QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-34 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 497 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 6 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-34 1 / 50 1. वनस्पति कोशिका तथा प्राणी कोशिका का अंतर किसकी उपस्थिति से स्पष्ट होता है? (a) कोशा भित्ति (b) माइटोकॉन्ड्रिया (c) केन्द्रिका (d) प्लाज्मा झिल्ली 2 / 50 2. निम्नलिखित में से हरगोविंद खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया? (a) जीन संश्लेषण (b) प्रोटीन संश्लेषण (c) नाइट्रोजन क्षारों का संश्लेषण (d) RNA संश्लेषण 3 / 50 3. 'कैल्सीफेरॉल' किस विटामिन का रासायनिक नाम है? (a) विटामिन-A (b) विटामिन-B (c) विटामिन-C (d) विटामिन-D 4 / 50 4. दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है? (a) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी (b) मांसपेशियों के तंतुओं की अल्प क्षति (c) ग्लूकोज का अवक्षय (d) लैक्टिक एसिड का जमाव 5 / 50 5. वायु को शुद्ध करता है- (a) पादप (b) मनुष्य (c) ऑक्सीजन (d) इनमें से कोई नहीं 6 / 50 6. हॉर्मोन, इंसुलिन का उत्पादन होता है- (a) पाचक ग्रंथि की अल्फा कोशिकाओं में (b) पैन्क्रियाज ग्रंथि की बीटा कोशिकाओं में (c) थायराइड ग्रंथि की अल्फा कोशिकाओं में (d) इनमें से कोई नहीं 7 / 50 7. 'रिकेट्स' एक प्रकार का _______________रोग है| (a) संचरणीय (b) अनुवांशिक (c) संक्रामक (d) न्यूनता 8 / 50 8. निम्नलिखित में से शर्करा को (यकृत) बदल देती है- (a) ग्लूकोज में (b) सेलूलोज में (c) ग्लाईकोजेन में (d) सुक्रोज में 9 / 50 9. थायरॉक्सिन क्या है? (a) विटामिन (b) हॉर्मोन (c) एंजाइम (d) इनमें से कोई नहीं 10 / 50 10. फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है| इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है? (a) समुचित सिंचाई द्वारा (b) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा (c) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर (d) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर 11 / 50 11. पौधों की लंबाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है - (a) सोडियम (b) कैल्सियम (c) नाइट्रोजन (d) फॉस्फोरस 12 / 50 12. ऑक्टोपस- (a) एक संघिपाद है (b) एक शूलचर्मी है (c) एक हेमी कॉर्डा है (d) एक मृदुकवची है 13 / 50 13. स्तनपायी के उत्सर्जनीय उत्पाद मूत्र में अधिकता में पाये जाते हैं- (a) अधर पश्व (b) गुद पश्व (c) यूरिक अम्ल (d) अमोनिया 14 / 50 14. पेनिसिलिन की खोज किसने की? (a) स्टवर्ड जेनर (b) बेटिंग (c) ल्यूवेन हॉक (d) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग 15 / 50 15. चेचक के टीके की खोज किसने की? (a) लुइस पाश्चर (b) एडवर्ड जेनर (c) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग (d) एण्टोन वॉन लीयुवेन्होइक 16 / 50 16. एक रोगग्रस्त मानव शरीर की निम्न अवस्था पर विचार कीजिए एवं उचित क्रम दीजिए- 1. सूजे हुए लसीका पर्व 2. रात्रि में पसीना आना 3. स्मृति लोप 4. वजन घटना (a) 1 एवं 2 (b) 2, 3 एवं 4 (c) 1, 3 एवं 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4 17 / 50 17. किसने चेचक का टीका विकसित किया था? (a) एडवर्ड जेनर ने (b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने (c) अल्बर्ट आइंस्टीन ने (d) इनमें से किसी ने नहीं 18 / 50 18. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? (a) दूध में कोई भी विटामिन-बी नहीं होता (b) विटामिन-ए (रेटिनॉल) के अभाव के कारण त्वचा शुष्क तथा शल्की हो जाती है (c) जोड़ों में पीड़ा होना स्कर्वी के लक्षणों में से एक है (d) विटामिन B1 (थायमीन) के अभाव के कारण हृदयघात हो सकता है 19 / 50 19. आँखों की दूरदृष्टि (हाइपरमेट्रोपिया) की बीमारी किसके कारण होती है? (a) रेटिना के छोटा होने से (b) पुतली के फैलने से (c) नेत्रगोलक का छोटा होने से (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 20 / 50 20. पादप विषाणु में किस प्रकार के आनुवांशिक पदार्थ पाए जाते हैं? (a) RNA (b) DNA (c) RNA तथा DNA दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 21 / 50 21. मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है? (a) 1350 (b) 1230 (c) 1100 (d) 1500 22 / 50 22. जीन का आकार कैसा होता है ? (a) नियमित आकार के (b) सर्पाकार आकार के (c) अनियमित आकार के (d) त्रिशंकु आकार के 23 / 50 23. कोलेस्ट्रोल का सम्बन्ध किससे है? (a) वसा (b) कार्बोहाइड्रेट्स (c) प्रोटीन (d) विटामिन 'सी' 24 / 50 24. निम्नलिखित में किसमें ऊर्जा का उत्पादन होता है ? (a) श्वसन (b) प्रकाश संश्लेषण (c) रसारोहण (d) इनमें से कोई नहीं 25 / 50 25. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का सबसे निकटतम प्राणी निम्नलिखित में से कौन है? (a) बाघ (b) हिरण (c) गाय (d) बंदर 26 / 50 26. निम्नलिखित में से किसमें रक्त नहीं होता, किंतु वह श्वास लेता है? (a) केंचुआ (b) हाइड्रा (c) तिलचट्टा (d) मछली 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड को कार्बोहाइड्रेट में बदलता है? (a) शैवाल (b) कवक (c) खाद मिट्टी (d) इनमें से कोई नहीं 28 / 50 28. टाइफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है? (a) अग्न्याशय (b) आमाशय (c) आँत (d) मस्तिष्क 29 / 50 29. पित्त मनुष्य के शरीर में कहाँ स्रावित होता है? (a) मुँह में (b) यकृत में (c) आमाशय में (d) पित्ताशय में 30 / 50 30. ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज का कार्बन डाइऑक्साइड और पानी में ऊर्जा के विमोचन से संपूर्ण रूपांतरण कहलाता है- (a) वायु श्वसन (b) अवायु श्वसन (c) ग्लाइकोलिसिस (d) हाइड्रोलिसिस 31 / 50 31. निम्नलिखित में से किस एक के कारण दूध, दही में परिवर्तित होता है? (a) कवक (b) जीवाणु (c) विषाणु (d) इनमें से कोई नहीं 32 / 50 32. 'अलफांसो' है- (a) गुलाब की एक किस्म (b) सेब की एक किस्म (c) अंगूरों की एक किस्म (d) आम की एक किस्म 33 / 50 33. पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है- (a) एन्टअमीबा (b) अमीबा (c) फैगोट्रॉफिक (d) ट्रिपैनोसोस 34 / 50 34. किस पेड़ से हम कुनैन प्राप्त करते हैं? (a) यूकेलिप्टस (b) सिनकोना (c) नीम (d) आम 35 / 50 35. जीव विज्ञान की दृष्टि से शरीर के सभी प्रकार के उद्दीपनों का ग्रहण किस तंत्र द्वारा होता है? (a) आँख (b) ह्रदय (c) तंत्रिका-तंत्र (d) वृक्क 36 / 50 36. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है? (a) आनुवंशिकता एवं गुणसूत्र (b) कोशिका का अध्ययन (c) नीट्रा का अध्ययन (d) मांसपेशियों का अध्ययन 37 / 50 37. स्तनपायियों में मस्तिष्क का सबसे विकसित भाग जिससे मनुष्य अपनी फसल पैदा कर सकते हैं, मशीन का आविष्कार कर सकते हैं और भाषा व कला विकसित कर सकते हैं, है- (a) सेरीब्रम (b) सेरिबिलम (c) मेडुला ऑब्लांगेटा (d) इनमें से कोई नहीं 38 / 50 38. मनुष्य शरीर की सबसे लंबी हड्डी है- (a) जाँघ की (b) नाखून की (c) कान की (d) हाथ की 39 / 50 39. विटामिन-A का सबसे अच्छा स्रोत है- (a) अंडा (b) सेब (c) केला (d) संतरा 40 / 50 40. कुनैन, जिसका प्रयोग सामान्यत: मलेरिया के लिए किया जाता है, एक पौधे से प्राप्त होती है| पौधे के किस भाग में से यह औषधि निकलती है? (a) पत्तियों (b) फलों (c) जड़ (d) तने की छाल 41 / 50 41. मानव शरीर के किस अंग में यूरिया का निर्माण होता है? (a) यकृत (b) वृहद् अस्थि (c) अग्न्याशय (d) प्लीहा (स्पलीन) 42 / 50 42. शीतरक्तीय प्राणी हो सकता है- (a) मछली (b) छिपकली (c) मेंढक (d) ये सभी 43 / 50 43. टेबलेट या पाउडर वाली दवा की बोतलों में सिलका की जेली की एक छोटी-सी थैली होती है, क्योंकि सिलिका का जेल- (a) बैक्टीरिया को मार देती है (b) जर्म्स व स्पोर्स को समाप्त कर देती है (c) नमी को सोख लेती है (d) बोतल के अंदर विद्यमान समस्त गैसों को सोख लेती है 44 / 50 44. निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 1. मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी फीमर होता है 2. कॉलरा (हैजा) नामक बीमारी जीवाणुओं से होती है 3. एथलिट्स फुट एक ऐसी बीमारी है, जो विषाणु के कारण होती है उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है? (a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3 (c) 1 एवं 3 (d) 1, 2 एवं 3 45 / 50 45. शरीर के आमाशय एवं अन्य अंतरंगो का अन्वेषण करने वाली तकनीक 'एण्डोस्कोपी' किस घटना पर आधारित है? (a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (b) व्यतिकरण (c) विवर्तन (d) ध्रुवण 46 / 50 46. कौन एक जीवित जीवाश्म कहलाता है? (a) ड्रायोप्टेरिस (b) साइकस (c) पाइनस (d) जिन्कगो 47 / 50 47. एक AB रुधिर वर्ग का व्यक्ति गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तथा उसे रक्ताधान की आवश्यकता है| निम्नलिखित में से कौन उसे अपना रक्तदान कर सकता है? सम्बन्ध -------- रुधिर वर्ग 1. पत्नी------- A 2. पुत्र -------- AB 3. मित्र ------- O 4. पुत्री -------- B (a) केवल 2 (b) 2 एवं 4 (c) 1, 2 एवं 4 (d) सभी 48 / 50 48. हैजा का क्या कारण है? (a) जीवाणु (b) विषाणु (c) फफूँद (d) शैवाल 49 / 50 49. मनुष्य के रक्त में कौन-सा समूह सर्वदाता है? (a) 'B' (b) 'AB' (c) 'O' (d) 'A' 50 / 50 50. धान को प्रभावित करने वाला खैरा रोग निम्नलिखित में से किसकी कमी से होता है? (a) जिंक (b) लोहा (c) नाइट्रोजन (d) पोटेशियम Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test