QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-38 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 657 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 10 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-38 1 / 50 1. RBC का निर्माण कहाँ होता है ? (a) प्लीहा(Spleen)में (b) अस्थि मज्जा में (c) लिवर में (d) हृदय में 2 / 50 2. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ? (a) वसा अम्ल (b) ग्लूकोज (c) एमीनो अम्ल (d) माल्टोस 3 / 50 3. निम्नलिखित में किससे सबसे ज्यादा रोग फैलता है? (a) मच्छर (b) मक्खी (c) कीट (d) चूहा 4 / 50 4. कौन-सी ग्रिंथि मधुसूदनी को उत्पन्न करती है ? (a) अग्न्याशय (b) श्लेष्मीय (c) अवटु (d) इनमें से कोई नहीं 5 / 50 5. दूषित पानी के कारण निम्न में से कौन-सा रोग नहीं होता है ? (a) हैजा (b) टायफॉइड (c) पीलिया (d) मीसल 6 / 50 6. निम्न में से कौन - सा कथन असत्य है ? (a) दूध में कोई भी विटामिन 'B' नहीं होता (b) विटामिन 'A' (रेटिनाल) की कमी से त्वचा सूखी व चकत्तेदार हो जाती है (c) स्कर्वी का एक लक्षण जोड़ों में दर्द है (d) विटामिन 'B1'(थायमीन) की कमी से हृदय का आघात (हार्ट फेल्योर) भी हो सकता है 7 / 50 7. 'एन्जाइम' मूल रूप से क्या है ? (a) कार्बोहाइड्रेट (b) लिपिड (c) प्रोटीन (d) एमिनो अम्ल 8 / 50 8. रक्त को जमाने में कौन - सा प्रोटीन उपयोग में आता हैं ? (a) फाइब्रिनोजेन (b) राइजोबियम लेग्यूमिनोसरम (c) स्टेफाइलों कक्कम (d) नोनोक्सारलोन 9 / 50 9. लाल रुधिर कोशिकाओं का उत्पादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है ? (a) यकृत (b) हॉर्मोन (c) अस्थिमज्जा (d) हृदय 10 / 50 10. जीन परिवर्तन किसमें होता है ? (a) डी.एन.ए. में (b) आर.एन.ए. में (c) क्रोमोसोम्स में (d) राइबोसोम्स में 11 / 50 11. पनीर (Cheese)बनाने में किस किण्वक का प्रयोग होता है ? (a) रेनिन (b) पेप्सीन (c) ट्रिप्सिन (d) माइलेज 12 / 50 12. फॉस्फोरस प्रमुखता से निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ? (a) प्रोटीन (b) वसा (c) विटामिन (d) इनमें से कोई नहीं 13 / 50 13. दूध को इस्तेमाल करने से पहले हम इसे उबालते क्यों हैं? (a) सूक्ष्म जीवों को मारने के लिए (b) सूक्ष्म जीवों को बढ़ाने के लिए (c) सूक्ष्म जीवों को पैदा करने के लिए (d) b और c दोनों 14 / 50 14. "O"रक्त समूह वाले आदमी का रक्त किसे दिया जा सकता है ? (a) A रक्त समूह को (b) B रक्त समूह को (c) AB रक्त समूह को (d) सभी रक्त समूह को 15 / 50 15. घेंघा रोग(Goitre Disease)किसकी कमी से होता है ? (a) आयोडीन की कमी से (b) विटामिन Aकी कमी से (c) विटामिन Bकी कमी से (d) इनमें से कोई नहीं 16 / 50 16. एक भारतीय हाथी के बच्चे का वजन कितना होता है ? (a) 250 - 300 किलोग्राम (b) 300 - 400 किलोग्राम (c) 100 - 150 किलोग्राम (d) 1000 किलोग्राम से अधिक 17 / 50 17. भ्रूण को भोजन किस माध्यम से प्राप्त होता है? (a) माता की धमनियों से (b) गर्भाशय द्वारा (c) गर्भनाल द्वारा (d) एम्नियोटिक शेक द्वारा 18 / 50 18. जीन्स को बनाने वाले डी.एन.ए. की डबल हेलिकल संरचना किसने प्रतिपादित की थी ? (a) मदाम व पियरे क्यूरी (b) विलियम हार्वे (c) वाटसन एवं क्रिक (d) ग्रेगर मेन्डेल 19 / 50 19. हीमोग्लोबिन में कौन-सा पदार्थ रहता है ? (a) कैल्सियम (b) लोहा (c) मैग्नीशियम (d) जस्ता 20 / 50 20. आलू को किस प्रकार की फसल में वर्गीकृत किया जा सकता है? (a) कंद (b) अनाज (c) रेशा (d) रोपण 21 / 50 21. केंचुआ से क्या लाभ है ? (a) यह पारितंत्र को संतुलित रखता है (b) यह मच्छरों का लार्वा खाता है (c) यह एक अच्छा भोजन है (d) यह जमीन को उपजाऊ बनाता है 22 / 50 22. नींबू में कौन-सा अम्ल होता है ? (a) टाटेरिक (b) ब्यूटैरिक (c) साइट्रिक (d) फॉर्मिक 23 / 50 23. मेढ़क में निम्नलिखित में से किस प्रकार का निषेचन होता है? (a) बाह्य (b) अंत: (c) अंत: एवं बाह्य दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 24 / 50 24. