QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-1 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 2340 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 69 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-1 1 / 50 1. निम्नलिखित में से किसे प्राणी जगत के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाता है? (a) प्रोटोजोआ (b) मेटाजोआ (c) कोएनोजोआ (Choanozoa) (d) पाइपियंस (Pipiens) 2 / 50 2. निम्नलिखित में से किसे स्टार्च के रूप में संग्रहीत किया जाता है, जिसे पौधे की आवश्यकता के अनुसार आंतरिक ऊर्जा संग्रह के रूप में उपयोग किया जाता है? (a) सूर्य का प्रकाश (b) ऑक्सीजन (c) पानी (d) कार्बोहाइड्रेट 3 / 50 3. बरगद के पेड़ का वानस्पतिक नाम क्या है? (a) फाइकस बैंघलेंसिस (Ficus benghalensis) (b) ओसिमम टेन्यूइफ्लोरम (Ocimum tenuiflorum) (c) अजेडिरा चैडीका (Azadira chtaindica) (d) फाइकस रिलीजियोसा (Ficus religiosa) 4 / 50 4. नवजात बच्चे के शरीर में लगभग कितनी हइडियां होती हैं? (a) 200 हड्डियां (b) 300 हड्डियां (c) 275 हड्डियां (d) 250 हड्डियां 5 / 50 5. निम्न में से किस अंग की व्याधियों के निदान के लिए EEG (इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम) परीक्षण किया जाता है? (a) मस्तिष्क (b) हृदय (c) आमाशय (d) फेफड़े 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्णक फलों और सब्जियों के रंगों के निर्धारण के लिए जिम्मेदार हैं? (a) हीमोसाइनिन (Hemocyanine) (b) मेरोसाइनिन (Merocyanine) (c) इंडोसाइनिन (Indocyanine) (d) एंथोसाइनिंस (Anthocyanins) 7 / 50 7. बर्ड फ्लू (Bird Flu) किसके कारण होता है? (a) एचपीवी (HPV) वायरस (b) एच5एन1 (H5N1) वायरस (c) सीसी मक्खी (Tsetse fly) (d) एनाफिलीज़ मच्छर 8 / 50 8. मानव इनमें से किसे नहीं पचा सकता है? (a) सेल्यूलोज (Cellulose) (b) स्टार्च (Starch) (c) अमीनो अम्ल (Amino Acids) (d) ग्लाइकोजेन (Glycogen) 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है? (a) मलेरिया : प्रोटोजोआ (b) खसरा : जीवाणु (c) टिटेनस : जीवाणु (d) टायफाइड : जीवाणु 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन सा एक अजैविक घटक नहीं है? (a) जल (b) सूर्य प्रकाश (c) मृदा (d) हरा पौधा 11 / 50 11. निम्नलिखित मानव रोगों में से कौन सा रोग जीवाणु से होता है? (a) टायफाइड (b) हेपेटाइटिस ए (c) पोलियो (d) खसरा 12 / 50 12. E300 का सामान्य नाम बताइए। (a) विटामिन D (b) विटामिन C (c) विटामिन B (d) विटामिन A 13 / 50 13. दाद (Ring worm) किस प्रकार की बीमारी है? (a) जीवाणुवीय (bacterial) (b) कवकीय (fungal) (c) प्रिओन (prion) (d) विषाणुवीय (viral) 14 / 50 14. एंटीबायोटिक्स के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है? (a) एंटीबायोटिक्स के दुष्प्रभावों में चेचक, फाइलेरिया और डिप्थीरिया शामिल हो सकते हैं। (b) एंटीबायोटिक्स जुकाम एवं फ्लू में प्रभावी नहीं होते हैं। (c) एंटीबायोटिक्स, जीवाणुजनित रोगों के विरुद्ध प्रभावी होते हैं। (d) एंटीबायोटिक्स विषाणुओं के विरुद्ध प्रभावी नहीं होते हैं। 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प मच्छरों के जीवनचक्र के चार चरणों का सही क्रम दर्शाता है। (a) अंडा, लार्वा, पूर्णक, प्यूपा (b) पूर्णक, अंडा, लार्वा, प्यूपा (c) अंडा, लार्वा, प्यूपा, पूर्णक (d) अंडा, प्यूपा, पूर्णक, लार्वा 16 / 50 16. