QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-14 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 513 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-14 1 / 50 1. लैंगिक प्रजनन के दौरान जब दो अलग-अलग जीवाणु कोशिकाएं संयोजित होती है, तो वे ____________ का निर्माण करती है। (a) बीजाणु (b) कली (c) फल (d) युग्मनज 2 / 50 2. नीचे से कौन सा बर्डिंग पुनरुत्पादित होता है? (a) अमीबा और खमीर (b) खमीर और हाइड्रा (c) प्लानरिया और खमीर (d) प्लानरिया और हाइड्रा 3 / 50 3. विदलन विभाजन के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है? (a) भ्रूण का आकार घटता है। (b) भ्रूण का आकार बढ़ता है। (c) कोशिका का आकार बढ़ता है। (d) कोशिका का आकार घटता है। 4 / 50 4. नर प्रजनन तंत्र के कौन से अंग में मुख्य अनुवांशिक सामग्री पायी जाती है? (a) मूत्रावाहिनी (b) शुक्राणु (c) प्रोस्टेट ग्रंथि (d) अंडकोश 5 / 50 5. निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्रजनन में पूर्ण वयस्क छोटे जीव अपने जनक शरीर से अलग हो जाते हैं और एक नया स्वतंत्र जीव बनते हैं? (a) विखंडन (b) बहु विखंडन (c) पुनर्जनन (d) मुकुलन 6 / 50 6. दांत क्षय तब शुरू होता है जब मुंह का pH ________ होता है। (a) 8-9 के बीच (b) 5.5-6.5 के बीच (c) 5.5 से कम (d) 6.5-7.8 के बीच 7 / 50 7. हैमोफिलिया क्या है? (a) यह एक रोग है जो रक्त का थक्का उत्पन्न करने वाले कारकों के लिए जिम्मेदार जीन की अनुपस्थिति के कारण होता है। (b) यह एक ऐसा रोग है जिसमें अतिरिक्त हेमोग्लोबिन का उत्पादन होता है। (c) यह एक ऐसा रोग है जिसमें सफेद रक्त कोशिकाएं कैंसर बन जाती है और रक्त में आरबीसी को समाप्त करती है। (d) यह एक रोग है जो विटामिन K की कमी के कारण होता है। 8 / 50 8. प्रोस्टेट ग्रन्थि से होने वाला स्राव _________ में प्रवेश करता है। (a) वृक्क (b) वृषण (c) मूत्रनली (d) मूत्रमार्ग 9 / 50 9. परिपक्व शुक्राणु का उत्पादन कहाँ होता है? (a) वृषण (b) अंडकोश की थैली (c) शुक्र वाहिका (d) प्रोस्टेट ग्रंथि 10 / 50 10. नर और मादा युग्मक आपस में मिलकर _________ बनाते हैं| (a) युग्मज (b) अंडाणु (c) गर्भ (d) शुक्राणु 11 / 50 11. मां के शरीर के अंदर बच्चे के विकास (मनुष्यों के मामले में) में लगभग _______महीने लगते हैं। (a) 9 (b) 7 (c) 10 (d) 8 12 / 50 12. पुरुष में कितने अंडकोष होते हैं? (a) दो (b) एक (c) तीन (d) आठ 13 / 50 13. उस भाग की पहचान करें, जहां पुरुष प्रजनन भाग में जनन कोशिकाओं का निर्माण होता है। (a) अंडकोष की थैली (b) लिंग (c) मूत्रवाहिनी (d) वृषण 14 / 50 14. मानव शरीर में निषेचन की क्रिया कहाँ संपन्न होती है? (a) योनि (b) अंडाशय (c) फैलोपियन ट्यूब (d) गर्भाशय 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन मुकुलन द्वारा जनन करता है? (a) अमीबा (b) पैरामीशियम (c) यीस्ट (d) प्लाज्मोडियम 16 / 50 16. शुक्रवाहिका, सामान्य मार्ग के निर्माण के लिए मूत्राशय से होकर आने वाली नलिका के साथ जुड़ी होती है, जिसे _________ कहा जाता है। (a) शुक्रवाहिका (b) मूत्रमार्ग (c) वृषण (d) मूत्रवाहिनी 17 / 50 17. लाइकेन प्लांट ___________ डिवीजन से संबंधित है। (a) ब्रायोफाईटा (b) थैलोफाइटा (c) टेरीडोफाइटा (d) अनावृतबीजी 18 / 50 18. प्रजनन की प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होने वाली भिन्नताएँ __________ हो सकती हैं। (a) वंशागत (b) परिवर्तित (c) संशोधित (d) कम 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन महिला जनन अंग नहीं है? (a) गर्भाशय (b) शुक्रवाहिका (c) अण्डाशय (d) फैलोपियन ट्यूब 20 / 50 20. पुरुष प्रजनन तंत्र के उस अंग की पहचान करें जो शुक्राणु और मूत्र दोनों के लिए एक ही मार्ग का निर्माण करता है। (a) गर्भाशय (b) शुक्रवाहिका (c) अंडकोश की थैली (d) मूत्रमार्ग 21 / 50 21. जिन पौधों में स्पष्ट-विभेदित शरीर रूपरेखा नहीं होती, वे _______ समूह में आते हैं। (a) ब्रायोफाइटा (b) जिम्नोस्पर्म्स (c) टैरिडोफाइटा (d) थैलोफाइटा 22 / 50 22. मनुष्यों में पाये जाने वाले प्लेसेंटा ऊतक द्वारा निम्न में से कौन सा काम किया जाता है? (a) भ्रूण के सहायक के रूप में कार्य करना (b) भ्रूण को पोषण प्रदान करना (c) भ्रूण से अपशिष्टों को बाहर निकालना और भ्रूण को पोषण प्रदान करना (d) भ्रूण से अपशिष्टों को बाहर निकालना 23 / 50 23. गण्डमाला (गोइटर) __________ की कमी के कारण होता है। (a) सोडियम (b) कैल्शियम (c) आयरन (d) आयोडीन 24 / 50 24. प्रसव पीड़ा __________ की दीवारों में संकुचन के कारण होता है। (a) जीन का मुक्त होना (b) अंडाशय (c) गर्भाशय (d) उदर का निचला भाग 25 / 50 25. निम्न में से कौन बीजाणु निर्माण द्वारा उत्पन्न होता है? (a) राइजोपस (b) हाइड्रा (c) प्लेनेरिया (d) ब्रायोफिलम 26 / 50 26. कवक कोशिका भित्ति कड़ी जटिल शर्करा से बनी होती है जिसे ___________ कहते हैं। (a) काइटिन (b) लिग्निन (c) पेक्टिन (d) सेल्यूलोज 27 / 50 27. उस विधि को क्या कहते हैं जिसके द्वारा गर्भाशय में कॉपर-टी रखी जाती है? (a) संभोग (b) गर्भनिरोध (c) गर्भधारण (d) निषेचन 28 / 50 28. ___________ युवावस्था के समय लड़कों में दिखाई देने वाली उपस्थिति में बदलाव लाता है- (a) प्रोलैक्टिन (b) एड्रेनालाईन (c) एस्ट्रोजेन (d) टेस्टोस्टेरॉन 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन-सा बहु विखंडन प्रदर्शित करता है? (a) यीस्ट (b) हाइड्रा (c) प्लाज्मोडियम (d) प्लानेरिया 30 / 50 30. मनुष्यों में, निषेचित अंडा __________ के अस्तर में प्रत्यारोपित हो जाता है। (a) योनि (b) गर्भाशय (c) गर्भाशय ग्रीवा (d) अंडाशय 31 / 50 31. एक बैक्टीरिया, अत्यधिक गर्मी, शुष्कता और विषैली रासायनिक वस्तुओं को सहने की क्षमता रखता है। इससे यह पता चलता है कि वह संभवतः _________ बना सकता है। (a) एंडोटॉक्सिन्स (b) एक चौड़ी पेप्टिडॉग्लिकैन दीवार (c) एंडोस्पोर्स (d) एन्डोजीनस बड्स 32 / 50 32. यौन प्रजनन में, अभिभावक का योगदान __________ होता है। (a) उसके वंशाणु (जीन) का तीन-चौथाई भाग (b) उसके वंशाणु (जीन) का आधा भाग (c) उसके वंशाणु (जीन) का एक-चौथाई भाग (d) उसके सभी वंशाणु (जीन) 33 / 50 33. __________ यौन संक्रमित बीमारी नहीं है। (a) गोनोरिया (b) सिफिलिस (c) कैंडिडिआसिस (d) मस्से 34 / 50 34. __________ के परिणामस्वरूप युग्मनज का निर्माण