QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-30 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 523 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-30 1 / 50 1. मोटापे को नापने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है? (a) पी.एम.आई (b) बी एम आई (c) ए एम आई (d) के एम आई 2 / 50 2. गुर्दे न केवल उत्सर्जन अंग होते हैं। इनके कार्य को पूरकता प्रदान करता है? (a) लीवर (b) हृदय (c) बड़ी आंत (d) त्वचा 3 / 50 3. पीछे की ओर उड़ने वाला एकमात्र पक्षी कौन सा है? (a) हमिंगबर्ड (b) कीवी (c) अल्बाट्रोस (d) बाज 4 / 50 4. रक्त में यूरिक अम्ल की अधिकता ____________ का लक्षण है। (a) संधिशोध (b) गठिया (c) आमवात (d) आमवनिक हृदय 5 / 50 5. इनमें से कौन से अंग में मानव शरीर का थर्मोस्टेट (तापमापी) निहित होता है? (a) पीनियल ग्रन्थि (b) पीयुष ग्रन्थि (c) थायरॉइड (d) हाइपोथैलेमस 6 / 50 6. इनमें से कौन-सा, सामान्यतया चूहा-पिस्सू (rat-flea) से संक्रमित होता है? (a) रोहिणी (डिफ्थीरिया) (b) कॉलेरा (c) मलेरिया (d) प्लेग 7 / 50 7. मलेरिया परजीवी का प्राथमिक परपोषी है: (a) नर क्यूलेक्स (b) नर एनाफिलिस (c) मादा एनाफिलिस (d) मादा क्यूलेक्स 8 / 50 8. केचुओं के जरिए मृदा की उर्वरता बढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं? (a) जैविक खेती (b) वर्मी कम्पोस्टिंग (c) यूट्रोफिकेशन (d) कीट कास्टिंग 9 / 50 9. पीलिया किससे संबंधित रोग है? (a) गुर्दे से (b) अग्न्याशय से (c) यकृत से (d) ग्रहणी (ड्यूडीनम) से 10 / 50 10. प्रोटीन की कमी से होने वाले रोग की पहचान कीजिए: (a) स्कर्वी (b) बेरी-बेरी (c) रतौंधी (d) क्वाशियोर्कर 11 / 50 11. DPT के उपयोग से रोकथाम होती है। (a) क्षय रोग का (b) डिप्थीरिया का (c) पोलियो का (d) उपरोक्त सभी 12 / 50 12. पोलियो के टीके की खोज किसने की? (a) मेरी क्यूरी (b) जोनास सॉल्क (c) लुइस पाश्चर (d) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग 13 / 50 13. जीवन की मूलभूत इकाई क्या है? (a) कोशिका(Cell) (b) अंग(Organ) (c) उत्तक(Tissue) (d) नाभिक(Nucleus) 14 / 50 14. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है? (a) टिबिआ(Tibia) (b) ट्रेपेजियम(Trapezium) (c) स्टेपीज (Stapes) (d) जांघ की हड्डी(Femur) 15 / 50 15. पेड़ की आयु का निर्धारण होता है- (a) इसके तने की त्रिज्या से (b) वार्षिक वलय की संख्या से (c) शाखाओं की संख्या से (d) इसके तने की परिधि से 16 / 50 16. जब मानव शरीर का तापमान सामान्य शारीरिक तापमान से लगभग 2-3.5° F फारेनहाइट कम हो जाता है, तो इस स्थिति को कैसे जाना जाता है- (a) बुखार (b) हाइपोथर्मिया (c) हाइपरथर्मिया (d) हाइपरपायरेक्सिया 17 / 50 17. एन्जीयोप्लास्टी से किस रोग का उपचार किया जाता है? (a) कैंसर (b) हृदय रोग (c) कुष्ठ रोग (d) मधुमेह 18 / 50 18. किसकी न्यूनता के कारण रक्ताल्पता रोग होता है? (a) फोलिक अम्ल (b) विटामिन B12 (c) लोहा (d) उपरोक्त सभी 19 / 50 19. ट्रिपल वैक्सीन (टीका), नवजात शिशु को निम्न में से किस रोग के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती है? (a) काली खाँसी, टेटनस, खसरा (b) काली खांसी, टेटनस, डिप्थीरिया (c) टेटनस, डिप्टथीरिया तथा चेचक (d) टेटनस, टायफायड, हेपटाइटिस 20 / 50 20. पौधे का कौन सा हिस्सा पानी और खनिज के परिवहन को सक्षम करता है? (a) तना (b) जड़ें (c) जाइलम (d) डंठल 21 / 50 21. विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? (a) चार्ल्स डार्विन (b) चार्ल्स डिकेन्स (c) अल्बर्ट आइंस्टीन (d) आइजैक न्यूटन 22 / 50 22. पक्षियों के अध्ययन को क्या कहा जाता है? (a) एंटोमोकलॉजी(Entomology) (b) ओर्निथोलॉजी(Ornithology) (c) बर्ड़ोलॉजी(Birdology) (d) हर्पेटोलॉजी(Herpetology) 23 / 50 23. मिठाईयों पर बैठी मक्खियों को दूर भगाकर एक लड़की मिठाई को खा लेती है। इस वजह से वह किस रोग का शिकार हुई है। (a) कैंसर (b) हैजा (c) डिप्थीरिया (d) क्षय रोग 24 / 50 24. रंध्र स्थित होते है- (a) लाल रक्त कोशिकाओं