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सी ग्रंथि मानव शरीर में एक अंतःसावी ग्रंथि है? (a) पुरःस्थ (b) लार (c) स्वेद (d) पीयूषिका 17 / 50 17. निम्नलिखित में से कौन सा ऑर्गेनेल (organelles) किसी भी वाह्य सामग्री को पचाकर कोशिका को साफ रखने में सहायक होता है, साथ ही कोशिकांग को क्लांत भी करता है? (a) गॉल्जी अपर्टस (Golgi apparatus) (b) लाइसोसोम (Lysosome) (c) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) (d) अंतःप्रर्द्रव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum) 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन सहजीवी संबंध को दर्शाता है? (a) जल तिपतिया (b) फ्यूनेरिया (c) काई (d) युलोथ्रिक्स 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन से गणसूत्र लड़की के जन्म के कारक होते हैं? (a) XY (b) XZ (c) YY (d) XX 20 / 50 20. इनमें से कौन सी अन्तः-स्रावी ग्रंथि नहीं है? (a) पिनियल (Pineal) (b) थायराइड (Thyroid) (c) अधिवृक्क (Adrenal) (d) लार ग्रंथि (Salivary) 21 / 50 21. निम्नलिखित में से कौन सा फसली पौधों के लिए प्रयुक्त सूक्ष्म पोषक तत्व है? (a) पोटैशियम (b) कैल्शियम (c) मैग्नीशियम (d) आयरन 22 / 50 22. स्यूडोपोडिया (Pseudopodia) ____________ पर मौजूद अंगुली जैसी आकृति बाली संरचनाएं हैं। (a) हाइड्रा (Hydra) (b) पैरामीशियम (Paramecium) (c) अमीबा (Amoeba) (d) केंचुआ (Earthworms) 23 / 50 23. इनमें से कौन सा रोग जल प्रदषण के कारण नहीं होता है? (a) मियादी बुखार (Typhoid) (b) हैज़ा (Cholera) (c) अतिसार (Diarrhoea) (d) प्लेग (Plague) 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन करती है? (a) अधिवृक्क (Adrenal) (b) थाइमस (Thymus) (c) पैराथाइरॉइड (Parathyroid) (d) अग्न्याशय (Pancreas) 25 / 50 25. पशुओं के इनमें से किस फाइला (Phyla) में उनके पैर जुड़े होते हैं? (a) नेमेटोड (Nematode) (b) एकाइनोडर्मेटा (Echinodermata) (c) एनेलिडा (Annelida) (d) आर्थ्रोपोड़ (Arthropod) 26 / 50 26. ब्रेड को फुलाने के लिए इसमें कौन सी सामग्री मिलाई जाती है? (a) गेहूं (b) यीस्ट (c) टोमैटो केच-अप (d) चीज़ 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी विषाणु से होती है? (a) चेचक (b) क्षय रोग (c) टाइफाइड (d) हैज़ा 28 / 50 28. श्वासनली (Trachea) इनमें से किस मानव तंत्र का एक भाग है? (a) परिसंचरण तंत्र (b) उत्सर्जन तंत्र (c) अंतःस्त्रावी तंत्र (d) श्वसन तंत्र 29 / 50 29. स्तनधारियों के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं? (a) चार (b) तीन (c) दो (d) एक 30 / 50 30. निम्नलिखित में से क्या तंत्रिका तंतुओं से बना होता है जो प्रतिवर्ती क्रियाओं के बीच मध्यस्थता करता है और आवेगों को मस्तिष्क तक और मस्तिष्क से विभिन्न भागों तक पहुंचाता है? (a) मांसपेशिया (b) रिब केज (c) हृदय (d) मेरुरज्जु 31 / 50 31. गोलकृमि (nematode) में इनमें से कौन सा तंत्र मौजूद नहीं होता है? (a) पाचन तंत्र (b) श्वसन तंत्र (c) प्रजनन तंत्र (d) उत्सर्जन तंत्र 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन सा मानव की आहार नाल का हिस्सा नहीं है? (a) मलाशय (Rectum) (b) ग्रासनली (Oesophagus) (c) श्वासनली (Trachea) (d) ग्रसनी (Pharynx) 33 / 50 33. मानव शरीर के कौन से दो मुख्य अंगों में काफी मात्रा में चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है? (a) आमाशय और आंतें (b) यकृत और पित्ताशय (c) फेफड़े और यकृत (d) हृदय और मस्तिष्क 34 / 50 34. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक तत्वों के नाम बताइए। (a) ऑक्सीजन, पानी और प्रकाश (b) पानी, ऑक्सीजन और सूर्य का प्रकाश (c) कार्बन डाईऑक्साइड, पानी और सूर्य का प्रकाश (d) सूर्य का प्रकाश, क्लोरोफ्लेक्सी और पानी 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन अकशेरुकी प्राणियों में शामिल नहीं है? (a) ऐरेक्निड (arachnids) (b) कीट (c) मोलस्क प्राणी (d) सरीसृप 36 / 50 36. पाचन के बाद, प्रोटीन ______________ परिवर्तित हो जाता है। (a) छोटी छोटी गोलियों में (b) स्टार्च में (c) कार्बोहाइड्रेट में (d) अमीनो अम्ल में 37 / 50 37. किस हार्मोन के स्राव के कारण हृदय की धड़कन एवं श्वसन दर में एक साथ वृद्धि होती है? (a) एड्रेनालाइन (Adrenaline) (b) सेरोटोनिन (Serotonin) (c) एस्ट्रोजेन (Estrogen) (d) थायरॉक्सिन (Thyroxin) 38 / 50 38. भारतीय उपमहाद्वीप में पाये जाने वाले किस पौधे का वानस्पतिक नाम ब्यूटिया मोनोस्पर्मा (Buten monosperma) है? (a) शिरीष (b) नीम (c) पलाश (d) पीपल 39 / 50 39. ब्रायोफाइटा निम्नलिखित में से किस वनस्पति से संबंधित है? (a) क्लैडोफोरा (b) देवदार (c) मार्केन्शिया (d) जल तिपतिया 40 / 50 40. विलाव वंश (cat family) के सदस्यों को कौन सा वर्गीय नाम (generic name) दिया गया है? (a) फ़ेलाइन (Feline) (b) कैपराइन (Caprine) (c) कैनाइन (Canine) (d) बोवाइन (Bovine) 41 / 50 41. कोशिका की खोज किसने की थी? (a) थियोडोर श्वान (b) रॉबर्ट हुक (c) मैथियास श्लेयडेन (d) रुडोल्फ विरचो 42 / 50 42. दमा (Asthma) मानव शरीर के __________ का विकार है। (a) श्वसन तंत्र (respiratory system) (b) परिसंचरण तंत्र (circulatory system) (c) पाचन तंत्र (digestive system) (d) गतिज तंत्र (locomotor system) 43 / 50 43. पौधे को इनमें से कौन से पोषक तत्व मिट्टी से प्राप्त होते हैं? (a) नाइट्रोजन (b) हाइड्रोजन (c) कार्बन (d) ऑक्सीजन 44 / 50 44. पादप ऊतकों के संबंध में इनमें से कौन सा कथन गलत है? (a) जाइलम, जल और खनिजों का परिवहन करता है। (b) जाइलम और फ्लोएम, जटिल ऊतक हैं। (c) फ्लोएम, भोजन को पत्तियों से पौधे के अन्य भागों तक पहुंचाता है। (d) जाइलम में सामग्री दोनों दिशाओं में स्थानांतरित हो सकती है। 45 / 50 45. इनमें से किसकी कमी के कारण रक्त का थक्का नहीं बनता है? (a) विटामिन D (b) विटामिन K (c) विटामिन A (d) विटामिन B 46 / 50 46. क्लोरोफिल में निम्न में से कौन सा तत्व उपस्थित होता है? (a) एल्यूमीनियम (b) कैल्शियम (c) मैग्नीशियम (d) आयरन 47 / 50 47. 'बेरीबेरी' एक रोग है जो _______________ की कमी के कारण होता है। (a) विटामिन A (b) विटामिन B1 (c) विटामिन D (d) विटामिन C 48 / 50 48. इनमें से कौन सा हार्मोन गर्भाशय के संकुचनों और गर्भाशय ग्रीवा के विस्तारण को उत्तेजित करता है? (a) थायरॉक्सिन (Thyroxine) (b) एडीएच (ADH) (c) ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) (d) प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) 49 / 50 49. निम्नलिखित में से किस पादप समूह में बीज एक अंडाशय के अंदर विकसित होते हैं, जो बाद में पककर फल बन जाता है? (a) टेरिडोफ़ाइटा (b) अनावृतबीजी (c) थैलोफ़ाइटा (d) आवृतबीजी 50 / 50 50. साइटोप्लाज्म (Cytoplasm) एक जेली जैसा द्रव होता है, जो _________ में मौजूद होता है। (a) केंद्रक और कोशिकांगों के बीच (b) वसाओं और ऊतकों के बीच (c) तंत्रिकाओं और कोशिकाओं के बीच (d) केंद्रक और कोशिका भित्ति के बीच Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test