QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-21 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 547 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-21 1 / 50 1. _________ ऊतक में मैट्रिक्स होते हैं और कोशिकाएँ मैट्रिक्स में सन्निहित होती हैं। (a) संयोजी (b) तंत्रिका (c) पेशी (d) उपकला 2 / 50 2. ___________ एक संयोजी ऊतक है। (a) कॉलेनकाइमा (b) रक्त (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) पैरेन्काइमा 3 / 50 3. _________ ऊतक की कोशिकाएँ अलग-अलग प्रकार के स्थायी ऊतक बनाने के लिए पृथक होती है। (a) स्थूलकोण ऊतक (b) मृदूतक (c) विभज्योतक (d) दृढ़ ऊतक 4 / 50 4. निम्न में से कौन-सा सरल स्थायी ऊतक नहीं है? (a) जीवितक (b) जाइलम (c) कोलेनकाइमा (d) स्क्लेरेनकाइमा 5 / 50 5. _________ ऊतक एकमात्र पादप ऊतक है जो कोशिका विभाजन द्वारा नई कोशिकाओं का उत्पादन करता है। (a) मृदूतक या पेरेनकाइमा (b) स्थूलकोण ऊतक या कोलेंकाइमा (c) विभज्योतक या मेरीस्टेमेटीक (d) जाइलम 6 / 50 6. ________ के जमाव के कारण दृढ़ ऊतक की कोशिका भित्तियाँ मोटी होती हैं। (a) लिग्निन (b) क्यूटिकल (उपचर्म) (c) पेक्टिन (d) सुबेरिन 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन सा ऊतक जड़ों से खाद्य पदार्थों का परिसंचरण करता है? (a) ग्राउंड टिश्यू (b) जाइलम (c) फ्लोएम (d) कैम्बियम 8 / 50 8. हमारे शरीर की हड्डियों में कौन से ऊतक पाये जाते हैं? (a) पेरेनकाइमा (b) स्थायी ऊतक (c) संयोजी (d) अधिचर्मिक (एपीडर्मिक) 9 / 50 9. __________ सामान्य स्थायी ऊतक नहीं है। (a) दृढ़ ऊतक (स्क्लेरेनकाइमा) (b) मृदूतक (पैरेनकाइमा) (c) स्थूलकोण ऊतक (कोलेनकाइमा) (d) जाइलम 10 / 50 10. _________ की कोशिकाएँ मृत होती है। (a) वायूतक (b) दृढ़ ऊतक (c) स्थूलकोण ऊतक (d) मृदूतक 11 / 50 11. _________ ऊतक संवहन पूल बनाते हैं। (a) जाइलम और स्थूलकोण ऊतक (b) जाइलम और मृदूतक (c) जाइलम और फ्लोएम (d) जाइलम और दृढ़ ऊतक 12 / 50 12. अन्तर्वेशी विभज्योतक पाये जाते हैं- (a) वर्धनीय तनों के ऊपरी हिस्से में (b) वर्धनीय जड़ों के ऊपरी हिस्से में (c) पत्तियों के तल में (d) वर्धनीय पत्तियों के ऊपरी हिस्से में 13 / 50 13. रूट टिप या शूट टिप में कौन सा ऊतक पाया जाता है? (a) सीव ट्यूब (b) स्क्लेरेनकाइमा (c) फ्लोएम ऊतक (d) विभज्योतक ऊतक 14 / 50 14. अग्रस्थ मेरिस्टेम _________ के शीर्ष (विकसित होती शिखा) पर पाया जाता है- (a) तना और जड़ें (b) शाखा और जड़ें (c) पत्ता और जड़ (d) जड़ 15 / 50 15. फ्लोएम ___________ के अतिरिक्त निम्नलिखित में से अन्य सभी से मिलकर बना है। (a) चालनी नलिकाएँ (b) फ्लोएम वाहिका (c) सहकोशिका (d) फ्लाएम तंतु 16 / 50 16. हिस्टामिन-स्रावक कोशिकाएँ __________ में पायी जाती है। (a) संयोजी ऊतकों (b) फेफड़ो (c) तंत्रिका ऊतकों (d) पेशी ऊतकों 17 / 50 17. निम्नलिखित में से कौन सा एक सरल स्थायी ऊतक नहीं है? (a) कॉलेनकाइमा (b) शीर्षस्थ विभज्योतक (c) जाइलम (d) केंबियम 