QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-24 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 366 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-24 1 / 50 1. भोजन (खाद्यपदार्थ) के संबंध में इनमें से कौन सा कथन असत्य है? (a) यह एक अजैविक पदार्थ है। (b) यह रसायनिक क्रियाएं देता है। (c) यह एक जैविक पदार्थ है। (d) यह हमें ऊर्जा प्रदान करता है। 2 / 50 2. एक नवजात बालिका की कोशिकाओं में गुणसूत्र का कौन-सा संयोजन होता है? (a) 44 गुणसूत्र + XX (b) 22 गुणसूत्र + XX (c) 44 गुणसूत्र + XY (d) 22 गुणसूत्र + XY 3 / 50 3. प्लाज्मा जो रक्त का एक संघटक है, एक- (a) कोशिका है (b) पेशी है (c) द्रव है (d) उत्तक है 4 / 50 4. जल में पाये जाने वाले इनमें से कौन से प्रदूषकों से 'मिनीमाता' रोग होता है? (a) सेलमोनीला (b) मिथाइल मरकरी (c) लेड (सीसा) (d) परक्लोरेट 5 / 50 5. 'अनुवर्तन' अधिकांशत: दर्शाता है- (a) किसी पौधे का दिशात्मक विकास (b) पशु प्रजातियों की दीर्घायु (c) पक्षियों का प्रवास (d) मानवीय व्यवहार के पैटर्न 6 / 50 6. मछली के हृदय में कितने चैम्बर होते हैं? (a) एक (b) तीन (c) चार (d) दो 7 / 50 7. _________ परपोषित पोषण की एक पद्धति नहीं है। (a) परजीवी (b) प्राणिसम (c) स्वचालित (d) मृतपोषित 8 / 50 8. _________ चश्मा से ठीक नहीं किया जा सकता है- (a) जरा दृष्टिदोष (b) दीर्घ दृष्टि दोष (c) मोतियाबिन्द (d) निकट दृष्टि दोष 9 / 50 9. इनमें से कौन सा प्राणी जल में आणविक ऑक्सीजन छोड़ता है? (a) ई.कोलाई (b) एमीबो (c) सालमोनेला एनटेरिका (d) फाइटोप्लैनकटान 10 / 50 10. डेगू, बुखार, एक मच्छर जनित उष्णकटिबंधीय रोग है, जो डेगू विषाणु से होता (a) रेमिटेंट फीवर (Remittent fever) (b) कोटीडियन फीवर (Quotidian fever) (c) ब्रेकबोन फीवर (Breakbone fever) (d) पेल एब्स्टीन फीवर (Pel Ebstein fever) 11 / 50 11. विश्व एक्वायर्ड इम्यूनी सिड्रोम (एड्स) Acquired Immuno Deficiency Syndrome-AIDS) दिवस, एचआईवी HIV संक्रमण से फैलनेवाली महामारी (epidemic) के बारे में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से_____________को मानाया गया था? (a) 10 दिसम्बर, 2015 (b) 17 सितम्बर, 2015 (c) 5 जून, 2015 (d) 1 दिसम्बर, 2015 12 / 50 12. मानव हाइपोथैलेमस ग्रथि ___________ होती है। (a) उदर के ठीक नीचे (b) गर्दन के निचले हिस्से में (c) मस्तिष्क में उपस्थित (d) श्वास नली से जुड़ी 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही या गलत है? कथनः A. मटर का पौधा मेंडल द्वारा कार्य करने के लिए चुना गया था। B. गुणसूत्र कारक का वाहक है। C. मानव अंग में भुजाएं पक्षियों के पंखों के अनुरूप हैं। (a) केवल कथन A सही है, B और C गलत हैं। (b) केवल कथन B सही है, C और A गलत हैं। (c) केवल कथन A और B सही हैं, C गलत है। (d) केवल कथन C सही है, B और A गलत हैं। 14 / 50 14. 'मानव रक्त' के pH का लगभग मान क्या है? (a) 7.4 (b) 8.1 (c) 6.7 (d) 7.9 15 / 50 15. निम्नलिखित में से किन ऊत्तकों में कोशिकाएँ जीवित होती है, लम्बी और कोनों पर अनियमित रूप से स्थूल होती हैं? (a) पैरेनकाइमा (b) स्क्लेरेनकाइमा (c) एरेनकाइमा (d) कॉलनकाइमा 16 / 50 16. नींबू में कौन-सा एसिड पाया जाता है? (a) एसिटिक एसिड (Acetic Acid) (b) टारटरिक एसिड (Tartaric Acid) (c) सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) (d) सिट्रिक एसिड (Citric Acid) 17 / 50 17. ___________मानव में अमोनिया (जो जहरीला है) को यूरिया में बदल देता है? (a) किडनी (Kidney) (b) लीवर (Liver) (c) अग्न्याशय (Pancreas) (d) बड़ी आत (Large Intestine) 18 / 50 18. कौन सा स्थायी ऊतक एक पौधे को कठोर और मजबूत बनाता है? (a) कोलेनकाइमा (b) स्क्लेरेनकाइमा (c) पैरेनकाइमा (d) ऐरेनकाइमा 19 / 50 19. यौन प्रजनन में माता-पिता का योगदान होता है- (a) अपने जींस का आधा हिस्सा (b) अपने जीन का तीन चौथाई हिस्सा (c) सभी जीन (d) अपने जीन का एक चौथाई हिस्सा 20 / 50 20. डी.