QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-35 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 523 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-35 1 / 50 1. आमाशय में भोजन के पश्चात क्या मिलता है? (a) पित्त रस (b) अग्न्याशय रस (c) टाइलिन (d) जठर रस 2 / 50 2. पृथ्वी पर जीव-जन्तुओं एवं पौधों के अनगिनत प्रकार पाये जाने के कारण है - (a) जैवमंडल की विविधता (b) जलमंडल की विविधता (c) वायुमंडलीय परिवर्तन (d) विभिन्न भौतिक वातावरण 3 / 50 3. निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हार्मोन तैयार करता है ? (a) ऑक्सीटोसिन (b) प्रोलैक्टिन (c) एस्ट्रोजिन (d) पायरोट्रोपिन 4 / 50 4. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ? (a) बायोटीन (b) थायमीन (c) एस्कार्बिक एसिड (d) टोकोफेरॉल 5 / 50 5. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है? (a) गुर्दा (b) यकृत (c) आमाशय (d) पीयूष 6 / 50 6. इनमें से कौन-सा रोग वैक्सीन के द्वारा रोका नहीं जा सकता है ? (a) कुकुरखाँसी (b) चेचक (c) पोलियो (d) मधुमेह 7 / 50 7. नाभि रज्जु है- (a) श्लेष्मल संयोजी ऊतक (b) रेशेदार ऊतक (c) प्रोढ़ संयोजी ऊतक (d) भ्रूणीय संयोजी ऊतक 8 / 50 8. अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ- (a) आकार में बडी हो जाएगी (b) आकार में छोटी हो जाएगी (c) संख्या में बढ जाएगी (d) संख्या में घट जाएगी 9 / 50 9. रक्त को थक्का बनाने में इनमे से कौन-सा अवयव मदद करता है ? (a) विटामिन-A (b) विटामिन-D (c) विटामिन-K (d) फॉलिक अम्ल 10 / 50 10. दूध के फटने पर कौन-सा एसिड उत्पन्न होता है? (a) टार्टरिक एसिड (b) बटग्रिक एसिड (c) लैक्टिक एसिड (d) ऐसीटिक एसिड 11 / 50 11. पालक के पत्ते किसके प्रबल स्त्रोत हैं? (a) विटामिन-A (b) आयरन (c) कैरोटिन (d) विटामिन-E 12 / 50 12. निम्नलिखित में कौन-सा हार्मोन नहीं है ? (a) इन्सुलिन (b) एंड्रनलीन (c) थॉयरीक्सिल (d) हीमोग्लोबिन 13 / 50 13. ग्रुप A रक्त वाले व्यक्ति को किस ग्रुप का रक्त दिया जा सकता है ? (a) B ग्रुप (b) A तथा O ग्रुप (c) AB ग्रुप (d) BO ग्रुप 14 / 50 14. पौधे में प्रकाश-संश्लेषण के लिए ऊर्जा प्रदान करता है- (a) प्रकाश (b) जल (c) क्लोरोफिल (d) विटामिन 15 / 50 15. ऐन्टी टॉक्सिन का इंजेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है? (a) टिटनेस (b) ट्यूबरकुलॉसिस (c) टाइफाइड (d) फिलेरिएसिस 16 / 50 16. तने की कटाई का प्रयोग निम्नलिखित में से किसे पुन: उगाने के लिए किया जाता है? (a) कपास (b) केला (c) पटसन (d) गन्ना 17 / 50 17. भारतीय गाय के दूध में पर्णपीतक(कैरोटीन) के कारण क्या बनता है ? (a) बिल्कुल सफेद रंग (b) पीला रंग (c) गहरा पीला रंग (d) कोई परिवर्तन नहीं 18 / 50 18. एवियन इंफ्लूएंजा (वर्ड फ्लू) विषाणु को निम्नलिखित से निरूपित किया जाता है- (a) NH₅₁ (b) NH₁₅ (c) N₁H₅ (d) H₅N₁ 19 / 50 19. रक्त का रंग लाल क्यों दिखता है ? (a) प्लाज्मा के कारण (b) डब्ल्यू.बी.सी. के कारण (c) प्लेट्लेट्स के कारण (d) हीमोग्लोबिन के कारण 20 / 50 20. 'स्पॉनडिलिटिज (SPONDYLITIS) नामक रोग किस अंग को प्रभावित करता है ? (a) फेफड़ा (b) वृक्क (c) मेरुदंड (d) मस्तिष्क गुहा 21 / 50 21. सामान्य मानव का रक्त-चाप है- (a) 110/80 (b) 100/90 (c) 80/110 (d) 90/100 22 / 50 22. द्रव्यमान के अनुसार,हमारे शरीर में करीब कितना पानी है ? (a) 65% (b) 70% (c) 60% (d) इनमें से कोई नहीं 23 / 50 23. यदि कोई व्यक्ति दोषपूर्ण द्विकपर्दी वाल्व से पीड़ित है, तो उसके शरीर का कौन-सा अंग रोगग्रस्त है ? (a) आमाशय (b) फुप्फुस (c) क्षुद्रांत (d) हृदय 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग मच्छरों से नहीं फैलता ? (a) मलेरिया (b) फाइलेरिया (c) डेंगू ज्वार (d) अनिंद्रा रोग 25 / 50 25. पारिस्थिति विज्ञान 'इकोलॉजी' का किससे सम्बन्ध