QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-23 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 416 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-23 1 / 50 1. उस विटामिन का नाम बताएं जिसकी कमी के कारण अत्यधिक खून बहने लगता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन K (d) विटामिन C 2 / 50 2. मानव प्रजनन प्रणाली का कौन सा हिस्सा, मां के रक्त से भ्रूण को पोषण प्राप्त करने में मदद करता है? (a) गर्भ-नाल (b) फैलोपियन ट्यूब (c) गर्भाशय (d) गर्भाशय ग्रीवा 3 / 50 3. __________ रक्त का वह भाग है जिसमें 92% जल होता है और शेष 8% में प्रोटीन, खनिज, हॉर्मोन, एंजाइम तथा अन्य पदार्थ होते हैं। (a) लाल रक्त कणिकाएं (b) सफ़ेद रक्त कणिकाएं (c) रक्त प्लेटलेट्स (d) प्लाज्मा 4 / 50 4. एक कण्डरा (tendon) किससे बनाया जाता है? (a) केवल कॉलेजन फाइबर (b) अस्थिर संयोजी ऊतक फाइबर (c) स्थिर संयोजी ऊतक फाइबर (d) स्थिर और अस्थिर संयोजी ऊतक फाइबर 5 / 50 5. निम्न में से कौन-सा एन्जाइम अग्न्याशय द्वारा स्रावित होता है? (a) माल्टेज (b) लैक्टेस (c) ट्रिप्सिन (d) सुक्रेस 6 / 50 6. प्रजातियों की व्यक्तिगत संख्या को बनाए रखने और उनके विलोपन को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा आवश्यक है? (a) श्वसन (b) प्रजनन (c) पचाव (d) प्रसार 7 / 50 7. __________ ऊतक रक्त वाहिका के व्यास को बदल देता है। (a) हृदय (b) मांसपेशी (c) उपकला (d) हड्डी 8 / 50 8. रैनवियर के नोड्स सूक्ष्म रिक्त स्थान होते हैं, जो __________ में पाया जाता है। (a) मायेलिनकृत एक्सोन (b) ऑस्टिओब्लास्ट्स (c) ग्रंथि कोशिकाओं (d) कोन्ड्रोब्लास्ट्स 9 / 50 9. ऊर्जा उत्पादन के दौरान ग्लूकोज का पायरुवेट में विघटन कहाँ होता है? (a) केन्द्रक (b) एन्डोप्लास्मिक रेटिकुलम (c) कोशिकाद्रव (d) माइटोकोंड्रीया 10 / 50 10. दांतों में सड़न शुरू हो जाती है जब मुंह का पी.एच. (pH) _________ से कम होता है। (a) 5.7 (b) 5.5 (c) 5.6 (d) 5.4 11 / 50 11. मानव शरीर का pH स्तर होता है : (a) 70 से 7.8 (b) 6.0 से 6.8 (c) 6.0 से 7.0 (d) 7.0 से 8.6 12 / 50 12. वैसे अंग जिनकी मौलिक संरचना तो एक समान होती है परन्तु उनके द्वारा किया जाने वाला कार्य भिन्न होता है, क्या कहे जाते हैं- (a) जीवाश्म (b) जात्यावृति नियम (c) समरूप अंग (d) समजात अंग 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु सरीसृप वर्ग से सम्बन्धित नहीं है? (a) कछुआ (b) मगरमच्छ (c) टोड (d) सर्प 14 / 50 14. हाइड्रा प्रजनन करता है- (a) विखंडन द्वारा (b) बहु विखंडन द्वारा (c) मुकुलन द्वारा (d) बाइनरी विखंडन द्वारा 15 / 50 15. मनुष्यों में पाया जाने वाला श्वसन पिगमेंट है: (a) क्लोरोफिल (b) मेलेनिन (c) रोडोप्सिन (d) हीमोग्लोबिन 16 / 50 16. जन्तुओं का कौन सा समूह विशेष रूप से मुक्त रूप से रहने वाले समुद्री जीव है? (a) आर्थ्रोपोड़ा (b) एकीनोडरमेटा (c) मोलस्का (d) निमेटोडा 17 / 50 