QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-19 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 471 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-19 1 / 50 1. टैकिग्लोसस __________ के बीच की एक संयोजक कड़ी है। (a) उभयचरों और सरीसृपों (b) पक्षियों और स्तनधारियों (c) सरीसृपों और पक्षियों (d) सरीसृपों और स्तनधारियों 2 / 50 2. मटर के पौधों में ____________ कैरेक्टर रीसेसिव होते हैं। (a) पीला बीज (b) राउंड सीड (c) हरी फली (d) झुर्रीदार बीज 3 / 50 3. उन्नीसवीं शताब्दी में, __________ ने प्राकृतिक चयन द्वारा प्रजातियों के विकास का सिद्धांत प्रस्तुत किया था। (a) जोहान मेंडेल (b) चार्ल्स डार्विन (c) जॉन डाल्टन (d) जोहान डॉबेराइनर 4 / 50 4. इनमें से कौन-सा पुरुषों में पाया जाता है? (a) Y- गुणसूत्र (b) 2X गुणसूत्र (c) X - गुणसूत्र (d) XX गुणसूत्र 5 / 50 5. आप उस जीव को किस जगत् में रखेंगे जो एककोशिकीय, यूकैरियोटिक या सुकेंद्रकी और प्रकाश संश्लेषक है? (a) कवक (b) मोनेरा (c) प्रोटिस्टा (d) प्लांटी 6 / 50 6. आप किस जगत में सभी जीवों को रखेंगे, जो कोशिका भित्ति के साथ बहुकोशिकीय सुकेन्द्रिक हैं? (a) प्रोटिस्टा (b) प्लांटी (c) मोनेरा (d) एनिमलिया 7 / 50 7. मनुष्य की आनुवंशिकी का पता लगाया जा सकता है: (a) अफ्रीकी मूल (b) अमेरिकी मूल (c) दक्षिणी एशियाई मूल (d) पूर्वी एशियाई मूल 8 / 50 8. प्रारंभिक पृथ्वी का वातावरण मुख्य रूप से बना था : (a) NH₃, CH₄ और H₂S (b) NH₃, H₂S और O₂ (c) NH₃, CH₄ और O₂ (d) CH₄, H₂S और O₂ 9 / 50 9. निम्नलिखित में लीनियस पदानुक्रम के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें- (a) जगत-कुल-वंश-जाति-वर्ग-संघ-गण (b) जगत-गण-जाति-वंश-वर्ग-कुल-संघ (c) जगत-संघ-वर्ग-गण-कुल-वंश-जाति (d) जाति-वंश-कुल-गण-वर्ग-संघ-जगत 10 / 50 10. महिला रोगाणु कोशिका (Germ cell) में गुणसूत्रों की संख्या है- (a) 23 (b) 46 (c) 48 (d) 24 11 / 50 11. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता मटर के एक पौधे में अप्रभावी होती है? (a) हरी फली (b) झुर्रीदार बीज (c) गोल बीज (d) पीले बीज 12 / 50 12. वंशानुक्रम की इकाई है: (a) फेनोटाइप (b) RNA (c) जेनोटाइप (d) जीन 13 / 50 13. विविधता ____________ है। (a) एक ही प्रजाति के व्यक्तियों के बीच अंतर (b) एक ही माता-पिता की संतानों के बीच अंतर (c) उपरोक्त सभी (d) माता-पिता और संतानों के बीच अंतर 14 / 50 14. 556 गोल हरे और सिकुड़े पीले बीजों के हाइब्रिड क्रॉस में _________ बीज गोल और पीले होते हैं। (a) 32 (b) 108 (c) 101 (d) 315 15 / 50 15. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने अपनी पुस्तक "ऑरिजिन ऑफ स्पीसीज" में कार्बनिक विकास के लिए एक क्रियाविधि का सुझाव दिया है? (a) कार्ल वोएस (b) एन्सर्ट हेकेल (c) रॉबर्ट व्हिटकर (d) चार्ल्स डार्विन 16 / 50 16. मेंडल ने F1 पीढ़ी के पौधों से F2 वंशज __________ की पद्धति द्वारा प्राप्त किया। (a) स्व-परागण (b) संकर-परागण (c) वानस्पतिक जनन (d) अलैंगिक जनन 17 / 50 17. __________ विकासवादी संबंधों के प्रमाण प्रदान करता है। (a) नदी तल (b) जीवाश्म (c) समुद्री तल (d) चट्टान 18 / 50 