QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-28 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 451 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-28 1 / 50 1. _____________ एक जीवाणु संबंधी रोग है | (a) मायोओकारडीअल अतिक्रमण (Myocardial infraction) (b) उपदंश (Syphilis) (c) पोलियो (Polio) (d) दाद (Shingles) 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन सी एक अक्षीय हड्डी (Axial bone) नहीं है? (a) कपाल (b) मेरूदंड (c) कंधा (d) पसली 3 / 50 3. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन रक्त के थक्के बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं? (a) विटामिन B₁₂ (b) विटामिन D (c) विटामिन A (d) विटामिन E 4 / 50 4. फल चमगादड़ निम्नलिखित में से किस रोग के रोगाणुओं के प्राकृतिक पोषक हैं? (a) डेंगू (b) फाइलेरिया (c) इबोला बुखार (d) चिकनगुनिया 5 / 50 5. हमें घास का रंग हरा दिखाई देता है क्योंकि- (a) यह हरे रंग के प्रकाश को वापस हमारी आँखों पर परावर्तित करती है (b) यह हरे रंग के प्रकाश को अवशोषित करती है। (c) यह हरे रंग के अलावा अन्य सभी प्रकाश को परावर्तित करती है (d) यह हमारी आंखों पर सफेद प्रकाश को परावर्तित करती है 6 / 50 6. लुई पाश्चर (Louis Pasteur) को किस खोज के लिए जाना जाता है ? (a) पोलियो का टीका (b) छोटी चेचक (चिकन पॉक्स) का टीका (c) चेचक (स्मॉल पॉक्स) का टीका (d) रेबीज का टीका 7 / 50 7. जीवविज्ञान में डीएनए का पूर्ण रूप क्या है? (a) तेजी से मत चलें (Do Not Accelerate) (b) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड (Deoxyribonucleic acid) (c) डिजिटल नेटवर्क आर्किटेक्चर (Digital Network Architecture) (d) मनोनीत राष्ट्रीय प्राधिकरण (Designated National Authorities) 8 / 50 8. नेत्रगोलक को नियंत्रित करने के लिए कितनी मांसपेशियों का इस्तेमाल किया जाता है? (a) पांच (b) चार (c) छ: (d) सात 9 / 50 9. एमिनो एसिड के 4 प्रमुख तत्व कौन से हैं? (a) लोहा, सल्फर, सिलिकॉन और पोटैशियम (b) हीलियम, लिथियम, बेरिलियम और बोरान (c) प्लूटोनियम, यूरोनियम, प्रोमेथियम और नियोन (d) कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन 10 / 50 10. कौन-सी बीमारी दिल से संबंधित नहीं है? (a) एन्यूरिज्म (b) कार्डियोमायोपैथी (c) डिप्थीरिया (d) मायोकार्डियल रप्चर 11 / 50 11. निम्नलिखित में से कौन सा एक एंटी-वायरस है ? (a) कोडरेड (b) मेलिसा (c) क्रिप्टोलॉकर (d) डॉ. वेब 12 / 50 12. चिकित्सा के क्षेत्र में पहला नोबेल पुरस्कार 1901 में _________ के टीके की खोज के लिए दिया गया था। (a) डिप्थीरिया (b) पोलियो (c) चेचक (d) मलेरिया 13 / 50 13. 'आधुनिक आनुवंशिकी का जनक' ('father of modern genetics') किसे माना जाता है ? (a) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin) (b) ग्रेगर मेंडेल (Gregor Mendel) (c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming) (d) ओटो हान (Otto Hahn) 14 / 50 14. जब दूध खट्टा हो जाता है, तो ................ का उत्पादन होता है। (a) लैक्टोज (b) लैक्टिक एसिड (c) सैलिसिलिक एसिड (d) लिनोलिक एसिड 15 / 50 15. डी. एन. ए. (DNA) परीक्षण के संबंध में विषम का पता लगाएं | (a) जातीयता (b) कुल-परंपरा (c) पोलियो (d) वंशावली 16 / 50 16. चेचक के लिए टीका किसने प्रदान किया था? (a) एडवर्ड जेनर (b) रॉबर्ट कोच (c) पर्ल केंड्रिक (d) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग 17 / 50 17. निम्नलिखित में से कौन सा अंगूर में पाया जाने वाला मुख्य कार्बनिक अम्ल है? (a) एमिनो एसिड (Amino acid) (b) टारटरिक एसिड (Tartaric acid) (c) ग्लाइकोलिक एसिड (Glycolic acid) (d) स्यूसेनिक ऐसिड (Succinic acid) 18 / 50 18. जेनेटिक इंजीनियरिंग के संबंध में भिन्न का पता लगाएं। (a) Bt कॉटन (Bt Coton) (b) गोल्डन राइस (c) अम्फ्लोरा (d) भिन्डी 19 / 50 19. किस पौधे का वैज्ञानिक नाम सोलेनम ट्यूबरोसम (Solanum Tuberosum) है? (a) आलू (b) टमाटर (c) कद्दू (d) प्याज 20 / 50 20. प्रक्रिया के द्वारा आहार नली में किस तरह भोजन जाता है? (a) अंतर्ग्रहण (इंजेशन) (b) पाचन (डाइजेशन) (c) आत्मसात्करण (एसिमिलेशन) (d) निष्कासन (एलिमिनेशन) 21 / 50 21. कौन सा अंग एक ग्रंथि नहीं है? (a) अधिवृक्क (b) जिगर (c) पीयूष (पिट्यूटरी) (d) पित्ताशय 22 / 50 22. किसे व्यवहारिक मनोविज्ञान (Experimental Psychology) का जनक माना जाता है? (a) जेम्स मकीन कैटेल (James McKeen Cattell) (b) सिगमंड फ्रॉयड (Sigmund Freud) (c) विल्हेम वुन्दत (Wihelm Wundt) (d) गुस्ताव फेकनर (Gustav Fechner) 23 / 50 23. ओनेरियोलोजी (Oneirology) किसका अध्ययन है? (a) भगवान (b) सपने (c) नींद (d) रंग 24 / 50 24. _____________तत्वों और मानव जैसी प्रजातियों जैसे कि बंदर, वानर, वनमानुष आदि के व्यवहार का अध्ययन है| (a) एंथ्रोपोलॉजी (b) एथनोबॉटनी (c) प्राइमेटोलॉजी (d) एपोलॉजी 25 / 50 25. मानव मस्तिष्क का वजन कितना होता है? (a) शरीर के कुल वजन का लगभग 2% (b) शरीर के कुल वजन का लगभग 8% (c) शरीर के कुल वजन का लगभग 12% (d) शरीर के कुल वजन का लगभग 15% 26 / 50 26. रोगों को फैलाने वाले कीड़ों को ___________ कहा जाता है | (a) ट्रांसमीटर (b) वैक्टर (c) ट्रांसपोर्टर (d) लिप्ट 27 / 50 27. एनोफेलीज मच्छर कौन से वैक्टर वहन करते हैं- 1. मलेरिया 2. फाइलेरिया 3. डेंगू (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 (d) 1 और 3 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन सा अलैंगिक प्रजनन का एक प्रकार नहीं है ? (a) मुकुलन (Budding) (b) बाइनरी फिजन (Binary Fission) (c) विखंडन (Fragmentation) (d) परनिषेचन (Allogamy) 29 / 50 29. एंटीबायोटिक ____________ कवक से प्राप्त किया जाता है| (a) नियोमाईसिन (b) स्ट्रेप्टोमाइसिन (c) पेनिसिलिन (d) इरिथ्रोमाइसीन 30 / 50 30. आमतौर पर, वर्णांधता (कलर ब्लाइंडनेस) क्या है? (a) एक आनुवंशिक प्रकृति (b) एक गैर-आनुवंशिक स्थिति (c) जीवन शैलीगत बीमारी (d) प्रकाश में अनावरण के कारण 31 / 50 31. ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर : (a) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है। (b) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है। (c) इससे स्वादिष्ट बना देता है। (d) संरक्षक (प्रीजर्वेटिव) के रूप में कार्य करता है। 32 / 50 32. विज्ञान की एक शाखा जो जीवन या पृथ्वी से परे मौजूद जीवन की संभावनाओं से संबंधित हैं उसको क्या कहा जाता है- (a) एंटोमोलोजी (b) एक्सोबायोलोजी (c) माइकोलोजी (d) जीवाश्म 33 / 50 33. निम्न में से कौन-सा दंत चिकित्सकों द्वारा अनैसथैटिक (Anesthetics) के लिए स्थानापन्न के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं? (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) क्लोरीन 34 / 50 34. पीला बुखार (Yellow fever) (पीत ज्वर) मुख्य रूप से इंसानों के बीच किससे फैलता है? (a) मादा मच्छर के काटने से (b) नर मच्छर के काटने से (c) पानी (d) वायु 35 / 50 35. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में जारी होने वाला ऑक्सीजन कहाँ से आता है? (a) क्लोरोफिल (Chlorophyll) (b) जाइलम (Xylem) (c) कार्बनडाईऑक्साइड (CO₂) (d) पानी (Water) 36 / 50 36. कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड (calcium hydroxide) के सॉल्युशन का सामान्य नाम क्या है? (a) नींबू पानी (b) आहारीय सोडा (डाइट सोडा) (c) लवण का घोल (d) सिरका 37 / 50 37. हीमोफीलिया किसका एक उदाहरण है? (a) कमी के कारण रोग (b) अनुवांशिक रोग (c) संक्रामक रोग (d) व्यवसाय संबंधी रोग 38 / 50 38. टॉक्सिकोलॉजी (Toxicology) किसका अध्ययन है? (a) इंसानी व्यवहार (b) जहर (c) भू-क्षरण (d) चट्टान 39 / 50 39. मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है? (a) गैसों का मिश्रण (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) ऑक्सीजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड 40 / 50 40. ओरल पोलियो वैक्सीन ___________के द्वारा विकसित की गई थी? (a) एडवर्ड जेनर (b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (c) अल्बर्ट साबिन (d) जोनास सॉल्क 41 / 50 41. निम्नलिखित में से कौन सा एक एन्थ्रोपॉइड (anthropoid) के तीन सुपर फैमिली में से एक नहीं है? (a) नए जमाने के बंदर (New World Monkeys) (b) पुराने जमाने के बंदर (Old World Monkeys) (c) होमिनॉइड्स (Hominoids) (d) एन्थ्रोपिथेकस (Anthropithecus) 42 / 50 42. निम्नलिखित में से कौन सा मानव शरीर की परमाणु संरचना का एक हिस्सा नहीं है? (a) हाइड्रोजन (Hydrogen) (b) फास्फोरस (Phosphorus) (c) कार्बन (Carbon) (d) लेड (Lead) 43 / 50 43. __________लुप्तप्राय भारतीय औषधीय पौधा प्रजाति है| (a) नापेनडैनथेस (b) पोडोफायलम (c) अफीम (d) तुलसी 44 / 50 44. रक्ताल्पता (Anaemic) स्थिति किसकी वजह से होती है ? (a) प्लेटलेट्स की कमी (b) आरबीसी की कमी (c) डब्ल्यूबीसी की कमी (d) ऑक्सीडेंट की कमी 45 / 50 45. नेफ्रोलोजी (Nephrology) ____________के साथ जुड़ा हुआ है। (a) जिगर (b) फेफड़ा (c) गुर्दा (d) ग्रहणी (ड्युओडेनम) 46 / 50 46. कुष्ठ रोग (Leprosy) को __________नाम से भी जाना जाता है। (a) एनजाइना (Angina) (b) हैनसेन रोग (Hansen's disease) (c) गौचर रोग (Gaucher disease) (d) हॉजकिन रोग (Hodgkin disease) 47 / 50 47. सामान्य मानव का खून बहने का समय और जमने का समय क्रमशः _____________ और __________ होता है| (a) 2-3 और 4-6 मिनट (b) 2-10 और 5-15 सेकंड (c) 2-7 और 3-10 मिनट (d) 5-15 और 10-20 सेकण्ड 48 / 50 48. ए. डी. एच. (ADH) का पूरा नाम क्या है? (a) एंटी-डाईयुरेटिक हार्मोन (b) एसिडिक-डाईयुरेटिक हार्मोन (c) ऐधेसिव डाईयुरेटिक हार्मोन (d) ऐधेसिव डबल हार्मोन 49 / 50 49. कनसंट्रेशन ग्रेडिएंट (Concentration gradient) के खिलाफ कोशिका की हलचल को क्या कहा जाता है ? (a) सक्रिय परिवहन (b) प्रसार (c) विपरीत परासरण (d) परासरण 50 / 50 50. एक वयस्क मानव का पूरा पाचन तंत्र यानि मुँह से गुदा तक ____________ मीटर लंबा होता है। (a) 8 (b) 7 (c) 10 (d) 9 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test