QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-17 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 376 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 6 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-17 1 / 50 1. हृदय मांसपेशियाँ __________ होती हैं। (a) तर्कुरूपी, अशाखित बहु-नाभिक और एकल-नाभिक (b) बेलनाकार, शाखित और एकल-नाभिक (c) बेलनाकार, अशाखित और एकल-नाभिक (d) तर्कुरूपी, अशाखित और एकल-नाभिक 2 / 50 2. वह विकल्प चुनें जो संवहनी तंत्र के संदर्भ में सत्य नहीं है। (a) मानव आरबीसी (RBCs) का जीवन काल 115-120 दिन है। (b) यह शरीर के वजन के लगभग 7-8% होता है। (c) रक्त कम दबाव पर, उनमें झटके से और तेजी से बहता है। (d) रक्त को सामान्यतः जीवन धारा कहा जाता है। 3 / 50 3. निम्न में से कौन सा जीव मत्स्य वर्ग से संबंधित है? (a) जेलिफ़िश (b) डॉग फिश (c) सिल्चर फ़िश (d) स्टार फिश 4 / 50 4. ________ वर्ग के प्राणियों का रक्त गर्म होता है- (a) पक्षी (b) सरीसृप (c) उभयचर (d) मत्स्य 5 / 50 5. भोजन के पाचन की प्रक्रिया के दौरान होने वाले ऊर्जा परिवर्तन के प्रकार को बताएँ- (a) रासायनिक ऊर्जा से ऊष्मा ऊर्जा (b) यांत्रिक ऊर्जा से ऊष्मा ऊर्जा (c) रासायनिक ऊर्जा से प्रकाश ऊर्जा (d) प्रकाश ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा 6 / 50 6. परिसंचरण तंत्र के बारे में निम्न में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है? (a) परिसंचरण तंत्र मनुष्य के कुल भार का 7-8% होता है। (b) लाल रुधिर कणिकाओं की आयु 115-120 दिनों की होती है (c) एक वयस्क मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा 6.8 लीटर होती है (d) केवल रक्त ही श्वेत प्रवाही संयोजी ऊतक है 7 / 50 7. निम्न में से किस पशु में छोटी आंत सबसे छोटी होती है? (a) गाय (b) खरगोश (c) शेर (d) बकरी 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन सी नस शरीर के पूर्ववर्ती हिस्सों से रक्त एकत्र करता है? (a) निलय (वेंट्रिक्ल) (b) महाधमनी (c) सुपीरियर वेना कावा (d) इन्फीरीयर वेना कावा 9 / 50 9. निम्न में से कौन मानव आहार नली का भाग नहीं है? (a) मुख गुहिका (b) वायुकोशिका (c) पित्ताशय (d) बड़ी आंत 10 / 50 10. वह विकल्प चुनें जो परिसंचरण तंत्र के बारे में सत्य नहीं है। (a) रक्त, लाल संवहनी संयोजी ऊतक है। (b) एक वयस्क व्यक्ति में लगभग 6.8 लीटर रक्त होता है। (c) मानव लाल रूधिर कणिकाओं (RBCs) का जीवन काल 115-120 दिन है। (d) यह शरीर के भार का लगभग 17-18% होता है। 11 / 50 11. निम्नलिखित में से कौन सा जन्तु गर्म रक्त वाला होता है| (a) कबूतर (b) मछली (c) मेंढ़क (d) मगरमच्छ 12 / 50 12. निम्नलिखित में से मत्स्य वर्ग की विशेषता क्या नहीं है? (a) स्यूडोकॉलम की उपस्थिति (b) हड्डी/उपास्थि का अंतःकंकाल (c) गलफड़ों के द्वारा सांस लेना (d) शल्क का बहिःकंकाल 13 / 50 13. __________ को पचाने के लिए शाकाहारी को लंबी छोटी आंत की आवश्यकता होती है- (a) क्लोरोप्लास्ट (b) सेलूलोज़ (c) कार्बोहाइड्रेट (d) प्रोटीन 14 / 50 