18. विकास का सिद्धांत हमें बताता है, कि कैसे जीवन सरल से अधिक जटिल रूपों से विकसित हुआ। (a) लैमार्क (b) डार्विन (c) वालेस (d) मेंडल 19 / 50 19. सबसे व्यापक रूप से स्वीकृत सिद्धान्तों में से एक के अनुसार पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति से पहले पृथ्वी के वायुमंडल में ___________ मिश्रण शामिल था। (a) H₂, CO₂, NH₃ और CH₄ (b) H₂S, CH₄ और NH₃ (c) O₂, NH₃, CH₄ और जलवाष्प (d) ओजोन CH₄, O₂ और जलवाष्प 20 / 50 20. मेंडल ने मटर के पौधों को चुना क्योंकि ____________ (a) उपरोक्त सभी विकल्प (b) वे सस्ते थे। (c) वे आसानी से उपलब्ध थे। (d) उनमें विषम दिखने वाले गुण थे। 21 / 50 21. मानव शुक्राणु में कितने गुणसूत्र मौजूद है? (a) 21 (b) 24 (c) 23 (d) 22 22 / 50 22. जिन अंगों की मूल संरचना भिन्न होती है लेकिन दिखने में एक जैसे होते हैं और उनके कार्य भी समान होते हैं, उन्हें कहा जाता है- (a) बायोजेनेटिक नियम (b) जीवाश्म (c) समजात अंग (d) समरूप अंग 23 / 50 23. __________ लाखों वर्षों से आदिम जीवों में क्रमिक परिवर्तनों का अनुक्रम है, जिसके परिणामस्वरूप नई प्रजातियों का गठन होता है- (a) एनालॉग्स ऑर्गन (b) होमोलोगस ऑर्गन (c) जीवाश्म (d) क्रमागत उन्नति 24 / 50 24. किसने सुझाव दिया था कि जीवन सरल अकार्बनिक (अजैवी) अणुओं से विकसित हुआ है? (a) मरे (b) डार्विन (c) हाल्डेन (d) मेंडल 25 / 50 25. पुनर्जनन का अर्थ ___________ है। (a) खोए हिस्से का प्रतिस्थापन (b) छोटे खण्ड से जीव के पूरे शरीर का निर्माण (c) कलियों का निर्माण (d) उपरोक्त सभी विकल्प 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन प्रजातियों की संख्या को बनाए रखने और उनकी विलुप्तता को रोकने के लिए आवश्यक है? (a) प्रजनन (b) संचरण (c) श्वसन (d) पाचन 27 / 50 27. _________ एक अंग्रेजी प्रकृतिवादी, भूवैज्ञानिक और जीवविज्ञानी हैं जो विकास से संबंधित विज्ञान में उनके योगदान के लिए जाने जाते हैं। (a) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन (b) आर एच. व्हिटकर (c) मेंडलीव (d) लिनाउस 28 / 50 28. इनमें से कौन सा कथन लिंग संबंधित निर्धारण के बारे में गलत है? (a) एक पुरुष में एक X- गुणसूत्र और एक Y- गुणसूत्र होता है। (b) बच्चे का लिंग, निषेचन के समय निर्धारित किया जाता है जब नर और मादा युग्मक मिलकर एक युग्मनज बनाते हैं (c) एक स्त्री में दो एक समान X-गुणसूत्र और XY होते हैं (d) द्विगुणित जीवों, जिन में अलग अलग लिंग होते हैं प्रत्येक द्विगुणित काशिका में, गुणसूत्रों का एक विशिष्ट जोड़ा, जिसे लिंग गुणसूत्र कहते हैं, व्यक्ति का लिंग निर्धारित करता है। 29 / 50 29. आमतौर पर मेंडेलियन कारक क्या कहलाते हैं? (a) सेंट्रोजोम (b) जीन (c) डीएनए (d) क्रोमोजोम 30 / 50 30. ___________, विकास के सिद्धांत से संबंधित हैं| (a) मिलर (b) चार्ल्स डार्विन (c) जीन-बैप्टिस्ट लैमार्क (d) ग्रेगर मंडल 31 / 50 31. _________ समरूप अंग हैं- (a) लॉबस्टर की पूँछ और व्हेल के फाल (b) चमगादड़ का पंख और व्हेल का पंख (c) कुत्ते का पैर और डॉल्फिन के फ्लिपर (d) मानव हाथ और बैल का पैर 32 / 50 32. मेंडल ने किस आधार पर युग्मकों की शुद्धता का नियम दिया? (a) पश्च संकरण (बैंक