QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-11 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 610 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-11 1 / 50 1. पराग ट्यूब का विकास, भूमि अनुकूलन में _________ एक महत्वपूर्ण चरण है। (a) पिनोफाइट (b) ब्रायोफाइट्स (c) स्पर्मेटोफाइट्स (d) साइकेडोफाइट 2 / 50 2. _________ एक परजीवी पौधा है। (a) आर्किड (b) लीच (c) टीक (d) कस्कुट 3 / 50 3. निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया में, कोशिका किसी अन्य जीवित भाग या एक पूर्ण जीव की सटीक प्रति की उत्पत्ति समाविष्ट है? (a) क्लोनिंग (b) काँच नलिका में फलन (IVF) (c) फलन (d) पुनर्जनन 4 / 50 4. __________ एक मोनोकॉट है। (a) फ़र्न (b) स्पाइरोगाईरा (c) आईपोमोएया (d) पैफ़ियोपेडिलम 5 / 50 5. निम्न में से क्या अंडप में उपस्थित होता है? (a) परागकण (b) बीजांड (c) पंखुड़ी (d) बाह्य दल 6 / 50 6. पैलियंटोलॉजी ___________ के अध्ययन से संबंधित है। (a) हड्डियों (b) जीवाश्मों (c) कठोर कोशों (d) पंखों 7 / 50 7. _________ फूल की पत्तियां किसी विलयन में अम्ल या क्षार की उपस्थिति का संकेत नहीं देती हैं। (a) पेटुनिया (b) जिरेनियम (c) हाइड्रेजिया (d) चमेली 8 / 50 8. पौधे में कौन-सा ऊतक पानी का संवहन करता है? (a) क्लोरोफिल (b) जाइलम (c) फाइलम (d) रंध्र 9 / 50 9. मानव शरीर की कोशिकाओं में __________ पाए जाते हैं। (a) 21 जोड़ी गुणसूत्र (b) 22 जोड़ी गुणसूत्र (c) 20 जोड़ी गुणसूत्र (d) 23 जोड़ी गुणसूत्र 10 / 50 10. मनुष्य के आवाज़ की ध्वनि ________ के द्वारा वोकल कॉर्ड से उत्पादित होती है- (a) स्थानांतरण (b) हल चल (c) कम्पन (d) गति 11 / 50 11. ऊतक संवर्धन में, कोशिकाएँ कृत्रिम माध्यम में रखी जाती है जहाँ वे कोशिकाओं के छोटे समूह बनाने के लिए तेजी से विभाजित होती है, __________ कहलाती है। (a) थैलस (b) कलिका (c) प्लांटलेट्स (d) कैलस 12 / 50 12. विभिन्न प्रकार के ऊतकों के अध्ययन को क्या कहा जाता है? (a) कोशिका जीवविज्ञान (b) सेल फिजियोलॉजी (c) साइटोलॉजी (d) ऊतक विज्ञान 13 / 50 13. _________, कॉर्क सेल में मौजूद एक रसायन है जो उनमें गैसों और पानी के प्रवेश को रोकता है। (a) क्यूटिन (b) सैफरेनिन (c) काइटिन (d) सुबेरिन 14 / 50 14. पौधों में कोशिका भित्ति का निर्माण करने वाले जटिल कार्बोहाइड्रेट को क्या कहा जाता है? (a) माल्टोज (b) सेलुलोज़ (c) सुक्रोज (d) लैक्टोज 15 / 50 15. माइकोलॉजी ___________ के अध्ययन से संबंधित है। (a) मानव कोशिकाओं (b) कवक (c) विषाणु (d) जीवाणु 16 / 50 16. रक्त _________ प्रकार के ऊतक का एक उदाहरण है। (a) उपकला (b) संयोजी (c) तंत्रिकीय (d) मांसपेशीय 17 / 50 17. DNA अनुक्रम में जीन को चिह्नित करने की प्रकिया को क्या कहा जाता है? (a) जीन एक्सप्रेशन (b) सीक्वेंश असेंबली (c) एनोटेशन (d) प्रोटियामिक्स 18 / 50 18. पादपों में, स्थायी बनावट, आकार और प्रकार्य प्राप्त करने की प्रक्रिया को _________ कहा जाता है। (a) श्वसन (रेसपैरेशन) (b) परिपक्वन (मैम्युरेशन) (c) प्रस्वेदन (ट्रान्सपाइरेशन) (d) विभेदन (डिफरेन्शिएशन) 19 / 50 19. जंतु विज्ञान किसका अध्ययन है? (a) ऊर्जा का (b) फलों का (c) विषाणुओं का (d) जानवरों का 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? (a) पैरामीशियम और प्लाज्मोडियम, पेनीसीलियम के समान जाति में शामिल किए गए हैं । (b) लाइकेन एक संयुक्त जीव होता है जो कि शैवाल और प्रोटोजोआ जीव के सहजीवी मेल से बनता है (c) डबल रोटी और वियर को बनाने में प्रयुक्त यीस्ट, एक फंगस होता है (d) नॉसटॉक और एनाबेना, प्रोटीस्टा के उदाहरण हैं 21 / 50 21. __________ द्वारा मिट्टी की उर्वरता में केंचुए की भूमिका पर अध्ययन किया गया था- (a) जे.बी. एस हालदेन (b) हेरॉल्ड सी. यूरे (c) स्टैनली एल. मिल्लर (d) चार्ल्स डार्विन 22 / 50 22. _________ का उपयोग सुगंध संकेतक के रूप में किया जा सकता है- (a) वनीला (b) आँवला (c) इमली (d) फिटकरी 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन सहजीवी संबंध दिखाता है? (a) डायटम (b) एनाबीना (c) स्पाइरोगाइरा (d) लाइकेन 24 / 50 24. एक मोटी जेल की तरह घोल बनाने की इसकी क्षमता के कारण, __________ का उपयोग जेली, जैम और मुरब्बे की बनाने के लिए वाणिज्यिक रूप से किया जाता है। (a) पेप्टाइड (b) पेक्टिन (c) पेपटोन (d) लैक्टोज 25 / 50 25. साइटोन को क्या कहा जाता है? (a) पेरीकैरियन, कोशिका (b) न्यूरोफायब्रिल (c) उद्दीपन (d) घ्राण ग्राही 26 / 50 26. भारत में डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग के पिता के रूप में किसे जाना जाता है? (a) सर एलेक जेफ्रीज (b) पी. एस. राव (c) मुकेश शर्मा (d) लालजी सिंह 27 / 50 27. रेगिस्तानी पौधों की बाह्य त्वचा पर मोम जैसे पदार्थ की परत पायी जाती है, यह पदार्थ है। (a) सेल्युलोज (b) लिग्निन (c) पेक्टिन (d) क्यूटिन 28 / 50 28. प्रोटीन ___________ का एक अभिन्न अंग है। (a) एंटीबॉडी (b) इनमें से सभी (c) एंजाइमों (d) कोशिका झिल्ली 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन-सा दूध का प्रोटीन है? (a) ग्लाइसिन (b) गैलेक्टोज (c) रेनिन (d) केसीन 30 / 50 30. __________ हमारे शरीर की कोशिकाओं में उपस्थित O₂ के साथ संयोजित होकर ऊर्जा प्रदान करता है। (a) ग्लाइकोजन (b) शर्करा (c) पाइरूवेट (d) अमीनो अम्ल 31 / 50 31. मानव शरीर की एक कोशिका में कितने गुणसूत्र होते हैं? (a) 46 (b) 43 (c) 45 (d) 44 32 / 50 32. ऑक्सीलिक एसिड का एक प्राकृतिक स्रोत क्या है? (a) चींटी डंक (b) इमली (c) टमाटर (d) खट्टा दूध 33 / 50 33. खारे पानी में पैदा होने वाले पौधे कहलाते