QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-13 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 340 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-13 1 / 50 1. आवृतबीजी (एंजियोस्पर्मिक) पौधों की पत्तियों में ________ प्रकार की शिरा-रचना (वेनैशन) होती है। (a) चार (b) तीन (c) दो (d) छ: 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन से पादप समूहों में परागण होता है? (a) ब्रायोफाइटा (b) टेरिडोफाइटा (c) थैलोफाइटा (d) आवृत्तबीजी 3 / 50 3. निम्नलिखित प्लांट में से कौन सा प्लांट बॉडी है जो जड़ों, तनों और पत्तियों में अलग नहीं है? (a) चारा (b) रिक्सिया (c) स्पाइरोगाइरा (d) मार्सिलिया 4 / 50 4. राइज़ॉइड के लिए निम्नलिखित में से कौन सही है? (a) इनमें पूर्ण विकसित तना, जड़ और पत्तियाँ होते हैं। (b) यह विभिन्न ऊतकों से बनी बहु-बहुकोशिकीय संरचना होती है। (c) पौधों की सहायता से यह अधः स्तर से जुड़ जाते हैं। (d) इनमें सामान्य तौर पर एक केन्द्रीय बिम्ब और पाँच भुजाएं होती हैं। 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन सा एक कोशिकीय हरित शैवाल है? (a) कारा (b) यूलोट्रिक्स (c) स्पाइरोगायरा (d) क्लेमाइडोमोनस 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन से पौधे में आवरण रहित बीज पाये जाते हैं? (a) चारा (b) फुनेरिया (c) मार्सीलिया (d) देवदार 7 / 50 7. टेरिडोफाइटा समूह के पौधों में नहीं पाये जाते हैं। (a) पत्ते (b) फूल (c) जड़ (d) तना 8 / 50 8. ___________ में असमान अनुजात कोशिकाओं का उत्पादन होता है। (a) बीजाणुजनन (स्पोरुलेशन) (b) विभंजन (फिशन) (c) मुकुलन (बडिंग) (d) विखंडन (फ्रेग्मेंटेशन) 9 / 50 9. इनमें से कौन सा गैर-संवहनी पौधा है? (a) कारा (b) मर्सिलिया (c) देवदार (d) फर्न 10 / 50 10. अनावृत या नग्न बीज __________ में निर्मित होते है। (a) अनावृतबीजी (b) आवृतबीजी (ऐंजियोस्पर्म) (c) ब्रायोफाइट (d) थैलोफाइटा 11 / 50 11. _________ ये पुंकेसर के भाग है। (a) परागकोश और अंडाशय (b) परागकोश और पुतन्तु (c) परागकोश और वर्तिकाग्र (d) परागकोश और वर्तिका 12 / 50 12. वे आवृतबीजी पौधे जिनके बीजों में दो बीजपत्र होते हैं, उन्हें कहा जाता है। (a) मक्का (b) पैफियोपेडिलम (c) घास (d) द्विबीजपत्री पौधे 13 / 50 13. आवृतबीजियों के प्रजनन अंग ___________ स्थित होते हैं- (a) तनों में (b) जड़ों में (c) फूलों में (d) पत्तियों में 14 / 50 14. ___________ संवहनी ऊतक वाले पहले जमीनी पौधे थे। (a) ब्रायोफाइट (b) थैलोफाइटा (c) शैवाल (d) टेरिडोफाइटा 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन सा पौधा थैलोफाइटा समूह से संबंधित नहीं है? (a) क्लैडोफोरा (b) यूलोनिक्स (c) कारा (d) मार्सीलिया 16 / 50 16. किसमें वेसल्स प्रमुख जल संवाहक कोशिकाएं है? (a) ब्रायोफाइटा (b) थैलोफाइटा (c) कवक (d) एंजियोस्पर्म 17 / 50 17. एक पादप समूह जिसके पौधों में जड़, तना