QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-31 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 499 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 6 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-31 1 / 50 1. हीमैटोलॉजी का अध्ययन ___________ से संबंधित है। (a) पौधे की प्रजनन प्रणाली (b) रक्त (c) जानवरों के खान-पान की आदत (d) हड्डियाँ 2 / 50 2. रक्त स्कंदन के लिए आवश्यक विटामिन कौन-सी है? (a) E (b) D (c) K (d) C 3 / 50 3. बाइल का स्राव होता है? (a) अमाशय से (b) जिगर से (c) बड़ी आँत से (d) पित्ताशय से 4 / 50 4. विषाणु की क्या विशेषताएँ होती हैं ? (a) यह केवल मृत जन्तुओं में प्रवर्धित होता है (b) यह केवल अपने परपोषी में प्रवर्धित होता है (c) इसमें क्लोरोफील नहीं होता है (d) यह वसा-निर्मित होता है 5 / 50 5. वर्णांध व्यक्ति फर्क नहीं कर सकता है- (a) काले और पीले में (b) लाल और हरे में (c) पीले और सफेद में (d) हरे और नीले में 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन पौधों में जल के वहन से संबंधित है? (a) वल्कल (b) जाइलम (c) वाह्य त्वचा (d) कैम्बियम 7 / 50 7. केला किस विटामिन का एक अच्छा स्त्रोत है? (a) A (b) C (c) D (d) B 8 / 50 8. जीवधारियों में नई प्रजाति का क्रमिक विकास करने की सम्भावना इनमें से किसकी अधिक है? (a) द्विवर्ण अणुओं का विभाजन (b) निषेचन (c) बडिंग (d) पुनर्जनन 9 / 50 9. फलों के रस के परीक्षण के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है? (a) अमोनियम सल्फेट (b) सोडियम बेन्जोएट (c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (d) पोटैशियम नाइट्रेट 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी पागल कुत्ते के काटने से होती है? (a) हाइड्रोसिप्टीसिमिया (b) हाइड्रोसिफेट्स (c) हाइड्रोफोबिया (d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं 11 / 50 11. एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में क्रोमोसोम होती है? (a) 43 (b) 44 (c) 45 (d) 46 12 / 50 12. आनुवांशिकी के संदर्भ में DNA का अर्थ है (a) डाई-न्यूरो एसिड (b) डेली न्यूज एनालसिस (c) डेट्राक्सिक न्यूरो एसिड (d) डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड 13 / 50 13. मार्फोलॉजी क्या है? (a) कीड़ों का अध्ययन (b) मानव विकास का अध्ययन (c) जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन (d) जीव और पर्यावरण की परस्पर निर्भरता का अध्ययन 14 / 50 14. गुणसूत्र किससे संबंधित हैं? (a) श्वसन (b) स्वांगीकरण (c) आनुवंशिक लक्षणों के संचारण से (d) पोषण 15 / 50 15. एक पारम्परिक रक्त चाप मापने वाले उपकरण जिसमें चिकित्सक को पारे की कालम में उतार-चढ़ाव नजर आता है, हस्तचालित वायु पम्प किससे जुड़ा रहता है? (a) समदाब से (b) ट्रांसड्यूसर से (c) मैनोमीटर से (d) मर्करी कालम से 16 / 50 16. मछली से प्राप्त कॉड लीवर तेल किस विटामिन