमीटर' चिकित्सकीय उपकरण का उपयोग किसके परीक्षण के लिए किया जाता है? (a) हार्मोन क्रिया (b) ब्रेन टयूमर (c) आँत का कार्य (d) रक्त 30 / 50 30. निम्न में से कौन-सा अंग श्वसन तंत्र का आवश्यक भाग नहीं है? (a) फेफड़ा (b) ब्रान्की (c) ट्रेक्रिया (d) लीवर 31 / 50 31. निम्न में से किस प्राणी का जीवनकाल महत्तम होता है? (a) कछुआ (b) हाथी (c) ह्वेल (d) डाइनासोर 32 / 50 32. सिरका किसका जलीय विलयन है? (a) ऑक्जेलिक अम्ल (b) निंबू का अम्ल (c) एसीटिक अम्ल (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 33 / 50 33. मनुष्य का मेरुदंड __________ से संरक्षित है। (a) कपाल (b) कशेरुक (c) हृदयावरण (d) पर्युदर्या 34 / 50 34. निम्न में से किसमें जल में घुलनशील न्यूरोटॉक्सिन है, जिससे लैथीरस का रोग पैदा होता है? (a) मसूर (b) उड़द (c) मूंग (d) खेसारी 35 / 50 35. किस हार्मोन को मादा हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है? (a) एस्ट्रोजन (b) फेमिनोजेन (c) टेस्टोस्टीरॉन (d) ऑक्सीटोसिन 36 / 50 36. निम्न में से कौन स्तनधारी नहीं है? (a) डॉल्फिन (b) नीला सार्क (c) वालरस (d) ह्वेल 37 / 50 37. मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी है- (a) फीमर (b) कॉलरबोन (c) फालेन्गस (d) ह्यूमरस 38 / 50 38. गन्ने में 'स्टेम ब्लीडिंग' किसके कारण होता है? (a) प्रोटोजोआ (b) बैक्टीरिया (c) कवक (d) ऑल्गी 39 / 50 39. सबसे बड़ा बच्चा पैदा करने वाला प्राणी है- (a) ऊँट (b) सिंह (c) हाथी (d) नील ह्वेल 40 / 50 40. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग मच्छरों से नहीं फैलता है? (a) मलेरिया (b) फाइलेरिया (c) डेंगू ज्वर (d) अनिद्रा रोग 41 / 50 41. प्रकाश संश्लेषण में सूर्य की ऊर्जा (प्रकाश) के द्वारा पौधे भोजन का निर्माण करते हैं यह सच है, लेकिन रात्रि के समय पौधे श्वसन क्यों करते हैं? (a) सूर्य के प्रकाश की अनुपस्थिति के कारण (b) आर्द्रता बढ़ने के कारण (c) पाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के कारण (d) विश्राम की अवस्था में होने के कारण 42 / 50 42. नींबू और संतरे में कौन-सा विटामिन पाया जाता है? (a) विटामिन 'ए' (b) विटामिन 'बी' (c) विटामिन 'सी' (d) विटामिन 'डी' 43 / 50 43. अलझाइमर रोग का सम्बन्ध किस अंग से है? (a) मस्तिष्क (b) त्वचा (c) ह्रदय (d) फेफड़ा 44 / 50 44. सैक्रीन का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है? (a) यह स्वादहीन होती है (b) सैक्रीन की ओर चींटी आकर्षित नहीं होती है (c) सैक्रीन की ओर चींटी आकर्षित होती है (d) इनमें से कोई नहीं 45 / 50 45. निम्नलिखित में से कौन-सा परजीवी नहीं है? (a) मक्खी (b) मच्छर (c) मनुष्य की आँत में पाया जाने वाला जीवाणु (d) अमीबा 46 / 50 46. किसी कोशिका के साइटोप्लाज्म को घेरने वाली झिल्ली कहलाती है- (a) सेल प्लास्ट (b) नाभिकीय झिल्ली (c) टोनोप्लास्ट (d) प्लाज्मा झिल्ली 47 / 50 47. पृथ्वी पर जीव-जन्तुओं एवं पौधों के अनगिनत प्रकार पाये जाने के कारण कौन-सा हैं ? (a) जैवमंडल की विविधता (b) जलमंडल की विविधता (c) वायुमंडलीय परिवर्तन (d) विभिन्न भौतिक वातावरण 48 / 50 48. 'टिटनेस' बीमारी को इस नाम से भी जाना जाता है- (a) टिन्नीटस (b) एथलीट्स फूट (c) रिंग वर्म (d) लॉकजॉ 49 / 50 49. पौधे कार्बनिक पदार्थ का निर्माण किस स्रोत से करते हैं? (a) CO₂ (b) H₂O (c) खनिज लवण (d) सूर्य के प्रकाश में 50 / 50 50. रक्त में जो तत्व नहीं पाया जाता है, वह है- (a) लोहा (b) ताँबा (c) क्रोमियम (d) मैग्नेशियम Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test