Last updated on January 2nd, 2024 at 04:20 pm
Important Animal Tissue(जन्तु ऊतक) Objective Questions and answers in HINDI
Dear Readers,आज मैं Biology का Chapter-3: जन्तु ऊतक-Animal Tissue Objective Questions in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Animal Tissue Objective questions को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]
Also read my previous posts on:-
Chapter-1: जीव विज्ञान की शाखाएं एवं जनक के महत्वपूर्ण प्रश्न
Chapter-2: कोशिका विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
Animal Tissue(जन्तु ऊतक) Objective Questions and answers
(1)एक विशेष कार्य करने वाले समान कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं?
(a)ऊतक
(b)अंग
(c)अंग तंत्र
(d)कोशिकीय संरचना
Ans-a
(2)‘तंत्रिका ऊतक'(Nervous Tissue) की इकाई है?
(a)कैम्बियम
(b)न्यूरॉन
(c)कोशिकाय
(d)गुच्छिका
Ans-b
(3)हिस्टोलॉजी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?
(a)मॉर्गन
(b)मेंडल
(c)मेयर
(d)मैमन
Ans-c
(4)जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता?
(a)कंकाल
(b)तंत्रिका
(c)संयोजी
(d)जनन
Ans-b
(5)रक्त होता है-
(a)एक संयोजी ऊतक
(b)एक उपकलित ऊतक
(c)रेशेदार ऊतक
(d)उपर्युक्त सभी
Ans-a
(6)नाभि रज्जु है-
(a)श्लेष्मल संयोजी ऊतक
(b)रेशेदारऊतक
(c)भ्रूणीय संयोजी ऊतक
(d)प्रौढ़ संयोजी ऊतक
Ans-d
Also read my previous posts on:-
Chapter-2:कोशिका विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
(7)किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं|
(a)न्यूट्रोफीलिया
(b)नेफ्रॉसिस
(c)नेक्रॉसिस
(d)नियोप्लेसिया
Ans-c
(8)निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी ऊतक नहीं है?
(a)रक्त
(b)अस्थि
(c)त्वचा
(d)स्नायु (अस्थि बंधान तंतु)
Ans-c
(9)निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजक उत्तक नहीं है?
(a)अस्थि
(b)उपास्थि
(c)रक्त
(d)कंकाल पेशी
Ans-d
(10)निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी उत्तक नहीं है?
(a)वसामय उत्तक(Adipose Bone)
(b)संहत अस्थि(Compact Bone)
(c)हृदय मांसपेशी(Cardiac Muscle)
(d)एरिओलर उत्तक(Areolar Tissue)
Ans-c
(11)मांस-पेशी को हड्डी से जोड़ने वाले उत्तक को क्या कहते हैं?
(a)उपास्थि/श्नेत तंतु
(b)लीगामेंट
(c)टेन्डन
(d)अंतराकाशी द्रव
Ans-c
(12)तंत्रिका ऊतक में संवेदनाओं का चालन किस रूप में होता है?
(a)केमिको मैग्नेटिक वेब
(b)न्यूरोग्लिया
(c)लसिका
(d)फ्लोयम
Ans-a
(13)‘तंत्रिका ऊतक’ संवेदनाओं का मस्तिष्क तक संप्रेषण किसके माध्यम से करता है?
(a)न्यूरॉन्स(तंत्रिका कोशिका)
(b)उपकला ऊतक
(c)लसिका
(d)एपिथीलियमी ऊतक
Ans-a
(14)सभी जटिल प्राणियों का शरीर केवल___________________ प्रकार के आधारभूत ऊतकों का बना हुआ है|
(a)4000
(b)400
(c)40
(d)4
Ans-d
(15)जब मेरिस्टेम स्थायी उत्तकों के बीच होता है तब उसे____________________मेरिस्टेम कहते हैं|
(a)अंतर्वेशी
(b)प्राथमिक
(c)पार्श्विय
(d)शीर्षस्थ
Ans-a
(16)दो अस्थियां आपस में एक दूसरे से एक संयोजी उत्तक से जुडी होती है, जिसे_________________कहते हैं|
(a)कंडरा(Tendon)
(b)स्नायु (Ligament)
(c)न्यूरॉन(Neuron)
(d)वसामय(Adipose)
Ans-b
(17)किस ऊतक के नाख, खुर और सींग बने होते हैं?
(a)क्यूटाइड के
(b)काइटिन के
(c)किरेटिन के
(d)ट्यूनिसिन के
Ans-c
(18)मानव शरीर में कुल कितनी मांसपेशियां होती है?
(a)565
(b)656
(c)639
(d)556
Ans-c
(19)मानव शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशी होती है|
(a)ग्लूटियम मैक्सीमस
(b)ग्लूटियम मेडियस
(c)स्टैपिडियम
(d)ग्रेसीलिस
Ans-a
(20)मानव शरीर की सबसे छोटी मांसपेशी होती है|
(a)ग्लूटियम मैक्सीमस
(b)ग्लूटियम मेडियस
(c)स्टैपिडियम
(d)ग्रेसीलिस
Ans-c
(21)मांसपेशियों में थकान_______________के इकठ्ठा होने से होती है|
(a)ए.टी.पी.
(b)ए.डी.पी.
(c)लैक्टिक अम्ल
(d)कार्बनिक अम्ल
Ans-c
(22)निम्नलिखित में से कौन सी दवा मांसपेशियों में दर्द से राहत दिलाने के लिए उपयोग की जाती है?
(a)पीड़ानाशक
(b)प्रतिजैविक
(c)रोगाणु रोधक
(d)विषनाशक औषधि
Ans-a
(23)दर्द निवारक महरम, आयोडेक्स में से किसकी गंध आती है?
(a)मिथाइल सेलिसिलेट
(b)इथाइल सेलिसिलेट
(c)प्रोपाइल सेलिसिलेट
(d)ब्यूटाइल सेलिसिलेट
Ans-a
यह भी पढ़े:-
Chapter-4: पाचन तंत्र के महत्वपूर्ण प्रश्न
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Animal Tissue Objective Questions and answers in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Animal Tissue Objective Questions and answers से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!