QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-29 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 380 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-29 1 / 50 1. सबसे पहले डीएनए DNA को अलग किसने किया था ? (a) फ्रेडरिक मिएस्चेर (Friedrich Miescher) (b) अल्ब्रेक्ट कोसेल (Albrecht Kossel) (c) फोबस लेवेने (Phoebus Levene) (d) जेम्स वाटसन और फ्रांसिस क्रिक (James Watson andFrancis Crick) 2 / 50 2. किस प्राणी के जीनोम को नवम्बर में प्रकाशित किया गया था जो 10 वर्ष तक बिना भोजन-पानी के जीवित रह सकता है और माँस पिग्लेट के रूप में भी जाना जाता हैं ? (a) डेथस्टाकर स्कॉर्पियन (Deathstalker Scorpion) (b) पहाड़ी बकरी (Mountain Goat) (c) टार्डीग्रेड (Tardigrade) (d) ब्लैक माम्बा (Black Mamba) 3 / 50 3. मानव शरीर में, कंठ को क्या कहा जाता है? (a) अनुनादक तन्तु (Resonator cord) (b) स्पन्दनशील तन्तु (Vibratory cord) (c) वॉयस बॉक्स (Voice box) (d) थायरोरीटेनॉयड (Thyroarytenoid) 4 / 50 4. मनुष्य मेमेलिया (स्तनधारी) वर्ग से संबंधित है जिसमें निम्नलिखित में से एक नहीं आता है। वह कौन सा है? (a) चूहा (b) छिपकली (c) बिल्ली (d) सूअर 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कैल्शियम का समृद्ध स्रोत नहीं है? (a) पनीर (b) कोलार्ड ग्रीन्स (c) अंजीर (d) गाजर 6 / 50 6. विश्व क्षय रोग (टीबी) (Tuberculosis TB) दिवस कब मनाया जाता है? (a) 28 मार्च (b) 24 मार्च (c) 24 मई (d) 28 मई 7 / 50 7. ऑन्कोलॉजी (Oncology) किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है? (a) अस्थि-सुषिरता (Osteoporosis) (b) मधुमेह (c) वृक्क संबंधी विफलता(Renal failure) (d) कैंसर 8 / 50 8. AB रक्त वर्ग वाला एक व्यक्ति: (a) A, B और O रक्त वर्ग वाले लोगों को रक्त दान कर सकता है (b) सर्वभौमिक रक्तदाता कहा जाता है (c) किसी भी वर्ग से रक्त ले सकता है (d) न तो एक सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता है, और न ही एक सार्वभौमिक दाता है| 9 / 50 9. मानव शरीर में लैंगारहेंस (Langerhans) के आइलेट (islets) कहाँ पाए जाते हैं? (a) छोटी आंत (Small intestine) (b) अग्नाशय (Pancreas) (c) पेट (Stomach) (d) दिल (Heart) 10 / 50 10. मानव शरीर में, अग्न्याशय (pancreas) ___________का एक भाग है| (a) मूत्र प्रणाली (b) श्वसन प्रणाली (c) पाचन तंत्र (d) चेता संस्था 11 / 50 11. जियोट्रॉपिज्म क्या है? (a) गुरुत्वाकर्षण की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि (b) सूर्य की रोशनी की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि (c) पोषक तत्वों की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि (d) जल की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि 12 / 50 12. वैज्ञानिक नाम 'होमो सेपियस' (Home Sapiens) का अर्थ क्या है? (a) सीधा आदमी (b) लम्बा आदमी (c) बुद्धिमान आदमी (d) कामकाजी आदमी 13 / 50 13. सुस्ती (AESTIVATION) क्या है ? (a) पशु निद्रा (b) भोजन की कमी के कारण मौत (c) पानी प्रतिधारण (d) सपना देखने में एक चरण 14 / 50 14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट नहीं है? (a) नींबू (b) शिमला मिर्च (c) आलू (d) टमाटर 15 / 50 15. 2013 में स्टेम सेल की मदद से पहला मानव लीवर __________ में विकसित किया गया था। (a) जापान (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (c) जर्मनी (d) फ्रांस 16 / 50 16. 