का समृद्ध स्त्रोत है? (a) विटामिन C (b) विटामिन B12 (c) विटामिन D (d) विटामिन B1 17 / 50 17. एक जानवर द्वारा निस्सारित किया गया फेरोमोन : (a) एक ही जाति के जानवरों के बर्ताव पर प्रभाव डालती है। (b) शिकारी जानवरों से सुरक्षित रखता है (c) अपने खाद्य के लिए शिकार को आकर्षित करता है (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 18 / 50 18. एक पशु के शरीर की सबसे बड़ी कोशिका इनमें से कौन है? (a) ओस्टेसाइट्स (b) न्यूरॉन (c) क्रोमैटोफोसर (d) लिम्फ कोशिकाएँ 19 / 50 19. बैक्टीरिया के विरुद्ध एंटिबायोटिक किस प्रकार कार्य करता है? (a) यह बैक्टीरिया को मार डालता है (b) यह बैक्टीरिया को निष्क्रिय कर देता है (c) यह बैक्टीरिया के लिए आवश्यक जैव-रासायनिक मार्गों को अवरुद्ध कर देता है (d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं 20 / 50 20. विटामिन सी की कमी से कौन-सा रोग होता है? (a) रिकेट्स (b) बेरीबेरी (c) स्कर्वी (d) नाइट ब्लाइंडनेस 21 / 50 21. क्षय रोग (टीबी) का कारण है - (a) विषाणु (b) जीवाणु (c) फफूंद (d) प्रजीवी 22 / 50 22. डिपथेरिया बीमारी प्रभावित करती है- (a) आँख (b) गला (c) यकृत (d) अग्न्याशय 23 / 50 23. हरित वर्ण-विहीन पौधे जैसे कि मशरूम अपना भोजन स्वयं नहीं बना सकते हैं, क्योंकि- (a) ये काफी छोटे होते हैं। (b) इनमें क्लोरोफिल का अभाव होता है (c) इनमें प्रकाश-अनुवर्तन नहीं होता है (d) जमीन से पानी को चूसने के हेतु इनके जड़ नहीं होते हैं 24 / 50 24. मानव रक्त के आर० बी० सी० (RBC) का जीवन काल कितना होता है? (a) 30 दिनों का (b) 90 दिनों का (c) 20 दिनों का (d) इनमें से कोई नहीं 25 / 50 25. नेत्रदान में दाता का कौन-सा भाग ग्राहक की आँखों में प्रत्यारोपित किया जाता है ? (a) कॉर्निया (b) लेंस (c) रेटिना (d) पूरी आँख 26 / 50 26. मानव में पित्त का स्त्राव होता है- (a) अग्न्याशय में (b) छोटी आंत में (c) ग्रासनली में (d) यकृत में 27 / 50 27. निम्न में से _________ ऑक्सीकरण के समय अधिकतम मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। (a) ग्लूकोस (b) वसा (c) क्षार (d) प्रोटीन 28 / 50 28. बच्चों में प्रोटीन की कमी से होने वाला रोग है- (a) मरास्मस (b) पेलाग्रा (c) बेरी-बेरी (d) रिकेट्स 29 / 50 29. एक वृक्ष की बाहरी संरक्षी परत होती है- (a) एधा परत (b) मज्जा (c) वल्कल (d) रस 30 / 50 30. विटामिन K की कमी के परिणाम स्वरूप _____________ हो सकती है। (a) कोमल कमजोर हड्डी (b) स्कर्वी (c) बांझपन (d) शल्य क्रिया के उपरान्त रक्तस्राव 31 / 50 31. एक स्वस्थ व्यक्ति का रक्त दाब होता है: (a) 90/60 (b) 200/110 (c) 120/80 (d) 140/60 32 / 50 32. किसके द्वारा जापानी इंसेफेलिटिस फैलता है ? (a) प्रदूषित जल से (b) वायु से (c) कुत्ते के काटने से (d) मच्छर से 33 / 50 33. इनमें से कौन-सा रक्त समूह यूनिवर्सल (सार्वभौमिक) दाता माना जाता है? (a) AB (b) O (c) A (d) B 34 / 50 34. 