एन.ए. का एक खंड जो एक प्रोटीन की जानकारी प्रदान करता है उसे ________ कहा जाता है। (a) केंद्रक (b) लयनकाय (c) जीन (d) गुणसूत्र 21 / 50 21. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? (a) टिड्डों तथा कुछ अन्य कीटों के नरों में सिर्फ चार लिंग गुणसूत्र/सेक्स क्रोमोजोम होते हैं। (b) किसी नर में एक X गुणसूत्र और दो Y गुणसूत्र होते हैं। (c) मानवों में 46 गुणसूत्र होते हैं जिनमें से 42 (21 जोड़े) अलिंगी गुणसूत्र होते है। (d) द्विगुणित जीव, जिनमें लिंग अलग-अलग होते हैं, की द्विगुणित कोशिकाओं में गुणसूत्रों का एक विशेष जोड़ा होता है जो लिंग का निर्धारण करता है और इन्हें हम लिंग गुणसूत्र कहते हैं। 22 / 50 22. मनुष्यों में एक संयोजी ऊतक के उदाहरण को पहचानें- (a) मांसपेशियां (b) कोशिका (c) हड्डी (d) रेशे 23 / 50 23. ऊतक क्या होता है? (a) वे कोशिकाएँ जो मूल रूप से समान होती हैं, परन्तु दिखने और कार्य करने में भिन्न होती हैं। (b) वे कोशिकाएँ जो मूल रूप से भिन्न होती हैं, परन्तु दिखने और कार्य करने में समान होती हैं। (c) वे कोशिकाएँ जो मूल रूप से, दिखने में और कार्य करने में भिन्न होती हैं। (d) वे कोशिकाएँ जो मूल रूप से, दिखने में और कार्य करने में समान होती हैं। 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? (a) मानव में 46 गुणसूत्र पाये जाते है, जिसमें 42 (21 जोड़े) आटोसोम्स और 4 (दो जोड़े) लिंग गुणसूत्र होते हैं। (b) 'जेनेटिक' शब्द जे.डी. वॉटसन द्वारा 1906 में दिया गया। (c) मेंडल पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने जीन को आनुवांशिकता के रूप में 1886 में देखा। (d) एक डी.एन.ए. अणु दो पॉलीन्युक्लियोटाइड रज्जुकोण | जैसे- एक घुमावदार सीढ़ी का बना होता है। 25 / 50 25. निम्नलिखित में से किन स्थायी ऊतकों में कोशिकाएँ मृत होती हैं? (a) पैरेनकाइमा (b) कोलेनकाइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) ऐरेनकाइमा 26 / 50 26. उस क्रिया वैज्ञानिक का नाम क्या है जिसे वर्ष 2010 में परखनली निषेचन तकनीक को आविष्कार हेतु चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया? (a) जेम्स वाटसन (b) राबर्ट एडवर्डस (c) लुईस ब्राउन (d) जोशुआ लेडरबर्ग 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन-सा लुप्तप्रायः जानवर विश्व का उत्तम एवं सबसे महंगा ऊन देता है? (a) चिरू (Chiru) (b) कश्मीरी बकरी (Kashmiri goat) (c) कश्मीरी भेड़ (Kashmiri sheep) (d) चीतल (Cheetal) 28 / 50 28. निम्नलिखित में से अर्धसूत्रण के लिए कौन-सा कथन सत्य नहीं है? (a) अर्धसूत्रण दो चरणों में होता है। (b) अर्धसूत्रण के परिणामस्वरूप, परिणामी कोशों में गुणसूत्रों की संख्या दो गुनी हो जाती है। (c) अर्धसूत्रण के दौरान, जनक कोशों के जीन परिणामी कोशों में मिश्रित हो जाते हैं। (d) जनन ग्रंथि (गोनॉड) में अर्धसूत्रण युग्मक के उत्पादन के लिए होता है। 