है? (a) चिड़ियों (b) कोशिका संरचना (c) शरीर संरचना और वातावरण (d) तंतु 26 / 50 26. मधुमक्खी और कीडी किस वर्ग से सम्बन्धित है ? (a) कीट (b) टिडा (c) कीटाणु (d) इनमें से कोई नहीं 27 / 50 27. मनुष्य का मेरुदंड___________ से संरक्षित है | (a) कपाल (b) कशेरुक (c) हृदयावरण (d) पर्युदर्या 28 / 50 28. केल्विन स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ? (a) 290 (b) 310 (c) 300 (d) 305 29 / 50 29. फफूंदी द्वारा जनित रोग है- (a) गोलकृमि (b) फीताकृमि (c) दाद (d) फाइलेरिया 30 / 50 30. संतरे किसके प्रबल स्त्रोत हैं? (a) कार्बोहाइड्रेट्स (b) वसा (c) प्रोटीन (d) विटामिन 31 / 50 31. दंत क्षय का कारण है- (a) विषाणु संक्रमण (b) प्रदूषित जल (c) बैक्टीरिया जनित संक्रमण (d) वंशानुगत कारणों से 32 / 50 32. ओनकॉलोजी (Oncology) किनका अध्ययन है? (a) पक्षियों (b) कैंसर (c) स्तनपायी प्राणी (d) भूमि 33 / 50 33. इनमें से कौन-सा रोग मच्छरों से होने वाला रोग नहीं है? (a) डेंगू बुखार (b) मलेरिया (c) फाइलेरिएसिस (d) घेंघा 34 / 50 34. सर्वव्यापी रक्त का रक्त ग्रुप होता है - (a) AB (b) B (c) O (d) A 35 / 50 35. DNA संरचना का मॉडल किसने दिया? (a) प्रीस्टले (b) मॉर्गन (c) हरगोविंद खुराना (d) वॉटसन और क्रिक 36 / 50 36. पाचन के रसों में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है? (a) लैक्टिक अम्ल (b) टैनिक अम्ल (c) अमीनो अम्ल (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 37 / 50 37. हल्दी पौधे के किस भाग से प्राप्त होती हैं ? (a) तना से (b) फूल से (c) फल से (d) जड़ से 38 / 50 38. बी.सी.जी.का टीका निम्न के विरुद्ध रोधक क्षमता उत्पन्न करने के लिए उपयुक्त है- (a) टिटेनस (b) पोलियो (c) तपेदिक (d) टायफाइड 39 / 50 39. निम्नलिखित में कौन-सी फसल,मृदा में नाइट्रोजन यौगिकीकरण को बढ़ाती हैं ? (a) गेहूँ (b) बीन्स (c) तंबाकू (d) कपास 40 / 50 40. माँस, अंडा, मछली का यकृत तथा दूध निम्न में से किसका स्रोत है- (a) विटामिन-D (b) विटामिन-B12 (c) विटामिन-A (d) विटामिन-K 41 / 50 41. एल्कोहल शरीर में पहुँचकर निम्नलिखित प्रभाव दिखाता है - (a) संवेदनशीलता को बढ़ा देता है (b) संवेदनशीलता को कम कर देता है (c) शरीर पर कोई प्रभाव नहीं डालता है (d) शरीर की क्रियाशीलता बढ़ा देता है 42 / 50 42. किसी स्त्री की आवाज का पुरुष की आवाज से अधिक तीक्ष्ण होने का कारण है- (a) उच्चतर आवृत्ति (b) निम्नतर आवृत्ति (c) उच्चतम आयाम (d) कमजोर वाक-तंतु 43 / 50 43. किस रक्त-वर्ग के व्यक्ति सार्वदाता (यूनिवर्सल डोनर) कहलाते हैं? (a) AB (b) A (c) O (d) B 44 / 50 44. 'एन्टोमोलोजी' में किसका अध्ययन किया जाता है? (a) मत्स्यों का (b) सरीसृपों का (c) स्तनधारियों का (d) कीटों का 45 / 50 45. निम्न में से कौन-सी दवा टायफाइड उपचार में प्रयुक्त होती है? (a) सल्फा ड्रग्स (b) विटामिन A (c) क्लोरोक्वीन (d) क्लोरोमाइसेटिन 46 / 50 46. AIDS का पूर्ण रूप है- (a) अक्वायर्ड इम्यून डिसीज सिंड्रोम (b) अक्वायर्ड इम्यूनिटी डिफिशियंट सिंड्रोम (c) अक्वायर्ड इम्यून डिफिशियंसी सिंड्रोम (d) अक्वायर्ड इन्फेक्शन डिफिशियंसी सिंड्रोम 47 / 50 47. रक्त समूह 'O' को सार्वत्रिक रक्तदाता कहा जाता है| इसमें निम्न में से कौन-सा एंटीजन पाया जाता है? (a) एंटीजन A (b) एंटीजन B (c) एंटीजन A तथा B दोनों (d) कोई एंटीजन नहीं पाया जाता 48 / 50 48. किससे शिशु का लिंग निर्धारित होता है ? (a) पिता के क्रोमोसोम से (b) माता के क्रोमोसोम से (c) माता-पिता के(RH)कारक से (d) पिता के रक्त-समूह से 49 / 50 49. अदरक क्या है ? (a) परिवर्तित फूल (b) परिवर्तित मूल (c) परिवर्तित तना (d) परिवर्तित पत्ती 50 / 50 50. आनुवांशिकता किससे संबंधित है- (a) आनुवंशिकता कोड (b) रक्त चाप (c) पाचन तंत्र (d) श्वसन तंत्र Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test