QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-32 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 394 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-32 1 / 50 1. प्रतिजन एक पदार्थ है, जो- (a) विष का विषहार के रूप में उपयोग किया जाता है (b) हानिकारक जीवाणुओं को मार डालता है (c) शरीर के तापमान को कम करता है (d) प्रतिरक्षा संवेग को प्रेरित करता है 2 / 50 2. 'ट्रिप्सिन' का निर्माण होता है- (a) अग्न्याशय में (b) लार ग्रंथि में (c) लिवर में (d) आँत में 3 / 50 3. निम्नलिखित में से किस अम्ल की उपस्थिति हमारे पेट में होती है? (a) सल्फ्यूरिक अम्ल (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (c) नाइट्रिक अम्ल (d) पिकरिक अम्ल 4 / 50 4. मछली निम्नलिखित अंग की सहायता से साँस लेती है- (a) फेफड़े (b) त्वचा (c) गिल (d) पंख 5 / 50 5. प्रकाश-संश्लेषण (Photo synthesis) में ऑक्सीजन प्राप्त होती है- (a) कार्बन डाईऑक्साइड से (b) मिट्टी से अवशोषित कार्बोनेटों से (c) खनिज तत्वों के ऑक्साइडों से (d) पानी से 6 / 50 6. निम्न में से किसमें फाइटोक्रोम होता है? (a) शैवाल में (b) कवक में (c) संवहनी क्रिप्टोगैस में (d) आवृतबीजी में 7 / 50 7. राइबोजोम का मुख्य कार्य है- (a) कोशिका विभाजन का नियन्त्रण (b) कोशिका के कार्यों का नियन्त्रण (c) प्रोटीन संश्लेषण (d) हॉर्मोन का स्रवण 8 / 50 8. 'सोडियम पम्प' का कार्य कहाँ पर होता है? (a) मांसपेशियों के संकुचन में (b) ह्रदय की धड़कन में (c) तंत्रिका आवेग में (d) इनमें से कोई नहीं 9 / 50 9. 'कोलेस्ट्रॉल' किससे संबंधित है? (a) कार्बोहाइड्रेट (b) प्रोटीन (c) विटामिन-C (d) वसा 10 / 50 10. अधिश्वेत रक्तता (Leukaemia) है एक प्रकार का- (a) अभाव रोग (b) शरीर की विकृति (c) विषाणु संक्रमण (d) कर्क रोग 11 / 50 11. मनुष्य के शरीर में अधिकांश भोजन कहाँ पचता है? (a) अमाशय में (b) छोटी आँत में (c) बड़ी आँत में (d) यकृत में 12 / 50 12. 'एंटीजन' एक पदार्थ है, जो- (a) शरीर का तापमान कम कर देता है (b) क्षति पहुंचाने वाले जीवाणुओं को नष्ट कर देता है (c) प्रतिरक्षक तंत्र को चालू कर देता है (d) विषहर के रूप में प्रयोग किया जाता है 13 / 50 13. 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों की वृद्धि के लिए निम्नलिखित में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौन-सा है ? (a) प्रोटीन (b) विटामिन (c) वसा (d) दूध 14 / 50 14. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य गुर्दे का नहीं है? (a) रक्तचाप का नियमन (b) प्रतिजैविकी (एंटीबायोटिक्स) का स्त्राव (c) मूत्र को बाहर निकालना (d) शरीर के तरलों की अम्लता का नियमन 15 / 50 15. कोशिकाओं में तत्कालीन ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्न में से एक लिया जाता है- (a) प्रोटीन (b) विटामिन-C (c) सुक्रोज (d) ग्लूकोज 16 / 50 16. आँख का अंदरूनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है- (a) पुतली (पूपिल) (b) दृष्टि पटल (रेटिना) (c) रक्त पटल (कोरोयड) (d) स्वच्छमंडल (कॉर्निया) 17 / 50 17. बी. सी. जी. के टीके ___________रोकने हेतु प्रयुक्त होती है। (a) हाइड्रोफोबिया (b) कैन्सर (c) न्यूरलजिया (d) टी. बी. 18 / 50 18. निम्न में से कौन-सा एक मानव नेत्र का भाग नहीं है? (a) फीमर (b) आइरिस (c) प्यूपिल (d) रेटीना 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? (a) रक्त अम्लीय होता है (b) पित्त रस स्राव यकृत द्वारा होता है (c) आमाशयी रस में HCL होता है (d) पित्त रस क्षारीय होता है 20 / 50 20. लाइकेन एक प्रकार का द्वैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गों के पौधे के सहजीवी साहचर्य से बनता है, ये किन दो वर्गों के पौधे होते हैं- (a) कवक और मॉम (b) कवक और बैक्टीरिया (c) शैवाल और कवक (d) शैवाल और मॉस 21 / 50 21. निम्न में कौन-सा कथन सही है ? (a) पौधे अपनी पत्तियों में, भोजन मंड संग्रहित करते हैं (b) पौधे अपनी पत्तियों में क्लोरोफिल के बिना भोजन बना सकते हैं (c) वर्षा के जल से आवश्यक खनिज पत्तियों द्वारा अवशोषित किये जाते हैं (d) पौधे अपनी जड़ों द्वारा मिट्टी से भोजन अवशोषित करते हैं 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जीवाणु