29 / 50 29. पौधों में प्राथमिक वृद्धि इससे होती है: A. लम्बवत् विभज्योतक B. पार्श्व विभज्योतक C. अंतर्वेशी विभज्योतक D. शीर्ष विभज्योतक (a) A, B, C और D (b) C और D (c) B, C और D (d) A, B और D 30 / 50 30. हाथी, भालू, तथा गेंडा किस जाति के जीव है? (a) पक्षी (b) स्तनधारी (c) उभयचर (d) सर्प 31 / 50 31. सर्वप्रथम पेसमेकर का आविष्कार किसने किया था? (a) वर्जीनिया एप्गर (Virginia Apgar) (b) जॉन हॉप्स (John Hopps) (c) क्रिस्टियन बर्नाड (Christian Barnard) (d) अर्ल डिक्सन (Earle Dickson) 32 / 50 32. निम्नलिखित में से किस कोशिकांग को कोशिका का प्रोटीन कारखाना कहा जाता है? (a) हरितलवक (b) लाइसोसोम्स (c) माइटोकाण्ड्रियां (d) राइबोसोम्स 33 / 50 33. स्थायी ऊतकों के निर्माण के लिए एक स्थायी संरचना, आकार और क्रिया अपनाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (a) विभेदन (b) एकीकरण (c) विरचन (d) खटीकरण 34 / 50 34. वनस्पति भागों या बीज के बजाय कोशिकाओं के माध्यम से नए पौधों को उगाना कहा जाता है। (a) टिशू कल्चर (b) पुनःनिर्माण (c) बहु विखंडन (d) द्वविचर विखंडन 35 / 50 35. राइनोस्कोप किस अंग की जांच करने वाला 'चिकित्सीय यंत्र है? (a) मस्तिष्क (b) आँख (c) नाक (d) कान 36 / 50 36. मटर के पौधे में पाया जाने वाला गुण निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है? (a) झुर्रीदार बीज (b) हरी फली (c) गोल फली (d) गोल बीज 37 / 50 37. भोजन नली की दीवारों के संकुचन और प्रसरण को _________ गति कहा जाता है। (a) क्रमाकुंचन (b) जठर-संबंधी (c) दोलनी (d) अनुशिथिलन 38 / 50 38. पौधों के मामले में, मिट्टी से सोखा गया नाइट्रेट (nitrates): (a) यूरिया (Urea) में परिवर्तित हो जाता है (b) मुक्त नाइट्रोजन (Nitrogen) में परवर्तित हो जाता है (c) अमीनो एसिड (amino acids) में परिवर्तित हो जाता है (d) अमोनिया (Ammonia) में परिवर्तित हो जाता है 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सरल स्थायी ऊतक नहीं है? (a) जाइलम (b) पैरेनकाइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) कॉलेनकाइमा 40 / 50 40. _________ आनुवंशिक सामग्री के वाहक है। (a) युग्मक (b) जीन (c) आनुवंशिकी (d) जर्म कोशिका 41 / 50 41. मानव शरीर की त्वचा का सबसे बाह्य परत कहलाती है? (a) स्क्लेरा (b) इंडोडर्मिस (c) एपीडर्मिस (d) हाइपोडर्मिस 42 / 50 42. इनमें से कौन एक पादप उत्पाद नहीं है? (a) जूट (b) रबर (c) सागौन (d) शहद 43 / 50 43. निम्नलिखित में से कौन एक मोनोसैकेराइड शर्करा नहीं है? (a) गैलेक्टोज (b) ग्लूकोज (c) फ्रक्टोज (d) माल्टोज 44 / 50 44. रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त विकल्प भरें- यदि एक पौधे का समजीनी (Genotype) ttRr है, तो समलक्षणी (Phenotype) __________ होगा- (a) बौना और झुर्रीदार (b) लंबा और झुर्रीदार (c) बौना और गोल (d) लंबा और गोल 45 / 50 45. उस बिन्दु का क्या नाम है जिस पर क्रोमोसोम में क्रोमैटिक जुड़ते हैं? (a) न्यूक्लिओसोम (b) सेंट्रोमीयर (c) सेंट्रोसोम (d) जीन 46 / 50 46. किस कोशिकांग को कोशिका का मास्टर कहा जाता है? (a) एंडोप्लाज्मिक रेटिक्युलम (b) माइटोकॉन्ड्रिया (c) न्यूक्लिआलस (d) नाभिक 47 / 50 47. 'जीवन की उत्पत्ति' के बारे में ओपेरिन का सिद्धान्त किससे संबंधित है? (a) रासायनिक विकास (b) भौतिक विकास (c) जैविक विकास (d) कृत्रिम विकास 48 / 50 48. सूत्री विभाजन के चरण का नाम बताएँ, जिसके दौरान विभाजित सेल के गुणसूत्र मध्य रेखा पर स्थित होते हैं? (a) एनाफ़ेज (b) टेलोफेज (c) मेटाफेज (d) प्रोफेज 49 / 50 49. एक पौधे के तने या जड़ का घेरा किस कारण बढ़ता है: (a) लेटरल मेरिस्टेम (b) इन्टरकेलेरी मेरिस्टेम (c) एक्सट्रा मेरिस्टेम (d) एपिकल मेरिस्टेम 50 / 50 50. निम्न में से कौन से पौधे के ऊतक कोशिका विभाजन में सक्षम हैं? (a) पैरेन्काइमा (b) जाइलम (c) विभज्योतक (d) स्क्लेरेनकाइमा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test