हैं? (a) हाइड्रोफाइटा (b) हैलोफाइटा (c) मैक्रोफाइटा (d) जेरोफाइट 34 / 50 34. जानवरों के उनके पर्यावरण के साथ संबंधों के अध्ययन को क्या कहा जाता है? (a) इथोलॉजी (b) एन्टोमोलॉजी (c) क्लाइमेटोलॉजी (d) इकोलॉजी 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन सा पौधे के तने के माध्यम से प्रजनन करता है? (a) ब्रायोफाइलम (b) गुलाब (c) इमली (d) ब्रायोफाइटा 36 / 50 36. किसी कोशिका में मौजूद सबसे बड़ा कोशिकांग कौन-सा है? (a) अन्तः प्रदव्ययी जलिका (b) नाभिक (c) गॉल्जी काय (d) माइटोकॉन्ड्रिया 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है? (a) पानी (b) नाइट्रोजन (c) क्लोरोफिल (d) यूरिया 38 / 50 38. मानव शरीर में सबसे प्रचुर मात्रा में मौजूद तत्व कौन-सा है? (a) कार्बन (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) कैल्शियम 39 / 50 39. __________ अंगों के अंदर की जगह भरता है और आंतरिक अंगों को सहयोग प्रदान करता है तथा ऊतक की मरम्मत में मदद करता है। (a) शिरा (b) वसा (c) स्नायुबंधन (d) आरॉलर-एरिओलर 40 / 50 40. गन्ना, सामान्यतः _________ से उगाया जाता है। (a) लेयरिंग के जरिए (b) तने को काटते हुए (c) ग्राफ्टिंग के जरिए (d) बीज से 41 / 50 41. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण द्विबीजपत्री पौधों का एक गुण नहीं है? (a) जालीदार शिरा-रचना (b) रेशेदार जड़ (c) मुख्य जड़ (d) दो बीजपत्र 42 / 50 42. परागण के बाद __________ होता है। (a) विभेदन (b) बीजाणु निर्माण (c) उर्वरण (d) प्रस्वेदन 43 / 50 43. बालों का रंग __________ के कारण होता है। (a) पेप्टिन (b) मेलेनिन (c) केराटिन (d) कैरोटिन 44 / 50 44. लिटमस का घोल __________ से निकाला जाता है। (a) हाइड्रेंगी (b) पेटुनिया (c) जेरेनियम (d) लाइकेन 45 / 50 45. बच्चे का लिंग किससे निर्धारित होता है? (a) गुणसूत्र से (b) माँ का रक्त समूह से (c) माता-पिता के Rh कारक से (d) पिता के रक्त समूह से 46 / 50 46. एंजाइम मूलतः __________ होते हैं। (a) प्रोटीन (b) विटामिन (c) कार्बोहाइड्रेट (d) वसा 47 / 50 47. पित्ताशय में पथरी और ट्यूमर आदि असामान्य कमियों का पता लगाने में सोनोग्राफी बहुत उपयोगी है। इस तकनीक में __________ का उपयोग किया जाता है। (a) प्रकाश तरंग (b) ध्वनि तरंग (c) अनुप्रस्थ तरंग (d) अनुदैर्ध्य तरंग 48 / 50 48. निम्नलिखित में से किस पौधे ने बीज पैदा करने की क्षमता खो दी है? (a) तरबूज (b) सरसों (c) आम (d) चमेली 49 / 50 49. जंतुविज्ञान की किस शाखा का मानव जाति के समाजशास्त्र के अध्ययन से गहरा संबंध है? (a) एम्ब्रीआलॉजी (b) जूजोग्राफी (c) फिजियोलॉजी (d) एंथ्रोपोलॉजी 50 / 50 50. मानव शरीर का मुख्य हिस्सा किससे बना होता है? (a) प्लाज्मा (b) वसा (c) प्रोटीन (d) पानी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test