QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-26 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 412 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-26 1 / 50 1. एक्वेरियम एक ऐसा पात्र है जिसमें जीवित मछलियों और जलीय पौधों को रखा जाता है| निम्न में से क्या एक्वेरियम के विषय में सही है? (a) यह मनुष्य द्वारा निर्मित पारिस्थितिक तंत्र है (b) यह प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है (c) यह पारिस्थितिक तंत्र ही नहीं है (d) इसे केवल एक प्रजाति कहा जा सकता है 2 / 50 2. दूध के समान रूप से वितरित रहने के लिए दूध में बसी वसा गोलिकाओं के आकार को कम करने की प्रक्रिया को _______________कहा जाता है| (a) स्टैण्डर्डडाईजेशन (b) पाश्चराइजेशन (c) होमोजेनाइजेशन (d) फोर्टफिकेशन 3 / 50 3. टैक्सोनॉमी मूल रूप से ______________से संबंधित है| (a) जैव विविधता (b) कर ढाँचा (c) खगोल विज्ञान की एक शाखा (d) मानव व्यवहार का अध्ययन 4 / 50 4. निम्नलिखित में से कौन-सा हृदय के कार्य को अधिक उपयुक्त रूप से बताता है? (a) इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम (b) इकोकार्डियोग्राम (c) स्टेथोस्कोप (d) लिपिड प्रोफाइल 5 / 50 5. मूली किसका एक उदाहरण है? (a) गट्टा (bulb) (b) जड़ (c) कंद (d) फल 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन जीव मोलस्क परिवार से संबंधित है? (a) कॉकरोच (b) घोंघा (c) केंचुआ (d) स्टार मछली 7 / 50 7. पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते हैं? (a) ट्रांस्पिरेशन (b) रेस्पिरेशन (c) पस्पिरेशन (d) इवैपोरेशन 8 / 50 8. कीटनाशक डीडीटी (DDT) का आविष्कार किसने किया था? (a) ओथ्मार जीडलर (b) पॉल हरमन मुल्लर (c) ऑर्थर फिस्चर (d) फेलिक्स हॉफ्फमन्न 9 / 50 9. दांत का एनेमल किससे बना है? (a) कैल्शियम क्लोराइड (b) कैल्शियम सल्फेट (c) कैल्शियम कार्बोनेट (d) कैल्शियम फॉस्फेट 10 / 50 10. विटामिन A किससे संबंधित है? (a) कोबालामिन (b) रेटिनॉल (c) एस्कॉर्बिक एसिड (d) एमिनो एसिड 11 / 50 11. सामान्यतः रक्त कैंसर के रूप में निम्नलिखित में से किसे वर्गीकृत नहीं किया जाता? (a) कार्सिनोमा (Carcinoma) (b) ल्यूकेमिया (Leukemia) (c) मयिलोमा (Myeloma) (d) लिम्फोमा (Lymphoma) 12 / 50 12. रक्तहीन सर्जरी किसके माध्यम से की जाती है| (a) लेजर (b) माइक्रोनीडल (c) स्कैलपल (d) बारीक कैचियाँ 13 / 50 13. मच्छरों की एक विशेष जाति के काटने के कारण मलेरिया के संचारण की खोज किए जाने हेतु निम्नलिखित में से किसने नोबेल प्राइज प्राप्त किया है? (a) रोनाल्ड रॉस (b) पैट्रिक मैन्सन (c) चार्ल्स जॉनसन (d) चार्ल्स लैवरन 14 / 50 14. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य का विषाणु जनित (वाइरल) रोग नहीं है? (a) इन्फ्लुएंजा (b) डेंगू (c) एड्स (d) रिंडरपेस्ट 15 / 50 15. सर जगदीश चंद्र बोस द्वारा पौधे में वृद्धि को मापने हेतु निर्मित उपकरण का नाम क्या है? (a) केस्कोग्राफ (b) कार्डियोग्राफ (c) पॉलीग्राफ (d) टेलीग्राफ 16 / 50 16. पाचन तंत्र में मौजूद रस (Gastric juice) में _________ शामिल होता है। (a) HCI (b) NaCI (c) HNO₃ (d) KCl 17 / 50 17. निम्नलिखित में से पेड़ की