क्रॉस) (b) द्विसंकर संकरण (डीहाईब्रिड क्रॉस) (c) परीक्षण संकरण (टेस्ट क्रॉस) (d) एक संकर संकरण (मानोहाईब्रिड क्रॉस) 33 / 50 33. मेंडेल के नियम केवल तभी लागू होते हैं जब (a) माता-पिता शुद्ध प्रजनन हैं (b) पैरेंट कोडामिनेंट हैं (c) कैरेक्टर रीसेस्सिव हैं (d) कैरक्टर लिंक किए गए हैं 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन-सा अंडे देने वाला स्तनपायी है? (a) खरगोश (b) कंगारू (c) बतख (d) प्लैटिपस 35 / 50 35. प्राणी वर्गीकरण का पदानुक्रम निम्न में से कौन है? (a) संघ, वर्ग, कुल, गण, प्रजाति, वंश (b) संघ, वर्ग, कुल, गण, वंश, प्रजाति (c) संघ, वर्ग, गण, कुल, वंश, प्रजाति (d) संघ, गण, कुल, वर्ग, वंश, प्रजाति 36 / 50 36. मनुष्यों में, पुरुषों के यौन गुणसूत्रों में ___________ समूह होता है। (a) XY (b) YY (c) XX (d) XXY 37 / 50 37. ___________ आनुवांशिक गुणों के वाहक हैं- (a) DNA (b) पराग कण (c) बीजाणु (d) RNA 38 / 50 38. जैविक विकास को __________ के तौर पर परिभाषित किया गया है। (a) जीन बहाव (b) उपार्जित गुणों की वंशागति (c) प्राकृतिक चयन (d) आनुवंशिक अपहाव 39 / 50 39. वैज्ञानिक जीजे मेंडल का निधन कब हुआः (a) 1884 (b) 1874 (c) 1879 (d) 1901 40 / 50 40. एलील होते है। (a) एंजाइमों का वैकल्पिक रूप (b) जीन का वैकल्पिक रूप (c) क्रोमोजोम का वैकल्पिक रूप (d) अपूर्ण प्राबल्य का रूप 41 / 50 41. _________ ने सजीव वस्तुओं में लक्षणों की आनुवांशिकता के सिद्धान्तों के प्रतिपादन में योगदान दिया। (a) स्टेनली मिलर (b) जे.बी. एस हेल्डेन (c) चार्ल्स डार्विन (d) ग्रेगर मेंडल 42 / 50 42. मनुष्यों के क्रम-विकास का अध्ययन इंगित करता है कि हम सभी एक ही प्रजाति से संबंधित हैं जो __________ में विकसित हुई है। (a) अफ्रीका (b) अमेरिका (c) मध्य एशिया (d) पश्चिम एशिया 43 / 50 43. कार्ल लीनियस को किस रूप में जाना जाता है। (a) फादर ऑफ टेक्सोनॉमी (b) फादर ऑफ प्लांट (c) फादर ऑफ एटम (d) फादर ऑफ एनिमल साइंस 44 / 50 44. जैविक विविधता का आधारभूत स्रोत __________ है- (a) उत्परिवर्तन (b) कॉस्मिक विकास (c) वंशानुक्रम (d) किण्वक क्रिया 45 / 50 45. किस प्रकार का प्रजनन अधिक विविधता ला सकता है- (a) पुनरुद्भवन (b) मुकुलन (c) लैंगिक (d) अलैंगिक 46 / 50 46. F₂ जनरेशन में फ़ेनोटाइपिक अनुपात __________ होता है। (a) 1 : 2 : 3 (b) 9 : 3 : 3 : 1 (c) 1 : 3 : 3 : 9 (d) 1 : 2 : 5 47 / 50 47. __________ प्रयोग हमें गुणों की विरासत को एक पीढ़ी से अगली पीढ़ी में ले जाने के लिए तंत्र प्रदान करते हैं। (a) स्टेनली मिलर के (b) डार्विन के (c) मेंडल के (d) हैरोल्ड उरे के 48 / 50 48. आप विकास के सिद्धान्त को किससे जोड़ सकते हैं? (a) मिलर (b) डार्विन (c) उरे (d) मेंडेल 49 / 50 49. 'ओरिजिन ऑफ स्पीशीज' नामक पुस्तिका किसके द्वारा लिखी गई है? (a) जीन-बैप्टिस्ट डी लैमार्क (b) जॉन बर्डन सैंडरसन हालडेन (c) चार्ल्स डार्विन (d) कार्ल लिनीयस 50 / 50 50. 'ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज' (प्रजाति की उत्पत्ति) नामक पुस्तक किसने लिखी थी? (a) लैमार्क (b) बीजमैन (c) डार्विन (d) ओपरिन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test