QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-25 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 541 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-25 1 / 50 1. किस कवक को एक कवकनाशी के रूप में भी प्रयोग किया जाता है? (a) ट्राइकोडर्मा हर्जियानम (Trichoderma harzianum) (b) माइक्रोस्पोरिडिया (Microsporidia) (c) बसिडियोमायकोटा (Basidiomycota) (d) हैफोमायसीट्स (Hyphomycetes) 2 / 50 2. निम्न में से कौन सा हिस्सा मानव त्वचा का सबसे बाहरी हिस्सा होता है ? (a) एपिडर्मिस (b) डर्मिस (c) हाइपोडर्मिस (d) नर्व फाइबर 3 / 50 3. निम्नलिखित का सही ढंग से मिलान करें : हार्मोन (Hormones) स्त्रावी ग्लैंड (Glands) P. कोलीप के हार्मोन A. अधिवृक्क ग्लैंड (Adrenal glands) Q. एल्डोस्टेरोन (Aldosterone) B. पीनियल (Pineal) ग्लैंड R. प्रोलैक्टिन (Prolactin) C. पैराथाइरॉइड(Parathyroid) ग्लैंड S. मेलाटोनिन (Melatonin) D. पीयूष (Pituitary) ग्लैंड (a) P-A, Q-B, R-C, S-D (b) P-B, Q-D, R-C, S-A (c) P-C, Q-A, R-D, S-B (d) P-D, Q-C, R-B, S-A 4 / 50 4. मनुष्य में ताप-नियमन (Thermoregulation) को ______________ द्वारा नियंत्रित किया जाता है। (a) यकृत (b) हाइपोथेलेमस (c) दिल/हृदय (d) फेफेड़े 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन सा तीव्र जठरांत्र संबंधी संक्रमण (gastrointestinal infection) पैदा करने वाला एक जलजनित रोग है? (a) हैजा (b) रेबीज (c) निमोनिया (d) कुष्ठ रोग 6 / 50 6. निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान की कौन सी प्रशाखा यकृत के उपचार और अध्ययन से संबंधित है? (a) हेलकोलोजी (Helcology) (b) हेप्टोलोजी (Hepatology) (c) हेटेरोलोजी (Heterology) (d) जेरीऐट्रिक्स (Geriatrics) 7 / 50 7. सफेद दाग (Lucodema) का इलाज निम्नलिखित में से किस हर्बल दवा द्वारा किया जा सकता है? (a) लुकोसिन (b) लुकोजेन (c) लुकोपसिन (d) लुकोट्रेपसीन 8 / 50 8. जीवों के वर्गीकरण से संबंधित जीव विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं ? (a) वर्गीकरण विज्ञान (Taxonomy) (b) नोथोलॉजी (Nothology) (c) शरीर रचना विज्ञान (Anatomy) (d) सरोविज्ञान (Limnology) 9 / 50 9. पोलियो वैक्सीन की खोज किसके द्वारा की गई थी? (a) आइजक न्यूटन (Issac Newton) (b) मैरी क्यूरी (Marie Curie) (c) जोनास सॉल्क (Jonas Salk) (d) अल्बर्ट आईन्स्टाईन (Albert Einstein) 10 / 50 10. एक मादा युग्मक में______________ जोड़ी क्रोमोसोम होते हैं- (a) 46 (b) 23 (c) 24 (d) 48 11 / 50 11. जीटन (Zeatin)_________में उत्पादित किया जाता है और जाइलम (xylem) में __________ संचारित किया जाता है जहाँ यह कोशिका विभाजन को बढ़ावा देता है। (a) टहनियों (Shoots), जड़ों (b) जड़ों, टहनियों (c) तनों, पत्तों (d) पत्तों, तनों 12 / 50 12. ल्यूकेमिया एक प्रकार का मानव रोग है, जो कि ____________ (a) सफेद रक्त कोशिकाओं का कैंसर है (b) विटामिन की कमी की वजह से होता है। (c) मस्तिष्क का कैंसर है (d) प्रोटीन के अधिक सेवन