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधों की बाह्य त्वचा का कार्य नहीं हैं? (a) पौधों को संरक्षित रखना (b) रोमों की सहायता से वायु की स्थिर रोधन परत तैयार करना (c) वाष्पोत्सर्जन को नियंत्रित करना (d) प्रकाश संश्लेषण करना 19 / 50 19. निम्न में से किस ऊतक में कठोर कोशिका भित्ति पायी जाती है? (a) एरेनकाइमा (b) पेरेनकाइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) कोलेनकाइमा 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन सा ऊतक मुख्य रूप से मृत कोशिकाओं से बना है? (a) जाइलम (b) पैरेन्काइमा (c) कोलेनकाइमा (d) ऐरेनकाइमा 21 / 50 21. अवकाशोतक (Areolar tissue), _________ के बीच एक पूरक ऊतक (फिलर टिश्यू) का काम करता है। (a) त्वचा और मांसपेशियां (b) त्वचा और हड्डियां (c) रक्त और त्वचा (d) हड्डियों और मांसपेशियां 22 / 50 22. __________ ऊतक के प्रकार ग्रंथिया बनाते हैं। (a) तंत्रिका (b) एपिथिलियल (c) मांसपेशी (d) संयोजी 23 / 50 23. स्क्वैमस एपिथेलियम ऊतक फेफड़ों के अल्वेली और जानवरों के अन्य हिस्सों में पाया जाता है जहां __________ संकुचन और विश्राम होता है? (a) अस्थाई (b) नहीं (c) एक (d) नियमित 24 / 50 24. _________ के कारण जड़ तथा तने के घेरे (girth) में वृद्धि होती है- (a) पैरेनकाइमा (b) पार्श्व विभज्योतक (c) अन्तर्वेशी विभज्योतक (d) शीर्षस्थ विभज्योतक 25 / 50 25. __________ के कारण स्क्लेरेनकाइमा कोशिकाओं की दीवार मोटी होती हैं। (a) पेक्टिन (b) लिग्निन (c) हेमी-सैलूलोज (d) सैलूलोज 26 / 50 26. निम्न में लाल संवहनीय संयोजी ऊतक है- (a) प्लाज्मा (b) श्वेत रुधिर कणिकाएं (c) रुधिर (d) लाल रुधिर कणिकाएं 27 / 50 27. जंतु कोशिकाओं में वृक्क को यांत्रिक समर्थन प्रदान करने के लिए, ________ एपिथीलियम इसकी आंतरिक परत निर्मित करता है। (a) आयतफलकी (क्यूबॉइडल) (b) ग्रंथिमय (c) शल्की (d) स्तंभाकार 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन से ऊतक का अन्तरकोशिकीय क्षेत्र बड़ा होता है? (a) पैरेनकाइमा (b) कॉलेनकाइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) जाइलम 29 / 50 29. कोलेन्काइमा ऊतक की कोशिकाएँ __________ से कोनों पर मोटी हो जाती है। (a) पेक्टिन और काइटिन (b) सुबेरिन और सैलूलोज (c) सैलूलोज और पेक्टिन (d) लिग्निन और कटिन 30 / 50 30. पेशी ऊतक कितने प्रकार के होते हैं? (a) 2 (b) 4 (c) 3 (d) 5 31 / 50 31. __________ की कोशिकाएं कोनों पर अनियमित रूप से मोटी होती है। (a) स्थूलकोण ऊतक (कॉलेनकाइमा) (b) मृदु ऊतक (पेरेनकाइमा) (c) दृढ़ ऊतक (स्लेरेकाइमा) (d) वायूतक (एरेनकाइमा) 32 / 50 32. त्वचा के नीचे और आंतरिक अंगों के बीच __________ ऊतक बनता है। (a) तंत्रिका (b) वसा (c) मांसल (d) एपिथिलियल 33 / 50 33. वनस्पति ऊतक का _________ परिपक्वता पर जीवित प्रोटोप्लाज्मा धारण नहीं करता। (a) श्वासनलिका (b) पृष्ठभागीय ऊतक (c) दृढ़ ऊतक (d) स्थूल 34 / 50 34. सीव ट्यूब और सह कोशिकाएँ मुख्य रूप से _________ के संचरण के लिए उत्तरदायी होती है। (a) पत्ते में