Today Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स – 27 फरवरी 2024 हिंदी

0
274
Share this Post On:

Last updated on February 29th, 2024 at 01:11 am

(1) खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 का खिताब इंडियन आर्मी की टीम ने जीता।
=> इंडियन आर्मी की टीम ने 10 स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य पदक के साथ ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024’ का खिताब जीता |
=> वही 10 स्वर्ण, पांच रजत पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 के बारे में:
=> खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024 का शुभंकर एक ‘हिम तेंदुए’ को बनाया गया था, जिसे लद्दाख क्षेत्र में ‘शीन-ए शी’ (शान) नाम दिया गया ।
=> खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 का यह चौथा संस्करण था |
=> खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 का आयोजन दो चरणों में किया गया था |
=> इसका पहला चरण 2-6 फरवरी तक लेह, लद्दाख में और दूसरा चरण 21 से 25 फरवरी तक गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर में आयोजित किया गया था।
=> केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पहली बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 का आयोजन किया गया था।
=> एनडीएस स्पोर्ट्स स्टेडियम, गुपुक्स पॉन्ड और लद्दाख स्काउट रेजिमेंटल सेंटर (LSRC) रिंक ने कार्यक्रमों की मेज़बानी की।
=> लद्दाख में आइस हॉकी और स्पीड स्केटिंग खेलों का तथा जम्मू और कश्मीर में स्की पर्वतारोहण, अल्पाइन स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, नॉर्डिक स्की और गंडोला का आयोजन किया गया।
=> खेलो इंडिया विंटर गेम्स का पहला संस्करण साल 2020 में आयोजित किया गया था। इसका उद्घाटन युवा मामले और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने किया था |

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 पदक तालिका

रैंकराज्य/केंद्रशासित/टीमस्वर्ण पदकरजत पदककांस्य पदककुल पदक
1आर्मी105621
2कर्नाटक92011
3महाराष्ट्र78722
4हिमाचल प्रदेश44917
5उत्तराखंड3317
6लद्दाख26715
7तेंलगाना2103
8उत्तर प्रदेश2103
9जम्मू और कश्मीर16411
10आईटीबीपी1438
11मध्यप्रदेश1124
12आंध्र प्रदेश0101
13हरियाणा0033

खेलो इंडिया विंटर गेम्स विजेताओं की सूची

वर्ष/संस्करणमेजबान शहरविजेताउप-विजेता
2020 (1st)गुलमर्गजम्मू और कश्मीरसर्विसेस
2021 (2nd)गुलमर्गजम्मू और कश्मीरकर्नाटक
2023 (3rd)गुलमर्गजम्मू और कश्मीरमहाराष्ट्र
2024 (4th)गुलमर्गआर्मीकर्नाटक

(2) सैफ अंडर-16 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन नेपाल में किया जाएगा |
=> सैफ अंडर-16 महिला चैंपियनशिप का आयोजन 1 से 10 मार्च तक नेपाल के ललितपुर में किया जायेगा |
=> मुख्य कोच बीबी थॉमस मुत्ताथ द्वारा 26 फरवरी 2024 को इसके लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है|
=> यह पहली बार है जब सैफ अंडर-16 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है|
=> भारत ने 2018 और 2019 में दो बार सैफ अंडर15 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती है। दोनों मौकों पर टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया है।

(3) विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन अबू धाबी में आयोजित किया गया |
=> विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 26 से 29 फरवरी 2024, तक अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की गई है।
=> संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी ने सम्मेलन की अध्यक्षता की ।
=> भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किया ।
WTO के बारे में:
=> WTO एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो देशों के मध्य व्यापार के नियमों को विनियमित करता है।
=> WTO का गठन 1 जनवरी 1995
=> WTO का मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में स्थित है।
=> WTO महानिदेशक – एन्गोज़ी ओकोंजो-इवेला (Ngozi Okonjo-Iweala)
=> एन्गोज़ी ओकोंजो-इवेला विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला है।
=> WTO में यूरोपीय संघ सहित 164 सदस्य देश शामिल हैं तथा ईरान, इराक, भूटान, लीबिया आदि 23 देशों को पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है।
=> भारत वर्ष 1947 में GATT तथा WTO का संस्थापक सदस्य देश बना।