के कारण होता है 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवरों का एक तीव्र वायरल रोग है, जो मनुष्यों में एक संक्रमित जानवर के काटने से फैलता है? (a) हीमोफिलिया (b) कैंसर (c) रेबीज (d) गलसुआ 14 / 50 14. ______________ मांसल नलिकाएं होती है जो मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय की तरफ आगे ढकेलती है। (a) गर्भाशय (b) मूत्रवाहिनी (c) गुर्दे की श्रोणि (d) पित्त नलिकाएं 15 / 50 15. इनमें से किसे फल पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है ? (a) कैल्शियम कार्बाइड (b) अमोनियम नाइट्रेट (c) एसिटिलीन (d) कैल्शियम काबाईड और एसिटिलीन दोनों 16 / 50 16. ___________, पृथ्वी पर सबसे अधिक बुद्धिमान स्तनधारी है। (a) डॉल्फिन (b) हाथी (c) हिरण (d) हिप्पोस 17 / 50 17. मनुष्यों के लिए एलर्जी जाँच रक्त परीक्षण में क्या शामिल नहीं होता है? (a) RAST (b) ELISA (c) IgE (d) हीमोग्लोबिन A1C (Hemoglobin A1C) 18 / 50 18. निम्न में से कौन सा हार्मोन पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary gland) द्वारा स्रावित नहीं किया जाता है? (a) थायराइड उत्तेजक हार्मोन /Thyroid-stimulating hormonen(TSH) (b) प्रोलैक्टिन (Prolactin) (c) वैसोप्रेसिन (Vasopressin) (d) सोमाटोस्टाटिन (Somatostatin) 19 / 50 19. ग्रेव रोग (Exophthalmic Goitre) थायराइड में वृद्धि के कारण ____________के अति स्राव के कारण होता है। (a) थायराइड हार्मोन (b) परथोर्मोन (c) एल्डोस्टेरोज (d) टेस्टोस्टेरोन 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प पाचक एन्जाइम नहीं है? (a) प्रोटियेस (Protease) (b) एमिलेस (Amylase) (c) लैपेस (Lypase) (d) सुपरऑक्साइड डिस्मुटेस (Superoxide dismutase) 21 / 50 21. यूरिया का निर्माण कहाँ होता है? (a) अग्न्याशय (b) यकृत (c) छोटी आँत (d) गुर्दे 22 / 50 22. ____________जिसको अक्सर सदमे के उपचार (shock treatment) के रूप में जाना जाता है, एक मानसिक रोगों का इलाज है जिसमें मानसिक बीमारियों से राहत प्रदान करने के लिए संवहन (scizures) विद्युत रूप से रोगियों में लगाया जाता है। (a) इलेक्ट्रोम्योग्राफी (Electromyography) (EMG) (b) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram) (ECG) (c) इलेक्ट्रोऐसीफालोग्राफी (Electroencephalography) (EEG) (d) इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी (Electroconvulsive therapy) (ECT) 23 / 50 23. हीमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौन सी धातु मौजूद होती है? (a) निकल (Nickel) (b) लोहा (Iron) (c) कॉपर (Copper) (d) जिंक (Zinc) 24 / 50 24. पौधों के विकास के लिए मिट्टी की pH की कितनी अनुमानित मात्रा सबसे अनुकूल है? (a) 5.5 से 7.5 के बीच (b) 2.5 से 3.5 के बीच (c) 9 से 10 के बीच (d) 10 से ऊपर 25 / 50 25. निम्नलिखित में से कौन सा कोशिका अंग (organelles) पादप कोशिका में पाया जाता है किन्तु पशु कोशिका में नहीं पाया जाता है ? (a) क्लोरोप्लास्ट (Chloroplast) (b) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम (Endoplasmic Reticulum) (c) मायटोकॉड्रीअन (Mictochondrion) (d) राइबोसोम (Ribosome) 26 / 50 26. प्याज काटते समय आंखों में जलन पैदा करने वाला यौगिक कौन है ? (a) कार्बन (b) नाइट्रोजन (c) सल्फर (d) हाइड्रोजन 27 / 50 27. निम्नलिखित में से शरीर विज्ञान एवं चिकित्सा की वह कौन सी शाखा है, जो पुरुषों के विशिष्ट रोगों एवं स्थितियों से संबंधित है? (a) एन्ड्रोलॉजी (Andrology) (b) एस्टाकोलॉजी (Astacology) (c) बायोइकोलॉजी (Bioecology) (d) डेस्मोलॉजी (Desmology) 28 / 50 28. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें। 1. एक प्रक्रिया द्वारा अस्थि मज्जा में रक्त कोशिकाओं का निर्माण होमोपोयसिस (haemopoiesis) कहलाता है। 2. किसी जहरीले पदार्थ का विषहरण या निराकरण । (a) 1 और 2 दोनों हड्डियों का ढाँचे के कार्य हैं। (b) 1 और 2 दोनों गुर्दे के कार्य हैं। (c) 1 गुर्दे का कार्य है और 2 हड्डियों के ढांचे का कार्य है। (d) 1 जोड़ों का कार्य है और 2 हड्डियों के ढांचे का कार्य है। 29 / 50 29. निम्नलिखित रासायनिक पदार्थ में से कौन सा अग्न्याशय (Pancreas)द्वारा स्रावित किया जाता है? (a) प्रोटीन (Protein) (b) इंसुलिन (Insulin) (c) विटामिन सी (Vitamin C) (d) फैटी एसिड (Fatty acids) 30 / 50 30. जीवों द्वारा जीने के लिए और अधिक वंशवृद्धि के लिए बेहतर अनुकूलित वातावरण बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते है? (a) प्राकृतिक चयन (Natural Selection) (b) परिवर्तन (Mutation) (c) पुनः संयोजन (Recombination) (d) नॉन-रैडम मैटिग (Non-Random Mating) 31 / 50 31. हमारे फेफड़ों में ___________कोशिकाएँ होती हैं। (a) 100 मिलियन (b) 200 मिलियन (c) 400 मिलियन (d) 300 मिलियन 32 / 50 32. दही में मुख्यत: कौन-सा एसिड होता है ? (a) बेन्जॉइक (Benzoic) (b) फ्युमेरिक (Fumaric) (c) लैक्टिक (Lactic) (d) मैलिक (Malic) 33 / 50 33. हिपेटाईटिस बी (Hepatitis B), निम्नलिखित में से किसके कारण होने वाला संक्रामक रोग है, जो यकृत को प्रभावित करता है- (a) वाइरस (b) फंगी (c) बैक्टीरिया (d) प्रोटोजोआ 34 / 50 34. मानव मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा बुद्धि, स्मृति और भावनाओं का केंद्र होता है? (a) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus) (b) सेरीब्रम (Cerebrum) (c) कार्पस कालोसम (Corpus Callosum) (d) मिड ब्रेन (Mid Brain) 35 / 50 35. पौधों में पाया जाने वाला नीला, बैगनी, या लाल फ्लावोनोइड वर्णक किसकी उपस्थिति के कारण होता है? (a) कैरोटीन (Carotene) (b) एंथोसाईनिन (Anthocyanine) (c) र्क्सेथोफाइल्स (Xanthophylls) (d) क्लोरोफिल (Chlorophyll) 36 / 50 36. परागण (Pollination) ________ है? (a) स्टिग्मा से परागकोश तक पराग का संचार (b) पौधों में पराग का उत्पादन (c) परागकोश से स्टिग्मा तक पराग का संचार (d) बीजाणु में पराग ट्यूब का विकास 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन ए का उच्चतम स्रोत है ? (a) संतरा (b) फूलगोभी (c) गाजर (d) गन्ना 38 / 50 38. यदि कोई कैंसर से पीड़ित है, तो उसे किसे दिखाना चाहिए? (a) ओस्टियोलॉजिस्ट (b) रोगाकारण विज्ञानी (Etiologist) (c) अबुर्द विशेषज्ञ (Oncologist) (d) मूत्रविज्ञानी (Urologist) 39 / 50 39. मानव शरीर की पल्स दर की जांच क्यों की जाती है? (a) दिल की फंक्शनिंग जांचने के लिए (b) मस्तिष्क की फंक्शनिंग जांचने के लिए (c) रक्त की मात्रा जांचने के लिए (d) फेफड़ों की स्थिति जांचने के लिए 40 / 50 40. ________रोग, मुख्यतः व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरों के कारण होता है। (a) सईफिलिस (Syphilis) (b) सिर्रहोसिस (Cirhosis) (c) सिलिकोसिस (Silicosis (d) पार्किन्संस (Parkinson's) 41 / 50 41. अण्डाणु के साथ शुक्राणु का निषेचन (Fertilisation) ____________ में होता है। (a) गर्भाशय (b) सर्विक्स (Cervix) (c) फैलोपियन ट्यूब (d) अंडाशय 42 / 50 42. शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए किस प्रकार के सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है? (a) केवल समसूत्रण (Mitosis) (b) केवल अर्धसूत्रीविभाजन (Meiosis) (c) माईटोसिस और मियोसिस दोनों (d) न समसूत्रण (Mitosis) और न ही अर्धसूत्रीविभाजन (Meiosis) 43 / 50 43. हमारा दंतवल्क (enamel)_____________से बना होता है। (a) कैल्शियम फॉस्फेट (Calcium phosphate) (b) कैल्शियम सल्फेट (Calcium sulphate) (c) कैल्शियम ऑक्साइड (Calcium oxide) (d) कैल्शियम कार्बोनेट (Calcium carbonate) 44 / 50 44. उस तापमान का माप कितना होता है जो मानव शरीर में सामान्य माना जाता है? (a) 95 डिग्री F (b) 97 डिग्री F (c) 98.6 डिग्री F (d) 96.8 डिग्री F 45 / 50 45. मानव रक्त प्लेटलेट्स __________ छोड़ते हैं जो रक्त के थक्के बनाने (clotting) में मदद करता है। (a) प्रोथ्रोमबिन (Prothrombin) (b) फाइब्रिन (Fibrin) (c) फ्रुक्टोज (Fructose) (d) सुक्रोज (Sucrose) 46 / 50 46. निषेचन, विकास, विभाजन और विभिन्नता के अध्ययन को किस नाम से जाना जाता है? (a) भ्रूणविज्ञान (Embryology) (b) फिजियोलॉजी (Physiology) (c) आनुवंशिकी (Genetics) (d) क्रमागत उन्नति (Evolution) 47 / 50 47. पेट की परत (stomach lining) में कुछ ग्रंथियों की कोशिकाओं से कौन सा एसिड स्रावित होता है? (a) हाइड्रोक्लोरिक (b) इथैनॉइक (c) फॉर्मिक (d) नाइट्रिक 48 / 50 48. चारमीनार का निर्माण निम्न में से किस व्यापक रूप से फैली बिमारी के उन्मूलन की याद में किया गया था? (a) पीत ज्वर (b) प्लेग (c) कुष्ठ रोग (d) कैंसर 49 / 50 49. मनुष्य के शरीर में वर्टेब्रा (vertebrae) निम्न में से किसका भाग है? (a) आँत (b) यकृत (c) रीड़ की हड्डी (d) मस्तिष्क 50 / 50 50. पौधों के विकास को नापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण, क्रेस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार ____________ द्वारा किया गया (a) हैदर अली (b) सत्येंद्र बोस (c) सुब्रमण्यन चंद्रशेखर (d) जगदीश चंद्र बोस Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test