वर्षों में आयु का पता लगाने हेतु कौन सी तकनीक का प्रयोग किया जाता है ? (a) शाखाओं की संख्या की गणना (b) पेड़ के छल्लों की संख्या की गणना (c) पेड़ की छाल के आकार का मापन (d) उसमें फूल खिलने के मौसम की गणना 18 / 50 18. किस विटामिन की कमी से स्कर्वी रोग होता है? (a) विटामिन ए (b) विटामिन बी6 (c) विटामिन के (d) विटामिन सी 19 / 50 19. एम. आर. आई. (MRI) किसका संक्षिप्त रूप है? (a) मेडिकल रिसर्च सूचना (b) मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग (c) मीडिया रिसर्च सूचना (d) मेडिकल रिसर्च इमेजिंग 20 / 50 20. सिटी स्कैन (CT Scan) में 'CT' का अर्थ है______________| (a) कैथोड रे ट्यूब (b) कंप्यूटरीकृत टेस्टिंग (c) कंप्यूटेड टोमोग्राफी (d) कंपार्टमेंटल ट्रेकिंग 21 / 50 21. अनुवांशिक अभियांत्रिकी (genetic engineering) का दूसरा नाम क्या है? (a) DNA अंगुली मुद्रण (b) DNA संपादन (c) पुनः संयोजक (d) वंशाणु उपचार 22 / 50 22. मनुष्य के नवजात शिशु को स्तन ग्रंथि (mammary gland) से निकले पहले स्राव को पिलाया जाता है जिसे कोलस्ट्रम (colostrum) कहते हैं। कोलस्ट्रम __________ प्रदान करता है। (a) विकास लिए आवश्यक तत्व (b) रोग प्रतिरोधक शक्ति (c) निद्रा (d) विकास के लिए पोषण 23 / 50 23. रेटिनॉल मुख्य रूप से ___________ से संबंधित है| (a) विटामिन ए (b) विटामिन बी (c) विटामिन डी (d) विटामिन इ 24 / 50 24. कैंसर (Cancer) शब्द, ग्रीक के 'कार्सिनोस' (carcinos) से व्युत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ है- (a) जहरीला (b) क्षय (c) केकड़ा (d) अचिकित्सीय 25 / 50 25. इनमें से किसे सामान्यत: फल के रूप में प्रयोग नहीं किया जाता? (a) स्ट्रॉबेरी (b) अंगूर (c) नाशपाती (d) टमाटर 26 / 50 26. श्लेष्मा झिल्ली की सूजन को ______________ कहा जाता है| (a) ब्रोंकाइटिस (b) हेपेटाइटिस (c) आइरायटिस (d) गैस्ट्राइटिस 27 / 50 27. एलिसा (ELISA) टेस्ट ___________के कारण होने वाले अक्वायर्ड इम्यून डिफिशियेंसी सिंड्रोम (Acquired Immune Deficiency Syndrome) के निदान के लिए किया जाता है| (a) जोस्टर वायरस (b) डेंगू वायरस (c) एचआईवी (d) इन्फ्लुएंजा वायरस 28 / 50 28. शरीर के किस भाग में पित्त रस/बाईल जूस का उत्पादन होता है? (a) हृदय (b) फेफड़े (c) गुर्दे (d) यकृत 29 / 50 29. सिरोसिस रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? (a) मस्तिष्क (b) जिगर (c) ह्रदय (d) गुर्दा 30 / 50 30. दूध में वसा की मात्रा के अनुकूलन की प्रक्रिया को ______________कहा जाता है| (a) विटामिन फोर्टिफिकेशन (b) पाश्चराइजेशन (c) स्टैन्डर्डिजेशन (d) होमोजेनाइजेशन 31 / 50 31. भोजन से प्राप्त ऊर्जा को कैसे मापा जाता है? (a) कैलोरीज (b) केल्विन (c) फैट (d) एम्पियर्स 32 / 50 32. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड के संचयीकरण को कम करने का एक उपाय वनरोपण है क्योंकि (a) पेड़ों से कार्बन सिंक बनती है| (b) पेड़ श्वास लेते समय कार्बन डाइऑक्साइड सोख लेते हैं (c) पेड़, मनुष्यों के लिए हितकारी उत्पाद प्रदान करते हैं (d) पेड़ ऑक्सीजन छोड़ते हैं 33 / 50 33. टेबल दानेदार चीनी (Table granulated suger) सामान्यत: ____________ के रूप में जाना जाता है| (a) सुक्रोज (b) डेक्सट्रोस (c) ग्लूकोज (d) फ्रुक्टोज 34 / 50 34. मनुष्य के शरीर की वह ग्रंथि जो एंजाइम और हार्मोन दोनों स्रावित करती है: (a) यकृत (b) अग्नाशय/पाचक-ग्रंथि (c) लार ग्रंथि (d) पीयूष ग्रंथि 35 / 50 35. शरीर का कौन-सा अंग, खून के शुद्धीकरण से संबंधित है? (a) दिल (b) पित्ताशय (c) गुर्दे (d) स्प्लीन 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन सा अंग, मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र (excretory system) का अंश नहीं है ? (a) गुर्दे (Kidneys) (b) मूत्र वाहिनी (Ureters) (c) गर्भाशय (Uterus) (d) मूत्रमार्ग (Urethra) 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन-सा पथरी (kidney stone) के गठन का कारण नहीं है? (a) अधिक पानी पीना (b) डायबिटीज मेलिटस (c) ऑक्सलेट से भरपूर नट्स लेना (d) पथरी बनाने वाले खाद्य पदार्थों का अत्यधिक सेवन करना 38 / 50 38. शरीर में कैल्शियम ऑक्सलेट की बहुत ज्यादा मात्रा _____________ का कारण बनती है| (a) ब्रोंकाइटिस (b) मधुमेह (c) पथरी (d) मेनिन्जाइटिस 39 / 50 39. निम्न में से कौन से एक विकल्प द्वारा एचआईवी (HIV) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसारित नहीं होती है? (a) मच्छर का काटना (b) स्तनपान (c) एक ही सुई का बहू प्रयोग (d) यौन संबंध 40 / 50 40. सील मछली द्वारा किए गए आवाज को क्या कहते हैं? (a) बार्क (b) मू (c) स्क्रीच (d) ग्राउल 41 / 50 41. रक्त में सफेद रक्त कण ____________ । (a) प्रोटीन हीमोग्लोबिन ले जाते हैं (b) पोषक तत्वों को ले जाते हैं (c) शरीर को संक्रमण से बचाते हैं (d) खून जमने में मदद करते हैं 42 / 50 42. मनुष्यों के वैज्ञानिक नाम होमो सैंपियन्स का अर्थ क्या है? (a) एरेक्ट होमिनिड (b) लार्ज ब्रेंड होमिनिड (c) बाइपीडल होमिनिड (d) वाइज होमिनिड 43 / 50 43. आनुवंशिकता के नियम किसने प्रस्तावित किए थे? (a) थॉमस रॉबर्ट माल्थस (b) जॉन मेनार्ड केयन्स (c) ग्रेगर मेंडल (d) डोनाल्ड बेयर 44 / 50 44. ___________एक मानव हड्डी का जोड़ नहीं है | (a) बॉल और सॉकेट (b) ग्लाइडिंग (c) मैक्रो (d) सैडल 45 / 50 45. स्लीप अपनिया (Sleep apnea) सोते समय ___________ से संबंधित है| (a) चलने (b) बात करने (c) खर्राटे मारने (d) मुस्कुराने 46 / 50 46. मानव शरीर का औसत तापमान _____________ है| (a) 34°C (b) 35°C (c) 36°C (d) 37°C 47 / 50 47. निम्नलिखित में से किसमें होमोडोंट दांत पाए जाते हैं? (a) मछली (b) मानव (c) तेंदुआ (d) घोड़ा 48 / 50 48. खाना बनाने एवं स्वाद हेतु प्रयोग किया जाने वाला अदरक एक राइजोम (rhizome) है जो _________ है| (a) भूमिगत तना (b) भूमिगत जड़ (c) भूमि से ऊपर (एरियल) तना (d) भूमि के ऊपर (एरियल) की ओर जड़ 49 / 50 49. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प पराश्रीय पौधे/पैरासिटिक प्लांट का उदाहरण है? (a) पिट्चर पौधा (b) अमरबेल कस्कुटा (c) वीनस फ्लाईट्रैप (d) मोसस 50 / 50 50. डियोडेनम (Duodenum) ____________ का भाग है। (a) छोटी आंत (Small intestine) (b) बड़ी ऑत (Large intestine) (c) पित्ताशय (Gallbladder) (d) अंडाशय (Ovary) Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test