Biology Quiz For Railway Exam Part-25 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE

0
602
Share this Post On:
1

Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-25

1 / 50

1. मानव शरीर की पल्स दर की जांच क्यों की जाती है?

2 / 50

2. ______________ मांसल नलिकाएं होती है जो मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय की तरफ आगे ढकेलती है।

3 / 50

3. जीवों द्वारा जीने के लिए और अधिक वंशवृद्धि के लिए बेहतर अनुकूलित वातावरण बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते है?

4 / 50

4. ___________, पृथ्वी पर सबसे अधिक बुद्धिमान स्तनधारी है।

5 / 50

5. हिपेटाईटिस बी (Hepatitis B), निम्नलिखित में से किसके कारण होने वाला संक्रामक रोग है, जो यकृत को प्रभावित करता है-

6 / 50

6. निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान की कौन सी प्रशाखा यकृत के उपचार और अध्ययन से संबंधित है?

7 / 50

7. ________रोग, मुख्यतः व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरों के कारण होता है।

8 / 50

8. पौधों के विकास के लिए मिट्टी की pH की कितनी अनुमानित मात्रा सबसे अनुकूल है?

9 / 50

9. ____________जिसको अक्सर सदमे के उपचार (shock treatment) के रूप में जाना जाता है, एक मानसिक रोगों का इलाज है जिसमें मानसिक बीमारियों से राहत प्रदान करने के लिए संवहन (scizures) विद्युत रूप से रोगियों में लगाया जाता है।

10 / 50

10. सफेद दाग (Lucodema) का इलाज निम्नलिखित में से किस हर्बल दवा द्वारा किया जा सकता है?

11 / 50

11. चारमीनार का निर्माण निम्न में से किस व्यापक रूप से फैली बिमारी के उन्मूलन की याद में किया गया था?

12 / 50

12. निम्न में से कौन सा हिस्सा मानव त्वचा का सबसे बाहरी हिस्सा होता है ?

13 / 50

13. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवरों का एक तीव्र वायरल रोग है, जो मनुष्यों में एक संक्रमित जानवर के काटने से फैलता है?

14 / 50

14. उस तापमान का माप कितना होता है जो मानव शरीर में सामान्य माना जाता है?

15 / 50

15. पौधों के विकास को नापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण, क्रेस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार ____________ द्वारा किया गया

16 / 50

16. एक मादा युग्मक में______________ जोड़ी क्रोमोसोम होते हैं-

17 / 50

17. इनमें से किसे फल पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

18 / 50

18. पोलियो वैक्सीन की खोज किसके द्वारा की गई थी?

19 / 50

19. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें।
1. एक प्रक्रिया द्वारा अस्थि मज्जा में रक्त कोशिकाओं का निर्माण होमोपोयसिस (haemopoiesis) कहलाता है।
2. किसी जहरीले पदार्थ का विषहरण या निराकरण ।

20 / 50

20. जीटन (Zeatin)_________में उत्पादित किया जाता है और जाइलम (xylem) में __________ संचारित किया जाता है जहाँ यह कोशिका विभाजन को बढ़ावा देता है।

21 / 50

21. यूरिया का निर्माण कहाँ होता है?

22 / 50

22. निम्नलिखित में से कौन सा कोशिका अंग (organelles) पादप कोशिका में पाया जाता है किन्तु पशु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?

23 / 50

23. पौधों में पाया जाने वाला नीला, बैगनी, या लाल फ्लावोनोइड वर्णक किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

24 / 50

24. जीवों के वर्गीकरण से संबंधित जीव विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं ?

25 / 50

25. दही में मुख्यत: कौन-सा एसिड होता है ?

26 / 50

26. निम्नलिखित में से शरीर विज्ञान एवं चिकित्सा की वह कौन सी शाखा है, जो पुरुषों के विशिष्ट रोगों एवं स्थितियों से संबंधित है?

27 / 50

27. पेट की परत (stomach lining) में कुछ ग्रंथियों की कोशिकाओं से कौन सा एसिड स्रावित होता है?

28 / 50

28. निम्न में से कौन सा हार्मोन पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary gland) द्वारा स्रावित नहीं किया जाता है?

29 / 50

29. मानव रक्त प्लेटलेट्स __________ छोड़ते हैं जो रक्त के थक्के बनाने (clotting) में मदद करता है।

30 / 50

30. शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए किस प्रकार के सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है?

31 / 50

31. निम्नलिखित रासायनिक पदार्थ में से कौन सा अग्न्याशय (Pancreas)द्वारा स्रावित किया जाता है?

32 / 50

32. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प पाचक एन्जाइम नहीं है?

33 / 50

33. मनुष्य में ताप-नियमन (Thermoregulation) को ______________ द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

34 / 50

34. मनुष्यों के लिए एलर्जी जाँच रक्त परीक्षण में क्या शामिल नहीं होता है?

35 / 50

35. परागण (Pollination) ________ है?

36 / 50

36. हमारा दंतवल्क (enamel)_____________से बना होता है।

37 / 50

37. निषेचन, विकास, विभाजन और विभिन्नता के अध्ययन को किस नाम से जाना जाता है?

38 / 50

38. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन ए का उच्चतम स्रोत है ?

39 / 50

39. निम्नलिखित में से कौन सा तीव्र जठरांत्र संबंधी संक्रमण (gastrointestinal infection) पैदा करने वाला एक जलजनित रोग है?

40 / 50

40. मानव मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा बुद्धि, स्मृति और भावनाओं का केंद्र होता है?

41 / 50

41. ल्यूकेमिया एक प्रकार का मानव रोग है, जो कि ____________

42 / 50

42. यदि कोई कैंसर से पीड़ित है, तो उसे किसे दिखाना चाहिए?

43 / 50

43. निम्नलिखित का सही ढंग से मिलान करें :
हार्मोन (Hormones) स्त्रावी ग्लैंड (Glands)
P. कोलीप के हार्मोन A. अधिवृक्क ग्लैंड (Adrenal glands)
Q. एल्डोस्टेरोन (Aldosterone) B. पीनियल (Pineal) ग्लैंड
R. प्रोलैक्टिन (Prolactin) C. पैराथाइरॉइड(Parathyroid) ग्लैंड
S. मेलाटोनिन (Melatonin) D. पीयूष (Pituitary) ग्लैंड

44 / 50

44. ग्रेव रोग (Exophthalmic Goitre) थायराइड में वृद्धि के कारण ____________के अति स्राव के कारण होता है।

45 / 50

45. किस कवक को एक कवकनाशी के रूप में भी प्रयोग किया जाता है?

46 / 50

46. हीमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौन सी धातु मौजूद होती है?

47 / 50

47. मनुष्य के शरीर में वर्टेब्रा (vertebrae) निम्न में से किसका भाग है?

48 / 50

48. प्याज काटते समय आंखों में जलन पैदा करने वाला यौगिक कौन है ?

49 / 50

49. हमारे फेफड़ों में ___________कोशिकाएँ होती हैं।

50 / 50

50. अण्डाणु के साथ शुक्राणु का निषेचन (Fertilisation) ____________ में होता है।

Your score is

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here