और पत्तियां नहीं होती है उसे __________ कहा जाता है। (a) राइजॉइड (b) कैप्सूल (c) थैलस (d) ब्रायोफाइटा 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन सा एक ब्रायोफाइट नहीं है? (a) मारकेंशिया (b) रिक्सिया (c) फ्यूनेरिया (d) चारा 19 / 50 19. निम्नलिखित में से किस पौधे को ब्रायोफाइटा के वर्ग में शामिल किया गया है? (a) यूलोथ्रिक्स (b) क्लैंडोफोरा (c) रिक्सिया (d) मासीलिया 20 / 50 20. __________ अंडप का एक भाग नहीं है। (a) वर्तिकाग्र (b) अंडाशय (c) पुंकेसर (d) स्टाइल 21 / 50 21. ____________ बीज रहित संवहनी पौधे होते हैं, जो स्वतंत्र गैमिटोफाइटा और स्पोरोफाइटा चरणों के साथ एक अद्वितीय जीवन चक्र साझा करते हैं जिनकी संवहनी पौधों सहित आमतौर पर सामान्य विशेषताओं के कारण एक साथ चर्चा की जाती है। (a) अनावृतबीजी (b) टेरिडोफाइटा (c) ब्रायोफाइट (d) आवृतबीजी 22 / 50 22. निम्न में से कौन जिम्नोस्पर्म है? (a) काई (मॉस) (b) चीड़ (c) आम (d) फर्न 23 / 50 23. _________ प्रजनन संबंधी भाग, फूल में स्थित होते हैं। (a) ब्रायोफाइटा (b) टेरिडोफाइटा (c) थैलोफाइटा (d) एन्जियोस्पर्म्स 24 / 50 24. अच्छी तरह से विभेदित प्रजनन ऊतकों के साथ पौधे, जो अंततः बीज बनाते है, वह कहलाते हैं: (a) थैलोफाइटा (b) टैरिडोफाइटा (c) फैनरोगम (d) क्रिप्टोगैम 25 / 50 25. __________ एक एकलिंगी पुष्प होता है- (a) पपीता (b) सरसों (c) गुड़हल (d) सूरजमुखी 26 / 50 26. निम्नलिखित में से किन पौधों में 'गुप्त प्रजनन अंग' पाये जाते हैं? (a) मार्सिलिया (b) छत्र देवदार (पाइनस) (c) इपोमोइया (d) देवदार 27 / 50 27. रिक्सिया निम्न में से किस श्रेणी के अंतर्गत आता है? (a) ब्रायोफाइटा (b) थैलोफाइटा (c) आवृतबीजी (d) टेरिडोफाइटा 28 / 50 28. मुकुलन के माध्यम से अलैगिक प्रजनन किसमें होता है? (a) प्लैनेरिया (b) प्लाज़मोडियम (c) अमीबा (d) यीस्ट 29 / 50 29. निम्न में से कौन सा समूह अनावृत्त बीज उत्पन्न करता है? (a) थैलोफाइटा (b) ब्रायोफाइटा (c) आवृतबीजी (d) अनावृतबीजी 30 / 50 30. निम्न में से कौन सा पौधा थैलोफाइटा समूह में वर्गीकृत नहीं होता है? (a) कारा (b) रिक्सिया (c) उल्बा (d) स्पाइरोगाइरा 31 / 50 31. जड़ों की कोशिकाओं में लंबे रोमों जैसे भाग को क्या कहते हैं? (a) रूट नेल्स (b) रूट हेयर (c) रुट विली (d) रूट ट्रैकहाइड्स 32 / 50 32. किसी पौधे के वानस्पतिक भाग __________ होते हैं। (a) जड़, तने और पत्तियाँ (b) जड़, पत्तियाँ और फूल (c) जड़, तने और फूल (d) पत्तियाँ, तने और फूल 33 / 50 33. ब्रायोफाइट्स की निचली बाह्यत्वचा (एपिडर्मल) कोशिकाओं से बढ़ने वाले उभार को ____________ कहा जाता है। (a) राइजॉइड (b) थैलस (c) सेटा (d) कैप्सूल 34 / 50 34. पौधे का कौन सा हिस्सा गैसों के आदान-प्रदान में सहयोग करता है? (a) तना (b) जड़ (c) कलियाँ (d) पत्तियाँ 35 / 50 35. परागण __________ समूह के पौधों की एक विशेषता है। (a) टैरिडोफाइट (b) परानिषेचन (c) एन्जियोस्पर्म्स (d) ब्रायोफाइट 36 / 50 36. शैवाल सबसे प्राचीनतम पौधे हैं और विशेष रूप से __________ में पाए जाते हैं। (a) कीचड़ (b) वायु (c) पानी (d) रेत 37 / 50 37. ____________ पादप जगत के उभयचर कहलाते हैं। (a) ब्रायोफाइटा (b) टैरिडोफाइटा (c) एन्जियोस्पर्म्स (d) थैलोफाइटा 38 / 50 38. __________ एकबीजपत्री (मोनोर्कोट) पौधा है। (a) गुलाब (b) डेजी (c) लहसुन (d) गाजर 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन से पौधे थैलोफाइटा समूह से संबंधित नहीं हैं? (a) क्लैडोफोरा (b) कारा (c) यूलोथ्रिक्स (d) मारसीलिया 40 / 50 40. __________ द्विबीजपत्री पौधा है। (a) पैफियोपेडिलम (b) देवदार (c) शकरकंद का बेल (d) साइकस 41 / 50 41. _________ फूल का एक मादा प्रजनन अंग है। (a) पंखुड़ी (b) पुंकेसर (c) बाह्यदल (d) स्त्रीकेसर 42 / 50 42. टेरिडोफाइड ___________ होते हैं। (a) नॉनपेनेट्रेशन के बीज (b) बीजरहित संवहनी पौधे (c) बीज संवहनी पौधे (d) संततियों के बीज 43 / 50 43. निम्नलिखित में से कौन से जीव 'ब्रेड माल्ड' के रूप में भी जाने जाते हैं? (a) राइजोपस (b) अमीबा (c) प्लाज्मोडियम (d) यीस्ट 44 / 50 44. पौधों में, गैसों का आदान-प्रदान ___________ के माध्यम से होता है। (a) रंध्र (b) कोलेनकाइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) पैरेनकाइमा 45 / 50 45. अनावृत्तबीजी (जिम्नोस्पर्म) को आमतौर पर __________ प्रकार के बीजों के रूप में जाना जाता है, क्योंकि उनमें फूल नहीं लगते हैं, और उनके बीज एक विशेष अंडाशय में निहित होने के बजाय पौधों की प्रजनन संरचनाओं की सतह पर विकसित होते है। (a) अनावृत्त (b) सही ट्रेट (c) गैर-गतिशील नर युग्मक (d) पंख वाले 46 / 50 46. निम्नलिखित में से गलत कथन चुनें। पत्तियों में कोशिकाओं की ऊपरी और निचली परत ____________। (a) आंतरिक भागों की रक्षा करती है (b) पानी की मात्रा को नियंत्रित करती है (c) भोजन का संश्लेषण करती है (d) गैसों का आदान-प्रदान करती है 47 / 50 47. निम्नलिखित में से कौन सा राइजॉइड्स के बारे में गलत है? (a) इनकी संरचना और कार्य संवहनी भू पादप के मूल रोम के समान होती है। (b) ये ब्रायोफाइट्स की निचली बाह्यत्वचा (एपिडर्मल) की कोशिकाओं से बढ़ने वाले उभार होते है। (c) इनमें पूर्ण विकसित तना, जड़ और पत्तियां होते हैं। (d) वे विभित्र ऊतकों से बनी बहुकोशिकीय संरचनाएं होती है। 48 / 50 48. निम्नलिखित में से किसमें पौधे के शरीर को जड़ों, तने और पत्तियों में विभेदित किया जाता है? (a) मार्केन्सिया (b) मार्सीलिया (c) फ्यूनेरिया (d) कारा 49 / 50 49. एंजियोस्पर्म्स के प्रजनन भाग ________ में स्थित होते है- (a) पुष्प (b) पत्तियां (c) जड़ (d) तना 50 / 50 50. __________ समूह के पौधों को सामान्यतः शैवाल कहा जाता है। (a) जिग्नोस्पर्म (b) थैलोफाइटा (c) टेरिडोफाइटा (d) ब्रायोफाइटा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test