में (b) क्लोरोफिल में (c) उदर (अमाशय) में (d) पत्तों में 25 / 50 25. हमारे पेशियों में किस अम्ल के कारण पीड़ा होती है? (a) लैक्टिक अम्ल (b) सल्फ्यूरिक अम्ल (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (d) ऐसेटिक अम्ल 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन-सा खाद्य जनित रोग नहीं है? (a) अमीबियोसिस (b) हैजा (c) इन्फ्लुएन्जा (d) हेपेटाइटिस A 27 / 50 27. एक औसत वयस्क मनुष्य के कंकाल में हड़ियों की कुल संख्या कितनी होती है? (a) 350 (b) 206 (c) 115 (d) 540 28 / 50 28. सामान्यतः किस प्राणी की त्वचा से मोरक्को चर्म (morocco leather) प्राप्त किया जाता है? (a) गाय (b) ऊंट (c) बकरी (d) सूअर 29 / 50 29. डॉल्फिन के समूह को क्या कहा जाता है? (a) गैंग(Gang) (b) पॉड(Pod) (c) कॉलोनी(Colony) (d) स्थूल (Sleuth) 30 / 50 30. ग्लूकोमीटर (Glucometer) के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है? (a) यह एक चिकित्सक उपकरण है| (b) यह एक गैर-चिकित्सक उपकरण है| (c) इसका उपयोग हवा में ऑक्सीजन के स्तर को नापने के लिए किया जाता है| (d) इसका उपयोग हवा में नाइट्रोजन के स्तर को नापने के लिए किया जाता है| 31 / 50 31. दूध से दही बनाने का काम कौन करता है? (a) विषाणु (b) कीट (c) कवक (d) जीवाणु 32 / 50 32. ______________प्रकंद(Rhizome) का एक उदाहरण है| (a) गाजर (b) शकरकंद (c) लहसुन (d) अदरक 33 / 50 33. ऑक्टोपस के 'खून का रंग' कैसा होता है? (a) लाल (b) नीला (c) गुलाबी (d) काला 34 / 50 34. पौधों का लाल रोग विगलन किसे प्रभावित करता है? (a) गेहूँ (b) चावल (c) गन्ना (d) कपास 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड को वातावरण से हटाती है ? (a) प्रकाश संश्लेषण (b) बायोडिग्रेडेबल (c) विद्युत अपघटन (d) गैल्वनीकरण 36 / 50 36. टमाटर क्या है? (a) सब्जी (b) फल (c) फली (d) खाद्य तना (Edible stem) 37 / 50 37. निम्नलिखित में से किसके अधिकतम पैर होते हैं? निम्नलिखित में से किसके अधिकतम पैर होते हैं? (b) सहस्त्रपाद (Millipede) (c) गोजर (Centipede) (d) व्याध पतंग (Dragonfly) 38 / 50 38. मधुमेह सामान्यतः किसका परिणाम है? (a) कम इन्सुलीन स्राव (b) कम थायरॉक्सिन स्राव (c) कम इस्ट्रोजन स्राव (d) इनमें से कोई नहीं 39 / 50 39. न्यूरोलॉजिकल जन्मगत विकारों के कारण रूप में ज्ञात जीका (ZIKA) वायरस के किसके द्वारा फैलता है? (a) चूहे के काटने से (b) मच्छर के काटने से (c) सांप के काटने से (d) बंदर के काटने से 40 / 50 40. इंसुलिन हार्मोन का स्रावण _________ से होता है। (a) अवटु ग्रंथि (b) पीयूष (c) अधिवृक्क (d) अग्न्याशय 41 / 50 41. जीका वायरस किसके द्वारा मनुष्य में संचारित होता है? (a) चूहा (b) मच्छर (c) झिंगुर (d) खरगोश 42 / 50 42. हम आलू के पौधे का कौन सा भाग खाते है? (a) जड़ (b) बीज (c) फूल (d) तना 43 / 50 43. पौधों में पानी का अवशोषण मूल रोम द्वारा एक प्रक्रिया से होता है वह कहलाती है: (a) श्वसन (b) वाष्पोत्सर्जन (c) परासरण (d) स्वेदन 44 / 50 44. विटामिन ए की कमी से कौन सा रोग होता है? (a) रतौंधी (Night blindness) (b) बेरीबेरी(Beriberi) (c) एनीमिया (खून की कमी) (d) ट्यूबरक्लोसिस(टीबी) 45 / 50 45. निम्न में से कौन विषाणु जनित रोग है? (a) टिटनेस (b) क्षय रोग (c) टाइफायड (d) एड्स 46 / 50 46. जल से भय, किस रोग का लक्षण है? (a) पोलियो (b) खसरा (c) रेवीज (d) हेपेटाइटिस 47 / 50 47. मनुष्यों में, जो मांस-पेशियों को हड्डियों से जोड़नेवाला ऊतक कहलाता है। (a) कंडरा (b) तन्तु (c) तंत्रिकाक्ष (d) ऊर्विका 48 / 50 48. नेफ्रॉन संबंद्ध है- (a) श्वसन तंत्र से (b) स्नायु तंत्र से (c) संचारी तंत्र से (d) उत्सर्जन तंत्र से 49 / 50 49. मनुष्यों में रोग संचारित करने वाले कीटों को क्या कहते हैं? (a) रोगाणु वाहक (b) वाहक (c) हौजा (d) ऊष्मायित्र 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन-सा असंचरणीय रोग है? (a) खसरा (b) जलांतक (c) रोहिणी (d) मधुमेह Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test