(4) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रंगपो में सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी|
=> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी 2024 को रंगपो में सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी|
=> रेंगपो रेलवे स्टेशन का काम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा| पहले फेज में सिवोक से रेंगपो तक, दूसरा चरण रंगपो से गंगटोक तक और तीसरे चरण में गंगटोक से नाथुला तक स्टेशन तैयार किया जाएगा |
सिक्किम के बारे में:
मुख्यमंत्री – प्रेम सिंह तमांग
सिक्किम के वर्तमान राज्यपाल – लक्ष्मण प्रसाद आचार्य
विधान सभा सीट – 32
लोकसभा सीट – 1
राज्य सभा सीट – 1

(5) मशहूर गायक पंकज उधास का मुंबई में निधन
=> मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को 72 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया ।
=> वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका कैंसर का इलाज मुंबई के एक अस्‍पताल में चल रहा था।
=> 2006 में पद्म श्री से सम्‍मानित से सम्मानित किया गया था|
=> पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था| उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 में ‘आहट’ नाम से एक गजल एल्बम जारी करके की थी |
=> पंकज उधास ने चिट्ठी आई है, चांदी जैसा रंग है तेरा, और आहिस्‍ता जैसे कई यादगार गीत गाये थे ।

(6) 30वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड 2024 का आयोजन लॉस एंजलिस में हुआ था |
=> स्‍क्रीन एक्‍टर्स गिल्‍ड अवार्ड (SAG Awards) 2024 में, ओपनहाईमर ने तीन और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून ने एक प्रमुख पुरस्कार जीता है।
=> सीलियन मर्फी को ओपनहाईमर में प्रमुख भूमिका के लिए सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष अभिनेता का पुरस्‍कर मिला।
=> लिली ग्‍ले‍डस्‍टोन को किलर्स ऑफ द फ्लावर मून के लिए सर्वश्रेष्‍ठ महिला अभिनेत्री का पुरस्‍कर मिला।
=> इस साल के एसएजी अवार्ड दुनियाभर में ओटीटी पर दिखाया जाने वाला पहला अवार्ड शो बन गया है।

30वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स 2024 विजेता सूची:
आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस बाय कास्ट इन ए मोशन पिक्चरओपनहाइमर
बेस्ट मेल एक्टर इन ए लीडिंग रोलसिलियन मर्फी (ओपनहाइमर)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन ए लीडिंग रोललिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून)
बेस्ट मेल एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोलरॉबर्ट डाउनी (ओपनहाइमर)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोलड्वाइन जोय रैंडोल्फ (द होल्डवर्स)
बेस्ट एन्सेम्बल इन ए ड्रामा सीरीजसक्सेशन
बेस्ट मेल एक्टर इन ए ड्रामा सीरीजपेड्रो पास्कल (द लास्ट ऑफ अस)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन ए ड्रामा सीरीजएलिजाबेथ डिबिकी (द क्राउन)
बेस्ट एन्सेम्बल इन कॉमेडी सीरीजद बीयर
बेस्ट मेल एक्टर इन ए कॉमेडी सीरीजजेरेमी एलन व्हाइट (द बीयर)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन ए कॉमेडी सीरीजएयो एडिब्री (द बीयर)
बेस्ट मेल एक्टर इन ए टेलीविजन मूवी या लिमिटेड सीरीजस्टीवन यून (बीफ)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन ए टेलीविजन मूवी या लिमिटेड सीरीजअली वॉन्ग (बीफ)
बेस्ट स्टंट एन्सेम्बल इन ए मोशन पिक्चरमिशन इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट वन
बेस्ट स्टंट एन्सेम्बल इन ए टेलीविजन सीरीजद लास्ट ऑफ अस
इस साल का लाईफटाइम अचीवमेंट अवार्डमशहूर गायिका और अभिनेत्री बारबरा स्ट्रीसेंड को

स्‍क्रीन एक्‍टर्स गिल्‍ड अवार्ड (SAG Awards) के बारे में:
=> स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स (SAG Awards) स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविज़न एंड रेडियो आर्टिस्ट्स (SAG-AFTRA) द्वारा दिया गया सम्मान हैं ।
=> इस पुरस्कार की स्थापना 1995 में फिल्म और प्राइम टाइम टेलीविजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए की गई थी।
=> पहला स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स (SAG Awards) 25 फरवरी, 1995 को यूनिवर्सल स्टूडियो , स्टेज 12 लॉस एंजिल्स , कैलिफ़ोर्निया में दिया गया था |

