QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-20 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 428 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-20 1 / 50 1. _________ ऊतक की कोशिकाएँ बहुत सक्रिय होती हैं, इनमें घने कोशिका द्रव्य (साइटोप्लाज्म), पतली कोशिका रस भित्तियाँ, मुख्य नाभिक और कम रिक्तिकाएं होती है। (a) विभाज्योतक (मेरीस्टेमेटिक) (b) स्थूलकोण ऊतक (कोलेन्काइमा) (c) मृदू ऊतक (पैरेन्काइमा) (d) दृढ़ ऊतक (स्क्लेरेनकाइमा) 2 / 50 2. निम्नलिखित रोगों में से कौन सा एक आनुवांशिक विकार है? (a) थैलेसीमिया (b) एनेमिया (c) रतौंधी (d) कैंसर 3 / 50 3. पौधों में लचीलापन __________ ऊतक के कारण होता है? (a) जाइलम (b) स्केरेन्काइमा (c) कोलनकाइमा (d) फ्लोएम 4 / 50 4. पौधों में फ्लोएम ___________ के परिवहन के लिए उत्तरदायी है। (a) भोजन (b) ऑक्सीजन (c) पानी (d) खनिज 5 / 50 5. _________ ने वंशानुक्रम के नियमों को प्रतिपादित किया था | (a) ग्रेगर मेडल (b) चार्ल्स डार्विन (c) स्टेनली मिलर (d) हेरोल्ड रे 6 / 50 6. ___________ में पतली कोशिका भित्ती के साथ अपेक्षाकृत गैर-विशिष्ट कोशिकाएं होती हैं। (a) पैरेनकाइमा (b) ट्रेकीड्स (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) कोलेनकाइमा 7 / 50 7. अधिक अंतरकोशीय प्रसार के लिए _________ कोशिकायें विरल रूप में संरचित होती हैं। (a) फ्लोएम (b) स्क्लेरेनकाइमा (c) कोलेनकाइमा (d) पैरेनकाइमा 8 / 50 8. प्रोटीन की जानकारी प्रदान करने वाले डीएनए के भाग को _________ कहा जाता है। (a) क्रोमोसोम (b) केन्द्रक (c) नाभिक (d) जीन 9 / 50 9. प्रजनन के दौरान मूल कार्य एक ___________ का निर्माण करना होता है: (a) m-RNA कॉपी (b) DNA कॉपी (c) RNA कॉपी (d) I-RNA कॉपी 10 / 50 10. मनुष्य जाति के एक पुरुष को उसके X क्रोमोसोम्स उसके/ उसकी _________ से प्राप्त होते है। (a) या तो माता से या पिता से (b) माता (c) पिता (d) माता पिता दोनों द्वारा 11 / 50 11. विभिन्न प्रकार के स्थायी ऊतकों के निर्माण के लिए ________ ऊतक की कोशिकाओं को अलग किया जाता है। (a) कोलेनकाइमा (b) पैरेन्काइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) मेरिस्टेमेटिक 12 / 50 12. किस प्रकार का पुनर्जनन अधिक विविधता ला सकता है? (a) बीजांड द्वारा जनन (b) पुनर्जनन (c) लैंगिक (d) मुकुलन 13 / 50 13. लैंगिक प्रजनन में _________ के/का _________ शामिल होते हैं। (a) समान लिंग, दो जनक (b) विपरीत लिंगों, एक जनक (c) विपरीत लिंगों, दो जनक (d) कोई भी लिंग, एक जनक 14 / 50 14. यदि मनुष्यों में गुणसूत्रों की संख्या 46 है, तो मनुष्यों की दैहिक कोशिकाओं में कितने गुणसूत्र विद्यमान होते हैं? (a) 23 (b) 46 (c) 24 (d) 48 15 / 50 15. पुरुष शुक्राणु में गुणसूत्रों की संख्या है। (a) 24 (b) 23 (c) 48 (d) 46 16 / 50 16. किस प्रकार के ऊतक में एकसमान कार्य करने वाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ होती हैं? (a) एपिडर्मल ऊतक (b) जटिल ऊतक (c) मेरिस्टेमैटिक ऊतक (d) तंत्रिकीय ऊतक 17 / 50 17. किस प्रकार का ऊतक, नारियल