17. स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं? (a) संवेदिक अभिग्राहक (b) रासायनिक अभिग्राहक (c) घ्राण अभिग्राहक (d) रस्वेदी अभिग्राहक (Gustatory receptors) 18 / 50 18. मनुष्यों में अनैच्छिक क्रियाएँ जैसे कि रक्त दबाव, लार और उल्टी को इसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है: (a) मैड्युला (b) स्पाइनल कॉर्ड (c) पोन्स (d) हाइपोथैलेमस 19 / 50 19. __________ मनुष्यों में अंत:स्रावी ग्रंथि नहीं है। (a) शीर्षग्रंथि (b) अधिवृक्क ग्रंथि (c) पीयूष ग्रंथि (d) यकृत 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन ऐच्छिक क्रिया नहीं है? (a) कुर्सी का घूमना (b) ह्रदय का धड़कना (c) पहले बन्द करना (d) किसी वस्तु पर बात करना 21 / 50 21. अंडा अंडाशय से कोख में किसके माध्यम से लाया जाता है? (a) गर्भाशय ग्रीवा (b) वास डेफरेंस (c) डिम्बवाहिनी (d) गर्भाशय 22 / 50 22. रक्त का कौन-सा घटक भोजन, CO₂ और नाइट्रोजनयुक्त कचरे का परिवहन करता है? (a) सफेद रक्त कोशिकाएं (b) रक्त प्लेटलेट्स (c) लाल रक्त कोशिकाएं (d) प्लाज्मा 23 / 50 23. निम्न जानवरों में से किसकी अपेक्षाकृत अधिक लंबी आंत है? (a) लोमड़ी (b) बाघ (c) कुत्ता (d) खरगोश 24 / 50 24. मस्तिष्क का कौन-सा हिस्सा सांस लेने को नियंत्रित करता है? (a) मस्तिष्क का मध्य भाग (b) मस्तिष्क का अगला भाग (c) मज्जा (d) अनुमस्तिष्क 25 / 50 25. बढ़ते भ्रूण के धारण और पोषण के लिए हर महीने मादा प्रजनन प्रणाली का कौन-सा हिस्सा अपने आप को तैयार करता है? (a) गर्भाशय ग्रीवा (b) गर्भाशय (c) योनि (d) अंडाशय 26 / 50 26. निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स बीमारी होती है? (a) विटामिन D (b) विटामिन A (c) विटामिन B (d) विटामिन C 27 / 50 27. स्वैच्छिक कार्यों के लिए सुनिश्चितता, अंग-विन्यास निर्वहन और शरीर का संतुलन बनाए रखने के लिए __________ उत्तरदायी होता है- (a) मध्य मस्तिष्क (b) अनुमस्तिष्क (c) प्रमस्तिष्क (d) मेरु रज्जु 28 / 50 28. कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन और वसा का पूर्ण पाचन कहाँ पर होता है? (a) ग्रासनली में (b) पेट में (c) छोटी आंत में (d) बड़ी आंत में 29 / 50 29. अमीबा में किस प्रकार का अलैंगिक प्रजनन होता है? (a) बीजाणु (स्पोर) गठन (b) बाइनरी विखंडन (c) वनस्पतिक वंश-वृद्धि (d) बडिंग 30 / 50 30. पुरुष में प्राथमिक यौन अंग कौन-सा होता है? (a) प्रोस्ट्रेट (b) वृषण (c) वास डेफरेंस (d) वीर्य पुटिका 31 / 50 31. रक्त में पाया जाने वाला _________ शरीर में ऑक्सीजन परिवहन के लिए जिम्मेदार होता है। (a) सफेद रक्त कोशिकाएं (b) प्लेटलेट्स (c) लाल रक्त कोशिकाएं (d) प्लाज्मा 32 / 50 32. निम्नलिखित जानवरों में से कौन सा त्रिपलोब्लास्टिक नहीं है? (a) जेलिफिश (b) एस्केरिस (c) केंचुआ (d) प्लानारिया 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तुओं का सबसे बड़ा समूह है? (a) नेमेटोडा (b) पोरिफेरा (c) आर्थ्रोपोड़ा (d) मोलस्का 34 / 50 34. प्रोस्टेट ग्रंथि