QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-36 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 601 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 8 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-36 1 / 50 1. हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण है - (a) क्लोरीन (b) आयोडीन (c) लौह (d) सोडियम 2 / 50 2. डॉक्टर निम्नलिखित प्रौद्योगिकी द्वारा महिला के गर्भ में भ्रूण की स्पष्ट तस्वीर देख सकता है, वह है- (a) CAT Scan (b) X-Ray (c) अल्ट्रासाउंड (d) लेसर 3 / 50 3. निम्नलिखित में से किसे सामान्य रूप से खाद्य योग्य स्पंज मशरूम कहते हैं ? (a) सारगैसम (b) मोरचेल्ला (c) एगैरिकस (d) इनमें से कोई नहीं 4 / 50 4. मनुष्य को चेतनावस्था में करने के लिए किस चीज का उपयोग किया जाता है ? (a) क्लोरीन (b) सल्फर (c) आयोडिन (d) मैग्निशियम 5 / 50 5. किसकी दुष्क्रिया के फलस्वरुप 'पीलिया' रोग होता है? (a) वृक्क (b) यकृत (c) फेफड़े (d) उदर 6 / 50 6. दिन के समय पौधे - (a) कार्बन डाईऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं (b) ऑक्सीजन लेते हैं और कार्बन डाई-ऑक्साइड छोड़ते हैं (c) कार्बन डाईऑक्साइड लेते हैं और नाइट्रोजन छोड़ते हैं (d) नाइट्रोजन लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं 7 / 50 7. इन सभी में से किससे फोटोसिंनथेसिस नहीं होता है ? (a) पौधा (b) कवक (c) जीवाणु (d) विषाणु 8 / 50 8. निम्नांकित में से कौन सिंथेटिक औषधि है? (a) मार्फीन (b) रिसरपीन (c) एस्पीरीन (d) टेक्सॉल 9 / 50 9. निम्नलिखित में कौन-सी जड़(Root)है ? (a) प्याज (b) आलू (c) गाजर (d) अदरक 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव शरीर में त्वचा का आवश्यक कार्य नहीं है ? (a) शरीर के आन्तरिक अंगों की रक्षा करना (b) ज्ञानेंद्रिय (संवेदी अंग) के रूप में कार्य करना (c) शरीर में तापमान को नियंत्रित करना (d) शरीर को आकार प्रदान करना 11 / 50 11. विश्व हरित क्रांति के जनक कौन थे ? (a) वर्गिज कुरियन (b) निकोलस टॉल्सी (c) एडम स्मिथ (d) नार्मन बोरलॉग 12 / 50 12. भोजन का पाचन मुख्यतः किस अंग से शुरू होता है? (a) मुख (b) यकृत (c) छोटी आँत (d) बड़ी आँत 13 / 50 13. एस्कोर्बीक एसिड इन सभी में से सबसे अधिक किसमें पाया जाता है ? (a) आम (b) सेब (c) आँवला (d) सन्तरा 14 / 50 14. डाउन सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति में गुणसूत्र होते हैं ? (a) 44 (b) 45 (c) 46 (d) 47 15 / 50 15. रक्त समूह (Blood Group) की खोज की थी- (a) विलियम हार्वे (b) लैडरैटनर (c) कार्ल लैंडस्टीनर (d) रॉबर्ट कोच 16 / 50 16. किस विटामिन की न्यूनता के कारण आँख की बीमारी होती है? (a) विटामिन B6 (b) विटामिन A (c) विटामिन D (d) विटामिन C 17 / 50 17. मनुष्यों में 'गोनोरिया' रोग, जिसके कारण मूत्र-मार्ग में सूजन आ जाती है, निम्नलिखित में से किसके कारण उत्पन्न होती है? (a) जीवाणु (b) विषाणु (c) कवक (d) एण्टअमीबा 18 / 50 18. एंटी टॉक्सिन की सुई किस रोग की रोकथाम के लिए दिया जाता है? (a) टिटनेस (b) फलेरिया (c) ट्यूबरकुलॉसिस (d) टाइफाइड 19 / 50 19. विषाणु में निम्न में से कौन प्रोटीन पाया जाता है ? (a) बाइलो प्रोटीन (b) लाइको प्रोटीन (c) प्राईमरी प्रोटीन (d) सेकेण्डरी प्रोटीन 20 / 50 20. मानव शरीर में वसा एवं अवशिष्ट पदार्थों का निष्कासन किस माध्यम से होता है? (a) बड़ी आँत (b) छोटी आँत (c) यकृत (d) गुर्दा 21 / 50 21. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया उत्पन्न होती है- (a) कार्बन डाइऑक्साइड से (b) पानी से (c) क्लोरोफिल से (d) उपरोक्त सभी से 22 / 50 22. मानव में प्लाज्मोडियम का संक्रमण उत्पन्न करता है- (a) टिटनेस (b) मलेरिया (c) टाइफाइड (d) इन्फ्लूएंजा 23 / 50 23. निम्नलिखित का मिलान करें- (A) BCG 1. अमिबिक दस्तरोधक (B) RIG 2. जीवाणु वृद्धिरोधक (C) क्लोरोक्वीन 3. क्षय रोग (D) पेनिसिलिन 4. रेबीज (a) A-3, B-1, C-2, D-4 (b) A-3, B-4, C-1, D-2 (c) A-3, B-4, C-2, D-1 (d) A-3, B-1, C-4, D-2 24 / 50 24. इन्सुलिन स्रावित होती हैं - (a) पैन्क्रियाज (अग्नाशय)में (b) पैराथाइरॉयड में (c) यकृत (लीवर) में (d) पिट्यूटरी ग्रंथि में 25 / 50 25. एड्स (AIDS) फैलता है- (a) बैक्टीरिया युक्त रक्त के लेने से (b) वायरस युक्त रक्त के लेने से (c) 'A'तथा'B'दोनों से (d) प्रोटोजोआ युक्त रक्त के लेने से 26 / 50 26. 'प्लेग' की बीमारी निम्नांकित में से किस कारण से होती है? (a) बैक्टीरिया (b) विषाणु (c) उपरोक्त दोनों (d) कवक 27 / 50 27. मानव शरीर में _____________स्टैपिस है| (a) सबसे बड़ी ग्रंथि (b) सबसे छोटी हड्डी (c) सबसे बड़ी हड्डी (d) सबसे छोटी ग्रंथि 28 / 50 28. कोई व्यक्ति चावल, दाल एवं दही खाता है, तो नीचे दिए गए मैं से इन्हें किसकी कमी होगी ? (a) स्टार्ट (b) वसा (c) विटामिन"A" (d) प्रोटीन 29 / 50 29. रक्त में प्रतिस्कंदक पदार्थ कौन-सा है ? (a) ग्लोबिन (b) थ्राम्बिन (c) हेपैरिन (d) फाइब्रिनोजन 30 / 50 30. उत्तक(Tissue) है एक- (a) पेपर का प्रकार (b) दवा (c) समान कोशिकाओं का समूह (d) कपड़े की किस्म 31 / 50 31. निम्नलिखित का मिलान करें- (A) रतौंधी 1. विटामिन C (B) स्कर्वी 2. विटामिन A (C) रिकेट्स 3. विटामिन D (D) रक्ताल्पता 4. विटामिन B12 (a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-2, B-1, C-3, D-4 (c) A-3, B-2, C-1, D-4 (d) A-4, B-3, C-2, D-1 32 / 50 32. बायोप्सी है- (a) कृत्रिम पर्यावरण में जीवन का मनोवैज्ञानिक अध्ययन (b) मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए मृत्योपरांत शरीर का परीक्षण (c) पर्यावरण में जीवन के रूपों का मूल्यांकन (d) कोशिका और ऊतकों के प्रयोग से एक चिकित्सीय रोग निदान तकनीक 33 / 50 33. मायोसिस या माइटोसिस में कोशिका विभाजन की वह अवस्था जिसमें क्रोमोसोम केंद्रक में लम्बे धागे जैसे सूत्र सदृश्य होता है- (a) प्रोफेज (b) मेटाफेज (c) एनाफेज (d) टेलोफेज 