का भूसी बनाता है? (a) कोलेनकाइमा (b) पैरेन्काइमा (c) स्क्लेरेनकाइमेटस फाइबर (d) फ्लोएम पैरेनकाइमा 18 / 50 18. साधारण स्थायी ऊतकों के तीन प्रकार हैं- (a) पेरेनकाइमा, कम्पेनियन सेल और स्क्लेरेनकाइमा (b) पेरेनकाइमा, कोलेनकाइमा और मेरिस्टेम (c) पेरेनकाइमा, कोलेनकाइमा और स्क्लेरेनकाइमा (d) फ्लोएम, कोलेनकाइमा और स्क्लेरेनकाइमा 19 / 50 19. जीव विज्ञान में डीएनए का पूर्ण रूप क्या है? (a) तजी से मत चलें (b) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड (c) डिजिटल नेटवर्क आर्किटेक्चर (d) मनोनीत राष्ट्रीय प्राधिकरण 20 / 50 20. कौन सा ऊतक पौधों के प्रकाश संश्लेषक हिस्सों से सामग्री के परिवहन में मदद करता है? (a) फ्लोएम (b) जाइलम वाहिकाएँ (c) भरण ऊतक (d) विभज्योतक ऊतक 21 / 50 21. प्रोटीन संश्लेषण में क्षार इवेंट से एक __________ का निर्माण होता है। (a) DNA प्रति (b) RNA प्रति (c) mRNA प्रति (d) DNA और RNA प्रति 22 / 50 22. निम्न में से क्या मैक्रो पोषक तत्व नहीं है? (a) विटामिन (b) वसा (c) कार्बोहाइडेट (d) एमिनो अम्ल 23 / 50 23. निम्न में से कौन सा ऊतक कोशिका विभाजन में सक्षम है? (a) स्थूलकोण ऊतक (b) विभज्योतक ऊतक (c) मृदूतक (d) दृढ़ ऊतक 24 / 50 24. __________ में, कोशिकाओं को ढीला पैक किया जाता है ताकि बड़े अंतःक्रियात्मक रिक्त स्थान मिल सके। (a) मृदूतक (b) स्क्लेरेनकाइमा (c) ट्रेकीड (d) कोलेनकाइमा 25 / 50 25. __________ में पतली कोशिका-भित्ति के साथ अपेक्षाकृत अविशिष्ट कोशिकाएं होती हैं। (a) फ्लोएम (b) पेरेनकाइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) कोलेनकाइमा 26 / 50 26. निम्न में से कौन सा/से कथन गलत है/है? A. DNA का पूरा नाम डीऑक्सीराइबो-न्यूक्लिक एसिड है। B. यह गुणसूत्र में उपस्थित होने वाला रासायनिक तत्व है जो अनुवांशिक गुण वहन करता है। C. DNA एक पॉलीन्यूक्लियोटाइड है, न्यूक्लियोटाइड DNA की ही मूलभूत संरचनात्मक इकाई है, जो दो अवयवों से मिलकर बनी होती है। (a) C और B (b) A और C (c) केवल C (d) केवल A 27 / 50 27. मानव के अनिषेचित अंडे में होते है- (a) XX क्रोमोसोम्स (b) एक X क्रोमोसोम्स (c) XY क्रोमोसोम्स (d) एक Y क्रोमोसोम्स 28 / 50 28. _________ एक जटिल स्थायी ऊतक है। (a) फ्लोएम (b) पैरेनकाइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) कॉलेनकाइमा 29 / 50 29. पौधों के सभी भागों में भोजन पहुंचाता है। (a) पैरेनकाईमा (b) फ्लोएम (c) कॉलेनकाईमा (d) जाइलम 30 / 50 30. पादप ऊतक मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं ________ और ________ | (a) स्थायी ऊतक, जटिल स्थायी ऊतक (b) विभज्योतक ऊतक, सरल स्थायी ऊतक (c) विभज्योतक ऊतक, स्थायी ऊतक (d) सरल स्थायी ऊतक, जटिल स्थायी ऊतक 31 / 50 31. RNA का पूर्ण रूप क्या है? (a) रॉबर्ट न्यूक्लियर एसिड (b) रेटिनल न्यूक्लिक एसिड (c) रिबो न्यूक्लिक एसिड (d) रिबो न्यूक्लियर एसिड 32 / 50 32. वृक्षों में सामग्री के परिवहन में सहायक ऊतकों को क्या कहा जाता है? (a) भरण ऊतक (b) संवहनी ऊतक (c) त्वचीय ऊतक (d) विभज्योतक ऊतक 33 / 50 33. डाई हाइब्रिड (संकर) क्रॉस में विपर्यासी लक्षणों की ___________ जोड़ी पायी जाती है। विपर्यासी लक्षण से उत्पन्न जोडे स्वतंत्र रूप से व्यवहार करते हैं, एक जोड़ा स्वतंत्र रूप से वर्गीकरण करता है- (a) एक (b) तीन (c) दो (d) आठ 34 / 50 34. निम्न में से कौन जाइलम का प्रकार नहीं है? (a) ट्रेकिड्स (b) सिव ट्यूब (c) जाइलम फाइबर्स (d) नलिकाएँ 35 / 50 35. रेगिस्तानी पौधों की बाह्यत्वचा (एपिडर्मिस) में __________ की एक मोटी मोमी परत होती है। (a) पेक्टिन (b) क्यूटिन (c) सेलुलोज़ (d) लिग्निन 36 / 50 36. निम्न में कौन सा स्थायी ऊतक का एक उदाहरण है? (a) रक्त (b) जाइलम (c) हड्डी (d) त्वचा 37 / 50 37. दृढ़ ऊतक __________ से बना है- (a) सफेद रक्त कोशिकाएँ (WBC) (b) निर्जीव काशिका (c) लाल रक्त कोशिकाएँ (RBC) (d) जटिल कोशिका 38 / 50 38. मानवों में नर युग्मक निम्न में से कौन से गुणसूत्र का वाहक होता है? (a) केवल X गुणसूत्र (b) केवल Y गुणसूत्र (c) X और Y दोनों गुणसूत्र (d) या तो X या Y गुणसूत्र 39 / 50 39. __________ ऊतक का निर्माण मृत कोशिकाओं के संयोजन से होता है। (a) स्क्लेरेनकाइमा (b) एरेनकाइमा (c) कालेनकाइमा (d) पेरेनकाइमा 40 / 50 40. प्रजातियों में ___________ जीवित रहने का लाभ प्रदान कर सकता है अथवा केवल आनुवांशिक क्रम में योगदान प्रदान कर सकता है- (a) प्रजातीकरण (b) परागण (c) परिवर्तन (d) निषेचन 41 / 50 41. पादप कोशिका भित्ति किससे बनी होती है? (a) सेलूलोज और पेक्टिन (b) केवल पेक्टिन (c) मुरेन (d) काइटिन 42 / 50 42. माता-पिता से संतान में शारीरिक या मानसिक गुणों के संचरण को _________ कहा जाता है। (a) वंश (b) रूपांतरण (c) क्रमिक-विकास (d) आनुवंशिकता 43 / 50 43. ___________ ऊतक मृत कोशिकाओं के संयोजन से बना होता है। (a) पेरेनकाइमा (b) एरेनकाइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) कोलेनकाइमा 44 / 50 44. नारियल की छाल का निर्माण किस ऊतक द्वारा होता है? (a) ऐरेनकाइमा (b) कोलेनकाइमा (c) पेरेनकाइमा (d) स्क्लेरेनकाइमा 45 / 50 45. __________ उत्परिवर्तन (म्युटेशन), आनुवंशिक नहीं होता है- (a) विलोपन (b) प्रतिलिपिकरण (c) प्रविष्टि (d) दैहिक 46 / 50 46. जीन उत्परिवर्तन निम्न में से किसके कारण होता है? (a) प्रजनन (b) प्रोटीन के अनुक्रम में परिवर्तन (c) नाइट्रोजनी क्षारों के अनुक्रम में परिवर्तन (d) हार्मोन के एंजाइमों के स्राव 47 / 50 47. बच्चों का लिंग __________ से प्राप्त होने वाले वंशानुगत गुणसूत्र द्वारा निर्धारित होगा। (a) पिता (b) प्रकृति (c) माता और पिता (d) माता 48 / 50 48. ___________ डीएनए का एक हिस्सा है, जो एक प्रोटीन के लिए जानकारी प्रदान करता है। (a) गुणसूत्र (b) नाभिक (c) लक्षण (d) वंश 49 / 50 49. स्थायी ऊतक __________ के अन्तर्गत वर्गीकृत किये जाते हैं- (a) स्क्लेरेनकाइमा (b) पैरेनकाइमा (c) कोलेनकाइमा (d) मेरिस्टेमेटिक (विभाज्योतक) 50 / 50 50. पौधों में फ्लोएम का कार्य होता है: (a) खाद्यों का प्रवाह (b) तने को सहारा प्रदान करना (c) खनिजों का संचरण (d) जल का प्रवाह Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test