पानी (b) मानव शरीर में भोजन (c) पौधों में भोजन (d) पौधों में सूर्य के प्रकाश 35 / 50 35. पौधों में उस ऊतक का नाम क्या है, जो जड़ों से पौधों के अन्य हिस्सों में पानी और खनिज पहुंचाता है? (a) केंबियम (b) जाइलम (c) मेरिस्टेमैटिक ऊतक (d) फ्लोएम 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन सा एक संयोजी ऊतक है? (a) संवहनीय बण्डल (b) त्वचा (c) हड्डी (d) ऊतक की छाल 37 / 50 37. निम्न में से कौन-सा विकल्प तने और जड़ों के शीर्ष पर पाया जाता है? (a) शीर्ष विभज्योतक (b) पैरेन्काइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) पार्श्व विभज्योतक 38 / 50 38. किस प्रकार की कोशिका से त्वचा बनी है? (a) अधिचर्म कोशिका (b) मृदूतक (c) स्थानीय ऊतक (d) संयोजी ऊतक 39 / 50 39. __________ ऊतक हमारे मुंह की आंतरिक अस्तर को बनाता है। (a) सिलीटेड कॉलमर एपीथेलियम (b) सरल स्क्वैमस एपीथेलियम (c) स्तरीकृत स्क्वैमस एपीथेलियम (d) कॉलमर एपीथलियम 40 / 50 40. _________ एक जटिल स्थायी ऊतक है। (a) जाइलम (b) पैरेन्काइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) कोलेनकाइमा 41 / 50 41. __________ ऊतक में, कोशिकाएँ जीवित, लंबी और कोनों पर अनियमित रूप से मोटी होती हैं- (a) स्क्लेरेनकाइमा (b) आइरेनकाइमा (c) कोलेनकाइमा (d) पैरेनकाइमा 42 / 50 42. ___________ ऊतक ग्रंथियों का निर्माण करते हैं। (a) मांसपेशी (b) वाहिका (c) संयोजी (d) तंत्रिका 43 / 50 43. एरियोलर ऊतक अंगों के _________ स्थान भरता है _________ अंगों को सहारा देता है और ऊतकों की मरम्मत करता है। (a) अंदर के ; आंतरिक (b) बाहर के ; बाह्य (c) बाहर के ; आंतरिक (d) अंदर के; बाह्य 44 / 50 44. निम्नलिखित में से संयोजी ऊतक नहीं है? (a) तंत्रिका कोशिका (b) उपास्थि (c) अस्थि (d) रक्त 45 / 50 45. स्ट्रैटिफाइड स्क्वेमस एपिथेलियम किसमें मौजूद है: (a) गुर्दा (b) श्वसन तंत्र (c) ग्रासनली (d) त्वचा 46 / 50 46. निम्न में से कौन-सा ऊतक युग्म संवहनी बंडल का गठन करता है? (a) मृदूतक और स्थूलकोण ऊतक (b) जाइलम और फ्लोएम (c) दृढ़ ऊतक और फ्लोएम (d) दृढ़ ऊतक और जाइलम 47 / 50 47. पौधों के तनों में छल्लों के रूप में पायी जाने वाली आकृति, जो उनकी वृद्धि में सहायक होती है, में निम्न में से कौन से ऊतक पाये जाते हैं? (a) लैटरल मेरिस्टेमैटिक ऊतक (b) केंबियम (c) एपिकल मेरिस्टेमैटिक ऊतक (d) वर्टिकल मेरिस्टेमैटिक ऊतक 48 / 50 48. मेरिस्टेमैटिक ऊतक एक विशेष भूमिका निभाते है और अपनी विभाजित करने की क्षमता को त्याग देते है और तब _________ बनाते है। (a) स्थाई उत्तक (b) सहयोगी तंतु (c) छलनी नली कोशिका (d) RBC 49 / 50 49. तने या जड़ का घेरा __________ के कारण बढ़ता है। (a) कैलरी विभज्योतक (b) पार्श्व (लेटरल) विभज्योतक (c) शीर्षस्थ (एपिकल) विभज्योतक (d) मध्यस्थित (इंटरकैलरी) विभज्योतक 50 / 50 50. _________ ऊतक के प्रकार ग्रंथिया बनाते हैं। (a) तंत्रिका (b) एपिथिलियल (c) मांसपेशी (d) संयोजी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test