QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-37 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 841 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 20 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-37 1 / 50 1. मनुष्य में रतौंधी की बीमारी किस विटामिन के आभाव का परिणाम है? (a) विटामिन 'सी' (b) विटामिन 'बी' (c) विटामिन 'डी' (d) विटामिन 'ए' 2 / 50 2. मवेशियों में खुर रोग होता है - (a) जीवाणुओं द्वारा (b) विषाणुओं द्वारा (c) कवकों द्वारा (d) कीटो द्वारा 3 / 50 3. सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है - (a) बैक्टीरिया (b) रोटी पर जन्मा मोल्ड (c) माइक्रो प्लाज्मा (d) वायरस 4 / 50 4. एक सामान्य व्यक्ति में 100 मिली.रक्त में कोलेस्ट्रॉल स्तर किसके बीच रहता है ? (a) 250 से 300 मिग्रा. (b) 150 से 200 मिग्रा. (c) 100 से 150 मिग्रा. (d) 50 से 100 मिग्रा. 5 / 50 5. मनुष्य के शरीर में कितना रुधिर होता है ? (a) 1 लीटर (b) 4 लीटर (c) 6 लीटर (d) 10 लीटर 6 / 50 6. पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों की आवाज के तीक्ष्ण होने का कारण उनके आवाज की- (a) उच्च आवृत्ति है (b) उच्च आयाम है (c) निम्न आवर्ती है (d) कमजोर वाक् तन्तु का होना है 7 / 50 7. लैंगर हंस के द्वीप जो इंसुलिन का स्राव करते हैं, स्थित होते हैं- (a) तिल्ली (b) मस्तिष्क (c) जनद (d) अग्न्याशय 8 / 50 8. पके हुए अंगूरों में होता है- (a) फ्रक्टोस (b) सुक्रोस (c) गैलेक्टोस (d) ग्लूकोस 9 / 50 9. खाद्य पदार्थ के संरक्षण के लिए सबसे अधिक उपयोग में लाया जाने वाला पदार्थ निम्नलिखित है- (a) सोडियम बाईकार्बोनेट (b) टार्टरिक एसिड (c) एरोटिक एसिड (d) बेंजोइक एसिड 10 / 50 10. 'एक्यूपंक्चर' क्या है? (a) ह्रदय का एक रोग (b) ट्यूब और टायर की सफाई (c) सूइयों के माध्यम से उपचार विधि (d) एक उपज संवर्धन 11 / 50 11. मनुष्य के रक्त का पी. एच. (pH) लगभग कितना होता? (a) 3 (b) 7.5 (c) 12 (d) 6 12 / 50 12. DNA संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था? (a) कॉर्नबर्ग (b) जॉनसन (c) वाटसन एवं क्रिक (d) ओचोया 13 / 50 13. निम्नलिखित फसलों में से किसमें नाइट्रोजन का जैविक स्थिरीकरण सामान्यतया सबसे अधिक होता है ? (a) दालें (b) चावल (c) गेहूँ (d) इनमें से कोई नहीं 14 / 50 14. बढ़ते हुए क्रम में मानव शरीर में विद्यमान प्रमुख तत्व है - (a) कैल्शियम, लौह, सोडियम, फॉस्फोरस (b) कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, गंधक (c) कैल्शियम,लौह, सोडियम, गंधक (d) कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस ,लौह 15 / 50 15. सबसे जटिल कार्बनिक पदार्थ होता है- (a) वसा (b) कार्बोहाइड्रेट (c) प्रोटीन (d) इनमें से कोई नहीं 16 / 50 16. स्तनपान सप्ताह कब मनाया जाता है? (a) 1-7 अगस्त (b) 3-10 जून (c) 4-11 मई (d) 12-19 अगस्त 17 / 50 17. निषेचन के बिना फल का उत्पादन करने को क्या कहते हैं? (a) एपोगामी (b) पोरोगामी (c) पॉलीकार्पी (d) पार्थनोकार्पी 18 / 50 18. निम्नलिखित कौन-सी ग्रंथि/कौन-सा अंग 'मधुमेह' से सम्बन्धि है ? (a) थायरॉयड (b) यकृत (c) पैंक्रियाज अग्नाशय (d) गुर्दा 19 / 50 19. 'एंस्टिगमेटिज्म' एक बीमारी है - (a) कानों की (b) आंखों की (c) नाक की (d) गले की 20 / 50 20. ELISA क्या है ? (a) प्रतिरक्षात्मक जाँच (b) हड्डियों की जाँच (c) मुर्गे की जाँच (d) कानों की जाँच 21 / 50 21. श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ? (a) ऑक्सीजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी वायरस के कारण होती है? (a) चेचक (b) हैजा (c) निमोनिया (d) टिटनेस 23 / 50 23. मनुष्य की साधारण श्वसन दर होती है- (a) 15-18 बार/मिनट (b) 35-50 बार/मिनट (c) 18-20 बार/मिनट (d) 25-30 बार/मिनट 24 / 50 24. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य हैं- (a) ऑक्सीजन का परिवहन (b) जीवाणुओं का नाश (c) रक्ताल्पता का निवारण (d) लौह का उपयोजन 25 / 50 25. सूर्य के धूप (प्रकाश) से कौन-सा विटामिन प्राप्त होता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन C (c) विटामिन B (d) विटामिन D 26 / 50 26. मानव शरीर में कौन-सा पदार्थ ऊर्जा का मुख्य स्रोत होता है? (a) प्रोटीन (b) खनिज लवण (c) विटामिन (d) कार्बोहाइड्रेट 27 / 50 27. आलू,प्याज क्या है ? (a) जड़ (b) तना (c) फल (d) फूल 28 / 50 28. फलों को कृत्रिम विधि से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? (a) एथिलीन (b) इथेन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) एसीटिलीन 29 / 50 29. डॉक्टर रोगी का 'एलीसा' परीक्षण किस बीमारी की संभावना को देखते हुए करता है? (a) कैंसर (b) एड्स (c) टी. बी. (d) दमा 30 / 50 30. एकल स्ट्रैन्डेड वाले डी.एन.ए. अणु कहाँ मिलते हैं ? (a) टोबेको मोजेक वायरस में (b) स्मालपॉक्स वायरस में (c) सरकोमा वायरस में (d) Φ×174 बैक्टीरियोफेज में 31 / 50 31. 'न्यूरॉन' इकाई हैं - (a) संयोजी ऊतक का (b) पेशी ऊतक का (c) एपिथिलियम ऊतक का (d) तंत्रिका ऊतक का 32 / 50 32. आयोडीन की कमी से निम्न में से कौन-सा रोग होता है ? (a) स्कर्वी (b) घेंघा (c) रक्ताल्पता (d) रिकेट्स 33 / 50 33. शक्कर को ग्लूकोज और फ्रक्टोज में हाइड्रोलाइज करने वाले किण्वक (एंजाइम) को क्या कहते हैं? (a) लाइपेज (b) इन्वर्टेज (c) जाइमेज (d) डायस्टेज 34 / 50 34. वृद्धि हार्मोन का स्त्रावण किसके द्वारा होता है? (a) थायरॉक्सीन (b) पिट्यूटरी (c) सीक्रीटिन (d) एडरीनल 35 / 50 35. ऊत्तक विज्ञान में किसका अध्ययन होता है ? (a) उत्तकों का (b) विषाणुओं का (c) वायरसों का (d) कीटाणुओं का 36 / 50 36. हमारे भोजन में संरक्षात्मक खाद्य पदार्थ है - (a) वसा एवं विटामिन (b) कार्बोहाइड्रेटस एवं खनिज (c) विटामिन एवं खनिज (d) प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेटस 37 / 50 37. किस हार्मोन द्वारा हृदय स्पंदन तथा रुधिर दाब बढ़ जाते हैं? (a) गैस्ट्रिन (b) एडरीनेलिन (c) पिट्यूटरी (d) एस्ट्रोजन 38 / 50 38. निम्नांकित में से कौन स्तनधारी नहीं है? (a) डॉल्फिन (b) बाघ (c) मानव (d) मगरमच्छ 39 / 50 39. प्रोटीन के निम्नीकरण के फलस्वरूप बने उत्पादों को कहते हैं - (a) टोमेन (b) प्रोपेन (c) प्रोफैम (d) प्रोपिओन 40 / 50 40. निम्न को सुमेलित करें - सूची-I सूची-II (A) तंत्रिका तंत्र (1) विभिन्न उत्तकों को जोड़ना (B) संयोजी तंत्र (2) परिचालन में सहायता (C) कंकाल तंत्र (3) गैसों का आदान प्रदान (D) श्वसन तंत्र (4) बाहरी संवेदनाओं को मस्तिष्क तक पहुंचाना (5) ऑक्सीजन का परिवहन कूट: (a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-2, B-1, C-3, D-4 (c) A-4, B-1, C-2, D-3 (d) A-4, B-1, C-2, D-5 41 / 50 41. 'चिलगोजा' नामक सूखा मेवा निम्नलिखित से मिलता है- (a) साइकस (b) देवदार (c) साइप्रस (d) पाइन 42 / 50 42. एस्बेस्टॉस के कारखाने में काम करने वाले व्यक्ति वायु प्रदूषण के शिकार हो जाते हैं| उनके शरीर का सर्वाधिक प्रभावित होने वाला भाग कौन-सा है? (a) आँख (b) गला (c) फेफड़ा (d) त्वचा 43 / 50 43. एक वयस्क व्यक्ति के अस्थि पंजर में अस्थियों की संख्या होती है- (a) 204 (b) 206 (c) 208 (d) 214 44 / 50 44. किडनी के रोगी के डायलिसिस की प्रक्रिया में निम्नलिखित विधि घटित होती है? (a) विसरण (b) विलयन (c) परासरण (d) इलेक्ट्रोफोरेसिस 45 / 50 45. शरीर में मास्टर ग्रंथि किसे कहा जाता है? (a) पिट्यूटरी (b) थाइमस (c) तिल्ली (d) बूनर ग्रंथि 46 / 50 46. 'क्लोरोमाइसिटिन' क्या है? (a) एंटीसेप्टिक (b) एंटीडिप्रेसेंट (c) एनाल्जेसिक (d) एंटीबैक्टीरियल 47 / 50 47. इंसुलिन की कमी के कारण होने वाला रोग है- (a) बेरी-बेरी (b) डायबिटीज (c) कैंसर (d) एनीमिया 48 / 50 48. एलर्जी प्रतिक्रिया के कारण उत्पन्न रोग है - (a) दमा (b) अरक्तता (c) हिमोफीलिया (d) पोलिया 49 / 50 49. विटामिन C का रासायनिक नाम है- (a) एस्कॉर्बिक एसिड (b) नियॉसिन (c) रेटिनॉल (d) टोकोफेरॉल 50 / 50 50. पानी में घुली हुई ऑक्सीजन की मात्रा ____________ मिलीग्राम प्रति लीटर से कम नहीं होनी चाहिए| (a) 4 (b) 3 (c) 5 (d) 2 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test