(7) हरियाणा ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ कार्यक्रम शुरू किया |
=> हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 25 फरवरी, 2024 को ‘सवेरा’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया |
=> इसका मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाना और रोकथाम करना है |
=> इसकी शुरुआत मेदांता फाउंडेशन ने गुड़गाँव में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से की थी।
=> इस योजना के तहत नेत्रहीन महिलाएं/बहनें स्तन कैंसर की जांच करेगी।
=> सवेरा कार्यक्रम के तहत 6 नेत्रहीन बहनें को स्तन असामान्यताओं का पता लगाने के लिए स्पर्श की अपनी बढ़ी हुई भावना का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
=> प्रारंभिक चरण में, कार्यक्रम सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल, सेक्टर 31 के पॉलीक्लिनिक और वजीराबाद के पीएचसी में लॉन्च किया जाएगा।

(8) भारत का सेप्टिक टैंक/मैनहोल सफाई रोबोट ‘होमोसेप एटम’ है ।
=> आईआईटी मद्रास के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी)-टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) में स्थापित स्टार्टअप ‘सोलिनास’ द्वारा भारत का पहला सेप्टिक टैंक/मैनहोल सफाई रोबोट ‘होमोसेप एटम’ विकसित किया गया है|
=> इसका मुख्य उद्देश्य मैनहोल और सेप्टिक टैंकों में मैन्युअल सफाई की आवश्यकता को खत्म करना है।
=> सोलिनास आईआईटी मद्रास से जन्मा एक डीप-टेक और क्लाइमेट टेक स्टार्टअप है ।

(9) ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ का उद्घाटन समारोह वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा |
=> वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), मंत्रालय के सहयोग से अग्रणी स्टार्टअप कार्यक्रम स्टार्टअप महाकुंभ, एसोचैम, नैसकॉम, बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन एंड एडवाइजरी फाउंडेशन, टीआईई और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (आईवीसीए) की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
=> ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ 18-20 मार्च, 2024 तक नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम और प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा।
=> इसका उद्देश्य परामर्श सत्र, मास्टरक्लास, मुख्य भाषण और यूनिकॉर्न गोलमेज सम्मेलन सहित कई गतिविधियों का आयोजन है।

(10) केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित ‘निवेशक सूचना और विश्लेषण प्लेटफॉर्म’ को लॉन्च किया |
=> केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और उद्यमिता व जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने 26 फरवरी, 2024 को आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित ‘निवेशक सूचना और विश्लेषण प्लेटफॉर्म’ को लॉन्च किया।
=> यह प्लेटफॉर्म सभी हितधारकों के लिए वेंचर कैपिटलिस्ट (वीसी) और निवेशकों के नेटवर्क, सरकारी योजनाओं व स्टार्टअप क्षेत्र के कई अन्य घटकों तक सुगम तरीके से पहुंचने को लेकर स्टार्टअप्स के लिए एक वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेगा।
=> इस प्लेटफॉर्म को आईआईटी- मद्रास के सेंटर फॉर रिसर्च ऑन स्टार्ट-अप्स एंड रिस्क फाइनेंसिंग (CREST) के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है।
=> इस प्लेटफ़ॉर्म की एक प्रमुख विशेषता ‘स्टार्टअपजीपीटी’ है जो एक एआई-आधारित वार्तालाप प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका कार्य उन लोगों के लिए सूचना पहुंच को आसान बनाने में सहायता करना है, जो संपूर्ण डेटा नेविगेट कर रहे हैं।
=> इस प्लेटफॉर्म के पास 2,00,000 से अधिक स्टार्ट-अप्स, लगभग 11,000 प्रमुख निवेशकों व 5,000 वीसी, लगभग 1000 इनक्यूबेटर, 100 से अधिक सरकारी एजेंसियां जो स्टार्ट-अप का वित्तीय पोषण करती हैं और लगभग 550 बैंकों, जिन्होंने स्टार्ट-अप का समर्थन किया है, के बारे में जानकारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here