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है - (a) ऊरु (जाँघ)में (b) जबड़े में (c) भुजा में (d) गर्दन में 25 / 50 25. निम्न में से कौन-सा रस भोजन का पाचन करता है ? (a) पित्त रस (b) इन्सुलिन (c) सोमेटोस्टेटिन (d) ग्लूकागोन 26 / 50 26. आधुनिक अनुवांशिकता का सिद्धान्त किसने दिया था ? (a) ग्रेगर मेंडल (b) डार्विन (c) लेमार्क (d) इनमें से कोई नहीं 27 / 50 27. मानव शरीर में कुल हड्डियाँ होती हैं- (a) 206 (b) 185 (c) 200 (d) 210 28 / 50 28. रुधिराणु में कितने प्रतिशत लाल रक्त-कणिकाएँ होती हैं ? (a) 60% (b) 80% (c) 90% (d) 40% 29 / 50 29. विटामिन-A की कमी के कारण होती है - (a) बेरी-बेरी (b) स्कर्वी (c) रतौंधी (d) सुखंडी 30 / 50 30. निम्नलिखित में से किसे 'किसानों का मित्र' कहा जाता है? (a) सूअर (b) गाय (c) कुत्ता (d) केंचुआ 31 / 50 31. लार की प्रकृति होती है - (a) अम्लीय (b) क्षारीय (c) उदासीन (d) इनमें से कोई नहीं 32 / 50 32. मलेरिया कौन-से मच्छर के काटने से होता है ? (a) एडीस (b) सी-सी (c) क्यूलेक्स (d) मादा एनोफेलिज 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा रेगिस्तान में आसानी से उग जाता है? (a) कमल (b) आम (c) केला (d) कैक्टस 34 / 50 34. गर्भवती महिलाओं में निम्नलिखित में से किस तत्व की कमी देखने को मिलती है? (a) सल्फर (b) कार्बन (c) कैल्शियम (d) आयरन 35 / 50 35. खून का थक्का किस विटामिन की कमी के कारण नहीं बनता है ? (a) विटामिन C (b) विटामिन K (c) विटामिन D (d) विटामिन B12 36 / 50 36. इन्सुलिन की खोज किसने की थी ? (a) बैन्टिग ने (b) डोमेक ने (c) रोनाल्ड रॉस ने (d) विलियम हार्वे ने 37 / 50 37. सबसे विशाल स्तनपाई कौन है ? (a) हाथी (b) नीली व्हेल (c) डॉल्फीन (d) मनुष्य 38 / 50 38. प्रकाश-संश्लेषण किसमें होता है ? (a) पेड़ों की जड़ों में (b) पेड़ों के तने में (c) फलों में (d) पेड़ों की पत्तियों में 39 / 50 39. पित्त (Bile) का निर्माण कहाँ होता है ? (a) लीवर में (b) किडनी में (c) गॉल ब्लाडर में (d) पैन्क्रियास में 40 / 50 40. डायनासोर किस कशेरूकी वर्ग से सम्बन्धित थे? (a) मत्स्य (b) पक्षी (c) रेप्टाइल्स (d) स्तनधारी 41 / 50 41. मानव शरीर में ऊर्जा की उत्पत्ति होती है - (a) एन्जाइम के क्षरण से (b) हार्मोन के क्षरण से (c) उत्तकों में ऑक्सीजन पहुंचाकर (d) एन्जाइम द्वारा ग्लूकोज के उत्तरोत्तर 42 / 50 42. श्वेत रुधिराणु (White Blood Corpuscles-WBC) को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है? (a) हीमोग्लोबिन (b) थ्रूम्बोसाइट्स (c) ल्यूकोसाइट्स (d) मोनोसाइट्स 43 / 50 43. नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है- (a) प्रवाल (b) शैवाल (c) फंगस (d) अमीबा 44 / 50 44. किस बीमारी में मस्तिष्क में सूजन हो जाता है? (a) अर्थराइटिस (b) हाइपरटेंशन (c) मेनेन्जाइटिस (d) हिपैटाइटिस 45 / 50 45. निम्न में से कौन स्ट्रोक से खतरे के लिए एक गौण कारक है ? (a) उच्च रक्तचाप (b) शारीरिक अक्रियता (c) डायबिटीज (d) धूम्रपान 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग ठीक नहीं किया जा सकता है ? (a) कलर ब्लाइण्डनेस (b) दूर दृष्टि-दोष (c) निम्न दृष्टि-दोष (d) परेसबायोपिया 47 / 50 47. 'हरे मेंढक की पीठ पर काली धारी' वाले मेंढक को वैज्ञानिकों ने क्या नाम दिया ? (a) ऐसाफटिडा (b) एरीजोना टिग्रिस (c) राना टिगरीना (d) लोना एस्टेओटा 48 / 50 48. एण्टीरेबीज का टीका कब दिया जाता है ? (a) कुत्ता काटने पर (b) बचपन में ही (c) 5 वर्ष की उम्र में (d) साँप काटने पर 49 / 50 49. D.N.A.संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था ? (a) कॉर्नबर्ग (b) जॉन्सन (c) बेत्सन (d) ओचोया 50 / 50 50. 'अदरक' होता है रूपान्तरित - (a) मूल (b) पत्ति (c) प्रतना (d) तना Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test