Today Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स – 1 मार्च 2024 हिंदी

0
296
Share this Post On:

Last updated on March 2nd, 2024 at 12:44 pm

(1) 6 नदियों का बेसिन प्रबंधन करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने 12 तकनीकी शिक्षा संस्थानों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया |
=> यह समझौता राष्‍ट्रीय नदी संरक्षण योजना के अंतर्गत किया गया है।
=> इस समझौते में महानदी, कृष्‍णा, कावेरी, नर्मदा, गोदावरी और पेरियार नदियों को शामिल किया गया है।
=> तकनीकी शिक्षा संस्थानों को समझौते में शामिल नदियों की बेसिन प्रबंधन की स्थिति का मूल्यांकन एवं प्रबंधन योजना के लिए आवश्यक तकनीकी अनुसंधान, निगरानी और संग्रह करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
=> निम्नलिखित संस्थानों को इनकी जिम्मेदारीदी गई है:
महानदी बेसिन प्रबंधन – आईआईटी रायपुर और आईआईटी राउरकेला
कृष्णा बेसिन प्रबंधन – एनआईटी वारंगल और एनआईटी सुरथकल
कावेरी बेसिन प्रबंधन – आईआईएससी बैंगलोर और एनआईटी त्रिची
नर्मदा बेसिन प्रबंधन – आईआईटी इंदौर और आईआईटी गांधीनगर
गोदावरी बेसिन प्रबंधन – आईआईटी हैदराबाद और नीरी नागपुर
पेरियार बेसिन प्रबंधन – आईआईटी पलक्कड़ और एनआईटी कालीकट

(2) भारती इंटरप्राइजेज के संस्‍थापक और अध्‍यक्ष सुनील भारती मित्तल को यूनाइटेड किंगडम में किंग चार्ल्‍स-तृतीय ने ‘नाइटहुड’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया |
=> यह उपाधि उन्‍हें भारत और ब्रिटेन के बीच व्‍यापारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने में उनके योगदान के लिए दी गई है।
=> सुनील मित्तल ‘नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (KBE) से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं|
=> KBE ब्रिटिश साम्राज्‍य द्वारा नागरिकों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है।

(3) देश भर के 150 रेलवे स्टेशनों और 6 मेट्रो स्टेशनों को FSSAI द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया |
=> यह प्रमाणन ‘ईट राइट इंडिया’ अभियान का हिस्सा है।
=> भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ सर्टिफिकेशन या प्रमाणन उन रेलवे स्टेशनों को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन प्रदान करने में मानक (खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अनुसार) स्थापित करते हैं।
=> FSSAI के द्वारा प्रमाणित प्रमुख रेलवे स्टेशनों के नाम : नई दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता, उज्जैन, अयोध्या कैंट, हैदराबाद, चंडीगढ़, कोझिकोड, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, वडोदरा, मैसूर सिटी, भोपाल, इगतपुरी, दिल्ली का आनंद विहार टर्मिनल तथा चेन्नई का पुरट्चि तलैवर डॉ एम.जी. रामचंद्रन सेंटल रेलवे इत्यादि |
=> FSSAI के द्वारा प्रमाणित 6 मेट्रो स्टेशनों के नाम : नोएडा सेक्टर 51, एस्प्लेनेड (कोलकाता), आईआईटी कानपुर, बॉटनिकल गार्डन (नोएडा) और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी
FSSAI के बारे में:
=> FSSAI की स्थापना 5 सितंबर 2008 को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) 2006 के तहत की गई है | यह एक स्वायत्त सांविधिक निकाय है।
=> यह खाद्य पदार्थों के निर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री और आयात को नियंत्रित करता है , साथ ही खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानक भी स्थापित करता है ।
=> स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार FSSAI का प्रशासनिक मंत्रालय है।
=> FSSAI में एक अध्यक्ष तथा 22 अन्य सदस्य होते हैं जिनमें एक-तिहाई महिलाएँ होती हैं।
=> FSSAI के अध्यक्ष की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है।
=> FSSAI का मुख्यालय नई दिल्ली में है एवं चार क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं जो दिल्ली , मुंबई , कोलकाता और चेन्नई में स्थित हैं
=> सुधांश पंत FSSAI के वर्तमान अध्यक्ष हैं और गंजी कमला वी. राव FSSAI के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

(4) दिल्ली सरकार ने ‘सुगम्य सहायक’ योजना की शुरुआत की
=> इस योजना के तहत, पात्र दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंग, ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट और दृष्टि बाधितों के लिए स्मार्टफोन और कुष्ठ रोगियों के लिए एडीएल किट जैसे उपकरण प्रदान किया जाएगा|
=> इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने 28 फरवरी 2024 को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ‘एलिम्को’ के साथ पाँच वर्ष की अवधि के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
=> इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के निवासी हो और परिवार की वार्षिक आय सीमा आठ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(5) जम्‍मू-कश्‍मीर में ‘तवी महोत्‍सव’ मनाया जा रहा है|
=> ‘तवी महोत्‍सव’ का उद्देश्य जम्‍मू क्षेत्र की समृद्ध कला संस्‍कृति और विरासत को प्रदर्शित करना है|
=> यह महोत्‍सव जम्‍मू-कश्‍मीर में 1-4 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा |
=> उत्‍सव के अंतिम दिन की मेजबानी जम्‍मू विश्‍वविद्यालय करेगा।

(6) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 सीजन के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया
=> BCCI ने 2023-24 सीज़न के लिए 30 खिलाड़ियों को वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है| एवं खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में वर्गीकृत किया गया है|
=> A+ कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी – रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जड़ेजा
=> A कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी – रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या
=> B-कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी – सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल
=> C-कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी – शिवम दूबे, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटिदार, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, के.एस. भरत, अवेश खान
=> BCCI ने ईशान किशन और श्रेयर अय्यर को अपने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है।

(7) पेयू पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (PayU) ने ‘रेनू सूद कर्नाड’ को कंपनी का अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है |
=> PayU नीदरलैंड बेस्ड पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है।
=> इसकी स्थापना 2002 में हुई और इसका हेडक्वार्टर होफडॉर्प में है।

(8) प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रविंद जगन्‍नाथ ने संयुक्त रूप से मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर छह सामुदायिक विकास परियोजनाओं के साथ-साथ नई हवाई पट्टी और एक जेट्टी का उद्घाटन किया|

(9) हर साल 1 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस मनाया जाता है।
=> अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस की स्थापना 2008 में स्टीव विल्किंसन द्वारा की गई थी। विल्किंसन, जिन्हें ” व्हीलचेयर स्टीव ” के नाम से भी जाना जाता है|

(10) रूस ने ईरान के इमेजिंग उपग्रह पार्स-1 को अंतरिक्ष में भेजा
=> इस उपग्रह की पृथ्वी से 500 किलोमीटर ऊंचाई से हाई-रिज़ॉल्यूशन की फोटो भेजने की क्षमता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here