'एपीफाइट' वे पौधे हैं जो दूसरे पौधे पर आश्रित होते हैं- (a) भोजन के लिए (b) छाया के लिए (c) जल के लिए (d) यांत्रिक अवलम्बन के लिए 35 / 50 35. स्वादिष्ट भोजन देखकर मुंह में पानी आ जाता है, यह है- (a) हार्मोन संबंधी प्रतिक्रिया (b) स्नायु संबंधी प्रतिक्रिया (c) दृष्टि संबंधी प्रतिक्रिया (d) घ्राण (सूंघने) संबंधी प्रतिक्रिया 36 / 50 36. पादपों में सबसे प्रचुर मात्रा में उपस्थित तत्त्व है? (a) लोहा (b) कार्बन (c) नाइट्रोजन (d) मैगनीज 37 / 50 37. केंचुआ इनमें से किस जन्तु प्रजाति से सम्बद्ध है? (a) पोरीफेरा (b) एनीलीडा (c) मोलस्का (d) आर्थ्रोपोडा 38 / 50 38. उस विकल्प को चुनिए, जो लिनीयस-अनुक्रम (Linnaeus' Hierarchy) का सही आरोही क्रम दिखाता है। (a) Kingdom- Order- Species- Genus- Class- Family- Phylum (b) Kingdom- Family- Genus- Species- Class- Phylum- Order (c) Kingdom- Phylum- Class- Order- Family- Genus- Species (d) Species- Genus- Family- Order- Class- Phylum- Kingdom 39 / 50 39. मानव शरीर में निम्न में से किसका आकार (size) सबसे बड़ा है? (a) थायरॉइड (b) यकृत (c) प्लीहा (d) अग्न्याशय 40 / 50 40. कोशिका प्रकार्यात्मक (Functional) क्रियाओं का नियंत्रण कौन करता है? (a) जीवद्रव्य (b) केन्द्रिका (c) सूत्रकणिका (d) केन्द्रक 41 / 50 41. प्रोटीन की कमी से निम्न में से कौन-सी बीमारी होती है? (a) क्वाशीयोर्कर (b) रीकेट्स (c) बेरी-बेरी (d) स्कीर्वी 42 / 50 42. सामान्य मानव रक्त हैं: (a) उदासीन (b) थोड़ा अम्लीय (c) अम्ल या क्षार में परिवर्तनशील (d) थोड़ा क्षारीय 43 / 50 43. कोशिका सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस पर लागू नहीं होता? (a) जीवाणु (b) कवक (c) शैवाल (d) विषाणु 44 / 50 44. 'एथलीट फुट की खुजली' निम्न में से किस कारण होती है? (a) बैक्टीरिया के कारण (b) कवक (Fungus) के कारण (c) प्रोटोजोआ के कारण (d) नीमाटोड के कारण 45 / 50 45. जीवाणुओं में श्वसन स्थल है: (a) ऐपीसोम (b) माइक्रोसोम (c) मीसोसोम (d) राइबोसोम 46 / 50 46. केंचुआ निम्न में से कौन-से प्राणी संघ से संबंधित है? (a) आर्थ्रोपोडा (b) मोलस्का (c) ऐनेलिडा (d) प्रोटोजोआ 47 / 50 47. निम्नलिखित में से कौन-सा प्लाज्मा प्रोटीन रक्त के स्कंदन में निहित है? (a) सीरम एमाइलेज (b) एक ग्लोब्युलिन (c) फैब्रिनोजेन (d) एक अल्बुमिन 48 / 50 48. मानव शरीर में, ___________ पैर की हड्डियों के नाम हैं। (a) हयुमेरस और फीमर (b) टिबिया और फिबुला (c) फिबुला और उल्ला (d) टिबिया और रेडियस 49 / 50 49. इनमें से कौन-सी कोशिकाएँ जड़ों से पौधों के अन्य भागों तक जल का परिचालन करती हैं? (a) फ्लोएम (b) वाहिका (c) चालन नलिका (d) जाइलम 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन-सा, एक कोशिका में अधिक मात्रा में होने वाला अणु है? (a) जल (b) कार्बोहाइड्रेट (c) शैवाल (d) प्रोटीन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test