के कारण होता है? (a) चेचक (b) पेचिस (c) एन्फ्लुएंजा (d) हैजा 23 / 50 23. पारिस्थितिक तंत्र में उच्चतम पोषण-स्तर किसे प्राप्त होता है? (a) शाकाहारी (b) मांसाहारी (c) अपघटक (d) सर्वाहारी 24 / 50 24. दाँतों के डॉक्टर द्वारा परीक्षाधीन दाँत पर प्रकाश संकेंद्रित करने के लिए निम्नलिखित में से किस किस्म के दर्पण का प्रयोग किया जाता है? (a) उत्तल (b) अवतल (c) समतल (d) समतल-अवतल 25 / 50 25. AB रक्त समूह का दाता इनमें से किस रक्त समूह के प्राप्तकर्ता को रक्त दे सकता है? (a) A (b) B (c) AB (d) O 26 / 50 26. आहार-नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या है? (a) ग्लूकोस (b) गैलक्टोस (c) माल्टोस (d) आइसोमाल्टोस 27 / 50 27. 'पीलिया' रोग किसके सही रूप में काम नहीं कर पाने से होता है ? (a) गुर्दा (b) यकृत (c) फेफड़े (d) अमाशय 28 / 50 28. "ट्रेड मिल टेस्ट" कौन-सी चिकित्सा से सम्बन्धित है? (a) हृदय (b) फेफड़ा (c) गुर्दा (d) पैर 29 / 50 29. मानव शरीर में रक्तचाप निम्नलिखित द्वारा नियंत्रित होता है- (a) एडरीनल ग्लैंड (b) थायरॉइड ग्लैंड (c) थायमस (d) कॉर्पस लुटियम 30 / 50 30. विटामिन 'बी कॉम्प्लेक्स' के अभाव से होता है- (a) बेरी-बेरी (b) स्कर्वी (c) पेलाग्रा (d) रिकेट्स 31 / 50 31. अनुवांशिकी के जनक कौन थे? (a) ग्रेगर मेंडल (b) एडवर्ड जेनर (c) अरस्तू (d) जॉन माल्थस 32 / 50 32. 'रतौंधी' निम्न के कारण होती है- (a) एड्रीनेलिन के अधिक स्त्राव से (b) विटामिन-A की कमी से (c) X-क्रोमोसोम द्वारा वंशानुक्रम से (d) अधिक शराब पीने से 33 / 50 33. इनमें से किडनीस्टोन (पथरी) में क्या पाया जाता है? (a) सोडियम ऑक्सेलेट (b) कैल्सियम ऑक्सेलेट (c) सोडियम क्लोराइड (d) कैल्शियम एसीटेट 34 / 50 34. चेचक के टीके की खोज किसने की? (a) लुइस पाश्चर (b) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (c) रॉबर्ट कोच (d) एडवर्ड जेनर 35 / 50 35. फाइलेरिया रोग किससे उत्पन्न होता है? (a) कृमि (b) फफूंद (c) जीवाणु (d) प्रोटोजोआ 36 / 50 36. साइनोवियल (Synovial) द्रव्य किसमें पाया जाता है? (a) मांसपेशी (b) गुर्दा (c) यकृत (d) जोड 37 / 50 37. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है- (a) लीवर (b) थायरॉइड (c) पिट्यूटरी (d) लार ग्रंथि 38 / 50 38. दूध में वसीय तत्त्व कम हो जाता है- (a) जाड़े में (b) गर्मी में (c) बरसात में (d) किसी मौसम में नहीं 39 / 50 39. अम्लीय स्त्रवण किसकी विशेषता है? (a) मुख गुहिका (b) जठर (c) क्षुद्रांत्र (d) बृहदांत्र 40 / 50 40. किस रक्त-समूह के व्यक्ति सभी रक्त-समूहों के रक्त को स्वीकार कर सकते हैं? (a) AB (b) O (c) A (d) B 41 / 50 41. निम्न में से किसमें कार्बोहाइड्रेट नहीं पाया जाता है ? (a) पालक (b) मक्खन (c) चीज (d) मछली 42 / 50 42. मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट के रूप में पुनः संग्रह होता है- (a) शूगर (b) स्टार्च (c) ग्लूकोज (d) ग्लाइकोजेन 43 / 50 43. ग्लूकोज की आवश्यकता होने पर निम्नलिखित कौन-सा अंग संचित ग्लाइकोजन को खंडित कर ग्लूकोज में परिवर्तित करता है? (a) यकृत (b) पिताशय (c) अग्न्याशय (d) छोटी आँत 44 / 50 44. प्रोटीन बनाने के लिए अमीनो अम्ल आवश्यक होते हैं- (a) 10 (b) 15 (c) 20 (d) 25 45 / 50 45. 'स्पॉनडिलिटिज' नामक रोग किस नाम को प्रभावित करता है ? (a) फेफड़ा (b) वृक्क (c) मेरुदंड (d) मस्तिष्क गुहा 46 / 50 46. पक्षी तथा चमगादड़ दोनों ही उड़ते हैं किंतु किस आधार पर चमगादड़ को स्तनधारी वर्ग माना गया है, जबकि पक्षी को पक्षी वर्ग में रखा गया है? (a) पक्ष (b) लघुमस्तिष्क (c) चतुर्कोष्ठीय ह्रदय (d) डायाफ्राम 47 / 50 47. 'टिबिया' शरीर के किस अंग का नाम है ? (a) हाथ (b) पैर (c) जाँघ (d) कान 48 / 50 48. अमीबता से कौन-सा रोग होता है? (a) आमातिसार (b) ज्वर (c) सख्त ज्वर (d) शिरो वेदना और सर्दी 49 / 50 49. 'क्वाशियोर्कर रोग' किसकी कमी से होता है ? (a) विटामिन-A (b) कार्बोहाइड्रेट (c) प्रोटीन (d) वसा 50 / 50 50. पार्किसन रोग से निम्न में से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ? (a) गुर्दा (b) यकृत (c) मस्तिष्क (d) अमाशय Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test