1928 में अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा खोजी गई पहली एंटीबायोटिक निम्नलिखित में से कौन सी थी? (a) पेनिसिलिन (Penicillin) (b) प्रोंटोसिल (Prontosil) (c) स्ट्रेप्टोमाइसिन (Streptomycin) (d) टेट्रासिलीन (Tetracyline) 17 / 50 17. जब मानव शरीर के तापमान में शरीर के सामान्य तापमान से लगभग 5.4-8°F की कमी होती है, तो इस स्थिति को ____________के रूप में जाना जाता है| (a) वायरल (Viral) (b) हाइपोथर्मिया (Hypothermia) (c) पायरेटिक (Pyretic) (d) हाइपरपाइरेक्सिया (Hyperpyrexia) 18 / 50 18. मगरमच्छ के बच्चे को क्या कहा जाता है? (a) कोडलिंग (Codling) (b) गोस्लिंग (Gosling) (c) फिंगरलिंग (Fingerling) (d) हैचलिंग (Hatchling) 19 / 50 19. भ्रूण के मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने वाला जीका (ZIKA) वायरस ____________द्वारा वाहन होता है| (a) मच्छर (b) जल (c) वायु (d) भोजन 20 / 50 20. मानव शरीर में प्रोस्टेट एक______________ है| (a) संयोजी उत्तक (Connective tissue) (b) ग्रंथि (c) झिल्ली (d) मांसपेशी 21 / 50 21. पेनिसिलीन (Penicillin) का आविष्कार किसने किया? (a) इयान फ्लेमिंग (lan Fleming) (b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming) (c) स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking) (d) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टेम सेल का एक प्रकार नहीं हैं? (a) नाभि रज्जू (Umbilical) (b) भ्रूण (Fetal) (c) भ्रूण-मूलीय (Embryonic) (d) Fat 23 / 50 23. एक मानव जीभ में औसतन कितनी स्वादी कलिकाएँ मौजूद होती हैं? (a) 2000 से 8000 (b) 50000 से 100000 (c) 1 मिलियन से 10 मिलियन (d) 10 मिलियन से अधिक 24 / 50 24. ओ-टी-सी दवा क्रोसिन एक ____________ दवा है| (a) दर्दनाशक(Analgesic) (b) ज्वारनाशक(Antipyretic) (c) दर्दनाशक एवं ज्वारनाशक (Analgesic and Antipyretic) (d) रोगाणु रोधक(Antiseptic) 25 / 50 25. इनमें से किस योगदान के लिए एडवर्ड जेनर प्रसिद्ध हैं? (a) टीका (Vaccination) (b) बिजली द्वारा प्राणदण्ड (Electrocution) (c) डायलिसिस (Dialysis) (d) ओपन हार्ट सर्जरी (Open heart surgery) 26 / 50 26. पेनिसिलिन की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है ? (a) अर्नेस्ट डूचेसने (Emest Duchesne) (b) विनर्सेजो टीबेरियो (Vincenzo Tiberio) (c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming) (d) हावर्ड वाल्टर फ्लोरे (Howard Walter Florey) 27 / 50 27. प्राचीन काल के जानवरों, पौधों एवं अन्य जीवों के संरक्षित अवशेषों या चिह्नों के अध्ययन का विज्ञान कहलाता है- (a) नृविज्ञान (एंथ्रोपोलॉजी) (Anthropology) (b) पुरातत्व विज्ञान (आर्कियोलॉजी) (Archaeoloy) (c) जीवाश्म विज्ञान (पैलिओटोलॉजी) (Paleontology) (d) औषध विज्ञान (फार्माकोलॉजी) (Pharmacology) 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन सा एक-कोशिकीय जीव का उदाहरण है? (a) प्रोटोजोआ (Protozoa) (b) एन्थ्रोपॉड्स (Anthropods) (c) एकीनोडर्स (Echinoderms) (d) एनेलिड्स (Annelids) 29 / 50 29. धमनियां (Arteries) रक्त का वहन करती हैं, जो कि भरी होती हैं- (a) ऑक्सीजन (Oxygen) (b) कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) (c) टॉक्सिन (Toxins) (d) लिपिड्स (Lipids) 30 / 50 30. कीमोथेरेपी किस रोग के उपचार के लिए दी जाती है? (a) हृदय रोग (b) गुर्दे की विफलता (c) कैंसर (d) हेपेटाइटिस सी 31 / 50 31. पादप विज्ञान (Phytology) में किसका अध्ययन किया जाता है? (a) मानव शरीर रचना (b) पौधों (c) शुद्धमात्रिकी (Posology) (d) मानव मनोविज्ञान 32 / 50 32. कौन से रोग के उपचार में डायलिसिस किया जाता है? (a) कैंसर (b) दृष्टिवैषम्य (Astigmatism) (c) गुर्दे की खराबी (Renal failure) (d) गठिया (Rheumatism) 33 / 50 33. वयस्कों