होता है। (a) प्रकाशसंश्लेषण (b) स्वेद (c) निषेचन (d) परागण 35 / 50 35. पादपों के किस समूह के अंतर्गत सबसे साधारण केन्द्रिक संरचना वाले पादप आते हैं? (a) टेरिडोफाइटा (b) थैलोफाइटा (c) ब्रायोफाइटा (d) जिम्नोस्पर्म्स 36 / 50 36. निषेचित अंडा, युग्मज, किसमें समाविष्ट हो जाता है? (a) अंडाशय (b) गर्भाशय (c) योनि (d) गर्भाशय ग्रीवा 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन सा कृमि हाथीपांव का कारण होता है? (a) टेप वर्म्स (b) राउंड वर्म्स (c) फायलेरियल वर्म्स (d) हुक वर्म्स 38 / 50 38. निम्न में से किस कृमि के कारण फीलपाँव होता है? (a) गोलकृमि (b) फाइलेरियाई कृमि (c) सूचीकृमि (d) केंचुआ 39 / 50 39. निम्नलिखित में से किस समूह में बैक्टीरिया, जैसे प्रोकैरियोटिक कोशिका तंत्र (केन्द्रीय पटल रहित) वाले एककोशिकीय जीव समाविष्ट हैं? (a) कवक (b) मोनेरा (c) प्रोटिस्टा (d) प्लांटी 40 / 50 40. कुछ महिलाओं में, कुछ समस्या के कारण, फलन नहीं हो सकता है। ऐसी स्थिति में, फलन के लिए ताजे निकले हुए अंडे और शुक्राणुओं को शरीर के बाहर कुछ घंटों तक एक साथ रखा जाता है। उसे __________ कहा जाता है। (a) पुनर्जनन (b) फलन (c) शाकीय प्रजनन (d) विट्रो 41 / 50 41. नर जनन कोशिकाओं का उत्पादन _________ में होता है। (a) वृषण (b) शुक्र वाहिका (c) अंडकोश (d) प्रोस्टेट 42 / 50 42. मासिक धर्म के कारण योनि में रक्त किस कारण बहता है? (a) शुक्राणु के फटने (b) अंडाशय के फटने (c) गर्भाशय की परत के टूटने (d) योनि की दीवारों के टूटने 43 / 50 43. शैवाल निम्नलिखित में से किस समूह से संबंधित है? (a) टेरिडोफाइटा (b) थैलोफाइटा (c) आवृतबीजी (ऐंजियोस्पर्म) (d) ब्रायोफाइटा 44 / 50 44. काला जार के लिए उत्तरदायी जीवों की उत्पत्ति का कारण है- (a) अधोमुखी युग्मक विखंडन (b) गुणक विखंडन (c) अनुप्रस्थ युग्मक विखंडन (d) रेखीय युग्मक विखंडन 45 / 50 45. निषेचित अंडा, युग्मज, ___________ की परत में समाविष्ट हो जाता है? (a) डिम्बवाहिनी (ओविडक्ट) (b) योनि (c) गर्भाशय ग्रीवा (d) गर्भाशय 46 / 50 46. कुछ बहुकोशिकीय सजीव में, जैसे राइजोपस, मशरूम्स और कुछ जीवाणु, एस्परजिलस इत्यादि प्रजनन इस प्रकार होता है। (a) पुनर्जनन (b) बीजाणु (c) निषेचन (d) विखंडन 47 / 50 47. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने पोलियो का टीका विकसित किया? (a) अल्फ्रेड बी. नोबेल (b) जोनास एडवई साल्क (c) मैरी क्यूरी (d) लुई पास्चर 48 / 50 48. एचआईवी का पूर्ण रूप है- (a) ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी बैक्टीरिया (b) ह्यूमनिटी इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (c) ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वर्चुअ (d) ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस 49 / 50 49. निम्नलिखित में से कौन मोनेरा समूह से संबंधित नहीं है? (a) बैक्टीरिया (b) डायटम (c) साइनोबैक्टीरिया (d) माइकोप्लाज्मा 50 / 50 50. निम्नलिखित में से क्या बीजाणु-निर्माण द्वारा प्रजनन करता है? (a) राइजोपस (b) ब्रायोफाइलम (c) प्लैनेरिया (d) हाइड्रा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test