QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-2 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 948 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-2 1 / 50 1. निम्न में से कौन सा अंग पित्त रस (bile juice) स्रावित करता है? (a) यकृत (b) वृक्क (c) मस्तिष्क (d) हृदय 2 / 50 2. निम्न में से कौन सी झिल्ली-संयोजित थैली पाचक एंजाइमों से भरी होती है? (a) गॉल्जी काय (Golgi apparatus) (b) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) (c) लाइसोसोम(Lysosomes) (d) रसधानी (Vacuoles) 3 / 50 3. मैटास्टेटिक अस्थि कैंसर के उपचार के लिए किस रेडियोआइसोटोप (radioisotope) का उपयोग किया जाता है? (a) कार्बन-14 (Carbon-14) (b) स्ट्रोंटियम-89 (Strontium-89) (c) आयोडीन-131 (lodine-131) (d) फॉस्फोरस-32 (Phosphorous-32) 4 / 50 4. पुरुष मानव शरीर के किस अंग को 'एडम का एप्पल (Adam's Apple)" कहा जाता है? (a) तालु (Palate) (b) फेफड़ा (c) जीभ (d) कंठ या टेंटुआ (Larynx) 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन सा मानव रक्त में मौजूद एक वर्णक है, जो ऑक्सीजन को हमारे फेफड़ों से शरीर के सभी अंगों में ले जाता है? (a) प्लेटलेट्स (b) श्वेत रक्त कणिकाएं (c) लसीका (d) हीमोग्लोबिन 6 / 50 6. 'सिस्टेमा नेचुरी (Systema Naturae)' नामक पुस्तक स्वीडिश वनस्पतिशास्त्री _____________ द्वारा लिखी गई है| (a) एंडर्स डाहल (Anders Dahl) (b) कार्ल लिनिअस (Carl Linnaeus) (c) कार्ल पीटर थनबर्ग (Carl Peter Thunberg) (d) गोरान रोथमैन (Goran Rothman) 7 / 50 7. पादपों को समूहों में विभाजित किया जाता है। निम्न विकल्पों में से कौन सा उनमें से एक नहीं है? (a) आर्थोपोडा (Arthropoda) (b) थैलोफाइटा (Thallophytes) (c) आवृतबीजी (Angiosperms) (d) नग्नबीजी (Gymnosperms) 8 / 50 8. मानव शरीर का कौन सा अंग इलियम (ilium), श्रोणिखंड (ischium) और जघनास्थि (pubis) के मेल से बनता है? (a) जबड़ा (Jaw) (b) कपाल (Cranium) (c) नितंब अस्थि (Hip bone) (d) पाद (Feet) 9 / 50 9. दिए गए विकल्पों में से अस्थि और मानव शरीर के संबंधित भाग के गलत युग्म का चयन करें। (a) ऊर्ध्वहन्वस्थि (Maxilla) - जबड़ा (b) जानुका अस्थि (Patella bone) - पैर (c) मणिबंध (Carpal bone) - गर्दन (d) अंतः प्रकोष्ठिका अस्थि (UIna bone) - हाथ 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन है? (a) थायरॉक्सिन (b) एस्ट्रोजन (c) ऑक्सिन (d) क्लोरोफिल 11 / 50 11. मानव के आमाशय (stomach) में कौन सा अम्ल उत्पन्न होता है? (a) लैक्टिक अम्ल (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (c) साइट्रिक अम्ल (d) सल्फ्यूरिक अम्ल 12 / 50 12. मृदूतक (Parenchyma) और श्लेषोतक (collenchyma) ___________ ऊतकों के प्रकार हैं। (a) यांत्रिक (b) तंत्रिका (c) संवहन (d) सरल स्थायी 13 / 50 13. उस एंजाइम (enzyme) का नाम बताएं, जिसका उपयोग प्रोटीन को पेप्टाइड (peptide) में रूपांतरित करने के लिए किया जाता है। (a) इंवर्टेज (Invertase) (b) पेप्सिन (Pepsin) (c) लैक्टेज (Lactase) (d) जाइमेज (Zymase) 14 / 50 14. मानव आंख में मौजूद ____________ अंडाकार स्थान, सर्वोत्तम दृष्टि क्षेत्र होता