में सामान्य रूप से दिल के धड़कनें की दर क्या होती है? (a) 60-100 धड़कन/मिनट (b) 50-80 धड़कन/मिनट (c) 120-180 धड़कन/मिनट (d) 75-120 धड़कन/मिनट 34 / 50 34. मेलिओडोसिस (Melioidosis) क्या है? (a) त्वचा पर लाल चकत्ते (b) स्मरण शक्ति में क्षति (c) संक्रामक रोग (d) जोड़ों में पुराना दर्द 35 / 50 35. होमो सेपियन्स के रूप में वर्गीकृत किए जाने वाले प्रारंभिक होमिनॉइड्स _______ थे। (a) अर्गेस्टर लाइन (Ergaster line) (b) क्रो-मैग्नन (Cro-magnon) (c) निएंडरथल (Neanderthal) (d) प्रोकांसल (Proconsul) 36 / 50 36. निम्नलिखित में से किस में एथानोइक एसिड होता है ? (a) नींबू का रस (b) संतरे का रस (c) सफेद सिरका (d) टमाटर कैचप 37 / 50 37. निम्नलिखित में से किसे उसके ऊन/फाइबर के लिए पाला जाता है? (a) अल्पाका (Alpaca) (b) अलबामा (Alabama) (c) अपाचे (Alabama) (d) अलुवीअल (Alluvial) 38 / 50 38. निम्नलिखित जीवों में से कौन सा जीव मुकुलन (बडिंग) द्वारा प्रजनन नहीं करता? (a) मूंगा (Coral) (b) हाइड्रा (Hydra) (c) स्पंज (Sponges) (d) एनेलिडो (Annelido) 39 / 50 39. कवक विज्ञान (Mycology) क्या है? (a) बैक्टीरिया का अध्ययन (b) कुकुरमुत्ता का अध्ययन (c) वायरस का अध्ययन (d) परजीवियों का अध्ययन 40 / 50 40. मानव शरीर का एकमात्र अंग जो पुनः विकसित/पुनः सृजित हो सकता हैं? (a) तिल्ली (Spleen) (b) दिमाग (Brain) (c) जिगर (Liver) (d) अग्न्याशय (Pancreas) 41 / 50 41. चेचक (Chicken Pox) किस वायरस के कारण होता है? (a) वेस्ट नाइल (b) वैरीसेला (c) हर्पस सिंपलेक्स (d) राइनोवायरस 42 / 50 42. निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक गुर्दे की पथरी का निर्माण करने वाला सर्वाधिक सामान्य यौगिक है? (a) कैल्शियम ऑक्जलेट (Calcium Oxalate) (b) मैग्नीशियम ऑक्साइड (Magnesium Oxide) (c) सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) (d) मैग्नेशियम साइट्रेट (Magnesium Citrate) 43 / 50 43. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉन्ड्रिया नहीं पाया जाता? (a) लाल रक्त कोशिका (b) यकृत कोशिका (c) मांसपेशी कोशिका (d) श्वेत रक्त कोशिका 44 / 50 44. ___________ में विटामिन डी सबसे ज्यादा होता है| (a) बिनौला (कॉटन सीड) का तेल (b) जैतून का तेल (c) कॉड लिवर तेल (मछली का तेल) (d) सूरजमुखी का तेल 45 / 50 45. एक मानव शरीर में अनैच्छिक मांसपेशियों कहां होती हैं ? (a) लिंब (b) दिमाग (c) दिल (d) जबान 46 / 50 46. हवा के परागण (Pollination) को क्या कहा जाता है? (a) हाइड्रोफिली (Hydrophily) (b) पोलीनोफिली (Pollinophily) (c) एनिमोफिली (Anemophily) (d) हर्बोफिली (Herbophily) 47 / 50 47. विश्वास और प्रथाओं का एक संग्रह जिसका उद्देश्य मानव-आबादी की आनुवंशिक गुणवत्ता में सुधार लाना होता है, यह किस आनुवंशिकी के क्षेत्र को कहा जाता है? (a) आनुवंशिक इंजीनियरिंग (Genetic Engineering) (b) क्लोनिंग (Cloning) (c) भ्रूण चयन (Embryo Selection) (d) युजनिक्स (Eugenics) 48 / 50 48. मानव में बैक्टीरिया के संक्रमण का सबसे आम इलाज क्या है? (a) एस्पिरिन (Aspirin) (b) एंटीबॉडी (Antibodies) (c) एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) (d) एंटीजन (Antigen) 49 / 50 49. ऑस्टियोपोरोसिस किस रोग से संबंधित है- (a) हड्डी (b) दिल (c) गुर्दा (d) फेफड़े 50 / 50 50. निम्नलिखित में से किस जर्मन वैज्ञानिक ने एक्स-किरणों की खोज की? (a) विल्हेम रोएंटजेन (Wilhelm Roentgen) (b) फिलिप लेनार्ड (Philipp Lenard) (c) मैरी क्यूरी (Marie Curie) (d) विलियम क्रूक्स (William Crookes) Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test