किसके नीचे मौजूद है: (a) मूत्राशय (b) गुर्दे (c) अंडकोशिका (d) लिंग 35 / 50 35. सिंगैमी कहलाता है- (a) एक अण्डे का विखण्डन (b) एक शुक्राणु का विखण्डन (c) एक शुक्राणु का एक अण्डाणु से संयुग्मन (d) एक शुक्राणु का एक सिनर्जिड के साथ संयुग्मन 36 / 50 36. ___________ में प्रचुर मात्रा में सफेद फाइबर पाए जाते है। (a) स्नायु (b) शिराओं (c) उपास्थि (d) हड्डी 37 / 50 37. निम्न में से कौन-सा जीव पुनर्जनन और मुकुलन (regeneration and budding) द्वारा प्रजनन कर सकता है? (a) खमीर (b) प्लाज्मोडियम (c) हाइड्रा (d) प्लेनेरिया 38 / 50 38. अलैंगिक प्रजनन लैंगिक प्रजनन से भिन्न है, अलैंगिक प्रजनन में ________ (a) प्रजनन में युग्मक पैदा होते हैं। (b) वंश विविधताओं को दर्शाता है। (c) नए जीव आनुवंशिक रूप से जनक माता-पिता के समान होते हैं। (d) युग्मक के केंद्रकों का संलयन होता है। 39 / 50 39. गतिशील जीवाणु कोशिका को कहा जाता है- (a) युग्मक (b) नर युग्मक (c) मादा युग्मक (d) आइसोगैमेट 40 / 50 40. वृषणों से कौन सा हार्मोन स्रावित होता है? (a) टेस्टोस्टेरोन (b) थायरॉक्सिन (c) इंसुलिन (d) एस्ट्रोजेन 41 / 50 41. वैज्ञानिक वर्गीकरण में वर्गीकरण की मूल इकाई क्या है? (a) नस्ल (b) जाति (c) परिवार (d) क्रम 42 / 50 42. निम्न में से कौन सा जानवर अपना लिंग बदल सकता है? (a) प्लेनेरिया (b) स्नैल (c) एस्केरिस (d) नेरिस 43 / 50 43. भ्रूण को एक विशेष ऊतक की सहायता से मां के रक्त से पोषण प्राप्त होता है: (a) गर्भाशय (b) गर्भनाल (c) गर्भाशय ग्रीवा (d) फैलोपियन ट्यूब 44 / 50 44. थाइरॉक्सिन के संश्लेषण के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है? (a) पोटैशियम (b) सोडियम (c) कैल्शियम (d) आयोडीन 45 / 50 45. मानव नरों में मूत्र और वीर्य के प्रवाह के लिए एक ही मार्ग है जिसे __________ कहते हैं। (a) डिंबवाहिनी (b) मूत्रवाहिनी (c) मूत्रमार्ग (d) शुक्रवाहिका 46 / 50 46. उस अंग का नाम दें जहां भ्रूण विकसित होता है: (a) गर्भाशय (b) फैलोपियन ट्यूब (c) मूत्रवाहिनी (d) गर्भाशय ग्रीवा 47 / 50 47. निम्नलिखित में से मानव मस्तिष्क का वह हिस्सा कौन-सा है जिसमें विचारों का संग्रह होता है? (a) अनु मस्तिष्क (b) सेरिबेलम (c) मध्य मस्तिष्क (d) अग्र मस्तिष्क 48 / 50 48. मानव विकास का अध्ययन यह इंगित करता है कि हम सभी एक ही प्रजाति से सम्बन्धित हैं जो कि निम्न में से ____________ में विकसित हुए हैं : (a) पश्चिम एशिया (b) मध्य एशिया (c) अफ्रीका (d) अमेरिका 49 / 50 49. यदि __________ शामिल हो तो और भी अधिक विविधता उत्पन्न हो जाएगी। (a) लैंगिक प्रजनन (b) बाइनरी विखंडन (c) वानस्पतिक जनन (d) अलैंगिक प्रजनन 50 / 50 50. इम्प्लांटेशन किसकी प्रक्रिया है? (a) माता के शरीर के अंदर एक बच्चे का विकास (b) एक गर्भाशय के लाइनिंग से युग्मनज का जुड़ना (c) माता के रक्त प्लेसेंटा के माध्यम से पोषण (d) भ्रूण और इसकी पोषण के विकास Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test