है। (a) पीला (b) सफेद (c) हरा (d) नीला 15 / 50 15. चावल के अंकुर में वैकेन' (फूलिश सीइलिंग) 'bakane' (foolish seedling) किस रोगजनक की वजह से उत्पन्न होता है? (a) जिबरेला फुजिकुरोई (Gibberella fujikuroi) (b) कर्वुलरिया लुनटा (Curvularia lunata) (c) ड्रेक्स्लेरा जिजान्टिया (Drechslera gigante) (d) राइजोक्टोनिया ओरेजा (Rhizoctonia oryzae) 16 / 50 16. इनमें से कौन सा तरल पदार्थ आंत से अवशोषित वसा को ग्रहण करता है और अतिरिक्त द्रव को अतिरिक्त कोशिकीय स्थान से वापस रक्त में ले जाता है? (a) प्लेटलेट्स (b) केशिकाएं (c) प्लाज्मा (d) लसीका 17 / 50 17. अन्तर्ग्रथन (Synapse) वह बिंदु है, जिस पर तंत्रिका आवेग ____________ गुजरता है। (a) एक उपकला कोशिका से दूसरी तक (b) एक न्यूरॉन से दूसरे तक (c) एक अंतःस्रावी ग्रंथि से दूसरी तक (d) मस्तिष्क से मेरुरज्जु तक 18 / 50 18. कोबाल्ट किस विटामिन में पाया जाता है? (a) विटामिन B12 (b) विटामिन B5 (c) विटामिन B3 (d) विटामिन B1 19 / 50 19. निम्नलिखित में से किसके उपचार के लिए अर्जुन वृक्ष की छाल का प्रयोग किया जाता है? (a) क्षय रोग (b) त्वचा रोग (c) हृदय रोग (d) शोथ (Inflammation) 20 / 50 20. "जीव के वैज्ञानिक नामकरण या नामकरण की उस प्रणाली, जिसका हम आज उपयोग करते हैं, की खोज इनमें से किस वैज्ञानिक द्वारा की गई थी?" (a) कैरोलस लीनियस (Carolus Linnaeus) (b) मेरी क्यूरी (Marie Curie) (c) जॉर्ज वाशिंगटन कार्वर (George Washington Carver) (d) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin) 21 / 50 21. जब ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भी श्वसन होता है, तो इसे ____________ श्वसन कहा जाता है। (a) परिसंचारी (b) वायवीय (c) अवायवीय (d) संकुचित 22 / 50 22. क्वीनीन, मलेरिया की एक आम दवा है, जो ___________ वृक्ष की छाल से प्राप्त की जाती है। (a) बीच (Beech) (b) नीलगिरी (Eucalyptus) (c) कुनैन (Cinchona) (d) मैपल (Maple) 23 / 50 23. मत्स्य वर्ग (पाइसीज़) पूर्ण रूप से जलीय जंतु हैं। निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सी उनकी एक विशेषता नहीं है? (a) उनकी त्वचा शल्कों से ढकी होती है। (b) ये उष्ण रक्त वाले जीव होते हैं। (c) उनके हृदयों में केवल दो प्रकोष्ठ होते हैं। (d) वे अपने गलफड़ों का उपयोग करके पानी में धुलित ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं। 24 / 50 24. इक्वेटोरियल प्लेट पर कोशिका के केंद्र में गुणसूत्रों का संरेखण माइटोसिस के किस चरण का गठन करता है? (a) टेलोफ़ेज़ (b) प्रोफेज़ (c) मेटाफ़ेज़ (d) एनाफ़ेज़ 25 / 50 25. मछलियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? (a) मछलियों के गलफड़ों के द्वारा रक्त को पंप किया जाता है और यह ऑक्सीकृत होता है। (b) मछलियों के हृदय में केवल दो कक्ष होते हैं। (c) मछलियों में दोहरा परिसंचरण होता है। (d) मछली के हृदय से होकर रक्त एक चक्र में केवल एक बार ही प्रवाहित होता है। 