QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-16 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 408 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-16 1 / 50 1. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुमस्तिष्क के बारे में सही नहीं है? (a) इसमें दो भाग होते हैं, जिन्हें प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध कहा जाता है (b) यह मस्तिष्क के पिछले क्षेत्र में स्थित होता है (c) यह पश्च मस्तिष्क का एक भाग होता है (d) वह मस्तिष्क का काफी छोटा भाग, लगभग 12% है 2 / 50 2. हमारे शरीर में ऊर्जा प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा O₂ से जुड़ता है? (a) ग्लाइकोजन (b) वसा अम्ल (c) अमीनो एसिड (d) ग्लूकोज 3 / 50 3. डायलिसिस की प्रक्रिया किससे संबंधित है- (a) जिगर (b) फेफड़े (c) पेट (d) गुर्दा 4 / 50 4. अन्तःश्वसन के दौरान, फेफड़े __________ के कारण हवा से भर जाते हैं- (a) फेफड़ों के रुक जाने (b) फेफड़ों के संकुचन (c) फेफड़ों की स्फीति (d) फेफड़ों के फैलाव 5 / 50 5. सांस लेने की प्रक्रिया में ____________ शामिल हैं। (a) प्रश्वसन और निश्वासन (b) कोशिकीय श्वसन और किण्वन (c) स्फीति और विस्तारण (d) अनुगम और निगमन 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन सा WBC के बारे में सही नहीं है? (a) आकार -18-25um (b) आकृति - अमीबीय या वृत्ताकार (c) वे "सैनिक" के रूप में कार्य करते हैं और रोगाणुओं को मारते हैं। (d) नाभिक - केन्द्रित 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन सा संवहनी तंत्र के बारे में सच नहीं है- (a) एक वयस्क व्यक्ति में लगभग 6.8 लीटर रक्त होता है (b) संवहनी तंत्र शरीर का वजन लगभग 7-8% बनाता है (c) मानव RBC का जीवन काल 115-120 दिन है (d) रक्त सफेद या लाल संवहनी संयोजी ऊतक है 8 / 50 8. दो अस्थियाँ एक दूसरे से किसी अन्य संयोजी ऊतक द्वारा जुड़ी हो सकती हैं जिसे ___________ कहा जाता है। (a) स्नायु (b) उपास्थि (c) आधात्री (d) पेशी 9 / 50 9. प्रत्येक न्यूरॉन एक साइटोन (सेल बॉडी) से निर्मित होता है, जिसमें से कई छोटी-छोटी शाखाएं निकली होती हैं, जिन्हें कहा जाता है- (a) एक्सॉन (b) संवेदी शाखाएं (c) प्रतिवर्ती क्रिया (d) दुमिकाएँ 10 / 50 10. __________ हड्डियों को जोड़ता है। (a) उपास्थि (b) आरॉलर (c) स्नायु (d) स्नायुबंधन 11 / 50 11. ________ की अनुपस्थिति में अवायवीय श्वसन होता है। (a) ऑक्सीजन (b) ओजोन (c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) कार्बन डाइऑक्साइड 12 / 50 12. किडनी की संरचनात्मक इकाई है- (a) न्यूरॉन (b) साइटोन (c) कीटोन (d) नेफ्रॉन 13 / 50 13. 'मैंने अपने हाथ को आग से वापस खींच लिया'। इस तरह की कार्रवाई के लिए कौन सा अंग जिम्मेदार है? (a) प्रमस्तिष्क (b) मेरुदण्ड (c) पोन्स (d) अनुमस्तिष्क 14 / 50 14. हृदय मेम्ब्रेन (झिल्ली) की दो परतो से ढका होता है। इन झिल्लियों को क्या कहा जाता है? (a) पल्मोनरी मेम्ब्रेन (b) पेरिकार्डियल मेम्ब्रेन (c) प्रीकेवल मेम्ब्रेन (d) सिस्टेमेटिक मेम्ब्रेन 15 / 50 15. निम्नलिखित में से किन गतिविधियों में स्वैच्छिक मांसपेशियाँ कार्यान्वित होती हैं? A. मेंढ़क का कूदना B. पेट में भोजन की गति C. हृदय का धड़कना D. हाथ से लिखना (a) B और C (b) A, B और C (c) A और D (d) केवल C 16 / 50 16. _________ गुर्दे की नलिका की परत में मौजूद होती है। (a) कॉलमनर एपिथीलियम (b) पैरेनकाइमा (c) क्यूबोइडल एपिथीलियम (d) स्क्वैमस एपिथीलियम 17 / 50 17. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है? (a) पुतली (b) कॉर्निया (c) रेटीना (d) श्वेतपटल 18 / 50 18. __________ ऊतक न्यूरॉन्स से बना होता है, जो आवेग प्राप्त करते हैं और संचालन करते हैं। (a) एपिथीलियम (b) संयोजी (c) नर्वस (d) मांसपेशीय 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन सा अनुमस्तिष्क के लिए सही नहीं है? (a) यह शरीर का संतुलन बनाए रखता है (b) यह बोलने, देखने, सूधने, स्वाद लेने, सुनने, बुद्धिमत्ता इत्यादि जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। (c) यह मस्तिष्क के बाद पश्च क्षेत्र में स्थित है (d) यह पश्च मस्तिष्क का एक भाग होता है 20 / 50 20. ऊर्जा का उपयोग करते हुए पाइरुविक का विघटन कहाँ होता है? (a) अग्न्याशय (b) यकृत (c) माइटोकॉन्ड्रिया (d) नाभिक 21 / 50 21. निम्नलिखित में से कौन-सी नलिका है जो दिल से निकलती है और शरीर में विभिन्न अंगों में रक्त संचारित करती है? (a) शिराएं (b) फेफड़े तक जाने वाली रक्त कोशिका (c) धमनी (d) फेफड़ों की धमनियाँ 22 / 50 22. पिन्ना __________ का बाह्य भाग है। (a) नाक (b) उंगलियों (c) कान (d) आँखों 23 / 50 23. अल्ट्राफिल्टरेशन संबंधित है: (a) श्वसन (b) पाचन (c) उर्त्सजन (d) प्रसार 24 / 50 24. मानव नेत्र के रेटीना पर बना प्रतिबिम्ब होता है- (a) वास्तविक और उल्टा (b) काल्पनिक और उलटा (c) वास्तविक और सीधा (d) काल्पनिक और सीधा 25 / 50 25. ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में सबस्ट्रेट के अपूर्ण विघटन को _________ कहा जाता है। (a) डिफरंस रेस्पिरेशन (b) अनॉक्सीय श्वसन (c) ऑक्सीश्वसन (d) संवहनी श्वसन 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन सा अनुमस्तिष्क के बारे में सही नहीं है? (a) यह पश्च मस्तिष्क का एक भाग होता है। (b) यह मस्तिष्क के पश्च क्षेत्र में स्थित होता है। (c) यह मस्तिष्क का काफी छोटा भाग, लगभग 25% है। (d) इसमें तीन भाग होते हैं दो पार्श्व अनुमस्तिष्कीय गोलार्द्ध और एक केंद्रीय वर्मिक्स 27 / 50 27. __________ दो न्यूरॉन्स के बीच का स्थान होता है। (a) डेन्ड्राइट (b) सिनेप्स (c) एक्सॉन (d) प्रमस्तिष्क मेरु द्रव 28 / 50 28. _________ खांसी और छींकने जैसी अनैच्छिक गतिविधियों को नियंत्रित करता है? (a) मज्जा (b) मस्तिष्क (c) पोन्स (d) अनुमस्तिष्क 29 / 50 29. अनुमस्तिष्क (Cerebellum) से संबंधित है- (a) याददाश्त व भूख (b) सोचने (c) सभी अनैच्छिक क्रियाएं (d) मांसपेशियों के धुमाव व नियंत्रण 30 / 50 30. कौन सी जीवन प्रक्रिया रसायनिक ऊर्जा को ऊष्ण ऊर्जा में बदलती है? (a) संचलन (b) पोषण (c) श्वसन (d) उत्सर्जन 31 / 50 31. इनमें से कौन सा अंग उत्सर्जन तंत्र से संबंधित नहीं है (a) कोरोनरी धमनी (b) गुर्दे की धमनी (c) हेपेटिक शिरा (d) पल्मोनरी शिरा 32 / 50 32. मस्तिष्क भी शरीर का समन्वयन केंद्र है। (a) मुख्य (b) अनुपयोगी (c) द्वितीयक (d) वैकल्पिक 33 / 50 33. हम मूत्रत्याग की उत्तेजना को नियंत्रित कर सकते हैं: (a) मांसपेशीय मूत्राशय के तंत्रिका नियंत्रण में होने पर (b) स्पिन्चर मांसपेशी के मूत्राशय और मूत्रमार्ग के बीच मौजूद होने पर (c) मूत्राशय में कम पानी भरा होने पर (d) मूत्राशय के आसानी से नहीं भरने पर 34 / 50 34. निःश्वसन __________ द्वारा होता है। (a) फेफड़ों की स्फीति (b) फेफड़ों की अवस्फीति (c) वायु के अन्तःश्वसन (d) पंजर की टूट 35 / 50 35. निम्न में से किसकी तुलना सैनिकों से की जा सकती है? (a) लाल रक्त कोशिकाएं (b) प्लाज्मा (c) रक्त बिम्बाणु (d) श्वेत रक्त कोशिकाएँ 36 / 50 36. निलय की भित्ति आलिंद की भित्ति से _________ होती है- (a) मोटी (b) छोटी (c) पतली (d) बड़ी 37 / 50 37. तंत्रिका आवेग की प्रकृति होती है। (a) विद्युतीय (b) रासायनिक (c) भौतिक (d) विद्युत रासायनिक 38 / 50 38. ऊर्जा उत्पादन के दौरान जब हमारी मांसपेशियों की कोशिकाओं में ऑक्सीजन की कमी होती है, तो 6 कार्बन अणु __________ कार्बन अणु में परिवर्तित हो जाता है। (a) 5 (b) 2 (c) 3 (d) 1 39 / 50 39. मानव मस्तिष्क में ध्वनि का संवेदन कितनी देर तक बना रहता है? (a) 0.1 s (b) 0.001 s (c) 10 s (d) 0.2 s 40 / 50 40. निम्नलिखित में से कौन सा प्रमस्तिष्क के बारे में सही नहीं है? (a) इसमें दो भाग होते हैं, जिन्हें प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध कहा जाता है (b) यह मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग, लगभग 80% है। (c) यह मस्तिष्क का अग्र, शीर्ष और पार्श्व भाग बनाता है (d) प्रमस्तिष्क मांसपेशियों की गतिविधि का समन्वयन करता है। 41 / 50 41. मानवों में, वृक्काणुओं का कार्य निम्न में से क्या है? (a) पोषण (b) उत्सर्जन (c) परिवहन (d) श्वसन 42 / 50 42. वास डिफरेंस _________ से आने वाली ट्यूब के साथ एकजुट होता है ताकि मूत्रमार्ग (urethra) नामक एक आम मार्ग बन सके। (a) अण्डकोश (b) वृषण (c) प्रोस्टेट ग्रंथि (d) मूत्राशय 43 / 50 43. मनुष्य के गुर्दे के निस्पंदन की इकाइयों को __________ कहते हैं- (a) न्यूट्रॉन्स (b) नेफ्रॉन्स (c) न्यूरॉन्स (d) प्रोटॉन्स 44 / 50 44. निम्नलिखित में से किसे मानव शरीर का 'सैनिक' कहा जाता है? (a) डब्लू बी सी (b) पेट (c) हृदय (d) आर बी सी 45 / 50 45. __________ एक 20 सेमी लंबी ट्यूब है, जो मूत्राशय से मूत्र ले जाती है। (a) अंडकोश की थैली में (b) मूत्रमार्ग (c) लिंग (d) वृषण 46 / 50 46. मानव मस्तिष्क का ग्राम में वजन कितना होता है? (a) 1800-2000 (b) 120-140 (c) 1200-1400 (d) 250-300 47 / 50 47. __________ मस्तिष्क का सोचने वाला मुख्य भाग है- (a) मेडुला (b) अग्र मस्तिष्क (c) मेरुरज्जु (d) मध्य मस्तिष्क 48 / 50 48. _________ आंखों को लेस की फोकल लंबाई समायोजित करने में मदद करता है। (a) रेटिना (b) पूरा आई वॉल (c) लेंस (d) सिलिअरी बोडी 49 / 50 49. रॉड और कोन पाए जाते हैं: (a) दिल (b) फेफड़े (c) आँख (d) नाक 50 / 50 50. मानव शरीर में, श्वसन वर्णक है __________| (a) फियोमेलानिन (b) हीमोग्लोबिन (c) मेलेनिन (d) यूमेलानिन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test