14. हीमोग्लोबिन में निम्न में से कौन-सी धातु मौजूद होती है? (a) Fe (b) Ca (c) K (d) AI 15 / 50 15. पित्त के कार्य को __________ कहा जा सकता है: (a) पायसीकरण (b) अनचयन (c) ऑक्सीकरण (d) निस्तापन 16 / 50 16. मनुष्यों के पाचन तंत्र में उत्सर्जित अम्ल कौन सा होता है? (a) सल्फ्यूरिक अम्ल (b) नाइट्रिक अम्ल (c) एंटासिड (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 17 / 50 17. स्तनधारी जानवरों का _________ होता है। (a) एक कक्षीय हृदय (b) चार कक्षीय हृदय (c) दो कक्षीय हृदय (d) तीन कक्षीय हृदय 18 / 50 18. __________ में तंतुबंध नहीं होते है- (a) वृक्क (b) रक्त (c) हृदय (d) यकृत 19 / 50 19. पक्षी वर्ग में _________ होती है। (a) बालों के बिना शुष्क और ग्रंथि-विहीन त्वचा (b) पंखों के साथ शुष्क और ग्रंथि-विहीन त्वचा (c) पंखों के बिना शुष्क और ग्रंथि-विहीन त्वचा (d) बालों के साथ शुष्क और ग्रंथि-विहीन त्वचा 20 / 50 20. हृदय पेशी कोशिकाएं होती हैं: (a) बेलनाकार, शाखायुक्त और बहुनाभिकीय (मल्टीन्यूक्लिएट) (b) बेलनाकार, शाखायुक्त और एकनाभिकीय (यूनीन्युक्लिएट) (c) बेलनाकार, शाखाविहीन और एकनाभिकीय (यूनीन्युक्लिएट) (d) लम्बी, शाखायुक्त और बहुनाभिकीय (मल्टीन्यूक्लिएट) 21 / 50 21. अंडे देने वाले प्राणी कहलाते हैं? (a) राइजोम प्राणी (b) जरायुज प्राणी (c) अंडज प्राणी (d) पुनर्जनन करने वाले प्राणी 22 / 50 22. मानव पाचन तंत्र में __________ से पित्त रस का स्राव होता है- (a) यकृत (b) छोटी आंत (c) उदर (d) अग्नाशय 23 / 50 23. अधिकांश सरीसृपों में एक _________ होता है। (a) चार-कक्षीय हृदय (b) अपूर्ण तीन कक्षीय हृदय (c) तीन-कक्षीय हृदय (d) द्विकक्षीय हृदय 24 / 50 24. _________ बहुत कमजोर विकसित बच्चों को जन्म देते हैं (a) बिल्लियाँ (b) कंगारू (c) चमगादड़ (d) चूहे 25 / 50 25. पक्षियों में __________ होता है। (a) दो कक्षीय हृदय (b) चार कक्षीय हृदय (c) तीन कक्षीय हृदय (d) एक कक्षीय हृदय 26 / 50 26. गले में ___________ के छल्ले मौजूद होते हैं। (a) उपास्थि (b) जोड़ (c) एरोलर (d) स्नायु 27 / 50 27. पाचन के दौरान, पित्त की भूमिका __________ होती है- (a) वसा का अवशोषण (b) वसा का पायसीकरण (c) वसा का उत्सर्जन (d) वसा का पाचन 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प लाल रूधिर कणिकाओं के बारे में सही नहीं है? (a) कार्य - ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन (b) आकृति - वृत्तीय और उभयावतल (c) लम्बाई-5.7um (d) हेमोग्लोबिन - मौजूद 29 / 50 29. लार में _________ एंजाइम होता है। (a) लिगेज (b) प्रोटिएज (c) ऐमाइलेज (d) लाइपेज 30 / 50 30. मानव रक्त में सबसे बड़ी कणिकाएँ __________ हैं। (a) लसीका कोशिकाएं (b) क्षार रंगों से रंगी कोशिकाएं (c) लाल कोशिकाएं (d) श्वेत कोशिकाएँ 31 / 50 31. निम्नलिखित में से किसमें हृदय में केवल दो कक्ष होते हैं? (a) सैलामैंडर (b) कोबरा (c) मेंढक (d) रोहु 32 / 50 32. मनुष्य के शरीर में उपस्थित निम्न में से किस कोशिका में केन्द्रक नहीं होता है? (a) एरिथ्रोसाइट्स (b) तंत्रिका कोशिका (c) अरेखित स्नायु तंतु (d) श्वेत कोशिका 33 / 50 33. दिये गये विकल्पों में से निम्नलिखित कथन के लिए सही विकल्प का प्रयोग करके रिक्त स्थान भरें- _________ एक सही मछली है (a) कैटल फिश (b) जैली फिश (c) डॉग फिश (d) सांप 34 / 50 34. ___________ चार कोष्ठीय हृदय युक्त गर्म रक्त वाले प्राणी हैं- (a) सरीसृप (b) स्तनधारी (c) मछली (d) उभयचर 35 / 50 35. एवीज में शामिल है- (a) पक्षी (b) जलजीवी (c) स्तनधारी (d) मछलियाँ 36 / 50 36. मानव में भोजन और हवा के लिए सामान्य मार्ग है। (a) कंठनली (b) नासा गुहा (c) ग्रास नली (d) ग्रसनी 37 / 50 37. मछलियों के हृदय __________ कक्ष होते हैं। (a) तीन (b) दो (c) एक (d) चार 38 / 50 38. भारत के जंगली जीवन के संदर्भ में, उड़न लोमड़ी _________ है। (a) एक सारस (b) एक बगुला (c) एक चील (d) एक चमगादड़ 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन सा जानवर पराध्वनि उत्पन्न कर सकता है? (a) हाथी (b) पॉरपोइसेस (c) शॉर्क (d) पतंगा 40 / 50 40. वह विकल्प चुनें जो संवहनी तंत्र के संदर्भ में सत्य नहीं है। (a) लाल रक्त संवहनी संयोजी ऊतक है। (b) मानव आरबीसी (RBCS) का जीवन काल 115-120 दिन है। (c) एक वयस्क व्यक्ति में लगभग 6.8 लीटर रक्त होता है। (d) यह शरीर के वजन के लगभग 1.7-1.8% होता है। 41 / 50 41. लार ग्रंथि से __________ एंजाइम स्रावित होता है- (a) ट्रिप्सिन (b) लाइपेज (c) पेप्सिन (d) एमाइलेज 42 / 50 42. रक्त एक _________ उत्तक है| (a) मांसपेशी (b) वाहिका (c) संयोजी (d) तंत्रिका 43 / 50 43. अग्नाशयी रस में मौजूद ___________ एंजाइम, प्रोटीन को एमिनो एसिड में परिवर्तित करता है। (a) ट्रिप्सिन (b) पेप्सिन (c) एमाइलेज (d) लाइपेज 44 / 50 44. स्तनपायीयों में _________ (a) पंखों के साथ शुष्क और ग्रन्थि वाली त्वचा होती है (b) बालों के साथ ग्रन्थि वाली त्वचा होती है (c) शल्क के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है (d) पंखों के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है। 45 / 50 45. शाकाहारियों को ________ को पचाने के लिए लंबी छोटी आंत की आवश्यकता होती है (a) वसा (b) सेल्युलोज़ (c) प्रोटीन (d) विटामिन 46 / 50 46. पाचन के बाद, कार्बोहाइड्रेट को परिवर्तित कर दिया जाता है- (a) ग्लाइकोजन (b) ग्लूकोज़ (c) अमीनो अम्ल (d) वसायुक्त अम्ल 47 / 50 47. दंतवल्क (टूथ इनामल) से बना होता है, जो एसिड से नष्ट हो जाने पर, दांतों के क्षय का कारण बनता है। (a) अमोनियम सल्फेट (b) कैल्शियम फॉस्फेट (c) पोटेशियम नाइट्रेट (d) सोडियम क्लोराइड 48 / 50 48. दन्तवल्क (दन्त एनामेल) किससे बना होता है? (a) पोटेशियम फॉस्फेट (b) कैल्शियम फॉस्फेट (c) फेरस सल्फेट (d) सोडियम फॉस्फेट 49 / 50 49. यकृत __________ कार्य करता है। (a) श्वसन (b) उत्सर्जन (c) परिसंचरण (d) पाचन 50 / 50 50. ________ में मांसपेशियों के लयबद्ध संकुचन के परिणामस्वरूप बच्चा पैदा होता है। (a) गर्भाशय ग्रीवा (b) डिंबवाहिनी (c) गर्भाशय (d) योनि Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test