26 / 50 26. पादप कोशिकाओं की भित्तियां ___________ से बनी होती हैं। (a) साइटोसॉल (cytosol) (b) कोशिकाद्रव्य (cytoplasm) (c) सेलुलोज (cellulose) (d) ग्लूकोज (glucose) 27 / 50 27. भारत के राष्ट्रीय पक्षी, भारतीय मोर का वैज्ञानिक नाम क्या है? (a) नेलुम्बो नुसिफेरा गर्टन (Nelumbo Nucifera Gaertn) (b) प्रोसोपिस सिनेररिया (Prosopis Cineraria) (c) पावो क्रिस्टेटस (Pavo Cristatus) (d) स्ट्रिगिफॉर्मेस (Strigiformes) 28 / 50 28. मगरमच्छों में दिल में _____________ होते हैं (होता है)। (a) दो प्रकोष्ठ (b) चार प्रकोष्ठ (c) एक प्रकोष्ठ (d) छह प्रकोष्ठ 29 / 50 29. केसीन (Casein) एक प्रोटीन है, जो ____________ में पाया जाता है। (a) मांस (b) गाजर (c) सोयाबीन (d) दूध 30 / 50 30. साइक्लोन-30, एक पार्टिकल एक्सेलरेटर है जिसका चिकित्सा में उपयोग किया जाता है। यह किस रोग से ग्रसित रोगियों की सहायता करेगा? (a) हृदय रोग (b) मधुमेह (c) कैंसर (d) रक्तचाप 31 / 50 31. मेगालोब्लास्टिक एनीमिया (Megaloblastic anaemia) किस विटामिन की कमी के कारण होता है? (a) विटामिन B2 (b) विटामिन C (c) विटामिन B9 (d) विटामिन- A 32 / 50 32. स्थानिक प्रजातियां पौधों और जानवरों की वे प्रजातियां हैं जो ______________| (a) दुनियाभर के शहरों में खुलेआम घूमते हुए पाई जाती हैं (b) केवल एक विशेष क्षेत्र में पाई जाती हैं (c) पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं (d) उत्तरजीविता हेतु हवा और पानी पर निर्भर होती हैं 33 / 50 33. आम का वैज्ञानिक नाम क्या है? (a) मंगस इंडिकस (Mangus Indicus) (b) मंगस इंडिका (Mangus Indica) (c) मैंगना इंडिका ( Mangana Indica) (d) मैंजीफेरा इंडिका (Mangifera Indica) 34 / 50 34. _____________ एक सल्फर युक्त अमीनो अम्ल है। (a) सेरीन (Serine) (b) ट्रिप्टोफन (Tryptophan) (c) हिस्टीडीन (Histidine) (d) सिस्टीन (Cysteine) 35 / 50 35. केंद्रक और कोशिका झिल्ली के बीच मौजूद जेली जैसे पदार्थ को क्या कहा जाता है? (a) उल्ब (Amniotic) (b) कर्णीय (otic) (c) कोशिकाद्रव्य (Cytoplasm) (d) फुफ्फुसीय (Pleural) 36 / 50 36. ____________ ग्रन्थि, जो हाइपोथेलमस से एक पतले डंठल से लटकी हुई होती है, मानव शरीर की मास्टर ग्रंथि कहलाती है। (a) थायरॉइड (b) अधिवृक्क (c) पिट्यूटरी (d) अग्न्याशय 37 / 50 37. आनुवांशिक कोड (genetic code) का रहस्य सुलझाने के लिए वर्ष 1968 में चिकित्सा एवं शरीर विज्ञान के क्षेत्र में साझा नोबल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय वैज्ञानिक का नाम बताइए। (a) हर गोबिंद खुराना (b) विश्वेश्वरैया (c) वेंकटरमन राधाकृष्णन (d) मेघनाद साहा 38 / 50 38. किसी जंगम जोड़ (movable joint) की दो हड्डियों के बीच पाए जाने वाले स्नेहक पदार्थ को क्या कहा जाता है? (a) सेरेब्रोस्पाइनल द्रव (Cerebrospinal fluid) (b) इंटरस्टिशियल द्रव (Interstitial fluid) (c) एम्निओटिक द्रव (Amniotic fluid) (d) साइनोवियल द्रव (Synovial fluid) 39 / 50 39. AIDS का पूर्ण रूप क्या है? (a) एक्यूट इम्यून डेफीशिएंसी सिंड्रोम (Acute Immune Deficiency Syndrome) (b) एक्वायर्ड इम्यून डेफीशिएंसी सिंड्रोम (Acquired Immune Deficiency Syndrome) (c) एक्यूट इम्यून डेफिसिट सिंड्रोम (Acute Immune Deficit Syndrome) (d) एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिट सिंड्रोम (Acquired Immune Deficit Syndrome) 40 / 50 40. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक चार मूलभूत तत्वों में ______________ शामिल हैं। (a) कार्बन डाइऑक्साइड, खनिज पदार्थ, क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश (b) क्लोरोफिल, सूर्य का प्रकाश, कार्बन डाइऑक्साइड और पानी (c) रसायन, कार्बोहाइड्रेट, पानी और क्लोरोफिल (d) परजीवी, भोजन, क्लोरोफिल और ऑक्सीजन 41 / 50 41. प्रशांतक (tranquilizer) सामान्यतः इनमें से किस रोग/विकार के लिए दिया जाता है? (a) डायरिया (b) चिंता (c) मधुमेह (d) कैंसर 42 / 50 42. निम्नलिखित में से कौन सा वर्णक हमारे बालों, त्वचा और आँखों के रंग के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है? (a) मायोग्लोबिन (Myoglobin) (b) क्लोरोफिल (Chlorophyll) (c) मेलेनिन (Melanin) (d) जैन्थोफिल (Xanthophyll) 43 / 50 43. _____________ के तीन सक्रिय रूप : रेटिनल, रेटिनॉल और रेटिनॉइक एसिड होते हैं। (a) विटामिन C (b) विटामिन B (c) विटामिन D (d) विटामिन A 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन सा जीवाणु फलीदार (leguminous) पादपों की मूल पर्विकाओं के निर्माण से संबंधित है? (a) साल्मोनेला (Salmonella) (b) एश्केरिकिया (Escherichia) (c) राइजोबियम (Rhizobium) (d) क्लोस्ट्रीडियम (Clostridium) 45 / 50 45. "होमो सेपियन्स (homo sapien)" शब्द किसने गढ़ा था? (a) मिलर (b) डार्विन (c) जी.जे. मेंडल (d) सी. लिनियस 46 / 50 46. अमीबा जैसे जीवों के मामले में होने वाला अलैंगिक प्रजनन, जिसमें एक जीव के विभाजित होने पर दो जीव उत्पन्न होते हैं, क्या कहलाता है? (a) अनुप्रस्थ विखंडन (b) अनुदैर्ध्य विखंडन (c) साधारण विखंडन (d) बाइनरी विखंडन 47 / 50 47. _____________ कोशिका की एक प्रकार की अपशिष्ट निस्तारण प्रणाली है। वे किसी भी बाह्य सामग्री के साथ-साथ खराब हो चुके कोशिकांगों को पचाकर कोशिका को साफ रखने में मदद करते हैं। (a) प्लास्टिड्स (Plastids) (b) लाइसोसोम (Lysosomes) (c) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) (d) गॉल्जी (Golgi) 48 / 50 48. लैक्टोज असहिष्णुता क्या होती है? (a) एक ऐसी स्थिति, जहां छोटी आंत ग्लूटेन को तोड़ने में असमर्थ होती है (b) एक ऐसी स्थिति, जहां फ्रक्टोज़ पूरी तरह से रक्त में अवशोषित नहीं हो पाता है (c) इसके लक्षणों में ग्लूटेन के प्रति प्रतिकूल प्रतिक्रियाएं शामिल हैं (d) एक ऐसी स्थिति, जिसमें छोटी आंतें, दुग्ध उत्पादों में पाई जाने वाली शर्करा को तोड़ने में असमर्थ होती हैं 49 / 50 49. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? (a) मध्यकर्ण (middle ear) में मौजूद स्टेप्स (Stapes) मानव कंकाल की सबसे छोटी हड्डी है। (b) मानव शरीर में मौजूद एपेंडिक्स एक अवशेषी अंग (vestigial organ) है। (c) अस्थि मज्जा, मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण करती है। (d) मानव की रीढ़ की हड्डी में 38 कशेरुक होते हैं 50 / 50 50. हमारा पेट निम्नलिखित में से किस अम्ल का उत्पादन करता है, जो पाचन प्रक्रिया में सहायक होता है? (a) नाइट्रिक अम्ल (b) परक्लोरिक अम्ल (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (d) सल्फ्यूरिक अम्ल Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin