QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-22 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 584 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-22 1 / 50 1. निम्नलिखित गैसों में से कौन सी गैस बायोगैस संयंत्र में उत्पन्न नहीं होती? (a) CO (b) H₂S (c) CH₄ (d) CO₂ 2 / 50 2. किस प्रकार के प्रजनन से अधिक विविधता उत्पन्न होती है? (a) बाइनरी विखंडन (b) अलैगिक प्रजनन (c) बहु विखंडन (d) लैंगिक प्रजनन 3 / 50 3. __________ बहु-विखण्डन द्वारा जनन करता है। (a) खम्मीर (b) प्लाज्मोडियम (c) प्लेनेरिया (d) राइजोपस 4 / 50 4. क्रॉस परागण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा परागण के कारक नहीं है? (a) जल (b) जानवर (c) वायु (d) पौधे 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन बढ़ते भ्रूण के लिए पोषक ऊतक का कार्य करता है? (a) बीजांड (b) अंडाशय (c) एण्डोस्पर्म (d) युग्मनज 6 / 50 6. पौधों का सार्वभौमिक प्राकृतिक ऑक्सिन है- (a) IBA (b) साइट्रिक ऑक्सिन (c) NAA (d) IAA 7 / 50 7. प्रजनन के लिए फूलों में आवश्यक अंग कौन सा है? (a) बाह्यदल और पुंकेसर (b) पुंकेसर और स्त्रीकेसर (c) बाह्यदल और पंखुड़ियाँ (d) पंखुड़ियां और स्त्रीकेसर 8 / 50 8. _________ एक बहुकोशिकीय जीव है- (a) एगेरीकस (b) सायनोबैक्टीरीया (c) माइकोप्लाज्मा (d) पैरामीशियम 9 / 50 9. पौधों में, वे कार्बोहाइड्रेट जिन्हें तुरंत उपयोग नहीं किया जाता है, उन्हें निम्नलिखित में से किस रूप में संग्रहित किया जाता है: (a) वसायुक्त अम्ल (b) अमीनो अम्ल (c) स्टार्च (d) वसा 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन पुष्प के मध्य में स्थित होता है? (a) पेटल (b) शेपल (c) कार्पेल (d) पुमंग 11 / 50 11. निम्नलिखित में से कौन सा जानवरों में पाया जाने वाला हार्मोन नहीं है? (a) इंसुलिन (b) ऑक्सिन (c) थायरॉक्सिन (d) एड्रेनालाईन 12 / 50 12. निम्नलिखित में से कौन गर्म पानी के कुण्डों, गहरे समुद्र, तप्त कंदराओं और अंटार्कटिका की बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है? (a) विषाणु (b) जीवाणु (c) अमीबा (d) यूग्लीना 13 / 50 13. __________ पौधों का नर प्रजनन अंग है- (a) वर्तिका (b) वर्तिकाग्र (c) अंडाशय (d) पुंकेसर 14 / 50 14. अपच का इलाज करने के लिए निम्नलिखित में से किस प्रकार की दवा का प्रयोग किया जाता है? (a) सल्फा दवा (b) एंटीहिस्टामिन (c) एंटीबायोटिक (d) एंटासिड 15 / 50 15. फाइटोहार्मोन क्या है? (a) छीलने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले रसायन (b) रोग नियंत्रित करने वाले पदार्थ (c) प्रकाश संश्लेषण के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पदार्थ (d) शारीरिक प्रक्रियाओं को प्रभावित करने वाले पौधों द्वारा संश्लेषित नियामक 16 / 50 16. एम्फीबियन पौधों को निम्नलिखित में से किस समूह में रखा गया है? (a) टेरिडोफाइटा (b) जिम्नोस्पर्म (c) ब्रायोफाइटा (d) थैलोफाइटा 17 / 50 17. एक पौधे में, इनमें से क्या एक चीज बीज में परिवर्तित होता है? (a) वर्तिकाग्र (b) अंडाशय (c) वर्तिका (d) बीजाण्ड 18 / 50 18. EBOLA है- (a) पश्चिमी अफ्रीका में सीमित एक विषाणु रोग। (b) एक सुनामी का नाम (c) अरब देश में संचालित आतंकरोधी अभियान (d) अफ्रीकी पहाड़ियों में विस्फुटित ज्वालामुखी 19 / 50 19. वृद्धि हार्मोन कार्य करता है- (a) कभी कभी विकास प्रोत्साहक के रूप में (b) कभी-कभी विकास प्रोत्साहक और कभी-कभी विकास अवरोधक के रूप में (c) हमेशा विकास अवरोधक के रूप में (d) हमेशा विकास प्रोत्साहक के रूप में 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन सा अंग सबसे बड़ा है? (a) पेट (b) गुर्दे (c) त्वचा (d) दिमाग 21 / 50 21. मुँह की परत __________ से बनी होती है। (a) घनाकार उपकला (क्यूबाईडल एपीथीलियम) (b) स्यूडोस्ट्रेटिफाइड स्तंभाकार उपकला (c) पपड़ीदार उपकला (स्कवेमाउस एपीथीलियम) (d) स्तंभाकार उपकला (कालामनर एपिथिलियम) 22 / 50 22. पुष्पों का मादा जनन अंग कहलाता है- (a) पुंकेसर (b) पेटल (c) शेपल (d) कार्पेल 23 / 50 23. रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त विकल्प भरें। वे पौधे जिनमें पौधे के विभिन्न भाग उपस्थित नहीं होते हैं, वे ___________ समूह से संबंधित हैं। (a) फेनरोगेम्स (b) थैलोफाइटा (c) टेरिडोफाइटा (d) ब्रायोफाइटा 24 / 50 24. पाचन के अंत में जारी ऊर्जा का रूप कौन-सा होता है? (a) विद्युत ऊर्जा (b) गतिज ऊर्जा (c) ऊष्मीय ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा 25 / 50 25. _________ नग्नबीजी होते हैं। (a) पाइनस (b) नींबू (c) गाजर (d) गेहूँ 26 / 50 26. वृषण __________ में उदर गुहा के बाहर स्थित होते हैं। (a) मूत्राशय (b) अंडाशय (c) योनि (d) अंडकोश की थैली 27 / 50 27. मादाओं में अंडाणु उत्पादन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (a) अंडजनन (b) रजोदर्शन (c) कैशोर (d) ऋतुस्राव 28 / 50 28. इनमें से कौन सा उभयलिंगी फूल है? (a) सरसों (b) पपीता (c) तरबूज (d) खीरा 29 / 50 29. निम्नलिखित में से किस पौधे की शिराओं पर कलिकाएं प्रवर्धित करता है? (a) ब्रायोफाइटा (b) ब्रायोफाइलम (c) केला (d) गुलाब 30 / 50 30. रक्त और हड्डियां __________ के उदाहरण हैं। (a) संयोजी ऊतक (b) एपिथिलियल ऊतक (c) मेरिस्टमैटिक ऊतक (d) तंत्रिका ऊतक 31 / 50 31. पहला प्रकाश संश्लेषी ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाला जीव पृथ्वी पर प्रकट हुआ था- (a) साइनोबैक्टीरिया (b) ब्रायोफाइट (c) हरित शैवाल (d) जीवाणु 32 / 50 32. पार्थेनॉकॉपी को किसके रूप में परिभाषित किया गया है? (a) निषेचन के साथ जड़ों के विकास (b) निषेचन के साथ फलों के विकास (c) निषेचन के बिना जड़ों के विकास (d) निषेचन के बिना फलों के विकास 33 / 50 33. __________ कोशिका विभाजन से सम्बन्धित है। (a) मैलेकहाइड्राइज (b) जिब्बरेलिन (c) ऑक्सिन (d) साइटोकाइनिन 34 / 50 34. एक प्रकार के अलैंगिक प्रजनन को पहचाने जिसमें जड़, तने और पत्तियों जैसे पौधे के कुछ हिस्सों के माध्यम से प्रजनन शामिल है? (a) मुकलन (b) वानस्पतिक प्रजनन (c) विखंडन (d) अणुओं का विभाजन 35 / 50 35. वनस्पति भागों या बीज के बजाय कोशिकाओं के माध्यम से नए पौधों को उगाना कहा जाता है। (a) टिशू कल्चर (b) पुनःनिर्माण (c) बहु विखंडन (d) द्रविचर विखंडन 36 / 50 36. कवक की कोशिकाभित्ति बनी होती है- (a) हेमी-सेल्यूलोज (b) सेल्यूलोज (c) काइटिन (d) लिग्निन 37 / 50 37. प्रकाश संश्लेषण के दौरान बने उत्पाद कौन से हैं? (a) ग्लूकोज, जल और ऑक्सीजन (b) ग्लूकोज और ऑक्सीजन (c) स्टार्च और ऑक्सीजन (d) स्टार्च, जल और ऑक्सीजन 38 / 50 38. निम्नलिखित में से किसका उपयोग सिरका तैयार करने में किया जाता है? (a) मेथनॉल (b) इथेनॉल (c) ईथेनोइक एसिड (d) एसिटिक एसिड 39 / 50 39. बायोसिस्टमैटिक्स का उद्देश्य क्या है? (a) व्यापक आकृति विज्ञान के तत्त्वों के आधार पर जीवों का वर्गीकरण। (b) साइटोलॉजिकल विशेषताओं के आधार पर जीवों की पहचान और व्यवस्था। (c) जीव की विभिन्न वर्गिकी को सीमित करना और उनके संबंध स्थापित करना। (d) अध्ययन के सभी क्षेत्रों से विभिन्न मानकों की समग्रता पर उनके विकासवादी इतिहास और उनके फाइलोज़ेनी की स्थापना के आधार पर जीवों का वर्गीकरण। 40 / 50 40. उन कोशिकाओं के समूह को, जिनकी उत्पत्ति और संरचना समान होती और जो एक विशेष कार्य करने के लिए विशेषज्ञता प्राप्त होते हैं (उदाहरण के लिए, शरीर में मांसपेशियो की कोशिकाएँ, उन मांसपेशियो को बनाती है जो शरीर की गति से संबंधित हैं) को क्या कहा जाता है? (a) मांसपेशी (b) ऊतक (c) फ्लोएम (d) रेशे 41 / 50 41. __________ हार्मोन्स के विसरण के कारण पौधे जड़ की दूसरी तरफ मुड़ जाते है। (a) ऑक्सिन (b) साइटोकाइनिन (c) ऐब्सिसिक अम्ल (d) जिब्बरेलिन 42 / 50 42. फसल के पौधों के वे समूह जो वानस्पतिक पद्धति से उपजते हैं: (a) आलू, पपीता और केला (b) गत्रा, आलू और केला (c) गूंगफली, सहजन और काजू (d) प्याज, धनिया और नींबू 43 / 50 43. इनमें से कौन-सा एक सेप्रोट्रोफ है? (a) कबूतर (b) कुकुरमुत्ता (c) पुरुष (d) शैवाल 44 / 50 44. महिलाओं में यौवन की शुरुआत किससे होती है? (a) रजोनिवृत्ति (b) किशोरावस्था (c) माहवारी (d) रजोदर्शन 45 / 50 45. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग केवल पशु कोशिका में पाया जाता है? (a) लाइसोसोम (b) गाल्जी बॉडीज (c) सेंट्रोसोम (d) राइबोसोम 46 / 50 46. एक फूल के प्रजनन का भाग कौन सा है: (a) पुंकेसर और कार्पल्स (b) कैलिक्स और कार्पल्स (c) कैलिक्स और कोरोला (d) कोरोला और पुंकेसर 47 / 50 47. पौधों में बौनापन निम्नलिखित में से किसके उपचार द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है- (a) सायटोकाइनिन (b) एथिलिन (c) जिबरेलिक अम्ल (d) ऑक्सिन 48 / 50 48. निषेचन के परिणाम स्वरूप किस एक का निर्माण होता है- (a) अंडाशय (b) रोगाणु कोशिका (c) युग्मक (d) युग्मनज 49 / 50 49. पराग कण किसमें पाए जाते हैं- (a) वर्तिकाग्र (b) बीजांड (c) परागकोष (d) पुष्प गुहा 50 / 50 50. जीवाश्मों के अध्ययन को क्या कहा जाता है? (a) पुराजैविकी (b) जीवाश्म विज्ञान (c) वर्गीकरण (d) पुरावनस्पति शास्त्र Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test