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन विटामिन B कॉम्पलेक्स समूह से सम्बद्ध नहीं है ? (a) राइबो फ्लैविन (b) थायेमीन (c) एस्कार्बिक अम्ल (d) फॉलिक अम्ल 35 / 50 35. हीमोग्लोबिन आयरन युक्त इनमें से कौन है ? (a) न्यूक्लिक एसिड (b) हार्मोन (c) प्रोटीन (d) एंटीबॉडी 36 / 50 36. तंबाकू में उपस्थित एल्केलाइड होता है- (a) कुनैन (b) एट्रोपीन (c) एफेड्रीन (d) निकोटिन 37 / 50 37. कंकाल का मुख्य कार्य क्या है? (a) मस्तिष्क को ढक कर रखना (b) शरीर को निश्चित आकार प्रदान करना (c) लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण करना (d) उपर्युक्त सभी 38 / 50 38. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन गर्म होने पर नष्ट हो जाता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D 39 / 50 39. चेचक के टीके की खोज किसने किया था? (a) लुइस पाश्चर (b) एडवर्ड जेनर (c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (d) वाटसन एंड क्रिक 40 / 50 40. एक रासायनिक पदार्थ जो रक्त का थक्का बनाता है- (a) फिलोक्विनोस (b) थायमीन (c) साइनोकावालामाइन (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 50 41. निम्नलिखित में से कौन-सी छूत की बीमारी नहीं है? (a) इनफ्लूएन्जा (b) हिस्टीरिया (c) टाइफाइड (d) चेचक 42 / 50 42. कृत्रिम डायलिसिस का प्रयोग होता है- (a) यकृत के प्रतिस्थापन में (b) आँत के प्रतिस्थापन में (c) वृक्क के प्रतिस्थापन में (d) पित्ताशय के प्रतिस्थापन में 43 / 50 43. टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है- (a) ट्यूब में निषेचन होना (b) ट्यूब में अण्डाणु और शुक्राणु का मिलना (c) जाइगोट का बनना (d) इनमें से कोई नहीं 44 / 50 44. कौन-सा विटामिन 'स्कर्वी' रोग के निवारण में काम आता है ? (a) थियामिन (b) एस्कार्बिक अम्ल (c) फॉलिक अम्ल (d) बी.कॉम्पलेक्स 45 / 50 45. एक व्यक्ति उन वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है जो उसकी आँखों से 75 सेमी. से अधिक पास है |वह किस रोग से ग्रसित है ? (a) एस्टिग्मेटिज्म (b) वर्णान्धता (c) मायोपिया (d) हाइपरमेट्रोपिया 46 / 50 46. मेरुतंत्रिकाओं की संख्या कितनी है? (a) 10 जोड़ी (b) 12 जोड़ी (c) 15 जोड़ी (d) इनमें से कोई नहीं 47 / 50 47. मानव शरीर में कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रमित करते हैं? (a) ग्रसनी में (b) भोजन नलिका में (c) श्वास नली में (d) स्वरयंत्र में 48 / 50 48. पाचन है, भोजन को- (a) जटिल से सरल अणुओं के रूप में बदलने की क्रिया (b) सरल से जटिल अणुओं के रूप में बदलने की क्रिया (c) जीवद्रव्य में बदलने की क्रिया (d) इनमें से कोई नहीं 49 / 50 49. अधिकतर एन्जाइम नष्ट हो जाते हैं - (a) 40°C पर (b) 60°C पर (c) 0°C पर (d) 80°C पर 50 / 50 50. मानव के शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ? (a) नाइट्रोजन (b) लोहा (c) ऑक्सीजन (d) कार्बन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test